अजमेर।ख्वाजा साहब की दरगाह में मंगलवार को कुल की रस्म के बाद खादिम समुदाय के दो गुटों में खूनी संघष्ाü हो गया। गोलियां चलने की आवाज से जायरीन में अफरा-तफरी फैल गई। झगड़े में तीन खादिम लहूलुहान हो गए हैं। दरगाह में इनदिनों चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। ऎसे में धारदार हथियारों से हुए हमले और रिवॉल्वर से गोली चलने की घटना ने पुलिस मुस्तैदी की पोल खोल दी है।
पुलिस के अनुसार शाम 5.30 बजे दरगाह परिसर में शर्की गेट पर स्थित हुजरा नंबर 69 में खादिम सैयद तारिक चिश्ती के बेटे वसीम चिश्ती और शाहनवाज चिश्ती अपने चाचा सैयद सद्दीक चिश्ती के साथ मौजूद थे।
हथियारों से लैस होकर आए खादिम वाहिद हुसैन अंगारा, बिलाल हुसैन अंगारा और साथियों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कथित तौर पर इसी दौरान वाहिद और बिलाल अंगारा ने रिवॉल्वर से दो राउंड फायर किए। एक गोली शाहनवाज की पीठ को छूते हुए गुजर गई, जबकि रिवॉल्वर के बट से सिर पर वार किए गए। बचाव में दूसरा पक्ष भी उनसे भिड़ गया। आरोपी भाग गए। पुलिस ने सद्दीक चिश्ती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुरानी रंजिश को लेकर खादिम समुदायके दो गुटों में झगड़ा हुआ है। एक पक्ष के दो जने जख्मी हुए हैं। दरगाह परिसर में गोली चलने की पुष्टि की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
महेंद्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक, अजमेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें