बुधवार, 7 मई 2014

बीयर बार में युवती से दोस्ती फिर होटल में गैंगरेप



जयपुर। सिरसी रोड स्थित एक होटल के बीयर बार में तीन दोस्तों ने सोमवार देर रात एक युवती से दोस्ती की फिर सिंधीकैम्प के एक होटल में उसके साथ गैंग रेप किया। मंगलवार सुबह पीडिता ने होटल से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके अपने साथ हुई ज्यादती की खबर दी।

gril gangrape in jaipurसूचना पर सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने आरोपी दोस्त गिरफ्तार कर लिए और पीडिता का मेडिकल कराया। पुलिस ने बताया कि युवती पहले भी आदर्शनगर, सांगानेर, प्रतापनगर और ज्योतिनगर थाने में दुष्कर्म, दुष्कर्म का प्रयास के मुकदमे दर्ज करा चुकी है।

थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि अभियुक्त वीनेश यादव मूलत: निवासी रेवाड़ी, हरियाणा सेना में लेफ्टिनेंट है और पंजाब में पोस्टिंग हैं। पंकज कटेवा निवासी निवारू रोड है। पंकज एक कम्पनी में इंजीनियर है। तीसरा अभियुक्त आकाश निवासी कावेरी पथ, झोटवाडा, जो उदयपुर में एक होटल में नौकरी करता है। तीनों दोस्त हैं। आरोप है कि तीनों ने एक युवती से दोस्ती की और होटल में तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया।

पुलिस के मुताबिक, पीडिता 28 वष्ाीüय युवती निवासी खिरणी फाटक, झोटवाड़ा है। सोमवार रात सिरसी रोड स्थित एक होटल के बीयर बार में युवती बैठी थी। वहां उसकी वीनेश यादव, पंकज कटेवा और आकाश से दोस्ती हुई।

युवती का आरोप है कि तीनों उसे देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सिंधीकैम्प के होटल रूबी में ले आए। तीनों ने दो कमरे किराए पर लिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता का मेडिकल कराया गया है।

चैक आउट के बाद किया फोन
पुलिस ने बताया कि रातभर युवती और तीनों अभियुक्त होटल में रूके। सुबह छह बजे चैक आउट के बाद न जाने किस बात पर युवती और युवकों में कहासुनी हो गई। इसके बाद युवती ने कण्ट्रोल रूम को फोन कर दिया। पुलिस को आशंका है कि लेनदेन के बाद उनके विवाद हुआ होगा। जांच की जा रही है।

पहले भी करा चुकी है मामले दर्ज
सिंधीकैम्प में गैंगरेप का मामला दर्ज कराने वाली युवती शादीशुदा है। 14 अप्रेल-2014 तक वह पुलिस के लिए पहेली बनी हुई थी। युवती ने पहले अशोकनगर थाना में पहला मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान बदल दिए। सांगानेर में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया लेकिन राजीनामा कर लिया। प्रतापनगर और ज्योतिनगर में 14 अप्रेल को दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करा चुकी है। ज्योतिनगर के मामले में 164 के बयान हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें