सोमवार, 5 मई 2014

मंच पर राम मंदिर की तस्वीर, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, कांग्रेस करेगी शिकायत



फैजाबाद। विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाले भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को फैजाबाद पहुंचते ही भगवान राम की याद आ गई।

EC seeks report over Ram`s picture on Modi`s stage at Faizabad rallyफैजाबाद में रैली के दौरान नरेन्द्र मोदी ने कई बार भगवान राम का नाम लिया। यही नहीं मोदी जिस मंच से रैली को संबोधित कर रहे थे वहां भगवान राम और अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीर लगी हुई थी। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति व्यक्त की है। कांग्रेस चुनाव आयोग से मोदी की शिकायत करेगी।

चुनाव आयोग ने मोदी की रैली को लेकर मांगी रिपोर्ट

यूपी के चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक आयोग ने जिला दफ्तर से मोदी की रैली के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने रैली की वीडियो फुटेज मांगी है। उम्मीदवार धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग सकता। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल पर रोक है। फैजाबाद इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से 5 किलोमीटर की दूरी पर ही अयोध्या नगरी है,जहां भगवान राम का जन्म हुआ था। 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचे को गिरा दिया गया था।

समर्थकों ने लगाए जय श्री राम के नारे

मोदी की रैली के दौरान समर्थकों ने भी जय श्री राम के नारे लगाए। मोदी ने रैली में कहा,भगवान राम की धरती से आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरी जिंदगी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। मैंने गरीबी देखी है इसलिए मुझमें यह बात कहने का साहस है। फैजाबाद के लोगों को श्री राम की धरती पर कमल खिलाना चाहिए।

मोदी ने कहा,महात्मा गांधी भी राम नाम जपते थे। जब महात्मा गांधी से आदर्श राष्ट्र के विचार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि राम राज्य होना चाहिए। राम राज्य का मतलब है सबका विकास। मोदी ने कहा,वोट बैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद कर दिया। बांटने की राजनीति के कारण 60 साल बर्बाद हो गए। देश को ऎसी राजनीति की जरूरत है जो लोगों को एक करे।

मोदी ने बयां की संजू देवी की कहानी

इससे पहले अंबेडकर नगर में रैली के दौरान मोदी ने संजू देवी की कहानी बताई। मोदी जब यूपी में बंदूक और हिंसा की राजनीति पर भाषण दे रहे थे उस दौरान उन्होंने संजू देवी नाम की महिला को मंच पर बुलाया। मोदी ने कहा,मैं बेटी से मिला था। वह इतनी कम उम्र में विधवा हो गई। उसके पति की हत्या कर दी गई। उसकी क्या गलती थी? उसके लिए सरकार क्या कर रही है?

सोनिया गांधी पर साधा निशाना

मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा,जनता ही भगवान है। जनता की अदालत में सवाल करने में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन सोनिया जी हम सवाल करते हैं,लोगों को लूटते नहीं है। मोदी ने यह बात सोनिया गांधी के उस बयान के जवाब में कही,जिसमें कहा गया था कि मोदी का दिल सिर्फ कुर्सी मांगता है।

मोदी ने हिमाचल प्रदेश में रैली के दौरान करगिल की जंग में शहीद हुए विक्रम बत्रा की शहादत को याद करते हुए कहा था ये दिल मांगे मोर। सोनिया गांधी ने हिमाचल में रैली के दौरान मोदी पर पलटवार करते हुए कहा था,भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार ने कुछ दिन पहले आपको बताया था कि उनका दिल क्या मांग रहा है। उनका दिल सिर्फ कुर्सी मांग रहा है। यह हमारे बहादुर शहीदों का अपमान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें