जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी अपहरण और हत्याकाण्ड मामले में आरोपी परसराम विश्नोई ने मंगलवार को अदालत में समर्पण कर दिया। परसराम ने जमानत याचिका रद्द होने के बाद समर्पण किया। परसराम इसी मामले में आरोपी पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई का भाई है।
अदालत में समर्पण के बाद पुलिस ने परसराम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले में मुख्य आरोपी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को बीमारी के चलते अदालत में पेश नहीं किया गया।
इसके बाद आरोपियों को अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति मामलात की विशिष्ठ अदालत में न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार सिंघल के सामने पेश किया गया। इस पर मामले की अगली सुनवाई 21 मई तक की गई। गौरतलब है कि परसराम के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय ने गैर जमानती अपराध संबंधी धाराएं हटाने के बाद उसे जमानत दे दी थी। लेकिन सीबीआई की निगरानी याचिका पर सुनवाई के बाद परसराम के खिलाफ गैरजमानती धाराएं फिर से जोड़ दी गई थी। इसके बाद वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें