बुधवार, 7 मई 2014

मरुधरा कि माटी से निकला नायब फनकार रोजे खान

मरुधरा कि माटी से निकला नायब फनकार रोजे खान

बाड़मेर राजस्थान कि लोक संस्कृति औ लोक गायिकी दे साक्षात् दर्शन धोरो कि धरती बाड़मेर में होते हें। इस मरू माटी ने कई बेहतरीन लोक फनकार दिए हें जिन्होंने देश विदेशो में अपना नाम कमाया ही हे साथ ही राजस्थानी लोक संस्कृति को बचाये रखा हें। ऐसे ही एक लोक फनकार जिले के भीयांड गाँव में रोज़े खां हैं . मांगनियार गायकी के उन चंद लोगों में से एक जो अपनी प्राचीन गायकी के हुनर को अब भी जीवित रखे हुए हैं. उनके घर पर जिस आत्मीयता के साथ मेरा स्वागत हुआ वो शब्द कहाँ बयां कर पाएंगे . थाली में सजे गेहूं के दाने और दीपक के साथ गुड़ जिसका एक छोटा टुकड़ा खिलाकर मेहमान को भीतर ले जाते हैं . उनका घर गाँव के आखिरी सिरे पर था पास में एक तालाब था जो अब पानी का रास्ता देख रहा था और रास्ता तो कई मोर भी देख रहे थे जो रोज़े खां के घर के पास ऐसे घूमते हैं मानो पालतू मुर्गियां हों अगली सुबह हमारी नींद बारिश की बूंदों ने खुलवाई क्योंकि हम छत पर सो रहे थे मेघों से घिरा आसमान ,जहां तक नजर जाये वहां तक फैली मरुभूमि और नीचे ज़मीन पर बादलों के स्वागत में नाचते मोर। अनूठा गाँव हें रोजे खान का। रोजे खान कि गायकी में जादू हें। रोजे खान अपने समाज में लुप्त हो रही लोक गायिकी को लेकर चिंतित हें। उनके प्रयास हें कि नै पौध तैयार करनी होगी ताकि राजस्थानी कि संस्कृति अक्षुण रहे


रोज़े खां और उनके परिवार ने लोक-संगीत का जो रस बरसाया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता . गीतों को खड़ताल गति देते हैं तो कमायचा उसमे मरुभूमि का सारा का सारा सौन्दर्य भर देता है कमायचा मांगनियारों का अपना वाद्य है लेकिन इसका पहला सुर ही सुनने वाले को अहसास करा देता है की अब जो रस बरसेगा वो उस सोनारी धरती का होगा जिसे माडधरा कहते हैं एक विकल ध्वनि, जो गूंजती है तो प्यास जगाती भी है और प्यास बुझाती भी है . लेकिन ये कमायचा भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है . धीरे-धीरे ये वाद्य लुप्त हो रहा है एक तो इसे बजाने में नयी पीढ़ी की रूचि कम है उस पर अब इसे बनाने वाले भी कम होते जा रहे हैं जो बचे हुए लोग हैं वो कभी कभार बिकने के कारण इसे बनाना छोड़ चुके है इसीलिए अब ये बाज़ार में इतना महंगा बिकता है कि कोई गरीब लोक कलाकार इसे खरीदने का सपना ही देख सकता है . आर्थिक उदारवाद ने हमें जो कुछ दिया उसकी भरपूर कीमत भी वसूली है बाज़ार अब केवल उनके लिए आनंद का अवसर उपलब्ध कराता है जिनकी जेबें ठसाठस भरी हुई हैं बाकी लोगों के लिए तो ये तमाशा बस देखने की चीज़ है . --

सनावड़ा
सनावड़ा वैसे तो पश्चिमी राजस्थान का एक आम गाँव ही है लेकिन इसकी एक खासियत है यहाँ मौजूद राजस्थानी लोक कलाकार - मांगनियारों के लगभग ४५ परिवार. किसी एक ही गाँव में सैकड़ो कलाकार एक साथ रहते हैं ये कल्पना भी दुर्लभ लगती है लेकिन सनावड़ा आइये यहाँ के ४५ परिवारों का हर शख्स कलाकार है - महिलाएं और बच्चे भी . मैं सनावड़ा पहुंचा तो पहली मुलाकात बच्चों से ही हुई पर तब एक अजनबी से मिलने का संकोच उनमे था. आगे बढ़ा तो झूला झूलती लड़कियां मिल गयीं बहुत दिनों बाद दिखाई दिए इस दृश्य ने रूह को बहुत सुकून पहुँचाया .















जिस गाँव में सैकड़ो कलाकार रहते हो वहां किसी अन्जान अतिथि के प्रति भी आत्मीय व्यवहार देखने को मिले तो बहुत आश्चर्य चकित नहीं होना चाहिए . संगीत में इतनी सामर्थ्य तो शेष है कि तेजी से बदलते दौर में भी भारतीय मूल्यों को भारतीय जन-जन के मन में संजोकर रख सके . सनावड़ा में मुझे अपेक्षा से अधिक स्नेह मिल रहा था . गाँव के कच्चे घर जिन्हें झूपा कहते हैं मुझे बहुत आकर्षित कर रहे थे मैंने बहुत संकोच के साथ वहां कुछ वक़्त बिताने की अनुमति मांगी तो बहुत प्रसन्नता के साथ उन्होंने झूपा मेरे लिए खाली कर दिया . मिट्टी की दीवारें और मिट्टी के चूल्हे के साथ मिट्टी की खुशुबू भी मुझे वहां रुकने के लिए विवश कर रही थी लेकिन मैं जल्दी ही वहां से आगे चल पड़ा .


कच्चे घरों के साथ-साथ गाँव में पक्के घर भी बहुत थे एक घर के बाहर कुछ महिलाएं गीत गा रही थीं उनके स्वर में जो करूणा थी उसने मुझे वहां रुकने के लिए विवश कर दिया वो घर किसी मांगनियार का ही था और गीत गा रही महिलाएं भी मांगनियार ही थीं जो दिल को छू लेने वाली एक परंपरा का निर्वाह कर रहीं थीं . विवाह के बाद बेटी जब घर आती है और लौटकर ससुराल जाती है तो घर और आस-पड़ोस की महिलाएं उसके जाने के बाद घर के आँगन में बैठकर गीत गाती हैं कुरजां ,अरणी जैसे कई गीत हैं जो इस अवसर पर गाये जाते हैं ये लोक गीतों का मंचीय प्रदर्शन नहीं था ये लोक गीतों का मूल स्वरुप था इसलिए मैं बहुत देर तक वो गीत सुनता रहा गाने वाली महिलाओं के चेहरे ढंके हुए थे पर उनके स्वर में जो करूणा थी जो पीर थी उस पीर उस करूणा का अदृश्य चेहरा किसी को भी द्रवित कर सकता था . उन्होंने एक गीत गाया ..............
 

बाबेजी री कुरजों उड़ जासी म्हरो वहतोड़ो बाद्लियो बरस जासी
आज म्हारी धीयल बाई सासरिये जासे
 

म्हरो वहतोड़ो बाद्लियो बरस जासी


बेटी को ससुराल जाना है कुरजों को उड़ जाना है और रुके हुए बादल को बरस जाना है ये बादल और कुछ नहीं आँखों में रुके हुए आंसू ही तो हैं

घूंघट के पीछे उनके आंसू आँखों में थे या फिर वो बादल बरस गए थे ये तो मैं जान नहीं पाया पर उनके स्वर मैं बसी हुई पीड़ा मेरी आँखों से बरसने को आतुर हुई तो मैं वहां से चल पड़ा मैं उन बादलों को बाहर बरसने नहीं देना चाहता था मैं चाहता था की वो भीतर बरस जाएँ ताकि संवेदना की नमी बनी रहे मुझमे भी और मेरी कहानी में भी .................







मेरे नए उपन्यास का नायक मांगनियार है . इसीलिए उनके जीवन को करीब से देखने-समझने के लिए मैं राजस्थान गया था .लोक-गीत देश के हर हिस्से में गए जाते हैं लेकिन मांगनियार एक ऐसी जाति है जो लोक-गीतों का पर्याय बन चुकी है . संगीत इनके जीवन का आधार है . ये कलाकार मंचों पर तो कुछ ही समय से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन संगीत से इनका रिश्ता सदियों पुराना है . अपने राजपूत यजमानों के यहाँ ख़ुशी के अवसर पर गीत गाना ही इनका पेशा है. जब धर्म के नाम पर अलगाव का आलम हो तब ऐसे लोगों के बीच होना कितना सुकून पहुंचता है जो हमारी गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक हों . मांगनियार इस्लाम को मानते हैं लेकिन किसी भी राजपूत के यहाँ ख़ुशी का कोई अवसर हो तो इनकी उपस्थिति अनिवार्य होती है जिन रस्मों में केवल परिवार के लोग होते है ये वहां भी मौजूद रहते हैं. और जब कभी इनके यहाँ ख़ुशी या गम का कोई मौका हो तो इनकी सारी जरूरतें हिन्दू राजपूत पूरी करते हैं .


परस्पर रिश्ते का आलम ये है कि किसी हिन्दू यजमान के यहाँ किसी की मृत्यु हो जाये तो मुस्लिम मांगनियार के यहाँ शोक मनाया जाता है और इस दौरान वे रंगीन साफे के स्थान पर सफेद साफा बंधते हैं जो शोक का प्रतीक होता है . सनावड़ा एक ऐसा गाँव है जहां मांगनियारों के बहुत से घर हैं. मुझे एक घर में उनके गीत सुनने के लिए आमंत्रित किया गया संयोग से तीन पीढ़ियों के कलाकारों को एक साथ सुनने का मौका मिला बुजुर्ग निहाल खां जवान होता मोहम्मद नवास और नन्हा याकूब खां .सबके संगीत में मिट्टी की अद्भुत महक और मिट्टी से अनमोल जुड़ाव . मैं बहुत देर तक उनके गीत सुनता रहा . ये किसी व्यवस्थित महफ़िल की दास्ताँ नहीं है कमरे में मेरे साथ दो बकरियां थीं बाहर कुछ गायें थीं और कुछ दूर एक ऊँट था वो सब भी श्रोता थे बस एक ही फर्क था वो रोज़ सुनते हैं और मैं एक बार सुनने के बाद शायद ऐसी महफ़िल में फिर शामिल नहीं हो पाऊंगा ...... लेकिन मौका मिला तो मैं फिर जाऊंगा वहां जहां हर शख्स को ऐसी रूह मिली है जो इंसानियत के मायने समझाती है .

महंगा हो सकता है सांगरी का स्वाद!



बीकानेर। शाही सब्जी मानी जाने वाली और विवाह आदि समारोह में भोजन में "स्टेट्स सिम्बल" सांगरी इस बार प्रकृति की मार झेल रही है। इस बार अप्रेल में मौसम के बदलते तेवर ने सांगरी को लगभग लील लिया है। इससे सांगरी, केर एवं सूखे मेवे की शाही सब्जी बनाना और महंगा सौदा हो सकता है। बीकानेर में केर-सांगरी की सब्जी को चाव से खाया जाता है।

Sangri can be expensive tasteराजस्थान से बाहर सांगरी बादाम से महंगी बिकती है। राज्य वृक्ष खेजड़ी बदले मौसम के कारण सांगरी की बजाय अभी गिलडू से लदा हुआ है। इसे ग्रामीण "जमाने" के कमजोर संकेत के रूप में भी मानते हैं। होली के बाद हरी-भरी खेजडियां अप्रैल आते आते मंजरी (फूलों) से लद गई। अप्रैल माह में मौसम ने इतने रंग बदले की सांगरी की फसल को फूलों से फलों में बदलने ही नहीं दिया। तेज हवा चलने से मंजरी झड़ गई है। इससे सांगरी नहीं लग सकी। सांगरी तेज गर्मी में पकती है। अप्रेल माह में तेजी गर्मी की बजाय बारिश, ओले का मौसम रहा।

सींथल कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में लगी खेजड़ी में इस वर्ष सांगरी नहीं लगी है। कृषि विभाग के अनुसंधान अधिकारी भंवरदान देथा ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में खेजड़ी के वृक्ष हैं। इनमें अधिकांश में सांगरी नहीं लगी है। हवा चलने से खेजड़ी के फूल भी झड़ गए हैं। ऎसा पहली बार हुआ है। बज्जू निवासी महिला कृषक शांति देवी का कहना है कि मौसम अनुकूल नहीं होने से खेजड़ी पर सांगरी के स्थान पर गिलडू बन जाते हैं। हरे रंग के गोल-गोल छोटे पत्थरनुमा गिलडू को देखकर ग्रामीणों की मान्यता होती है कि इस बार जमाना कमजोर रह सकता है।

सांगरी का इलाका
बीकानेर-चूरू जिला और इससे सटे इलाके में ही खेजड़ी से सांगरी का सर्वाधिक उत्पादन होता है। एक खेजड़ी में सूखी सांगरी का 10 किलो से ज्यादा उत्पादन होता है। सांगरी का बड़े स्तर पर व्यवसाय होता है। पश्चिमी राजस्थान से सांगरी देशभर में सूखी सब्जी के रूप विक्रय की जाती है। राजस्थान में सूखी सांगरी साढ़े तीन से चार सौ रूपए एवं बाहर हजार रूपए किलो तक बेची जाती है।

60 फीसदी तक नुकसान

सांगरी की फसल को आंधी आने तथा गर्मी नहीं होने के कारण उत्पादन में 60 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। खेजड़ी पर फूल आने के दौरान तेज हवा चली। इससे फूल झड़ गए। वहीं गर्मी नहीं होने से सांगरी पक नहीं पाई।
- प्रो. इन्द्र मोहन वर्मा, कृषि विशेषज्ञ, एसकेआरयू बीकानेर
- गोविंद चेलानी, अध्यक्ष, जयपुर फल थोक विक्रेता संघ

पाक में हिंदुओं का जीना दुश्वार

मोहम्मद अली जिन्ना का पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को अपने धर्म को मानने की आजादी और बिना भेदभाव से जीने के अधिकार का वादा जुबानी जमा खर्च ही साबित हुआ।
life difficult for hindus in pakistanपाक में आज हालात इतने बदतर हैं कि हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार आए दिन की बात है। मंदिरों व अन्य अल्पसंख्यक धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं।

ईश निंदा के आरोप जड़ अल्पसंख्यकों पर जुल्म किए जाते हैं। अल्पसंख्यकों का कहना है, उनकी सुरक्षा में विफल सरकार तालिबानियों से बात में जुटी है। अत्याचारों पर आंखें मूंदे हुए है।

20 साल का भयावह
मार्च में हिंदुओं पर 20 साल के दौरान सबसे ज्यादा हमले हुए। पांच मंदिरों को आग लगा दी गई। मूर्तियां खंडित कर आभूषण लूट लिए गए। वर्ष 2013 में इस प्रकार की 13 घटनाएं हुई। इसमें हिन्दु लड़कियों से बलात्कार व जबरन शादियां शामिल हैं।

ईश निंदा के नाम पर
पाक में कट्टरपंथियों के इन हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय हिन्दु, ईसाई, अहमदिया व शियाओं को ईश निंदा के नाम पर निशाना बनाया जाता है। लाइफ फॉर ऑल नामक पाक मानवाधिकार संगठन का कहना है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं।

शरीफ सरकार और बुरी
अधिकांश विशेषज्ञों का यह कहना है कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मसले पर वर्तमान नवाज शरीफ सरकार पिछली सभी सरकारों से बदतर है। रूढ़ीवादी रूझान वाली इस सरकार की कट्टरपंथियों से सांठगांठ है। शरीफ सरकार से अल्पसंख्यकों को उम्मीद कम है।

फर्जी रसीदों से वसूले 1.26 करोड़!



जालोर। एसीबी ने जिले में पिछले एक साल से चल रहे फर्जी रसीदों के जरिए खनिज रॉयल्टी वसूलने का मामला पकड़ा है। प्रारम्भिक जांच में करीब एक करोड़ 26 लाख 6 हजार 130 रूपए की गड़बड़ी सामने आने के बाद खनिज अभियंता एवं रॉयल्टी ठेका फर्म के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

1.26 crore recovery from bogus receiptsदरअसल, जिले में बिना रवन्ना के फर्जी रसीद बुक के जरिए खनिज रॉयल्टी वसूलने की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर की टीम ने रॉयल्टी नाकों पर जांच की। टीम ने चाटवाड़ा, रोपसी, धानपुर क्षेत्र में विभिन्न नाकों से एक अप्रेल 2013 से 31 जनवरी 2014 तक की अवधि की बड़ी संख्या में रसीद बुक व अन्य कागजात जब्त किए।

गड़बड़ी सामने आने के बाद एसीबी की ओर से खनिज अभियंता विजय शंकर जयपाल व रॉयल्टी वसूलने वाली फर्म के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्रारम्भिक पड़ताल में गड़बड़ी सामने आने के बाद एसीबी की ओर से खनिज अभियंता विजय शंकर जयपाल व लाभार्थी फर्म के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
-राजेन्द्रसिंह राठौड़, उप अधीक्षक, एसीबी, जालोर

आग से झुलसी युवती ने तोड़ा दम




पोकरण। क्षेत्र के लवां गांव में सोमवार को झुलसी युवती ने मंगलवार सुबह जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह लवां निवासी दुर्गादेवी (29) पत्नी नारायणदास को आग से झुलस जाने के कारण स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर कर दिया।

झुलसी युवती ने मंगलवार को सुबह जोधपुर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसके शव को सुबह पोकरण लाया गया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को झुलसी युवती की ओर से स्थानीय अस्पताल में बयान दिए गए थे कि उसके जेठ गणेशलाल व जेठानी खिवणीदेवी के बीच आपसी पारिवारिक विवाद चल रहा था।

सोमवार को सुबह किसी मामले में हुई आपसी कहासुनी के बाद जेठानी ने केरोसिन डालकर उसे आग लगा दी तथा उसका जेठ पास में खड़ा देखता रहा। पुलिस के अनुसार झुलसी युवती की ओर से दिए गए बयानों के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन मंगलवार को उसकी मौत के बाद जेठ जेठानी के विरूद्ध केरोसिन डालकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है।

कोटा में चार दोस्तों ने नाबालिग की लूटी अस्मत



कोटा। शहर में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना महावीर नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

mirror girl raped by four friends in kota 

वृताधिकारी प्रथम हिमांशु ने बताया कि 15 वर्षीय किशोर रविवार शाम करीब 6 बजे घर से निकली थी। रास्ते में उसे उसका परिचित युवक सोहराब मिल गया। वह उसे गाड़ी पर बैठाकर ले गया और इधर-उधर घुमाता रहा और देर शाम को अपने मित्र यूनुस के बोरखेड़ा में निर्माणधीन मकान में ले गया।

वहां उसके तीन अन्य साथी इरफान, समीर व यूनुस भी आ गए और चारों ने किशोरी से दुष्कर्म किया। इसके बाद ये युवक किशोरी को रेलवे स्टेशन की तरफ ले गए और रातभर वहीं रखा और सुबह उसके घर के पास छोड़ गए।

किशोरी ने घटना के बारे में परिजनों को बताया इसके बाद पिता ने थाने में रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बेरहम बाप ने मासूम बेटे के किए टुकड़े-टुकड़े



उदयपुर। पत्नी के पीहर से नहीं लौटने से खफा पति ने आवेश में अपने ही छह वर्षीय मासूम बेटे की तलवार से गर्दन काट हत्या कर दी।

father murdered son in jodhpurबच्चा अपने चार छोटे-बड़े भाइयों के साथ सो रहा था। उसकी चीख सुनकर सभी जाग गए। पिता चमन गमेती के हाथ में खून सनी तलवार व भाई प्रकाश गमेती का रक्त रंजित शव देख बच्चे सहम गए। उनकी चीख -पुकार व रूदन सुन कर चमन भाग गया।

दिल दहला देने वाली यह घटना सोमवार रात नाई थाना क्षेत्र के छोटी ऊंदरी फोफटा कर्मा खेड़ा गांव में हुई। पुलिस को इस हत्या की जानकारी मंगलवार सुबह आठ बजे चमन पुत्र अम्बा गमेती के काका हुरमा गमेती ने थाने आ कर दी।

पुलिस दल सात पहाडियों को पार कर घटनास्थल पर पहंुचा तो उसके पसीने छूट गए। पुलिसकर्मी शव को पहाड़ों से नीचे उतार कर लाए तथा उसका पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हुरमा की रिपोर्ट पर चमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

नशे में किए तलवार से वार
थानाधिकारी देवकिशन शर्मा ने बताया कि चमन अपनी पत्नी के साथ नशे में मारपीट कर रोज झगड़ा करता था। दो दिन पूर्व भी झगड़ा होने पर पत्नी अपने पांच बच्चों को छोड़ कर पीहर फोफटी चली गई। सभी बच्चे काका हुरमा के पास ही थे।

सोमवार को प्रकाश ने हुरमा को बताया कि वह अपनी पत्नी को लाने ससुराल जा रहा है। लेकिन पत्नी के नहीं आने पर वह रात को नशे की हालत में चिल्लाता हुआ घर लौटा।

हुरमा की उस पर नजर पड़ गई। उसके हाथ में तलवार देख कर डर के मारे वह पहाड़ पर भाग गया। इस बीच आरोपी ने घर में घुस कर तलवार से वार कर प्रकाश को मार डाला।

दरगाह के खादिमों में चली गोलियां



अजमेर।ख्वाजा साहब की दरगाह में मंगलवार को कुल की रस्म के बाद खादिम समुदाय के दो गुटों में खूनी संघष्ाü हो गया। गोलियां चलने की आवाज से जायरीन में अफरा-तफरी फैल गई। झगड़े में तीन खादिम लहूलुहान हो गए हैं। दरगाह में इनदिनों चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। ऎसे में धारदार हथियारों से हुए हमले और रिवॉल्वर से गोली चलने की घटना ने पुलिस मुस्तैदी की पोल खोल दी है।

Chestnuts out of the shrine in Kadimon
पुलिस के अनुसार शाम 5.30 बजे दरगाह परिसर में शर्की गेट पर स्थित हुजरा नंबर 69 में खादिम सैयद तारिक चिश्ती के बेटे वसीम चिश्ती और शाहनवाज चिश्ती अपने चाचा सैयद सद्दीक चिश्ती के साथ मौजूद थे।


हथियारों से लैस होकर आए खादिम वाहिद हुसैन अंगारा, बिलाल हुसैन अंगारा और साथियों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कथित तौर पर इसी दौरान वाहिद और बिलाल अंगारा ने रिवॉल्वर से दो राउंड फायर किए। एक गोली शाहनवाज की पीठ को छूते हुए गुजर गई, जबकि रिवॉल्वर के बट से सिर पर वार किए गए। बचाव में दूसरा पक्ष भी उनसे भिड़ गया। आरोपी भाग गए। पुलिस ने सद्दीक चिश्ती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।


पुरानी रंजिश को लेकर खादिम समुदायके दो गुटों में झगड़ा हुआ है। एक पक्ष के दो जने जख्मी हुए हैं। दरगाह परिसर में गोली चलने की पुष्टि की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
महेंद्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक, अजमेर

बीयर बार में युवती से दोस्ती फिर होटल में गैंगरेप



जयपुर। सिरसी रोड स्थित एक होटल के बीयर बार में तीन दोस्तों ने सोमवार देर रात एक युवती से दोस्ती की फिर सिंधीकैम्प के एक होटल में उसके साथ गैंग रेप किया। मंगलवार सुबह पीडिता ने होटल से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके अपने साथ हुई ज्यादती की खबर दी।

gril gangrape in jaipurसूचना पर सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने आरोपी दोस्त गिरफ्तार कर लिए और पीडिता का मेडिकल कराया। पुलिस ने बताया कि युवती पहले भी आदर्शनगर, सांगानेर, प्रतापनगर और ज्योतिनगर थाने में दुष्कर्म, दुष्कर्म का प्रयास के मुकदमे दर्ज करा चुकी है।

थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि अभियुक्त वीनेश यादव मूलत: निवासी रेवाड़ी, हरियाणा सेना में लेफ्टिनेंट है और पंजाब में पोस्टिंग हैं। पंकज कटेवा निवासी निवारू रोड है। पंकज एक कम्पनी में इंजीनियर है। तीसरा अभियुक्त आकाश निवासी कावेरी पथ, झोटवाडा, जो उदयपुर में एक होटल में नौकरी करता है। तीनों दोस्त हैं। आरोप है कि तीनों ने एक युवती से दोस्ती की और होटल में तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया।

पुलिस के मुताबिक, पीडिता 28 वष्ाीüय युवती निवासी खिरणी फाटक, झोटवाड़ा है। सोमवार रात सिरसी रोड स्थित एक होटल के बीयर बार में युवती बैठी थी। वहां उसकी वीनेश यादव, पंकज कटेवा और आकाश से दोस्ती हुई।

युवती का आरोप है कि तीनों उसे देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सिंधीकैम्प के होटल रूबी में ले आए। तीनों ने दो कमरे किराए पर लिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता का मेडिकल कराया गया है।

चैक आउट के बाद किया फोन
पुलिस ने बताया कि रातभर युवती और तीनों अभियुक्त होटल में रूके। सुबह छह बजे चैक आउट के बाद न जाने किस बात पर युवती और युवकों में कहासुनी हो गई। इसके बाद युवती ने कण्ट्रोल रूम को फोन कर दिया। पुलिस को आशंका है कि लेनदेन के बाद उनके विवाद हुआ होगा। जांच की जा रही है।

पहले भी करा चुकी है मामले दर्ज
सिंधीकैम्प में गैंगरेप का मामला दर्ज कराने वाली युवती शादीशुदा है। 14 अप्रेल-2014 तक वह पुलिस के लिए पहेली बनी हुई थी। युवती ने पहले अशोकनगर थाना में पहला मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान बदल दिए। सांगानेर में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया लेकिन राजीनामा कर लिया। प्रतापनगर और ज्योतिनगर में 14 अप्रेल को दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करा चुकी है। ज्योतिनगर के मामले में 164 के बयान हो गए हैं।

प्रफुल्ल पटेल थामेंगे भाजपा का दामन!



नागपुर। मनमोहन कैबिनेट में केन्द्रीय मंत्री रहे और शरद पवार के बेहद करीबी राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता पफुल्ल पटेल का भाजपा में जाना लगभग तय हो गया है। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से खबर है कि पटेल को भाजपा में लेने की बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है।

praful patel lok sabha election after join bjp 

चुनाव बाद पटेल भाजपा का दामन थामेंगे। एनसपी नेता पटेल वर्तमान में गोंदिया से सांसद है और इस बार भी राष्ट्रवादी कांग्रेस के टिकट पर गोंदिया से मैदान में है।

चुनाव जीते तो इस्तीफा, हारे तो राज्यसभा जाएंगे
सूत्र बताते है कि पटेल के भाजपा में आने का लगभग तय होने के कारण ही मोदी की प्रस्तावित गौदिया रैली को रद्द कर दिया गया था।

जानकार बताते है कि पटेल यदि गोंदिया ये चुनाव जीतते है तो भी दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे और भाजपा के टिकट पर फिर से गोंदिया से चुनाव लडेंगे। यदि वे हार जाते है तो उन्हें भाजपा के कोटे से राज्यसभा भेजने की तैयारी है।

चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे पटेल
पटेल के करीबी नेता की माने तो प्रफुल्ल इस बार गोंदिया से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे और वे राज्यसभा में जाना चाहते थे, लेकिन पटेल के घुर विरोधी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के विरोध के चलते उनका पत्ता कट गया और आखिर में शरद पवार खुद राज्यसभा चले गए।

पटेल के करीबी नेता की माने तो पार्टी में अजीत पवार के बढते वर्चस्व से परेशान प्रफुल्ल के लिए नया राजनैतिक ठिकाना ढूढ़ना राजनैतिक मजबूरी बन गई है।
मुकेश अंबानी ने निभाई भूमिका

विश्वस्त सूत्र बताते है कि पटेल और भाजपा के बीच संपर्क सूत्र की भूमिका प्रफुल्ल के करीबी और नरेंन्द्र मोदी के भी उतने ही करीबी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने निभाई है।

खबर यह भी है कि पटेल के पहल पर शरद पवार ने पहले एनडीए का हिस्सा बनने पर सहमति दे दी थी, लेकिन अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के कड़े विरोध और पार्टी में टूट की संभावना के चलते एनसीपी प्रमुख को अपने कदम वापस खीचने पड़ें थे।

बाड़मेर बिजली गिरने से महिला की मौत

बाड़मेर सेड़वा। बाखासर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनोरिया के बोली गांव में रविवार रात 11 बजे बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला व दो बकरियों की मौत हो गई।
Woman killed by lightning तहसीलदार सूरजभान विश्नोई ने बताया कि बारिश के साथ तेज आंधी आने पर महिला बाड़े में बंधी बकरियां को घर के झौंपे में ला रही थी। झौंपे में पहुंचने से पांच फीट पहले अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिससे प्यारी देवी पत्नी मगाराम राव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में दो बकरियां भी मर गई। सोमवार सुबह बाखासर पुलिस मौके पर पहुंची व शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। -

मंगलवार, 6 मई 2014

बाड़मेर सेल्यूट 108 ई एमटी लीला राम सेजु को"

बाड़मेर सेल्यूट 108 ई एमटी लीला राम सेजु  को"
 



बाड़मेर हेल्लो बाड़मेर 108एम्बुलेंस फलानी जगह एक्सीडेंट हुआ है इतना सुनते ही बाड़मेर जिला मुख्यालय से 108एम्बुलेंस के ई एमटी लीलाराम सेजु और पायलोट कंवरा राम मोके पर पहुँचते है और गंभीर घायल अवस्था में लोगो को अस्पताल तक पहुंचा कर उनकी जान बचाते है मै भी दो सालो से लगातार देख रहा हु की इन लोगो ने कितने लोगो की जान बचाकर परिवार में खुशिया लोटाई सेल्यूट इस 108 टीम को इनका प्यार और जज्बात को में कभी नहीं भूल पाउँगा! कई ऐसे हादसे हुए जन्हा पर इन लोगो ने अपनी जान दांव पर लगाकर कई लोगो की जान बचाई ! ऐसे व्यक्तियों के ड्युटी के प्रति जूनून देख कर हर कोई सोचने को मजबूर होगा लेकिन फिर भी लोग कई जगह 108 एम्बुलेंस नही पहुँचती है तो लोग उनको कोसते है फिर भी बेचारे बनकर सुन लेते है और दुसरे दिन अख़बार में हेडिंग आती है की 108 एम्बुलेंस के मोके पर नहीं पहुँचने से एक गई जान पर ये कभी नही लिखते की आज इन लोगो ने कितने लोगो की जान बचाई है फिर भी अपनी डयूटी के प्रति वफादार होते है "

बाड़मेर आंधी तूफान से कच्चा मकान गिरा 1 की मौत 2 घायल--

बाड़मेर आंधी तूफान से कच्चा मकान गिरा 1 की मौत 2 घायल--

बाड़मेर शहर के सदर थाना अंतर्गत मिठ्डा गाँव में मंगलवार शाम को 5:25 बजे आई तेज आंधी से जबरसिंह की ढाणी में बने 2 कच्चे कमरे गिरने से जेठुसिंह 12 साल की ईंटो से दबने से गंभीर घायल हो गया तथा जबरसिंह/विरधसिंह 80 और एवन पुत्री जुझारसिंह 16 भी घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही बाड़मेर से 108 के ई एम टी लीलाराम सेजु और पायलट कंवरा राम ने घायलों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल पहुचाया जिसमे गंभीर घायल जेठुसिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और जबरसिंह का पैर फ्रेक्चर हो गया। जिनका इलाज राजकीय अस्पताल बाड़मेर चल रहा है।

आखिर खुद की सुझबुझ से बच गए भजन गायक श्याम पालीवाल

आखिर खुद की सुझबुझ से बच गए भजन गायक श्याम पालीवाल


पुलिस व विधायक पर परिजनों व समर्थकों ने लगाया अभद्र व्यवहार व असहयोग का आरोप

बालोतरा। सोमवार शाम हुए भजन गायक श्याम पालीवाल के अपहरण मामले में पुलिस द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाए जाने को लेकर उनके परिजनों व समर्थकों में रोष व्याप्त है। विख्यात भजन गायक श्याम पालीवाल को सोमवार शाम 6 बजे अज्ञात लोगों ने एमआई फैक्ट्री के पीछे से मारपीट कर स्र्कोपियों गाड़ी में डालकर ले गए। इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने गए उनके पिता तेजाराम पुत्र गौरीशंकर पालीवाल के साथ बदसलूकी की गई। उनके पिता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी व साथी राजू माली की निशानदेहीं बताई गई स्र्कोपियों गाड़ी का भी हुलिया बताया और वो भी सहीं निकला लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस ने मात्र औपचारिकता पूरी करने के लिए मौका मुआयना कर इति श्री कर ली। लोगों ने गाड़ी की पहचान व उसका पता भी बताया लेकिन पुलिस ने उस गाड़ी के मालिक से पूछताछ करना भी मुनासिब नहीं समझा और नहीं किसी भी वाहन को उन आरोपियों के पीछे भेजा गया। बालोतरा पुलिस द्वारा शाम करीब 4 बजे श्याम पालीवाल को थाने लाकर बयान दर्ज किए गए और उनका मेडीकल करवाया गया।

आखिर खुद बचाई जान

श्याम पालीवाल को अज्ञात लोग गाड़ी में डालकर पहले तो उमरलाई गांव के सुनसान जगह पर ले गए व उसके बाद आगोलाई गांव की सरहद के किसी सुनसान जगह पर ले जाकर बुरी तरह मारपीट की। इस दौरान उन्होंने रेलवे का बहाना बनाया तो आरोपी उन्हें रेलवे स्टेशन ले गए तो वहा पर श्याम पालीवाल ने चिल्लाकर अपनी जान बचाई। इस दौरान जीआरपी पुलिस भी आरोपियों के पीछे भागी लेकिन एक आरोपी खींयाराम पुत्र जयनारायण को धर दबोचा व अन्य आरोपी भागने में सफल हो गए।

विधायक पर अभद्र व्यवहार का आरोप

श्याम पालीवाल के पिता व समर्थक गुहार लेकर रात में विधायक के निवास स्थान पर पहुंचे थे। इस दौरान विधायक अमराराम चौधरी ने फरियादियों की एक नहीं सुनी और उन्हें ये कह कि आप मेरे पास क्यूं आए हो पुलिस अपना काम कर रहीं है। परिजनों ने आरोप लगाया कि विधायक वहा मौजूद छत्तीस कौम के लोगों को कहा कि सभी मेरे घर से चले जाओं वरना पुलिस को बुलवाकर खदेडऩा पड़ेगा। विधायक द्वारा अशोभानीय भाषा का इस्तेमाल करने व पुलिस द्वारा सहयोग नहीं करने पर बालोतरा के मौजिज लोगों ने इसकी घोर निंदा की है।

मारपीट तो हुई है और हमने एक आरोपी को पकड़ा है

जीआरपी चौकी प्रभारी मूलसिंह ने बताया कि सुबह रेलवे स्टेशन पर चिल्लने की आवाज आई तो हमने आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की तब एक आरोपी को पकड़ा और अन्य फरार हो गए। हमने पालीवाल से पूछा तो वे रो रहे थे और उनको काफी चोटे आई हुई थी।

मूलसिंह,चौकी प्रभारी,जीआरपी थाना,जोधपुर

मुझे बूरी तरह मारा

आरोपी मुझे उठाकर ले जाने के बाद में कई अज्ञात स्थानों पर ले गए और मुझे बरी तरह मारा पीटा। उन लोगों ने मेरे हाथ,पैर,घुटनों व चेहरे लात घूंसो तथा लठ्ठ से मारपीट कर अधमरा कर दिया।

श्याम पालीवाल,पीडित

भंवरी देवी हत्याकांड: परसराम ने किया समर्पण



जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी अपहरण और हत्याकाण्ड मामले में आरोपी परसराम विश्नोई ने मंगलवार को अदालत में समर्पण कर दिया। परसराम ने जमानत याचिका रद्द होने के बाद समर्पण किया। परसराम इसी मामले में आरोपी पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई का भाई है।

Bhanwri devi case: Parasram Vishnoi surrenders in court अदालत में समर्पण के बाद पुलिस ने परसराम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले में मुख्य आरोपी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को बीमारी के चलते अदालत में पेश नहीं किया गया।

इसके बाद आरोपियों को अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति मामलात की विशिष्ठ अदालत में न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार सिंघल के सामने पेश किया गया। इस पर मामले की अगली सुनवाई 21 मई तक की गई। गौरतलब है कि परसराम के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय ने गैर जमानती अपराध संबंधी धाराएं हटाने के बाद उसे जमानत दे दी थी। लेकिन सीबीआई की निगरानी याचिका पर सुनवाई के बाद परसराम के खिलाफ गैरजमानती धाराएं फिर से जोड़ दी गई थी। इसके बाद वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था।

राष्ट्रपति की पत्नी से हुआ था रेप

जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा अपने फार्महाउस के नवीनीकरण पर 13 अरब रूपए के खर्च पर उठ रहे सवालों पर सोमवार को बिफर पड़े।
people raped my wife says president jacob zumaबोले- जो कहते हैं मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं, वे जान लें हम सामान्य परिस्थितियों में नहीं रहते। 1998 में लोग दरवाजे तोड़ घुस आए थे और मेरी पत्नी का रेप किया था।

आपको बता दें कि जैकब ने अपनी चार पत्नियों में से किसी का भी नाम नहीं लिया। उन्होंने यह जरूर बताया कि उनकी पत्नी के साथ रेप करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दी गई थी।

विदेशी मीडिया के अनुसार जुमा फार्म हाउस का निर्माण करा रहे हैं। फार्म हाउस मे अब तक 13 अरब रूपए के स्वीमिंग पुल, हेलिपेड, प्राइवेट क्लिनिक और एम्फीथियटर बनवाया है।

जैकब जुमा पर आरोप है कि वे टैक्स देने वाले लोगों का पैसा का इस्तेमाल करके अपने फार्म हाउस का नवीनीकरण करा रहे हैं। -

बेटी ने रची साजिश, बाप का सीना फाड़ निकाला पेसमेकर -

नई दिल्ली। एक युवती ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पिता के कत्ल की साजिश रची। मौत इतनी खौफनाक कि सुनकर किसी का भी कलेजा मुंह को आ जाए।
daughter and his two friends arrested by delhi policem to kill her fatherसाजिश के तहत उसके दोस्तों ने उसके पिता का सीना कांच के टुकडे से चीर डाला और ह्वदय गति को सही बनाए रखने वाले यंत्र पेसमेकर को निकाल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। फिर लाश को एक नहर में फेंक दिया।

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो राज का पर्दाफाश हुआ और पूरी कहानी आईने की तरह साफ हो गई। पुलिस ने आरोपी युवती और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिल्ली के खयाला थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल को खयाला के नहर में एक लाश की सूचना मिली, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। एक 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश चादर में लिपटी थी। इस पर पुलिस ने उस लाश की तस्वीर कई जगहों पर चिपका दी।

1 मई को सूचना मिली कि एक युवती ने राजौरी गार्डेन थाने में उस फोटो को पहचानी है और रो रही है। उसने बताया कि वह व्यक्ति उसका पिता है और वह एक ट्रैवल क ंपनी में गाड़ी चलाता है। वह कुछ दिनों पहले ही हरिद्वार गए थे।

यौन शोषण के कारण हत्या
पुलिस को कुछ बात ठीक नहीं लगी। उसने ट्रैवेल एजेंसी में पूछताछ की तो पता चला कि उस व्यक्ति को हरिद्वार नहीं भेजा गया था। पुलिस ने कड़ाई से युवती से पूछताछ की।

उसने बताया कि तीन साल पहले उसकी मां की मौत हो चुकी थी। पिता उसका यौन शोषण करता था इस कारण उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सभी ने हत्या की बात मान ली है। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर लिया है। 

कौन हैं युवराज को दिल देने वाली लीपाक्षी


Lipakshi Ellawadi, the girl friend of Yuvraj Singh
जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह जल्द ही शादी करने वाले हैं। जिस सुंदरी से युवी शादी करेंगे उसका नाम है लीपाक्षी एलावडी। लीपाक्षी एलावडी बॉलीवुड में बतौर हेयर स्टाइलिस्ट और फैशन स्टाइलिस्ट काम करती हैं। लीपाक्षी का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ। वो अब तक कई फिल्मों में बतौर फैशन स्टाइलिश काम कर चुकी हैं।

किंगफिशर कैलेंडर के भी किया काम
लीपाक्षी फैशन स्टाइलिस्ट होने के साथ ही वार्डरोब कंसल्टेंट भी हैं और मुंबई व लंदन में काम करती हैं। लीपाक्षी ने हाल ही में आई फिल्म "यंगिस्तान" के लिए सभी किरदारों के लुक डिजाइन किए थे। आने वाली फिल्म "एक विलेन" में भी उन्होंने ही काम किया है। लीपाक्षी ने 2014 किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी बतौर स्टाइलिस्ट काम किया है।

बच्चन की फैन लीपाक्षी
खुद को अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा फैन बताने वाली लीपाक्षी ने उनके साथ भी काम किया है। बिग बी के साथ काम करने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन लीपाक्षी ने इस सपने को फिल्म "बुढ़ा होगा तेरा बाप" में पूरा भी कर लिया। इस फिल्म में सीनियर बच्चन को रफ एंड टफ लुक देने का श्रेय लीपाक्षी को ही जाता है।

आईपीएल के दौरान हुई युवी से मुलाकात
युवराज सिंह और लीपाक्षी की मुलाकात क्रिकेट मैच के दौरान ही हुई। लीपाक्षी ने आईपीएल के कुछ ईवेंट्स में बतौर फैशन स्टाइलिस्ट काम किया है। इसी दौरान उनकी मुलाकात युवराज से हुई। दोनों की दोस्ती को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। अब वे युवी की हेयर स्टाइलिस्ट भी हैं। हालांकि युवराज से अपने रिलेशनशिप पर उन्होंने अब तक कुछ नहीं कहा है। लीपाक्षी को 80 के दौर के कपड़े, गानें और फिल्मी डायलॉग काफी पसंद है। -

मोदी ने खेला जाति कार्ड, प्रियंका को "नीच राजनीति" पर जवाब -

नई दिल्ली। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा के "नीच राजनीति" के बयान को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा पिछड़ी जातियों से जोड़े जाने को लेकर राजनीति गरमा गई है।

मोदी ने उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज में कहा कि वह नीची जाति में पैदा हुए हैं इसलिए उन पर नीच राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है।

उन्होंने प्रियंका पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका जितना अपमान करना हो कर लें, जितनी गालियां देनी हों दे लें लेकिन नीची जाति के हमारे भाइयों का अपमान मत क ीजिए।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को अमेठी में मोदी ने गांधी परिवार पर तीखे प्रहार किये थे इस पर प्रियंका ने कहा था कि अमेठी की धरती पर उनके शहीद पिता का अपमान हुआ है । उनके कार्यकर्ता इस नीच राजनीति का जवाब देंगे।

"नीच राजनीति" पर सियासत
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि क्या नीची जाति में पैदा होने से उन्हें कत्लेआम करने का लाइसेंस मिल गया है।

कांग्रेस ने प्रियंका के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंन नीच राजनीति की बात कही थी नीची जाति का जिक्र नहीं किया था। कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि मोदी को बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की आदत हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता तारीक अनवर ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जो व्यक्ति जीवित नहीं हैं उसके खिलाफ बोलना हमारी परंपरा के विपरीत है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी अमेठी के लोगों के दिलों में बसे हैं और यदि मोदी ने राजीव गांधी के विरूद्ध अपशब्द का इस्तेमाल किया है तो यह निंदनीय है और लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगें। -

वाघेला का आरोप:भाजपा के पास है संघ के नेताओं की अश्लील सीडी -



गांधीनगर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंह वाघेला ने यह दावा कर विवाद खड़ा कर दिया है कि गुजरात भाजपा के पास संघ के नेताओं की तथाकथित वीडियो रिकॉर्डिग है। ये वीडियो रिकॉर्डिग उसी अश्लील सीडी जैसी है जिसके कारण सालों पहले संजय जोशी को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था।

BJP has porn CDs of RSS leaders, claims shankar singh vaghela in Attack on Modi
यह स्पष्ट रूप से भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला है जो गुजरात के मुख्यमंत्री भी है। वाघेला ने आरोप लगाया कि मोदी लगातार निचले स्तर के राजनीतिक हमले कर रहे हैं। वाघेला ने कहा,संजय जोशी की सीडी कहां से आई? सीडी किसने और क्यों लाई? मैंने सुना है कि भाजपा के पास संघ के कई और नेताओं की भी सीडी है। राजनीति में निचले और गंदे स्तर के आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए। कम से कम संघ में तो नहीं।

एक समाचार चैनल से बातचीत में वाघेला ने कहा,जिन लोगों ने संघ शुरू किया था उनके साधारण विचारे थे कि आरएसएस 2014 में टूट जाएगा। भाजपा और संघ ने वाघेला के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है। गौरतलब है कि वाघेला गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वे संघ में मोदी के वरिष्ठ साथी रहे हैं। गौरतलब है कि वाघेला और जोशी संघ में नरेन्द्र मोदी के धुर विरोधी रहे हैं।

वाघेला जब भाजपा में थे तब वह लगातार मोदी पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाते रहे हैं। वाघेला ने 1996 में भाजपा छोड़ दी थी। वाघेला ने कहा,मैं बच गया। भाजपा नेता केशुभाई पटेल और सुरेश मेहता जिंदा हैं। उनसे पूछिए। अपने दोस्तों का विश्वास तोड़ना सबसे बड़ा पाप है। मोदी को संघ का अंध समर्थन है।

बीसीसीआई मोदी के खिलाफ, आरसीए को किया निलंबित

मुंबई। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के लिए भले ही एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का अध्यक्ष चुन लिए गए हों लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आरसीए को निलंबित कर दिया।
bcci suspends rca after lalit modi elected as rca presidentआरसीए में मोदी की वापसी का शुरू से ही विरोध कर रहे बीसीसीआई ने आखिरकार राज्य के क्रिकेट संघ को निलंबित करने तथा साथ ही इसकी गतिविधियों को संचालित करने के लिये एक तदर्थ संस्था बनाने का निर्णय किया।

इस पूरे घाटनाक्रम के बाद मोदी और बीसीसीआई के बीच कानूनी लड़ाई की स्थिति बनती नजर आ रही है।

आरसीए के गत 19 दिसम्बर को हुये चुनाव परिणाम पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई थी। लेकिन अदालत के आदेश पर ही पर्यवेक्षक ने मंगलवार को परिणामों की घोषणा की, जिसमें मोदी को 33 में से 24 मत मिले जबकि निवर्तमान अध्यक्ष सी पी जोशी गुट के रामपाल शर्मा को 33 मतों में से सिर्फ पांच मत ही हासिल हुये।

गत सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने सीलबंद लिफाफे में बंद मतों की गणना कर छह मई को इसके परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था। - 

सोमवार, 5 मई 2014

बाड़मेर भजन गायक श्याम पालीवाल के अपहरन खबर ?

बाड़मेर भजन गायक श्याम पालीवाल के अपहरन  खबर ?


बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड मुख्यलय से विखयात भजन गायक के अपहरण कि खबर हे। उनके अपहरण की खबर बालोतरा मे आग क़ी तरह फ़ेल गईं। लोग थाने पहुँच गए। सूत्रानुसार प्रसिद्ध भजन गायक श्याम पालीवाल को सोमवार शाम अज्ञात लोगो ने उनके घर से बहार निकाल पहले मारपीट कि बद मे एक गड़ी मे ड़ाल  के ले गये पुलिस को घटना कि जानकारी मिलने पर जिले कि नाकेबन्दी कर तलाष शुरु कर दी हे। बड़ी संख्या में  ठाणे के आगे खड़े

"रामदेव का सिर काटकर लाओ, एक करोड़ ले जाओ"



BSP leader attacks on Ramdev over to anti dalit commentहोशियारपुर। योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा दलितों के खिलाफ की गई टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। दलितों पर की गई टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने बाबा रामदेव पर भाजपा के लिए यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड में भाजपा के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी थी। अब पंजाब के होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भगवान सिंह चौहान ने योग गुरू बाबा रामदेव का सिर काट कर लाने वाले को एक करोड़ रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है। रविवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामदेव का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन भी किया।

बाबा रामदेव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था,"कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी दलितों के घर पिकनिक और हनिमून मनाने जाते हैं लेकिन यदि उन्होंने किसी दलित लड़की से शादी कर ली होती तो उनकी किस्मत जाग गई होती और वे प्रधानमंत्री बन गए होते।"" रामदेव की टिप्पणी के बाद पूरे देश में दलितों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई और कई हिस्सों में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। -

जसोदाबेन के हक के लिए लडेगी गुलाबी गैंग



महोबा। महिला अधिकारों के लिये संघर्ष करके अपनी पहचान कायम करने वाली बुन्देलखण्ड की महिलाओं के संगठन गुलाबी गैंग ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के हक की लड़ाई लड़ने का ऎलान किया है।

gulabi gang to fight for jashodabenगैंग की कमाण्डर सम्पत पाल ने कहा कि वह और उनकी सहयोगी जसोदाबेन के साथ हुये अन्याय के मुद्दे पर बड़ा अभियान छेडेंगी और उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगी।

उन्होंने महिलाओं के लिये काम कर रहे देश के अन्य सभी संगठनों से उनकी मुहिम में सहयोग करने का आह्वान किया। गुलाबी गैंग की कमाण्डर सम्पत पाल ने कहा कि विवाह करके मोदी ने जसोदाबेन से अनधिकृत तरीके से सम्बन्ध विच्छेद कर लिया और उनका पारिवारिक जीवन बर्बाद कर दिया।

मोदी ने उनसे पत्नी कहलाने का हक छीन लिया और एक भारतीय नारी को उसके अधिकारों से वंचित कर दिया। जसोदाबेन की हिम्मत की दाद देनी होगी, जिन्होंने जिन्दगी का अहम वकत एकाकीपन में गुजारा और हार नहीं मानी। विकट परिस्थितियों में अपना मुकाम खुद तय किया।

कमांडर सम्पत पाल ने कहा कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद मोदी अब महिला अधिकारों की वकालत कर रहे हैं। नारी उत्थान के लिये बड़ी-बड़ी योजनाओं के होने का दावा कर रहे हैं लेकिन जो व्यकित अपनी पत्नी के साथ न्याय न कर सका उससे कोई उम्मीद कै से की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जसोदाबेन के लिये गुलाबी गैंग संघर्ष की रणनीति तैयार कर रहा है। इस लड़ाई को अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक लड़ा जायेगा।

उल्लेखनीय है कि बुन्देलखण्ड का गुलाबी गैंग संगठन गत एक दशक में महिलाओं के एक बड़े संगठन के रूप में उभरा है। महिलाओं से जुडे विभिन्न मुद्दों पर आर-पार की लड़ाई वाले अनेक आन्दोलनों से संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इसकी धमक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बालीवुड इससे प्रेरित होकर गुलाब गैंग नामक फिल्म का निर्माण भी कर चुका है।

गुड़गांव में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 विदेशी लड़कियां गिरफ्तार



दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुड़गांव में एक बार फिर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. गुड़गांव पुलिस ने साउथ सिटी फेस वन इलाके में एक मकान से तीन विदेशी लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये लड़कियां जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त हैं.

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश पुलिस के मुताबिक इन लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाले दो दलाल मनोज और करण मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने वो कार बरामद कर ली है. जिसके जरिए लड़कियों को लाया-ले जाया जाता था.

मामले के अनुसार सेक्टर- 40 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियां चल रही है. जिसके बाद पुलिस ने कोठी पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से उज्बेकिस्तान की रहने वाली तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से पूछताछ में युवतियों ने भी माना कि वो यहां पर रहकर जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी. पुलिस के मुबातिक यहां से इन लड़कियों को ग्राहकों के पास सप्लाई किया जाता था. जिसके लिए घर के बाहर टैक्सी बुलाई जाती थी.

बहरहाल, पुलिस ने तीनों लड़कियों का मेडिकल कराने के बाद जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया. पुलिस इस बात को भी मानती है कि गुड़गांव में जिस्मफरोशी का धंधा बढ़ रहा है.


 

तपते रेगिस्तान में 'सर्वदा विजय' युद्धाभ्‍यास कर रहे हैं स्ट्राईक वन कोर के जाबांज



भारतीय सेना के जाबांज इन दिनों दुष्कर मौसम और विपरीत परिस्थितियों में दुश्मन से लोहा लेने का अभ्यास करने के लिए राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में कठिन युद्धाभ्यास कर रहे हैं.

सैन्य प्रवक्ता कर्नल कुलदीप द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, स्ट्राईक वन कोर राजस्थान की तपती धूप एवं रेगिस्तानी तूफानों के बीच 'सर्वदा विजय' युद्धाभ्यास कर रही है. सेना की यह आक्रामक शाखा दुश्मन पर रेगिस्तानी माहौल में घुसकर वार करने के लिए अभ्यास कर रही है. अभ्यास में वायुसेना भी सैनिकों को युद्धक्षेत्र में पहुंचाने एवं हवाई हमले कर दुश्मन टैंकों बनावटी तौर पर दुश्मन की भूमिका निभा रहे भारतीय सेना के ही टैंकों को आगे बढ़ने से रोकने में उनकी मदद रही है.

वायुसेना उपाध्यक्ष एयर मार्शल एवं लेफ्टिनेंट जनरल ए के साहनी, आर्मी कमांडर जोधपुर ने युद्धाभ्यास स्थल का दौरा कर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया. इस मौके पर स्ट्राईक वन कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे ने उन्हें युद्धाभ्‍यास की प्रगति से अवगत कराया.

पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह की सड़क हादसे में मौत



बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा से पूर्व एमएलए रहे जितेन्द्र सिंह निनामा की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। निनामा के साथ एक अन्य व्यक्ति भी हादसे का शिकार हुआ। पुलिस के अनुसार निनामा अपने रिश्तेदार अमरा के साथ पड़ोस के गांव जा रहे थे। घाटौल की सीमा के पास एक तिराहे पर उनकी बाइक ट्रैक्टर और जीप के बीच आ गई।

Former MLA jitendra Singh killed in road accident in Banswaraटक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से निनामा और अमरा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोçष्ात कर दिया। इसके विरोध में निनामा समर्थकों ने देर रात जयपुर-बांसवाड़ा हाइवे जाम कर दिया।

रिश्ता करने जा रहे थे
निनामा अपने रिश्तेदार की शादी की बात करने के लिए घाटौल के नजदीक एक गांव में जा रहे थे। रास्ते में तिराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली व जीप ने दोनों तरफ से उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे उनकी व उनके रिश्तेदार की मौत हो गई।

लोगों ने किया रास्ता जाम
निनामा की मौत की सूचना मिलते ही उनके समर्थक घाटौल में उनके घर के पास जमा हो गए। उन्होंने ट्रैक्टर व जीप चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर जमकर हंगामा किया और जयपुर-बांसवाड़ा हाईवे जाम कर दिया। देर रात पुलिस की समझाइश पर लोगों ने रास्ता खोला। -

मंच पर राम मंदिर की तस्वीर, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, कांग्रेस करेगी शिकायत



फैजाबाद। विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाले भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को फैजाबाद पहुंचते ही भगवान राम की याद आ गई।

EC seeks report over Ram`s picture on Modi`s stage at Faizabad rallyफैजाबाद में रैली के दौरान नरेन्द्र मोदी ने कई बार भगवान राम का नाम लिया। यही नहीं मोदी जिस मंच से रैली को संबोधित कर रहे थे वहां भगवान राम और अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीर लगी हुई थी। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति व्यक्त की है। कांग्रेस चुनाव आयोग से मोदी की शिकायत करेगी।

चुनाव आयोग ने मोदी की रैली को लेकर मांगी रिपोर्ट

यूपी के चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक आयोग ने जिला दफ्तर से मोदी की रैली के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने रैली की वीडियो फुटेज मांगी है। उम्मीदवार धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग सकता। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल पर रोक है। फैजाबाद इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से 5 किलोमीटर की दूरी पर ही अयोध्या नगरी है,जहां भगवान राम का जन्म हुआ था। 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचे को गिरा दिया गया था।

समर्थकों ने लगाए जय श्री राम के नारे

मोदी की रैली के दौरान समर्थकों ने भी जय श्री राम के नारे लगाए। मोदी ने रैली में कहा,भगवान राम की धरती से आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरी जिंदगी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। मैंने गरीबी देखी है इसलिए मुझमें यह बात कहने का साहस है। फैजाबाद के लोगों को श्री राम की धरती पर कमल खिलाना चाहिए।

मोदी ने कहा,महात्मा गांधी भी राम नाम जपते थे। जब महात्मा गांधी से आदर्श राष्ट्र के विचार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि राम राज्य होना चाहिए। राम राज्य का मतलब है सबका विकास। मोदी ने कहा,वोट बैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद कर दिया। बांटने की राजनीति के कारण 60 साल बर्बाद हो गए। देश को ऎसी राजनीति की जरूरत है जो लोगों को एक करे।

मोदी ने बयां की संजू देवी की कहानी

इससे पहले अंबेडकर नगर में रैली के दौरान मोदी ने संजू देवी की कहानी बताई। मोदी जब यूपी में बंदूक और हिंसा की राजनीति पर भाषण दे रहे थे उस दौरान उन्होंने संजू देवी नाम की महिला को मंच पर बुलाया। मोदी ने कहा,मैं बेटी से मिला था। वह इतनी कम उम्र में विधवा हो गई। उसके पति की हत्या कर दी गई। उसकी क्या गलती थी? उसके लिए सरकार क्या कर रही है?

सोनिया गांधी पर साधा निशाना

मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा,जनता ही भगवान है। जनता की अदालत में सवाल करने में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन सोनिया जी हम सवाल करते हैं,लोगों को लूटते नहीं है। मोदी ने यह बात सोनिया गांधी के उस बयान के जवाब में कही,जिसमें कहा गया था कि मोदी का दिल सिर्फ कुर्सी मांगता है।

मोदी ने हिमाचल प्रदेश में रैली के दौरान करगिल की जंग में शहीद हुए विक्रम बत्रा की शहादत को याद करते हुए कहा था ये दिल मांगे मोर। सोनिया गांधी ने हिमाचल में रैली के दौरान मोदी पर पलटवार करते हुए कहा था,भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार ने कुछ दिन पहले आपको बताया था कि उनका दिल क्या मांग रहा है। उनका दिल सिर्फ कुर्सी मांग रहा है। यह हमारे बहादुर शहीदों का अपमान है।

भरी सभा में मोदी पर उछाला जूता, ना-ना मोदी के लगाए नारे



इलाहाबाद। नरेंद्र मोदी भारतीय सियासत के जूता कांड का शिकार होने से बाल-बाल बचे। परेड ग्राउंड में मोदी ने जैसे ही रैली को संबोधित करना शुरू किया एक युवक ने मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी तरफ जूता उछाल दिया।

Man throw shoe towards modi in rally, shouted no modi no modiजूता उछालने वाला युवक ना-ना मोदी के नारे लगा रहा था। हालांकि मोदी को निशाना बनाकर चलाया गया जूता उन तक नहीं पहुंचा, और मंच से काफी दूर गिर गया। युवक के इस कारनामे से सभा स्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जूता फेंकने वाले युवक को बीजेपी समर्थकों ने पकड़कर सभा स्थल से बाहर किया, और उसके साथ मारपीट भी की।

युवक का नाम तेज प्रताप सिंह है और वह चित्रकूट का रहने वाला है। युवक इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता है। मौके पर पहंुची पुलिस ने युवक को बीजेपी कार्यकर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया। युवक से कुछ देर पूछताछ हुई और मोदी की रैली खत्म होने के बाद उसे छोड़ दिया गया। 

गणेश को लगाया 11 हज़ार हापूस आमों का भोग, यूरोप लगा चुका है बैन

पुणे. पुणे के दगडूसेठ हलवाई गणपति को 11 हज़ार हापूस आमों का भोग चढ़ाया गया है। इस मंदिर में अक्षय तृतीया के दिन गणपति को हापूस आमों का भोग चढ़ा कर आम खाने की परम्परा कई वर्षों से चली आ रही है। पुणे के देसाई बंधुओं ने 11 हज़ार आमों का भोग चढ़ाया है। गौरतलब है कि मुंबई में मशहूर अल्फांसो आम जिन्हें हापूस भी कहा जाता है, अभी तक मिडिल क्लास की जेब से बाहर थे, पर अब झोली में आ गिरे हैं, क्योंकि 28 देशों के यूरोपीय संघ ने मशहूर इस आम के अपने यहां आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गणेश को लगाया 11 हज़ार हापूस आमों का भोग, यूरोप लगा चुका है बैनइस घोषणा से यूरोप में भारतीय समुदाय, क़ानूनविदों और व्यापारियों में काफी रोष है। यूरोपीय संघ की स्वास्थ संबंधी एक स्थायी समिति ने यह फ़ैसला लिया है। 2013 में भारत से आयातित फलों और सब्जियों की 207 खेपों को कीटनाशक पदार्थों से दूषित पाया गया था।

शादी नहीं हुई तो प्रेमी के साथ पेड़ से लटक कर 14 साल की लड़की ने दे दी जान

नई दिल्‍ली. रविवार के दिन दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में आत्‍महत्‍या से जुड़ी खबरें हावी रहीं। नई दिल्‍ली में एक कपल ने कथित तौर पर घर से भागकर एक पार्क में साथ-साथ फांसी लगा ली तो वहीं गाजियाबाद में आत्महत्‍या से जुड़े 7 मामले सामने आए। इनमें से 4 मामलों में लोगों ने यह आत्मघाती कदम आर्थिक तंगी की वजह से उठाया। वहीं, कोलकाता में एक मां ने अपने 5 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और अपना गला रेत लिया।

शादी नहीं हुई तो प्रेमी के साथ पेड़ से लटक कर 14 साल की लड़की ने दे दी जानपार्क में लगाई फांसी
नई दिल्ली में एक कपल का शव सिविल लाइंस स्थित एक पार्क के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने बताया कि रोशन (21) और उसकी 14 साल की गर्लफ्रेंड का परिवार उत्तर पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में रहता है। पुलिस के मुताबिक, स्‍कूल जाते वक्‍त लड़की की रोज रोशन से मुलाकात होती थी। दोनों ने अपने रिश्‍ते तब तक छिपाए रखे, जब तक कि बीते जुलाई में रोशन की शादी नहीं तय हो गई। उधर, लड़की के घरवाले भी शादी के लिए राजी नहीं हुए, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को लड़की ने स्‍कूल के लिए निकलने से पहले बैग में अपने कपड़े रखे, जब‍क‍ि वजीरपुर में एक फैक्टरी में कार्यरत रोशन काम पर नहीं पहुंचा। दोनों सावन पार्क कॉलोनी के करीब‍ मिले। पुलिस के मुताबिक, ऐसा लगता है क‍ि ऐसा कदम उठाने से पहले दोनों ने अपने रिश्‍ते के भविष्‍य पर बातचीत की थी। लड़की के बैग से रोशन को लिखी एक चिट्ठी मिली है। इसमें लड़की ने धमकी दी है कि अगर रोशन ने उससे शादी नहीं की तो वह जान दे देगी।

ऍन डी ए के बहुमत से दूर रहने रहने समभावना ?नए साथियों की तलाश ?पुराने दिग्गजों की होंगी पुछ ?

ऍन डी ए के बहुमत से दूर रहने रहने समभावना ?नए साथियों की तलाश ?पुराने दिग्गजों की होंगी पुछ ?


देश भर में चल रहे लोकसभा चुनावो में अंतिम दौर जैसे जैसे नजदीक आ रहा हें भाजपानीत ऍन ड़ी ऍ खी चिनता बढ्ती जाए रहि ह। पुरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर का दावा करने वाली भाजपा खो संकेत मिल गए हें खी उन्हें पुरण बहमत नही मील रहा ,एस मे भजपा की नैता नयें राजनैतिक साथीयों क़ी जुगाड़ मे लग गाये ह। सूत्रानुसार भाजपा को 212 से 217 और एन डी ए को 230 से 235 सीट मिलाने की संभावनाए अधिक हे। ऐसे में नरेंद्र मोदी खो प्रधानमंत्री बानाना भजपा की लीये दुष्कर होगा भाजपा खो सरक़ार बानाने की लीये ममता बॅनर्जी ,मुलायम सिंह यादव ,जय ललिता ,नितीश कुमार ,नवीन पटनायक ,शरद पंवार ,मायावती जैसे धुरंधर नेताओ की दलोँ की सह्योग खी ज़रूरत पड सकती हेन। चूँकि ऊपर लिखित सभी नरेंद्र मोदी के नाम पर समर्थन नहीं देंगे। ऐसे में भाजपा के सामने सरकार बनाने में दिक्कत हो सकती हैं। राजनाथ सिंह को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद तक पहुँचाने नही देंगे। ऐसे में पुराने दिग्गज नेता  लाल कृश्णा आडवाणी ,सुषमा स्वराज ,लालजी टंडन ,मुरली मनोहर जोशी ,और जसवंत सिंह खी पार्टीं मे पुछ बढेगी । जोड़ तोड़ खी राजनीती में माहिर समझे जाने वाले जसवंत सिंह खो मुलायम सिंह ,जे ललिता ,नीतीष कूमार ,नविन पटनायक खो साठ लेनी खी जिम्मेदारि दिए जाए सकती हेन। चूँकि जसवंत सिंह अभी भजपा से निष्काशित ह एस मे उन्हें ऍन ड़ी ऍ मे जिम्मदारी क़ी चर्चाए शुरू हो गईं हैं। जसवंत सिंह एन डी ए में बाखूबी ला सकते हैं मगर खी यह दल नरेन्द्रा मोदी खो प्रधनमंत्री पद पार स्वीकार्य नही करेँगे ऐसे मे लाल कृश्न आडवाणी और सुषमा स्वराज खा भाग्य खूल सकते हं। भाजपा को सरकार समझौते करने पड़ेंगे।

कश्मीरी छात्रों को पीटा, जबरन लगवाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे



नोएडा। ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की साथी छात्रों ने शनिवार रात जमकर धुनाई कर दी। कश्मीरी छात्रों से जबरन पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए गए।

Greater Noida: Kashmiri students beaten up, forced to shout anti Pak slogansघटना ग्रेटर नोएडा के पीआई सेक्टर के अपार्टमेंट ब्लॉक की है। यहां विभिन्न यूनिवर्सिटीज में बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए कॉमन हॉस्टल है। निजी कॉलेज में पढ़ने वाले छह छात्र कश्मीरी छात्रों के कमरे में घुसे। उन्होंने क श्मीरी छात्रों की पिटाई की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए। पिटाई के बाद कश्मीरी छात्रों ने अपने बैग पैक कर लिए।

रविवार सुबह करीब 100 कश्मीरी छात्रों ने सोसायटी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एक कश्मीरी छात्र ने कहा,हम यहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। जब मारपीट करने वाले छात्र हमारे कमरे में घुसे तब वे नशे में धुत थे। हमने पुलिस को बुलाया लेकिन वह वक्त पर नहीं पहुंची।

नोएडा के डीएसपी अनुराग सिंह ने बताया कि जब हमें घटना के बारे में सूचना मिली तब कश्मीरी छात्र दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट हो चुके थे। हमने यूनिवर्सिटी प्रशासन को घटना के बारे में जानकारी दी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच समिति गठित करने का फैसला किया है। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष(मार्केटिंग)उत्कर्ष चंद्रा ने बताया कि हमारी यूनिवर्सिटी के 100 कश्मीरी छात्र दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट हो गए हैं। हमने उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। हमने एक जा ंच समिति भी गठित की है।

मार्च में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने भारत पर जीत दर्ज की थी। मेरठ में कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। मेरठ यूनिवर्सिटी ने 67 कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर दिया था। 8 मार्च को ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के 6 कश्मीरी छात्रों को बर्खास्त कर दिया था। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे। 

जाति प्रमाण पत्र के लिए मोदी और सनी लियोन ने किया आवेदन!



बुलंदशहर। प्रशासन की ओर से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए दी गई ऑन लाइन सुविधा अब प्रशासन के लिए ही मुसीबत बनती जा रही है। वजह ऑनलाइन आवेदनों के जरिए अब फर्जी आवेदन किए जा रहे हैं। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऎसे ही दो आवेदन अनूपशहर लोकवाणी जन सेवा केंद्र के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। एक आवेदन में जहां नरेंद्र मोदी का चित्र लगा है तो दूसरे में पॉर्न स्टार सनी लियोन का नाम है।

Modi and sunny leone apply for caste certificateमामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने लोकवाणी के केंद्र संचालक से जवाब मांगा है। जानकारी के मुताबिक, अनूपशहर नगर के एक लोकवाणी जन सेवा केंद्र पर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से चंपा रानी पिता शेर सिंह निवासी गांव चचरई के आवेदन पर भाजपा नेता नरेंद्र मोदी का चित्र लगा हुआ है। वहीं एक अन्य आवेदन में कु. सन्नी लिओन, पिता का नाम अज्ञात निवासी लिओन तंग गली भट्ट कालोनी मुंबई लिखा है।

इस मामले में तहसीलदार अजय कुमार अम्बष्ट का कहना है कि यह प्रकरण गंभीर है। आवेदन भेजने के पहले लोकवाणी संचालक ने यह क्यों नहीं देखा कि आवेदन पर चित्र किसका लगा है। साथ ही जब तहसील के निवासियों की ओर से जाति प्रमाण पत्र के आवेदन किए जाते हैं तो मुंबई के पते से आवेदन कैसे आ गया? उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र संचालक से जवाब मांगा गया है। जांच की जा रही है। इसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं लोकवाणी केंद्र के संचालक ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि तहसीलकर्मियों ने धोखे से ऑपरेटर से पासवर्ड लेकर फर्जी आवेदन डाले हैं, ताकि साजिश के तहत उन्हें फंसाकर केंद्र बंद करवाया जा सके। - 

मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो विपक्ष में बैठेगी भाजपा? -



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो भाजपा विपक्ष में बैठेगी। यह कहना है भाजपा में मोदी खेमे का।

If Modi will not became PM then BJP sit in oppositionमोदी खेमे का कहना है कि खराब से खराब स्थिति में भी एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर कोई समझौता नहीं होगा। हालांकि कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि एनडीए 272 का जादुई आंकड़ा पार कर लेगा लेकिन सात चरणों के मतदान के बाद पार्टी के कुछ हलकों में चिंता उभर रही है कि एनडीए को शायद ही पूर्ण बहुमत मिल पाए।

मोदी के करीबी एक भाजपा नेता ने कहा,हमारा खुद का एग्जिट पोल दिखाता है कि हम अच्छा कर रहे हैं। खराब से खराब हालत में भी एनडीए को 200 सीटें मिलेगी। कांग्रेस को 100 से कम सीटें मिलेगी। पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि चुनाव बाद सरकार बनाने के लिए कुछ अन्य दलों से गठबंधन की जरूरत पड़ सकती है। 105 सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है।

इन सीटों पर पार्टी की पकड़ मजबूत नहीं है। ऎसे में नतीजे आने के बाद पार्टी को एआईएडीएमके,तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल जैसे दलों से संपर्क करना पड़ सकता है। ये दल पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी ने इन दलों के नेताओं पर तीखे हमले बोले हैं। मोदी के करीबी भाजपा नेताओं का कहना है कि किसी अन्य व्यक्ति को पीएम बनाने की शर्त पर चुनाव बाद गठबंधन नहीं करेगी।

मोदी समर्थकों के मुताबिक प्लान बी की जरूरत नहीं है। मोदी का एआईएडीएमके प्रमुख जे.जयललिता से रिश्ते इतने खराब नहीं है कि उन्हें एनडीए में शामिल करने के लिए राजी नहीं किया जा सके। भाजपा के एक नेता का कहना है कि सहयोगी दलों पर जितनी निर्भरता बढ़ेगी उतनी ही मोलभाव की ताकत बढ़ेगी। 

रविवार, 4 मई 2014

बाड़मेर:अनूठी है कौड़ी कला की हस्तशिल्प विरासत

अनूठी है कौड़ी कला की हस्तशिल्प विरासत
: चंदन भाटी
 


बाड़मेर: एक जमाने में मुद्रा के रूप में उपयोग की जाने वाली कौड़ियों को वर्तमान में बहुत उपयोगी नहीं माना जाता। आज ‘कौड़ियों के भाव’ मुहावरे का अर्थ किसी चीज को बहुत सस्ते में खरीदना या बेचना माना जाता हैं। कभी मूल्यवान रहीं ये कौड़ियां धीरे-धीरे घर-परिवारों से लुप्त होती जा रही हैं, लेकिन राजस्थातन के बाड़मेर जिले के हस्तशिल्पियों ने अपनी सृजनात्मक ऊर्जा के बल पर कौड़ियों को साज-सज्जा के एक अद्भुत साधन का रूप प्रदान करने का सफल प्रयास किया है।

बाड़मेर जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर स्थित देरासर गांव की रामदियों की बस्ती की हस्तशिल्पी श्रीमती भाणी, मिश्री खां व उनके साथियों ने कौड़ियों का नया संसार रच डाला है। कौड़ियों को रंग-बिरंगे धागों, झालरों को बारीक कसीदे और गोटों से खूबसूरती से गूंथकर पशुओं के श्रृंगार तथा घरेलू सौन्दर्य को बढ़ाने के लिए इस्ते माल किया जाता रहा है। लेकिन, आधुनिक जरूरतों को देखते हुए हस्तशिल्प को विस्तांर देने और उसके लिए बाजार बनाने का प्रयास हो रहा है।

इस गांव के ज्यादातर हस्तशिल्पी मुसलमान (रामदिया) हैं तथा पशुपालन व विक्रय धंधा करते हैं। 95 घरों वाले इस गांव में पच्चीस घर रामदिया मुसलमानों के हैं, जो गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न पशु मेलों में शरीक होकर पशु क्रय-विक्रय का धंधा करते हैं। ऐसे ही एक मेले में मिश्री खां अपनी पत्नी भाणी के साथ गुजरात गए, जहां ऊंट और घोड़ों के श्रृंगार को देखकर बेहद प्रभावित हुए। बैलों के श्रृंगार के लिए कौड़ियों की बनी मोर कलिया, गेठिये, घोडी के श्रृंगार के लिए मृणी लगाम, गोडिए, त्रिशाला और ऊंटो के लिए बने पऊछी गोरबन्ध मुहार, मोर आदि कौड़ी कला को देखकर आधुनिक नमूने तैयार करने के विषय में पूछताछ कर यहीं से इस दम्पति ने नई जिन्दगी की शुरूआत की।

भाणी का पुश्तैनी कार्य कांच-कसीदाकारी का तो था ही, साथ ही भाणी ने इसी दौरान कौड़ी काम भी सीख लिया। पशु श्रृंगार की सामग्री के साथ-साथ भाणी ने गुडाल तथा अन्य झोपडों के लिए तोरण-तोरणिएं तथा अपाण के पलों पर कडों कौड़ी, खीलण कांच और भरत का कार्य करने में भी महारत हासिल कर ली। मुसलमान, मेघवाल आदि जातियों की शादियों पर कौड़ियों वाले मोर पर तो आज भी गांव वाले मोहित हैं। भाणी ने परम्परागत कौड़ी कला कार्य इण्डाणी गोरबन्ध के साथ-साथ इसी कला के थैले, पर्स बनाने आरम्भ कर दिए।

हस्तशिल्पी बताते हैं कि कौड़ी कला युक्त इण्डाणियों की मांग शहर में बहुत हैं। शहर वाले परम्परागत इण्डानियों को देखकर मोहित हो जाते हैं। भाणी झालर वाली, बिना झालर वाली और बिना फुन्दी वाली इण्डाणी बनाती हैं। झालर वाली इण्डाणी बीस इंच लम्बी होती हैं, जिसके कारण शिल्पकार को इसे तैयार करने में तीन दिन लग जाते हैं। इस इण्डाणी में आधा किलो कौड़ी और लगभग डेढ़ सौ ग्राम ऊन लग जाता है। बिना झालर व फुन्दे वाली इण्डाणी एक ही दिन में तैयार हो जाती हैं। इसमें 100-125 ग्राम कौड़ी का उपयोग होता हैं। बिना झालर व फुन्दी वाली इण्डानी बनाने में एक दिन का समय लगता हैं।

झालर वाली इण्डाणी में मूंजवाली रस्सी को गोलकर कपड़े से सिलाई कर दी जाती है और कौड़ी में बंद करके उसे कपड़े पर सील दिया जाता है। कौड़ी कला के कद्रदान आज कम बचे हैं। सरकारी स्तर पर इन हस्तशिल्पियों को सरंक्षण नहीं मिलने के कारण ये फाकाकशी में दिन गुजार रहे हैं। कौड़ी कला के हस्तशिल्पी देश भर में कम ही बचे हैं। मिश्री खान को दाद तो खूब मिलती है, मगर दो जून की रोटी का जुगाड़ करने में कोई मदद नहीं करता।



चुनाव आयोग धांधली रोकने में नाकाम रहाः नरेंद्र मोदी



बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में हिंसा और धांधली पर निगरानी रखने में नाकाम रहा है.

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मोदी ने आसनसोल लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा रहा हूं. आप इन इलाकों में धांधली और हिंसा को रोकने में नाकाम रहे हैं. हमारे उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कया गया. चुनाव आयोग का काम लोगों की रक्षा करना है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से पूरा करें.

उन्होंने कहा, आपके पास सभी सरकारी मशीनरी है और प्रधानमंत्री से भी अधिक शक्ति है. इस पर भी आप कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? निष्पक्ष चुनाव कराना आपकी जिम्मेदारी है. मैं गंभीर आरोप लगा रहा हूं.

मोदी ने कहा, 'लोकतंत्र इस तरह से नहीं चलता. मैं जानता हूं कि 30 अप्रैल को हुए मतदान के दिन कैसी धांधली हुई. क्या यह खेल चलता रहेगा?

मोदी ने याद दिलाया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी मतदान के दौरान कुछ इलाकों में पेश आई समस्याओं के बारे में बात की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया.


 

जालोर स्वाइन फ्लू से भाई बहन कि मौत ?

जालोर स्वाइन फ्लू से भाई बहन कि मौत ?

बाड़मेर सीमावर्ती जालोर जिले के एक गाँव मे एक परिवार के दो जनों कि स्वयें फ़्लू से अहमदाबद मे उपचार के  सामाचार ने पुरे क्षेत्र मे खौफ पैदा कर दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांचोर उप खंड के डुंगरी गॉँव मे एक परीवार से भई बहिन को स्वाईन फ्लू पॉज़िटिव होने से उनका उपचार अहमदाबाद मे चल रह थ। जहा रविवार को दोनों कि मौत कि  खबर ह। भाई बहन की स्वाईन फ्लू से मौत कि खबर के बद आम जन और  हड़कम्प मच गय ,ह मगर इस कि  को कोइ तैयर नहि

समदड़ी मे आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों के सिर फोड़े ,शांति वार्ता जारी




समदड़ी मे आक्रोशित भीड़ ने पुलिसकर्मियों के सिर फोड़े ,शांति वार्ता जारी

बाड़मेर गुलाराम हत्यकांड के खुलासे को लेकर समदड़ी मे भील सामाज के सेकड़ों लोगो द्वरा उग्र प्रदर्शन कर यहने पर पथराव किय जिसमे डेड दर्जन पुलिसकर्मी घयल हो गये।वाही पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। थाने की खिडकिया भी तोड़ी गई। लोगो ने थाना के आगे टायर जला कर विरोध जताया। इधर जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरु और पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्म ने समदडी पहुँच आन्दोलनकारीओं से वार्ता आरम्भ कि हैं। समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी थी।

foto...बाड़मेर पुलिस थाने हुआ पथराव बाड़मेर। पुलिस अधिकारी सहित पन्द्र पुलिसकर्मी हुए घायल



बाड़मेर पुलिस थाने हुआ पथराव बाड़मेर। पुलिस अधिकारी सहित पन्द्र पुलिसकर्मी हुए घायल











बाड़मेर जिले  थाना क्षेत्र मे एक  अनुसूचित जाति के चरवाहे कि ह्त्या के मामले मे पुलिस द्वरा आरोपीयों कि गिरफतारी नहि करने के खिलाफ़ रविवार को भील समाज ने उग्र प्रदर्शन कर थाने पर ना केवल पथराव किया बल्कि पुलिस कि गाड़ियों के शीशे तोड़े साथ हि ठाणे के दरवाजे खिडकियाँ तोड़ डाले। प्राप्त जानकारी अनुसार कूछ दिन पहले समदड़ी में चरवाहे गुल्लाराम भील की तीन-चार लोगों ने की थी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक बाल अपचारी को हिरासत मे लेकर अपने फर्ज कि इतिश्री कर लि थी। भील  धरने और प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहा थ। मगर पुलिस विभाग कोई संतोषजनक कार्यवाही अमल मे नहि ला रहा थ। रविवार को समदड़ी मे गुल्लाराम भील हत्याकांड मामला मे समदड़ी मे भील समाज का आंदोलन हुआ। सेकड़ो की तादाद में आक्रोशित भील सामाज के लोग थना के सॅमने पहुंचें और जमकर पथराव। किया इस पथराव में अतिरिक पुलिस अधीक्षक सहित सोलन पुलिस जनो के चोट आइए।  घायल पुलिस कर्मियों क प्राथमीक ऊपचार समदडी अस्पताल मे चल रह हैन। समदड़ी में तनाव की स्थति बङी हुए हैँ। हालत बेकाबू होने के बाद पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया मगर आंदोलनकारियों पर इसका कोइ असर नहि हुआ। भील समाज के प्रदर्शनकारी हत्यारों कि गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। इधर मामले की गंभीरता देखते हुए जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर समदडी रवना हो गये।

बाड़मेर बमनुमा वस्तु से विस्फोट ,मासुम बच्चा घायल

बाड़मेर बमनुमा वस्तु से विस्फोट ,मासुम बच्चा घायल 

बाड़मेर जिले के सरहदी इलाके के एक गाँव मे रविवार सुबह एक बमनुमा वस्तु मे विस्फोट होने से एक बालक घायल हो गया जिसे उपचार के लिये राजकीय  कराया गया हैँ। सूत्रानुसार चांदे का पार गांव मे घर के पास डोडा खान क  मासूम पुत्र खेल रहा थ उसके पास अचानक एक विस्फोट हुआ जिससे वह घायल हो गय। उसे घायल अवस्था में राजकीय अस्पताल मे ऊपचार के लिये भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच मे जति हँ कि फटने वलि वस्तु बम थ य कुछ और