होशियारपुर। योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा दलितों के खिलाफ की गई टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। दलितों पर की गई टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने बाबा रामदेव पर भाजपा के लिए यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड में भाजपा के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी थी। अब पंजाब के होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भगवान सिंह चौहान ने योग गुरू बाबा रामदेव का सिर काट कर लाने वाले को एक करोड़ रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है। रविवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामदेव का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन भी किया।
बाबा रामदेव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था,"कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी दलितों के घर पिकनिक और हनिमून मनाने जाते हैं लेकिन यदि उन्होंने किसी दलित लड़की से शादी कर ली होती तो उनकी किस्मत जाग गई होती और वे प्रधानमंत्री बन गए होते।"" रामदेव की टिप्पणी के बाद पूरे देश में दलितों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई और कई हिस्सों में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें