सोमवार, 5 मई 2014

गणेश को लगाया 11 हज़ार हापूस आमों का भोग, यूरोप लगा चुका है बैन

पुणे. पुणे के दगडूसेठ हलवाई गणपति को 11 हज़ार हापूस आमों का भोग चढ़ाया गया है। इस मंदिर में अक्षय तृतीया के दिन गणपति को हापूस आमों का भोग चढ़ा कर आम खाने की परम्परा कई वर्षों से चली आ रही है। पुणे के देसाई बंधुओं ने 11 हज़ार आमों का भोग चढ़ाया है। गौरतलब है कि मुंबई में मशहूर अल्फांसो आम जिन्हें हापूस भी कहा जाता है, अभी तक मिडिल क्लास की जेब से बाहर थे, पर अब झोली में आ गिरे हैं, क्योंकि 28 देशों के यूरोपीय संघ ने मशहूर इस आम के अपने यहां आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गणेश को लगाया 11 हज़ार हापूस आमों का भोग, यूरोप लगा चुका है बैनइस घोषणा से यूरोप में भारतीय समुदाय, क़ानूनविदों और व्यापारियों में काफी रोष है। यूरोपीय संघ की स्वास्थ संबंधी एक स्थायी समिति ने यह फ़ैसला लिया है। 2013 में भारत से आयातित फलों और सब्जियों की 207 खेपों को कीटनाशक पदार्थों से दूषित पाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें