सोमवार, 5 मई 2014

जसोदाबेन के हक के लिए लडेगी गुलाबी गैंग



महोबा। महिला अधिकारों के लिये संघर्ष करके अपनी पहचान कायम करने वाली बुन्देलखण्ड की महिलाओं के संगठन गुलाबी गैंग ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के हक की लड़ाई लड़ने का ऎलान किया है।

gulabi gang to fight for jashodabenगैंग की कमाण्डर सम्पत पाल ने कहा कि वह और उनकी सहयोगी जसोदाबेन के साथ हुये अन्याय के मुद्दे पर बड़ा अभियान छेडेंगी और उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगी।

उन्होंने महिलाओं के लिये काम कर रहे देश के अन्य सभी संगठनों से उनकी मुहिम में सहयोग करने का आह्वान किया। गुलाबी गैंग की कमाण्डर सम्पत पाल ने कहा कि विवाह करके मोदी ने जसोदाबेन से अनधिकृत तरीके से सम्बन्ध विच्छेद कर लिया और उनका पारिवारिक जीवन बर्बाद कर दिया।

मोदी ने उनसे पत्नी कहलाने का हक छीन लिया और एक भारतीय नारी को उसके अधिकारों से वंचित कर दिया। जसोदाबेन की हिम्मत की दाद देनी होगी, जिन्होंने जिन्दगी का अहम वकत एकाकीपन में गुजारा और हार नहीं मानी। विकट परिस्थितियों में अपना मुकाम खुद तय किया।

कमांडर सम्पत पाल ने कहा कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद मोदी अब महिला अधिकारों की वकालत कर रहे हैं। नारी उत्थान के लिये बड़ी-बड़ी योजनाओं के होने का दावा कर रहे हैं लेकिन जो व्यकित अपनी पत्नी के साथ न्याय न कर सका उससे कोई उम्मीद कै से की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जसोदाबेन के लिये गुलाबी गैंग संघर्ष की रणनीति तैयार कर रहा है। इस लड़ाई को अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक लड़ा जायेगा।

उल्लेखनीय है कि बुन्देलखण्ड का गुलाबी गैंग संगठन गत एक दशक में महिलाओं के एक बड़े संगठन के रूप में उभरा है। महिलाओं से जुडे विभिन्न मुद्दों पर आर-पार की लड़ाई वाले अनेक आन्दोलनों से संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इसकी धमक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बालीवुड इससे प्रेरित होकर गुलाब गैंग नामक फिल्म का निर्माण भी कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें