भारतीय सेना के जाबांज इन दिनों दुष्कर मौसम और विपरीत परिस्थितियों में दुश्मन से लोहा लेने का अभ्यास करने के लिए राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में कठिन युद्धाभ्यास कर रहे हैं.
सैन्य प्रवक्ता कर्नल कुलदीप द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, स्ट्राईक वन कोर राजस्थान की तपती धूप एवं रेगिस्तानी तूफानों के बीच 'सर्वदा विजय' युद्धाभ्यास कर रही है. सेना की यह आक्रामक शाखा दुश्मन पर रेगिस्तानी माहौल में घुसकर वार करने के लिए अभ्यास कर रही है. अभ्यास में वायुसेना भी सैनिकों को युद्धक्षेत्र में पहुंचाने एवं हवाई हमले कर दुश्मन टैंकों बनावटी तौर पर दुश्मन की भूमिका निभा रहे भारतीय सेना के ही टैंकों को आगे बढ़ने से रोकने में उनकी मदद रही है.
वायुसेना उपाध्यक्ष एयर मार्शल एवं लेफ्टिनेंट जनरल ए के साहनी, आर्मी कमांडर जोधपुर ने युद्धाभ्यास स्थल का दौरा कर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया. इस मौके पर स्ट्राईक वन कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे ने उन्हें युद्धाभ्यास की प्रगति से अवगत कराया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें