मंगलवार, 6 मई 2014

बीसीसीआई मोदी के खिलाफ, आरसीए को किया निलंबित

मुंबई। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के लिए भले ही एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का अध्यक्ष चुन लिए गए हों लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आरसीए को निलंबित कर दिया।
bcci suspends rca after lalit modi elected as rca presidentआरसीए में मोदी की वापसी का शुरू से ही विरोध कर रहे बीसीसीआई ने आखिरकार राज्य के क्रिकेट संघ को निलंबित करने तथा साथ ही इसकी गतिविधियों को संचालित करने के लिये एक तदर्थ संस्था बनाने का निर्णय किया।

इस पूरे घाटनाक्रम के बाद मोदी और बीसीसीआई के बीच कानूनी लड़ाई की स्थिति बनती नजर आ रही है।

आरसीए के गत 19 दिसम्बर को हुये चुनाव परिणाम पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई थी। लेकिन अदालत के आदेश पर ही पर्यवेक्षक ने मंगलवार को परिणामों की घोषणा की, जिसमें मोदी को 33 में से 24 मत मिले जबकि निवर्तमान अध्यक्ष सी पी जोशी गुट के रामपाल शर्मा को 33 मतों में से सिर्फ पांच मत ही हासिल हुये।

गत सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने सीलबंद लिफाफे में बंद मतों की गणना कर छह मई को इसके परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें