बुधवार, 16 जनवरी 2019

झालावाड़ जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

झालावाड़ जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं



झालावाड़ 16 जनवरी। पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत ग्राम गणेशपुरा के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इनकी बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करना शिक्षकों, अभिभावकों के साथ-साथ हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। बच्चों के पोषण से लेकर उनके बेहतर शिक्षण की व्यवस्था करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अभिभावक आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ विद्यालयों में जाएं तथा वहां मिल रहे पोषाहार के साथ-साथ वहां शैक्षणिक व्यवस्था की भी जांच करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम उनके क्षेत्र की धात्री महिलाओं, नवजात शिशुओ एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में आ रहे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उनके टीकाकरण में भी सहयोग प्रदान करें ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित एवं अस्वस्थ न रहे।
उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पशुधन तथा दुधारू पशुओं के दुग्ध उत्पादन में अभिवृद्धि करने के लिए पशपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके साथ-साथ पशुओं का टीकाकरण करवाकर खुरपका, मुपका आदि रोगों से भी पशुओं को मुक्त कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डॉ. जीएम सैय्यद ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक-बालिकाओं, धात्री, गर्भवती महिलाओं की पोषण व्यवस्था एवं सलाह पर विभाग द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है एवं प्रत्येक माह में एक बार निर्धारित दिवस पर एमसीएचएन दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसके अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं शून्य से तीन वर्ष तक के बच्चों व तीन से छः वर्ष तक के बच्चों का वजन लेकर कुपोषण का पता लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चों को पोषाहार के लिए दुगुना राशन दिया जाता है। वहीं गर्भवती महिलाओं को 930 ग्राम का पैकेट प्रति सप्ताह दिया जाता है।
रात्रि चौपाल में घरनावद से भगवानपुरा तक डामर सड़क बनवाने, बैरवा मोहल्ले के ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्वजल धारा योजना के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने पीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव, जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी, विकास अधिकारी भवानीमण्डी कालूराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, पंचायत समिति सदस्य मुकेश रोझा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---00---
अतिरिक्त जिला कलक्टर का दौरा, निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम
झालावाड़ 16 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा द्वारा फरवरी माह मंे भ्रमण कार्यक्रम के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों मंे दौरा, निरीक्षण व रात्रि चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी। 
कार्यक्रम के अनुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर 4 फरवरी को पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत सुंवास मंे निरीक्षण एवं जनसुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 6 को पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत रवास्या मंे निरीक्षण, जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 11 को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत लावासल मंे दौरा, निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 13 को पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत दहीखेड़ा मंे दौरा, निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल करेंगे।
इसी प्रकार 18 फरवरी को अतिरिक्त जिला कलक्टर पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत रोझाना मंे दौरा, निरीक्षण एवं जनसुनवाई, 20 को पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत मोड़ी मंे दौरा, निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल, 25 को पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत सरोद मंे दौरा, निरीक्षण एवं जनसुनवाई एवं 27 फरवरी को पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत लसूड़ियाशाह मंे दौरा, निरीक्षण एवं रात्रि चौपाल करेंगे। 
---00---
मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे प्रदर्शनी का उद्घाटन आज
झालावाड 15 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) रामचरण शर्मा ने दी।
---00---

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सैलानियों को परेशान करने वाले लपकों के खिलाफ सख्त’

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सैलानियों को परेशान करने वाले लपकों के खिलाफ सख्त’

 ’आॅपरेशन वेलकम के तहत 02 लपके गिरफतार’’सैलानियों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस तत्पर’


   जिले  में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीणा के निर्देशन में जिले में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16.01.2019 को प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल जैसलमेर किशनाराम सउनि के नेतृत्व में कानि कमाल खां, भीमसिंह द्वारा अम्बेडकर पार्क के पास से रामलाल पुत्र कानाराम वाल्मिकी नि0 वाल्मिकी कोलोनी, जैसलमेर को तथा रेल्वे स्टेशन के बाहर कमलराम पुत्र तेजाराम ओड निवासी बबर मगरा जैसलमेर को पर्यटकों को प्रलोभन देकर परेशान करते एवं लपकागिरी करते हुए पाया जाने पर गिरफ्तार किया जाकर उनके खिलाफ पर्यटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ किरन कंग, जैसलमेर ने किया शहर भ्रमण

 जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक डाॅ किरन कंग, जैसलमेर ने किया शहर भ्रमण
   

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ किरन कंग के द्वारा शहर जैसलमेर का भ्रमण किया गया इस दौरान शहर जैसलमेर के प्रत्येक वार्ड/भाग एवं शहर के महत्वपूर्ण कार्यालयों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। शहर भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ शहर कोतवाल देरावरसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम के उपस्थित रहे।

यातायात व्यवस्थाओ का लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा शहर जैसलमेर में भ्रमण के दौरान पुलिस के द्वारा किये जा रहे यातायात पं्रबधो का जायजा लेकर प्रभारी यातायात को शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिये। तथा आमजन से भी अपील की कि यातायात नियमों का सदैव पालन करे।

शहर में स्थित पुलिस सुरक्षा गार्डो को किया चैक
    पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा शहर जैसलमेर में भ्रमण के दौरान पुलिस सुरक्षा गार्डो को चैक कर प्रभारी गार्ड को आवश्यक उचित दिशा निर्देश दिये तथा हर समय डयूटी पर सर्तक एवं चैकस रहने की हिदायत की। तथा डयूटी के दौरान आमजन से मधुर व्यवहार रखें तथा संयमशील रहे।

आमजन से की मुलाकात
पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा शहर जैसलमेर में भ्रमण के दौरान आमजन से भी मुलाकात कर किसी भी प्रकार की कोई समस्या, या किसी के साथ ज्यादती हो तो तुरंत पुलिस को फोन करे, आमजन के द्वारा भी पुलिस की हरसमय मदद करने का भरोसा दिया।

जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानियों से लिया फिडबैक
जैसलमेर विश्वस्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्व है इसलिए यहाॅ देशी/विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते रहते है पर्यटको के साथ में पुलिस के द्वारा एवं आमजन के द्वारा किये जा रहे व्यवहार एवं उनको मुहैया करवाये जा रहे सुरक्षित वातावरण के बारे मे पर्यटको से फीडबैक लिया तो पर्यटको के द्वारा  बताया गया कि जैसलमेर पुलिस एवं आमजन का व्यवहार मित्रवत होना बताया। तथा किसी प्रकार की कोई समस्या होना नहीं बताया।



कुंड से निकाला गया नवविवाहिता का शव, आत्महत्या की आशंका

कुंड से निकाला गया नवविवाहिता का शव, आत्महत्या की आशंका
कुंड से निकाला गया नवविवाहिता का शव, आत्महत्या की आशंका

भरतपुर के ब्रह्मचारी बगीचे के पास बुधवार सुबह एक कुंड में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की दो माह पहले ही महावीरजी के हिंगोट गांव में शादी हुई थी और वह अपने पीहर तिलक नगर कॉलोनी में आई हुई थी. कुंडा में तैरते शव की सूचना मिलने पर अटलबंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया. प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि विवाहिता खुशबू सुबह के समय घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी. काफी देर तक जब वह घर लौटकर नहीं आई तब घर वाले उसे खोजने लगे थे. इसी दौरान घर वालों को पता चला कि किसी लड़की का शव एक कुंड में पड़ा हुआ है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है यह जानने के लिए कि यह आत्महत्या है या कोई दुर्घटना.


घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया है. अब पुलिस घटना की जानकारी लेने में जुटी हुई है. एएसआई चतुर्भुज चौधरी ने कहा कि सुबह पांच बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की ब्रह्मचारी बगीचे के कुंडा में गिर गई है. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर लड़की को कुंड से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि लड़की की शादी के दो से तीन माह हुए हैं. इसलिए इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई मेडिकल बोर्ड द्वारा कराई गई है.

बीकानेर तलवार से वार कर पहले पत्नी को मार डाला फिर लगा ली फांसी

तलवार से वार कर पहले पत्नी को मार डाला फिर लगा ली फांसी
तलवार से वार कर पहले पत्नी को मार डाला फिर लगा ली फांसी

बीकानेर जिले के लूणकरणसर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में ससुराल पहुंचे पति ने पहले पत्नी को तलवार से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तहसील के काकड़वाला गांव की एक ढाणी में हुई इस हृदय विदारक घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई.


लूणकरणसर पुलिस के अनुसार, भवानी सिंह चारण नाम के व्यक्ति ने मंगलवार की रात पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए और उसके बाद वहां से फरार हो गया. बाद में उसने पास ही के एक खेत में लगे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. तलवार के असंख्य वारों से लहूलुहान उसकी पत्नी चांद कंवर को लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया. भवानी सिंह चारण नागौर जिले के जेतपुरा गांव का निवासी था जो मंगलवार को ही पत्नी से मिलने ससुराल आया था.

बताया जा रहा है कि भवानी सिंह की हरकतों के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ कर पीहर आ गई थी और मंगलवार को भवानी सिंह उसे ले जाने के बहाने इस ढाणी में पहुंचा था. पुलिस ने दोनों शव को मोर्चरी में रखवा कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश
कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

राजस्थान के धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर फर्जी मार्कशीट जमा कराकर दसवीं परीक्षा पास करने का आरोप लगा है. मलिंगा पर आरोप लगा है कि उन्होंने कक्षा नौ की फर्जी मार्कशीट के आधार पर आगरा के मोतीकटरा डीएवी इंटर कॉलेज से 10वीं परीक्षा पास की है. इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आगरा जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने गिर्राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.जानकारी के अनुसार धौलपुर के पार्वती सदन जीटी रोड निवासी जसवंत सिंह गुर्जर ने इस साल इस फर्जीवाड़े की शिकायत की थी. 2 जनवरी, 2019 को जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां की गई इस शिकायत के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा के प्रमाणपत्रों की जांच की गई. जांच में पाया गया कि गिर्राज सिंह पुत्र छोटेलाल ने दसवीं की परीक्षा वर्ष 2016 में (रोल नंबर - 4001843) डीएवी इंटर कॉलेज, मोतीकटरा से कक्षा नौ के फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर उत्तीर्ण की है.उधर, कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने इस घटनाक्रम से अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है. कुछ सामने आएगा, तब बता पाएंगे. जो भी मामला है सामने आने पर उचित कदम उठाएंगे.

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश
कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

राजस्थान के धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर फर्जी मार्कशीट जमा कराकर दसवीं परीक्षा पास करने का आरोप लगा है. मलिंगा पर आरोप लगा है कि उन्होंने कक्षा नौ की फर्जी मार्कशीट के आधार पर आगरा के मोतीकटरा डीएवी इंटर कॉलेज से 10वीं परीक्षा पास की है. इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आगरा जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने गिर्राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.जानकारी के अनुसार धौलपुर के पार्वती सदन जीटी रोड निवासी जसवंत सिंह गुर्जर ने इस साल इस फर्जीवाड़े की शिकायत की थी. 2 जनवरी, 2019 को जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां की गई इस शिकायत के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा के प्रमाणपत्रों की जांच की गई. जांच में पाया गया कि गिर्राज सिंह पुत्र छोटेलाल ने दसवीं की परीक्षा वर्ष 2016 में (रोल नंबर - 4001843) डीएवी इंटर कॉलेज, मोतीकटरा से कक्षा नौ के फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर उत्तीर्ण की है.उधर, कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने इस घटनाक्रम से अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है. कुछ सामने आएगा, तब बता पाएंगे. जो भी मामला है सामने आने पर उचित कदम उठाएंगे.

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश
कांग्रेस विधायक मलिंगा पर फर्जीवाड़े से 10वीं पास करने का आरोप, FRI दर्ज कराने के आदेश

राजस्थान के धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर फर्जी मार्कशीट जमा कराकर दसवीं परीक्षा पास करने का आरोप लगा है. मलिंगा पर आरोप लगा है कि उन्होंने कक्षा नौ की फर्जी मार्कशीट के आधार पर आगरा के मोतीकटरा डीएवी इंटर कॉलेज से 10वीं परीक्षा पास की है. इस फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद आगरा जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने गिर्राज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.जानकारी के अनुसार धौलपुर के पार्वती सदन जीटी रोड निवासी जसवंत सिंह गुर्जर ने इस साल इस फर्जीवाड़े की शिकायत की थी. 2 जनवरी, 2019 को जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां की गई इस शिकायत के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा के प्रमाणपत्रों की जांच की गई. जांच में पाया गया कि गिर्राज सिंह पुत्र छोटेलाल ने दसवीं की परीक्षा वर्ष 2016 में (रोल नंबर - 4001843) डीएवी इंटर कॉलेज, मोतीकटरा से कक्षा नौ के फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर उत्तीर्ण की है.उधर, कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने इस घटनाक्रम से अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि ऐसा कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है. कुछ सामने आएगा, तब बता पाएंगे. जो भी मामला है सामने आने पर उचित कदम उठाएंगे.

लोकसभा चुनाव बारमेर जैसलमेर से मानवेन्द्र सिंह पर सर्व सम्मति बनती नजर आई

लोकसभा चुनाव बारमेर जैसलमेर से मानवेन्द्र सिंह पर सर्व सम्मति बनती नजर आई 


जयपुर आगामी लोकसभा चुनावो के लिए पार्टी प्रत्यासियो को लेकर रायसुमारी और तैयारियों को लेकर आहूत की गयी बैठक में बारमेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह पर कार्यकर्ताओ ने सर्वसम्मति जताई ,बैठक में बारमेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ,बैठक में सभी विधायक और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ,प्रभारी अविनाश पण्डे सहित कई नेता शामिल थे ,कार्यकर्ताओ से रायसुमारी ली गयी प्रत्यासी के नाम पर कार्यकर्ताओं ने मानवेन्द्र सिंह पर लगभग सर्व संमति जताई ,बैठक में मानवेन्द्र सिंह ,मेवाराम  जैन ,अमिन खान ,हरीश चौधरी ,रूपाराम धनदे ,प्रमुख अंजना मेघवाल। पूर्व सभापति अशोक तंवर। सहित बारमेर के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में थे 

अपनी मातृभाषा में शपथ न लेने देना दुर्भाग्यपूर्ण,14 करोड़ राजस्थानियों का अपमान*

अपनी मातृभाषा में शपथ न लेने देना दुर्भाग्यपूर्ण,14 करोड़ राजस्थानियों का अपमान*

*चारो विधायको का आभार,मातृभाषा के प्रति उनकी निष्ठा को सलाम*

*मंगलवार को नव निर्वाचित विधायको को अपनी मातृभाषा में शपथ लेने से विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर द्वारा रोकना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि 14 करोड़ राजस्थानियों का सीधा सीधा अपमान है।।आखिर कब तक जनप्रतिनिधियों को अपनी मातृभाषा में शपथ में लेने से रोकते रहोगे।।जिस भाषा को अमेरिका सीनेट और नेपाल जसए देशों ने मान्यता दे दी उसी भाषा को अपने ही घर मे रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है।।गत विधानसभा में भी कई विधायक राजस्थानी भाषा मे शपथ लेने की जिद कर बेठे थे। आखिर राजस्थानी कब तक अपमान का घूंट पीते रहेंगे।।नोखा के विधायक बिहारीलाल विश्नोई को दंडवत धोक जिन्होंने राजस्थानी भाषा को मान्यता और विधानसभा में राजस्थानी भाषा मे शपथ के लिए मुंह पर पट्टी बांध पूरे देश का ध्यान अपनी मायड़ भाषा के प्रति आकर्षित किया।।खुद अशोक गहलोत राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का प्रस्ताव दस साल पहले केंद्र सरकार को भेज चुके है।।इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह कई मौकों पर राजस्थानी भाषा को भोजपुरी के साथ मान्यता देने की बात कह चुके है। राजस्थानी भाषा को आठवी संवैधानिक सूची में शामिल करने को लेकर राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति कई सालों से आंदोलनरत है।।विश्व भर में लोकप्रिय राजस्थानी भाषा को जानबूझ कर मान्यता से रोका जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर है।।मंगलवार को करीब आधा दर्जन विधायको को राजस्थानी में शपथ लेने से रोकने से ऐसे ही लगा घर से माँ को घसीट के बाहर निकाला जा रहा है।।आखिर कब तक राजस्थानीयो की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर अपमान का दौर चलता रहेगा।।दुनिया की सबसे समृद्ध भाषा के रूप में राजस्थानी अपना खास स्थान रखती है । इस का शब्दकोश विश्व की किसी भी भाषा से सबसे बड़ा है।।विख्यात कवि दिनकर तो राजस्थानी भाषा को हिंदी की माँ बता चुके है।।इसके बाद भी राजस्थानी भाषा बार बार दुत्कारी जा रही है।।आज छोटी से छोटी भाषा को मान्यता मिल चुकी है मगर चौदह करोड़ लोगों की भाषा मान्यतके लिए तरस रही है।।एक बार फिर उन सभी विधयकों का आभार जिन्होंने मायड़ भाषा का मान रखा ।।

*चन्दन सिंह भाटी*

*प्रदेश उप पाटवी*
*अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति

प्रेमिका से नहीं बनी बात तो... शादी से पहले युवक ने उठाया ये कदम

प्रेमिका से नहीं बनी बात तो... शादी से पहले युवक ने उठाया ये कदम



नागौर. रियांबड़ी इलाके के बग्गड़ गांव में एक युवक की मौत हो गई है. शव लाम्पोलाई गांव स्थित के घर से संदिग्घ हालात बरामद की गई है. वहीं पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है. मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है.

दरअसल रियांबाड़ी इलाके के लम्पोलाई गांव में युवक योगेश उर्फ राजू बेनीवाल का शव फंसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. राजेश बग्गड़ गांव का रहने वाला था.


मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने थाने पर युवक के आत्महत्या करने की सूचना दी थी. जिसमें बताया गया था कि बग्गड़ गांव के युवक राजेश ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है. बताया जा रहा है कि युवक लाम्पालोई की एक युवती से प्यार करता था. लेकिन उसकी शादी बग्गड़ में एक युवती से हो गई थी. एक महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि उसके गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए को रियांबड़ी अस्पताल पहुंचाया गया.

मामले में मृतक के चाचा सुखदेव ने हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में उसने चार लोगों को आरोपी बनाया है. साथ आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार कर दिया है. साथ ही मृतक योगेश के परिजन अपनी मांग को लेकर रियांबड़ी अस्पताल में ही मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए हैं.


वहीं पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है. प्रारंभिक जांच में अवैध संबंध का पता चला है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मौके पर पहुंचे नागौर राजकुमार चौधरी ने परिजनों ने मिलकर शव उठाने के लिए समझाइश की है. फिलहाल वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

जैसलमेर कोख में बच्चे का सिर धड़ से अलग होने का मामला, मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान सरकार को थमाया नोटिस


जैसलमेर कोख में बच्चे का सिर धड़ से अलग होने का मामला, मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान सरकार को थमाया नोटिस

जैसलमेर के रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में महिला की डिलीवरी के दौरान स्टाफ द्वारा लापरवाही बरतने पर नवजात की मौत हो गई थी. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान सरकार को नोटिस थमाया है.

नई दिल्ली/जैसलमेर: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जैसलमेर के एक सरकारी अस्पताल में डिलवरी के वक्त  कोख में बच्चे का सिर धड़ से अलग होने के मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस थमाया है. आयोग ने सरकार पर इससे रिपोर्ट भी मांगी है. इससे पहले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा पहले ही सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से रिपोर्ट मांग चुके हैं.


यह हृदयविदारक मामला जैसलमेर जिले के रामगढ़ में स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां कुछ दिन पहले महिला की डिलीवरी के दौरान अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से भ्रूण दो हिस्सों में टूट गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दो नौसिखियों के कारण नवजात के पैर में फ्रैक्चर हो गया था और लिवर डैमेज हो गया था. इस मामले में दोनों पुरुष नर्सों को सस्पेंड कर दिया गया है और केंद्र के इंचार्ज डॉ. निखिल शर्मा को भी हटा दिया गया है.

वसुंधरा के गढ़ में कांग्रेस के इस दिग्गज ने ठोकी ताल, कहा- कोई आ जाए...जीतूंगा मैं ही

वसुंधरा के गढ़ में कांग्रेस के इस दिग्गज ने ठोकी ताल, कहा- कोई आ जाए...जीतूंगा मैं ही


झालावाड़. जैसे-जैसे देश में लोकसभा आम चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे राजस्थान की राजनीति का पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है. ऐसे में प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ में कांग्रेस के दिग्गज ने लोकसभा चुनाव में उतरने के लिए ताल ठोक दी है.

विधानसभा चुनाव से जनता का मूड भांप चुके नेताओं ने अब लोकसभा चुनाव में भी दावेदारी जताना शुरू कर दिये हैं. ऐसे में राजे का गढ़ माने जाने वाले झालावाड़-बारां क्षेत्र से भी कांग्रेस नेता दावेदारी जता रहे हैं. झालावाड़ की चारों सीटों पर मात मिलने के बाद अब फिर से दावेदार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.


ऐसे में अब दावेदारों की सूची में एक और नाम शामिल हो गया है और वो है रघुराज सिंह हाड़ा. हाड़ा झालावाड़ में कांग्रेस के सबसे अनुभवी नेता माने जाते हैं और इनकी झालावाड़-बारां क्षेत्र में अच्छी पकड़ भी मानी जाती है. गांधीवादी छवि के नेता हाड़ा ने पहली बार लोकसभा क्षेत्र झालावाड़-बारां से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है.


उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वे कांग्रेस में 38 साल से सक्रिय हैं और लगातार पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में उनको सभी कार्यकर्ताओं का पूर्ण विश्वास प्रस्ताव है और उनका दावा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के किसी भी उम्मीदवार को हराने में सक्षम है. हाड़ा कृषि अर्थशास्त्री भी हैं.


उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में झालावाड़ की चारों सीटों पर कांग्रेस की हार को लेकर वसुंधरा राजे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अनाप-शनाप पैसों का वितरण किया. उसी के चलते वह जीतने में सक्षम हो पायी और साथ ही कुछ खामियां कांग्रेस पार्टी में भी रहीं, जिसके चलते झालावाड़ में हार का मुंह देखना पड़ा. हाड़ा का कहना है कि उनकी लीडरशिप चाहती है कि वसुंधरा राजे को हराया जाए और उन्हें पूरा आत्मविश्वास है कि वे वसुंधरा राजे को उसके गढ़ में हरा सकते हैं.


गौरतलब है कि झालावाड़ पूर्व सीएम राजे का गढ़ माना जाता है और कांग्रेस के लिए झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर जीत मिलना हमेशा से टेढ़ी खीर रहा है. झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर पिछले 5 बार से वसुंधरा राजे और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह सांसद रहे हैं. ऐसे में इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस के लिए जीतना बड़ी चुनौती रहती है.


दरअसल इस सीट के लिए वर्तमान कांग्रेस सरकार कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. साथ ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा ने भी अपनी झालावाड़ के प्रभारी मंत्री रमेश मीणा के सामने दावेदारी घोषित कर दी है. अब इसी लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुराज सिंह हाड़ा भी आ गए हैं.

विधायक हेमाराम को मंत्री नहीं बनाने का मुद्दा उठाने पर पांडे ने चलती बैठक से कांग्रेस नेता को निकाला बाहर

विधायक हेमाराम को मंत्री नहीं बनाने का मुद्दा उठाने पर पांडे ने चलती बैठक से कांग्रेस नेता को निकाला बाहर


सीएम अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से बाड़मेर के गुढ़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके चलते पार्टी के भीतर हलचल शुरू हो गई है....

जयपुर . गहलोत सरकार में बाड़मेर के गुढ़ामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी को मंत्री नहीं बनाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नाराज विधायक हेमाराम जहां जयपुर में होने के बाद भी विधानसभा में शपथ लेने के लिए नहीं पहुंचे. वहीं, लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर हुई बैठक के दौरान भी हेमाराम चौधरी को मंत्री बनाने की मांग उठी. बैठक के बीच में एक पीसीसी सद्स्य की ओर से यह मामला उठाने के बाद नाराज प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने उसे बैठक से बाहर निकाल दिया.


दरअसल, गहलोत सरकार में बनी मंत्रिपरिषद में पूर्व मंत्री हेमाराम को जगह नहीं दी गई है. इसके बाद से ही हेमाराम नाराज हैं, साथ ही  उनके समर्थकों में भी रोष बना हुआ है. ये नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. हेमाराम जयपुर में होने के बाद भी विधानसभा में शपथ लेने के लिए नहीं पहुंचे. एकमात्र हेमाराम ही ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने शपथ नहीं ली है. वहीं, इस नाराजगी का असर मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर हुई बैठक में भी  दिखाई दिया. बैठक के दौरान पीसीसी मेंबर विश्वनाथ सिंह ने ये मामला सीएम गहलोत डिप्टी सीएम पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत तमाम नेताओ के सामने उठा दिया. उन्होंने भरी बैठक में कह दिया कि हेमाराम चौधरी को मंत्री नही बनाने का नुकसान पार्टी को हुआ है. अगर अब ये गलती नहीं सुधारी गई तो पार्टी को लोकसभा चुनावों में नुकसान उठाना पड़ेगा.


इस बात पर उन्हें पार्टी नेताओं के द्वारा रोका गया, लेकिन वो नहीं माने.  इस पर प्रभारी अविनाश पांडे नाराज हो गए और विश्वनाथ सिंह को बाहर निकाल दिया. धोरीमन्ना प्रधान ताजा राम ने भी ये बात उठाई तो उन्हें समझा कर बैठा दिया गया. वहीं, बैठक के दौरान बाड़मेर जैसलमेर के साथ ही पाली लोकसभा पर भी मंथन हुआ . पाली ही एकमात्र ऐसा जिला रहा था जहां से कांग्रेस ने विधानसभा में एक भी सीट नही जीती थी. बैठक में भी इस बात पर चर्चा हुई . लोकसभा में प्रत्याशी को लेकर पाली कांग्रेस के नेताओं ने आलकमान पर ही सब छोड़ दिया. लेकिन इस दौरान कुछ समर्थको ने नाम लिए बगैर कहा कि टिकट किसी अनपढ़ को नही दिया जाए. इस पर गहलोत ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि हमने तो पंचायतो में भी ये बाध्यता हटा दी है.

मंगलवार, 15 जनवरी 2019

22 करोड़ खर्च करने के बाद भी घट रहे हैं गोडावण पक्षी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

22 करोड़ खर्च करने के बाद भी घट रहे हैं गोडावण पक्षी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
22 करोड़ खर्च करने के बाद भी घट रहे हैं गोडावण पक्षी, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

जोधपुर हाईकोर्ट ने 22 करोड़ खर्च करने के बाद भी राज्य पक्षी गोडावण की घटती संख्या पर सरकार से जवाब तलब किया है.राजस्थान सरकार ने विलुप्त होते राज्य पक्षी गोडावण को बचाने के लिए 8 साल पहले शुरू हुए प्रोजेक्ट पर करीब 22 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. इसके बावजूद गोडावण की संख्या लगातार घटती जा रही है. हाईकोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया है. जोधपुर हाईकोर्ट  में जस्टिस संगीत लोढ़ा की खंडपीठ ने इस बारे में एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए  केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 25 जनवरी तक जवाब तलब किया है. कोर्ट ने इस मामले में अधिवक्ता विकास बालिया को न्याय मित्र नियुक्त किया है. एक समाचार पत्र में लिखा गया है कि गोडावण की घटती संख्या को लेकर 8 साल पहले प्रोजेक्ट तैयार करने और 2 साल बाद फंड  के मिलने बावजूद पिछले कुछ समय में राज्य पक्षी गोडावण की संख्या 250 से घटकर 60-70 ही रह जागई है.

हाईकोर्ट में जस्टिस संगीत लोढ़ा की खंडपीठ ने उस खबर को स्व प्रेरणा से संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका में बदल दिया. साथ ही खंडपीठ ने इस मामले में केंद्र सरकार के संजीत पुरोहित और राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह को नोटिस जारी करते हुए 25 जनवरी तक जवाब तलब किया. हाई कोर्ट में अब इस मामले में अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी. अगली सुनवाई में मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार को अपना जवाब पेश करना होगा.

आतंकियों से लोहा लेते हुए सीकर का लाल शहीद, लांपुआ गांव में होगा अंतिम संस्कार

आतंकियों से लोहा लेते हुए सीकर का लाल शहीद, लांपुआ गांव में होगा अंतिम संस्कार

आतंकियों से लोहा लेते हुए सीकर का लाल शहीद, लांपुआ गांव में होगा अंतिम संस्कार

सीकर जिले के लांपुआ गांव का जवान महेश कुमार मीणा सीआरपीएफ की श्रीनगर बटालियन में तैनात था. पुलवामा जिले में आतंकियो के साथ हुई मुठभेड़ में उसने डटकर मुकाबला किया और तीन गोली लगने के बाद शहीद हो गया.सीकर जिले के एक और लाड़ले ने देश की रक्षा के लिए आतंकियों से लोहा लेते हुए मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. रींगस कस्बे के लांपुआ गांव के लाड़ले महेश कुमार मीणा ने श्रीनगर के पुलवामा जिले में आतंकियो के साथ हुई मुठभेड़ में डटकर मुकाबला किया. तीन गोली लगने के बाद जवान महेश को को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां सोमवार शाम साढ़े पांच बजे उसने अंतिम सांस ली. मंगलवार को दोपहर बाद सैनिक की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव लांपुआ पहुंचेगी, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

लांपुआ गांव का जवान महेश कुमार मीणा सीआरपीएफ की श्रीनगर बटालियन में तैनात था. पांच जनवरी को पुलवामा जिले के त्राल के अरिपाल क्षेत्र के एक घर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना पर सीआरपीएफ के जवानों ने मकान को घेर लिया. आतंकवादियों से हुई मुठभेड में दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी हुई, जिसमें जवान महेश कुमार मीणा को श्वांस नली में एक व कंधे पर दो गाली लगी थी. सैनिकों ने घायल जवान को श्रीनगर के 92 बीएच सैनिक अस्पताल में भर्ती करवाया था, जिसे बाद में एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया था.

जवान के घायल होने के सूचना गांव में मिलने के बाद से ही मंदिरों में उनकी लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना की गई. सोमवार देर शाम ग्रामीणों को महेश के शहीद होने की सूचना मिली, जिसके बाद गांव में माहौल गमगीन हो गया. शहीद के परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई. सरपंच रिछपाल सिंह बाजिया ने बताया कि शहीद का पार्थिव देह मंगलवार को दोपहर बाद ही पैतृक गांव पहुंचेगी, जिसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएग. शहीद के परिवार में पिता गोधाराम, माता गणपति, पत्नी सरोज देवी, बेटा हर्षित व बेटी पलक है.

डिप्टी सीएम पायलट की डिनर पार्टी में पहुंचे CM गहलोत, मंत्रियों के बीच जमकर लगे ठहाके

डिप्टी सीएम पायलट की डिनर पार्टी में पहुंचे CM गहलोत, मंत्रियों के बीच जमकर लगे ठहाके

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को अपने आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए.

 à¤¡à¤¿à¤ªà¥à¤Ÿà¥€ सीएम पायलट की डिनर पार्टी में पहुंचे CM गहलोत, मंत्रियों के बीच जमकर लगे ठहाके
डिप्टी सीएम पायलट की डिनर पार्टी में पहुंचे CM गहलोत, मंत्रियों के बीच जमकर लगे ठहाके राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट. 
 

डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ सचिन पायलट के घर सोमवार को डिनर पार्टी का आयोजन किया गया. मंत्री और कांग्रेस विधायकों के लिए रखे इस डिनर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खास मेहमान बनकर पहुंचे. शाम 8 बजे से पायलट के आवास पर मंत्री और विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ और करीब सवा नौ बजे सीएम गहलोत पहुंचे. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद नए साल और मकर सक्रांति को देखते हुए इस रात्रिभोज का आयोजन किया गया.


सचिन पायलट की डिनर पार्टी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कई बार ठहाके भी लगे. डिप्टी सीएम समेत मंत्री और विधायकों के बीच इस दौरान चर्चाओं का दौर भी चला. सीएम गहलोत पायलट के आवास पर आधा घंटे से अधिक समय तक रुके.



बता दें कि सचिन पायलट को PCC चीफ बने हुए सोमवार को ही 5 साल हुए हैं, 14 जनवरी 2014 को पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चीफ बनाने की घोषणा हुई थी. हालांकि, पायलट ने बाद में पद संभाला था लेकिन डिनर पार्टी को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है.

इस रात्रिभोज में मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, सुभाष गर्ग, टीकाराम जूली, प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा, रमेश मीणा, विश्वेन्द्र सिंह, लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव के साथ डॉ. सीपी जोशी, विधायक राजकुमार शर्मा, जोहरी लाल मीणा, जितेंद्र सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेता पायलट के आवास पर पहुंचे.

रविवार, 13 जनवरी 2019

बाड़मेर। कथित लव जिहाद मामले में पीड़िता का बड़ा खुलासा, कहा ' ब्रेनवॉश की कोशिश हुई

बाड़मेर। कथित लव जिहाद मामले में पीड़िता का बड़ा खुलासा, कहा 'ब्रेनवाश की कोशिस हुई'

बाड़मेर । कथित लव जिहाद के मामले में 9 महीने बाद पीड़िता ने आज अपनी पूरी दर्द भरी दास्तान सुनाई और कहा कि किस तरीके से उसका पहले ब्रेनवाश हुआ और उसके बाद उसको कश्मीर ले जाया गया और उसके बाद उसको किस तरीके से पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के एक गांव में रखा गया इन सब बातों पर पीड़िता ने बताया कि जब वह कॉलेज में पढ़ती थी तो।



इस दौरान गुलजार नाम के युवक ने उसकी कुछ तस्वीरें ले ली थी और फिर अशलील तस्वीर बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था तो उसने बातचीत शुरू की और उसके बाद जब वह बड़ौदा जा रही थी इस दौरान गुलजार ने उसे अहमदाबाद उतरने को कहा और अहमदाबाद से उसे दिल्ली होते हुए जम्मू-कश्मीर बुला लिया था उसके बाद उसको दो-तीन महीने तक जम्मू कश्मीर के इलाके में रखा गया।

ओर उसके बाद 3 महीने बाद अपने घर गुलजार ले गया जो कि पाकिस्तान से सटे कुपवाड़ा में है जहां पर उसी तरह तरीके की यातनाएं दी जाती थी और इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए उसके घर वाले उसके साथ जुल्म करते थे और उसे कहते थे कि नमाज अदा करो और साथ ही यह भी कहते थे कि गौ मांस खाने के लिए भी मजबूर करते थे जब वह मना करती थी तो उसका भाई उसे तरीके से यातनाएं देता था यहां तक की बंदूक से भी डरा धमका था था एक दिन जब गुलजार और उसका भाई उर्दू में कुछ बातचीत कर रहे थे तो पीड़िता ने उनकी बातचीत सुन ली और पीड़िता को लगा कि वह उसे दुबई भेजना चाहते हैं और इसी दिन से पीड़िता ने उनकी साजिश के बारे में पीड़िता को अंदेशा हो गया उसके बाद पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए मौके की तलाश कर रही थी ।

इस दौरान गुलजार श्रीनगर आ गया और जॉब करना शुरू कर दिया तो पीड़िता ने 1 दिन उसके जेब से पैसे चुराकर टिकट बना कर किसी तरीके से अपनी जान बचाकर वह अहमदाबाद आ गई और उसके बाद अपने घर वालों से बातचीत कर बाड़मेर आई उसने अपनी पूरी आपबीती अपने परिवार को बताएं बहरहाल इस पूरे मामले में पीड़िता पुलिस के पास कल ही पेश हुई थी तो इस दौरान एसपी ने पीड़िता की पूरी मदद करने के लिए उसे भरोसा दिया है और अब पीड़िता को भी लग रहा है कि पुलिस इस पूरे मामले में जल्दी उसके के बयान करवाएगी और उसे जल्दी न्याय मिलेगा।

बाड़मेर। कल से दुपहिया वाहन चालक घर से हेलमेट पहनकर ही निकले ,नही तो कटेगा चालान

बाड़मेर। कल से दुपहिया वाहन चालक घर से हेलमेट पहनकर ही निकले ,नही तो कटेगा चालान

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । जिलेभर में सोमवार से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना तथा चार पहिया वाहनों को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट नही लगाये होने तथा दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट पहनने पकड़े जाने पर पुलिस नियमों अनुसार कार्यवाही करते हुए चालान काटेगी।

नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा के निर्देशो पर यातायात पुलिस ने जिलेभर में अलग अलग जगहों पर शुरुवाती तीन दिनों में दुपहिया वाहनो पर वाहन चालकों से समझाईश करने के साथ ही वाहन रैली निकाल कर हेलमेट पहनने को लेकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया। अब सोमवार यानी कल से चालान काटने की कार्यवाही शुरू करेगी।

*ना किसी से बात सिर्फ कार्यवाही*

बिना हेलमेट पकड़े जाने पर सीधा चालान ही काटेगा क्योंकि पुलिस आपके किसी जान पहचान वाले से बात नही करते हुए सीधी कार्यवाही करेगी ।


*चालान के डर से वाहन को इधर - उधर, तेज रफ्तार से नही भगाए , हादसा हो सकता है*

दुपहिया वाहन चालक कई बार चालान काटने के डर से अपने वाहन को इधर - उधर करने के साथ तेज रफ्तार से भगाते है तो ऐसे में कई बार हादसे ही हो जाते है । इसलिए आप घर से निकले तो हेलमेट पहन ले अन्यथा चालान कटवा ले । ऐसा करने से कम से कम आप किसी हादसे का शिकार नही होंगे। 

हनी ट्रैप में फंसे सेना के जवान ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

हनी ट्रैप में फंसे सेना के जवान ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

आईएसआई एजेंट की फेक फेसबुक आईडी पर यह प्रोफाइल पिक्चर लगाई गई थी। दूसरी तस्वीर में जवान सोमवीर।


जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस शाखा ने हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार किए गए सेना के जवान सोमवीर सिंह से गहन पूछताछ की है जिसमें उसने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं. हनी ट्रैप मामले में जैसलमेर से सेना के जवान सोमवीर सिंह को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड पर लिया गया है.

इंटेलिजेंस शाखा ने शनिवार को सोमवीर सिंह को जयपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से 18 जनवरी तक आरोपी को पीसी रिमांड पर भेजा गया है. अब इंटेलिजेंस के अधिकारी सोमवीर सिंह से अलग-अलग चरणों में पूछताछ करेंगे. अभी तक की पूछताछ के दौरान सोमवीर सिंह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.


भाई के अकाउंट में जमा करवाई गई धनराशि
पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि हनीट्रैप के जाल में फंसे सेना के जवान सोमवीर सिंह ने सेना की जानकारी आईएसआई के एजेंट से साझा की जिसकी एवज में उसे धनराशि भी उपलब्ध करवाई गई. सोमवीर सिंह ने यह धनराशि खुद के बैंक अकाउंट में ना मंगवा कर अपने भाई के बैंक अकाउंट में मंगवाई.


इसके साथ ही जिस फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए आईएसआई एजेंट युवती बनकर सोमवीर से बात किया करते थे उसकी भी पड़ताल की जा रही है. जिस कंप्यूटर के माध्यम से सोमवीर बात करता था उसकी हार्ड डिस्क को भी जांच के लिए जप्त किया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी इंटेलिजेंस की रडार पर बताए जा रहे हैं.

सजे-धजे ऊंटों के साथ शुरू हुआ बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव

सजे-धजे ऊंटों के साथ शुरू हुआ बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव
International Camel Festival starts in Bikaner

बीकानेर. पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले अंतरराष्ट्रीय उत्सव का आज बीकानेर में आगाज हुआ. बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के साथ ही राजस्थान की संस्कृति का नजारा देखने को मिलेगा. ऊंट उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों से विदेशी पर्यटक बीकानेर में आए हैं.

दो दिन तक चलने वाले इस कैमल फेस्टिवल का आगाज जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना कर किया. जूनागढ़ किले से शुरू हुई शोभायात्रा महाराजा करणी सिंह स्टेडियम तक पहुंची. जहां दो दिन तक देसी-विदेशी सैलानियों से गुलजार रहने वाले बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के साथ ही राजस्थान की संस्कृति का नजारा देखने को मिलेगा. ऊंट उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों से विदेशी पर्यटक बीकानेर में आए हैं. इससे पहले शोभायात्रा में सजी-धजी ऊंट पर सवार राजस्थान के रौबीले नज़र आए.

International Camel Festival starts in Bikaner
ऊंट उत्सव में राजस्थान की संस्कृति भी देखने को मिली राजस्थान के साथ ही देश के अन्य राज्य पंजाब की संस्कृति भी शोभायात्रा में साकार होती नजर आई. जहां पंजाब से आए एक विशेष बैंड दल ने अपनी प्रस्तुतियां दी. दो दिन तक चलने वाले इस ऊंट उत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही राजस्थानी संस्कृति को साकार करने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देखने की मिलेगी. इसके साथ ही मिस मरवण प्रतियोगिता और रविवार को हेरिटेज वॉक में विदेशी सैलानियों के साथ आयोजन भी होगा. साथ ही विदेशी सैलानियों के लिए मटका दौड़ समेत अन्य प्रस्तुतियां भी देखने को मिलेगी. ऊंट उत्सव के चलते शहर के सभी होटल में बुकिंग शुरू हो गई है. इससे में पहली बार आदिवासी नृत्य और वेशभूषा की कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

25 सालों से आयोजित हो रहा ऊंट उत्सव
राजस्थानी संस्कृति के साथ ही देश के अन्य राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते अंतरराष्ट्रीय कैमल फेस्टिवल में सतरंगी बीकानेर की नजारे भी देखने को मिले. पहली बार बीकानेर में लगातार 25 सालों से आयोजित हो रहे ऊंट उत्सव में 300 साल पुरानी एक वैवाहिक परंपरा का प्रचार और झांकी भी देखने को मिली. बीकानेर में पुष्करणा समाज में हर 2 साल में आयोजित होते सामूहिक सावे यानी कि ओलंपिक असावा की जीवंत झांकी और उसमें आकर्षण का केंद्र रही भगवान विष्णु के वेश में सजी-धजी दूल्हे और उसके साथ परिवार और रिश्तेदारों यह झांकी जूनागढ़ से शुरू हुई.


दरअसल, बीकानेर में पुष्करणा समाज के ब्राह्मण लोग की तादाद काफी ज्यादा है. समाज में एकरूपता और ऊंच-नीच का भेद मिटाने के लिए 300 साल पहले सामूहिक विवाह की परंपरा शुरू की गई. कालांतर में ओलंपिक खेलों की भांति ही इसका नाम भी ओलंपिक सावा हो गया, क्योंकि ओलंपिक खेलों की तरह यह आयोजन भी 4 साल में एक बार होता था, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ती जनसंख्या के बाद इस अंतराल को घटाते हुए कुछ साल पहले 2 साल कर दिया गया और अब हर 2 साल में पुष्करणा समाज में सामूहिक विवाह यानी कि ओलंपिक सभा का आयोजन होता है.


इस बार यह आयोजन 21 फरवरी को है. ऐसे में पुष्करणा समाज ने ऊंट उत्सव के दौरान समाज की इस परंपरा को आम लोगों में प्रचार और ऊंट उत्सव के दौरान देश विदेश से आए सैलानियों के बीच समाज की एक छाप छोड़ने के लिए यह पहल की. अंतरराष्ट्रीय उत्सव के दौरान समाज की इस पहल को आम लोगों ने काफी सराहा और इसे विकसित समाज की सोच बताया.

शनिवार, 12 जनवरी 2019

बाड़मेर। कथित लव जिहाद मामले में जल्द होगी बड़ी कार्यवाही

बाड़मेर। कथित लव जिहाद मामले में जल्द होगी बड़ी कार्यवाही

बाड़मेर। कथित लव जिहाद के मामले में अब बाड़मेर पुलिस बड़ी कार्यवाही करने जा रही है। बाड़मेर पुलिस इस पूरे मामले को बेहद गम्भीरता से ले रही है।



नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने भी शनिवार की रोज पीड़िता को बुलाकर इस पूरे मामले की उस से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक का कहना है हम इस मामले को लेकर गंभीर है जांच अधिकारी इसकी जांच के लिए जम्मू कश्मीर में ही है जैसे ही वह जांच करके वापस बाड़मेर पहुंचेंगे तो इनके कोर्ट में 164 के बयान करवा दिए जाएंगे।



साथ ही मैंने इसकी जांच बदल कर वरता अधिकारी बाड़मेर को सौंप दिए और जल्द ही पीड़िता को न्याय मिलेगा। लेकिन मामला जम्मू कश्मीर से जुड़ा होने के कारण थोड़ी सी कार्रवाई में देरी जरूर हो गई है

बाड़मेर, सरकारी नीतियांे एवं फैसलांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करेंःकल्ला

बाड़मेर, सरकारी नीतियांे एवं फैसलांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करेंःकल्ला


बाड़मेर, 12 जनवरी। सरकारी नीतियांे एवं फैसलांे की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही बरतने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। विभिन्न योजनाआंे मंे 31 मार्च तक आवंटित लक्ष्यांे को प्राप्त किया जाएं। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री बी.डी.कल्ला ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने कहा कि किसानांे को प्राथमिकता से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि जन प्रतिनिधियांे के सहयोग से जन कल्याणकारी योजनाआंे की क्रियान्विति के जरिए आम आदमी को राहत पहुंचाई जाएं। राज्य सरकार के स्तर की समस्याआंे एवं बजट वगैरह के संबंध मंे जिला प्रशासन को अवगत कराएं। राज्य स्तर पर समस्याआंे के समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि विकास योजनाआंे का बजट खर्च होना चाहिए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के पूर्ण बजट को व्यय करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। उन्हांेने मनरेगा मंे अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने बेहम कम समय मंे आम आदमी को राहत पहुंचाने वाले फैसले लिए है। किसानांे का ऋण माफ करने, पेंशन राशि मंे बढ़ोतरी के साथ एक लाख कृषि कनेक्शन दिए जा रहे है। आगामी पांच साल तक बिजली की दरंे नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे पशु शिविर एवं चारा डिपो प्रारंभ करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जन कल्याणकारी फैसलांे की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्हांेने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा धरातल पर पहुंचे, इसके लिए विभागीय अधिकारी समन्वित प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि जलप्रदाय योजनाआंे की नियमित रूप से मोनेटरिंग के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएं। शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि जलदाय विभाग मंे श्रमिकांे की भर्ती पर रोक लगी हुई है। पुराने कार्मिक सेवानिवृत हो गए है। ऐसे मंे कार्मिकांे की कमी के चलते पेयजल योजनाआंे का संचालन करना मुश्किल हो गया है। उन्हांेने जलदाय विभाग मंे रिक्त पदांे का हवाला देते हुए कार्मिकांे की नियुक्ति करवाने की जरूरत जताई। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जलदाय विभाग के हेल्पर एवं फीटर वगैरह के स्थानांतरण के अधिकार स्थानीय अधिकारियांे को देने की बात कही। उन्हांेने जलप्रदाय योजनाआंे के लिए अनापति प्रमाण पत्र देने की बात कही। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि नागाणा क्षेत्र मंे पुरानी पाइप लाइनांे मंे जलापूर्ति चालू रखी जाएं। उन्हांेने कहा कि पहले नहरी पानी से तालाब भरने की बात कही। प्रभारी मंत्री कल्ला ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि जिले मंे किसी भी इलाके मंे पानी की समस्या नहीं आनी चाहिए। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि पहले जनता जल योजना के संचालन के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराया जाता था। मौजूदा समय मंे ऐसा नहीं होने से दिक्कत हो रही है। उन्हांेने गौरव पथ के निर्माण मंे अनियमितता एवं विद्युत कनेक्शन से कई लोगांे के वंचित रहने का मामला उठाया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से वंचित लोगांे को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने तथा ग्रामीण इलाकांे मंे मीटर रीडरांे के जरिए नियमित रूप से रीडिग लेने की व्यवस्था करवाने की बात कही।
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने बाड़मेर जिले के विधायकांे एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को 16 जनवरी को जयपुर मंे उपस्थित होने के लिए कहा। जहां पेयजल से जुड़ी समस्याआंे एवं योजनाआंे की प्रगति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि जिले मंे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाआंे की प्रभावी क्रियान्विति के साथ पेयजल, चारे तथा रोजगार के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि बाड़मेर जिले की 103 ग्राम पंचायतांे मंे कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि 215 ग्राम पंचायतांे मंे कार्य प्रगति पर है। अब तक 82 हजार विद्युत कनेक्शन जारी किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने चिकित्सा विभाग की योजनाआंे की प्रगति एवं स्वाइन फ्लू की स्थिति के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रीय मरू उद्यान, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, नर्मदा नहर परियोजना के साथ बिजली एवं पानी से जुड़े विभिन्न मुददांे पर चर्चा हुई। इस दौरान गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर,गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद सहित कई जन प्रतिनिधियांे ने जन समस्याआंे से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

बाड़मेर। नव नियुक्त एसपी राशि डोगरा ने ली परेड सलामी

बाड़मेर। नव नियुक्त एसपी राशि डोगरा ने ली परेड सलामी

बाड़मेर। नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी ने शुक्रवार को पुलिस लाईन मैदान में पुलिस जवानों की परेड की सलामी ली गई बाद सलामी परेड मे सरिक अधिकारिओं व मुलाजमानो से व्यक्तिगत मुलाकात की जाकर पुलिस लाईन परिसर की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

भ्रमण के दौरान श्री रामेश्वरलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री भंवरसिंह, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन व बुद्धाराम विश्नोई पुलिस निरीक्षक अपराध सहायक व अन्य पुलिस अधिकारी  उपस्थित रहे।

बाड़मेर। लव जिहाद का शिकार हुई युवती ने खोले राज

बाड़मेर। लव जिहाद का शिकार हुई युवती ने खोले राज

बाड़मेर। कथित रूप से लव जिहाद का शिकार होने वाली लापता लड़की ने शुक्रवार की रोज पत्रकार वार्ता कर कश्मीरी युवक पर गम्भीर आरोप लगाए है।


बीते दिनों पीड़ित ने बाड़मेर के एसपी से खुद और अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी लेकिन पीड़िता ने अब बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। उसके मुताबित एक महीना हो गया उसके बयान नही करवाये जा रहे है।

लड़की का आरोप है कि एक कश्मीरी युवक ने जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराते हुए शादी की। पीड़ित का कहना है कि उसे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बंधक बनाया गया था उसे बंदूक की नोक पर वीडियो बनाने को मजबूर किया गया। उसे गोमांस खाने और नमाज पढ़ने को मजबूर किया गया। उसके आसपास रहने वालों की नीयत भी अच्छी नही थी।


लड़की के आरोपों के मुताबिक इस साल मार्च में एक कश्मीरी युवक ने बाड़मेर की एक हिंदू लड़की को लव जिहाद के जाल में फंसाया। लड़की का धर्म परिवर्तन कराने के बाद युवक ने उससे शादी कर ली। इसके बाद उसे कुपवाड़ा ले जाया गया। आतंकवाद प्रभावित कुपवाड़ा में लड़की की तलाश करने के लिए बाड़मेर की पुलिस तीन बार गई लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। अब पत्रकार वार्ता कर पीड़िता ने सुरक्षा की गुहार के साथ न्याय दिलाने की अपील की है।

बुधवार, 9 जनवरी 2019

बाड़मेर। दूसरे दिन भी बंद रहे डाकघर , डाक कर्मचारी हड़ताल पर

बाड़मेर। दूसरे दिन भी बंद रहे डाकघर , डाक कर्मचारी हड़ताल पर  

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। जिले के डाक कर्मचारी दूसरे दिन भी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर रहे। जिसके चलते आज भी डाकघरों में वितीय लेन देन एवं डाक से सम्बन्धी कार्य नहीं हुआ।

बाड़मेर। नवनियुक्त एसपी राशि डोगरा ने संभाली बाड़मेर की कमान

बाड़मेर। नवनियुक्त एसपी राशि डोगरा ने संभाली बाड़मेर की कमान

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर की नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार लेने से पूर्व नवनियुक्त एसपी को गार्डऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद एसपी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। पहली बैठक मेें ही पदाधिकारियों से जिलेभर के अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और यहां की परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। मीटिंग के बाद एसपी राशि डोगरा मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उनकी सबसे पहली और अहम प्राथमिकता जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। साथ ही महिलाओ एवं कमजोर वर्ग को जल्द न्याय मिले ये पहली प्राथमिकता रहेगी । उन्होंने कहा कि सरहदी इलाके का उन्हें पहले अनुभव है। वह गंगानगर जिला पुलिस अधीक्षक रह चुकी है ऐसे में सीमा सुरक्षा बल के साथ वह जल्द बैठक करने की बात कही।

Image may contain: 1 person, sitting and hat

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

बाड़मेर। सर्दी के चलते आठवीं तक की स्कूलों का समय परिवर्तन , जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बाड़मेर। सर्दी के चलते आठवीं तक की स्कूलों का समय परिवर्तन, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रिपोर्ट:- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। थारनगरी बाड़मेर में कुछ दिनों से लगातार मौसम सर्द हो रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने स्कूल खुलने का समय परिवर्तित करे हुए आदेश जारी किया है।



जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता आदेश के मुताबिक 9 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रथम क्लास से 8वी क्लास तक के सभी स्कूलों का समय परिवर्तन करते स्कूलों का सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है। जिला कलेक्टर का यह आदेश सभी बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।

**जैसलमेर। खेल मैदान का विकास मेरी प्राथमिकता में, मेहता* *जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन,बी आर संस् विजेता*

**जैसलमेर। खेल मैदान का विकास मेरी प्राथमिकता में, मेहता*

*जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन,बी आर संस् विजेता*



*जैसलमेर जिले फुटबॉल संघ जेसलमेर द्वारा आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगता का आज समापन समारोह जिला कलेक्टर नमित मेहता के मुख्य आतिथ्य,आयुक्त पवन कुमार सुथार की अध्यक्षता,पूर्व सभापति अशोक तंवर,जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के विशिष्ट आतिथ्य में पूनम स्टेडियम में आयोजित किया गया।फुटबॉल संघ के अध्यक्ष युवराज चैत्यनराज सिंह ,सरंक्षक नखत सिंह भाटी अतिथि के रूप में मौजूद थे।।इससे पहले आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच बी आर संस् और हमीरा क्लब के बीच खेला गया।।इस रोमांचक मैच में बी आर संस एक ज़ीरो से विजेता रही।।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि खेल और मैदान के विकास के लिए वो सदैव ततपर रहेंगे।।उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में खेलों के विकास को प्राथमिकता रहेगी।।उन्होंने खेल जगत में अपना योगदान दे रहे लोगो को आह्वान किया कि आप खेलों के विकास के कार्यों के प्रस्ताव दे।।।मेहता ने कहा कि आयोजको ने फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आययोजन किया बधाई के पात्र है।।उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम में घास लगाने,सिंथेटिक ट्रेक लगाने और प्याऊ निर्माण की जो बात कही है वो शीघ्र अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान पूनम स्टेडियम में घास युक्त मैदान से विकसित कर लिया जाएगा।।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त पवन कुमार सुथार ने कहा कि नगर परिषद खेलों के विकास के लिए अपना पूरा योगदान देगी।।उन्होंने कहा कि पूनम स्टेडियम में घास लगाने ,सिंथेटिक ट्रेक के लिए जल्द कागज़ी कार्यवाही कर अमल में लाई जाएगी।।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने कहा कि चालीस सालों से जिले में फुटबॉल खेला जा रहा है मगर संघ इसी साल अधिकृत हुआ जिसका फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा। उन्होंने खेलों मेंप्रशासनिक सहयोग का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल अकेडमी जेसलमेर में हो इसके लिए मानवेन्द्र सिंह प्रयासरत है।।फुटबॉल संघ अध्यक्ष चैतन्य राज सिंह ने कहा कि जिले में फुटबॉल खिलाड़ियों को अतिरिक्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए संघ ने अपनी कार्य योजना तैयार की है।पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि जिले का एकमात्र पूनम स्टेडियम के विकास के लिए प्रशासनिक अमले को सहयोग करना चाहिए ताकि खेलों के इस युग मे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके।।उन्होंने फुटबॉल संघ के अल्प समय मे किये प्रयासों की सराहना की। समाजसेवी संघ के सरंक्षक नखत सिंह भाटी ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के सहयोग के लिए वो सदैव तैयार है। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के सतत प्रयास होने चाहिए। इस अवसर पर संघ सचिव मांगीलाल सोलंकी ने चार दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि चयनित टीम 11 जनवरी से दौसा में शुरू हो रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेनी जाएगी।।समारोह का संचालन करते हुए चन्दन सिंह भाटी नेकहा कि फुटबॉल के विकास के लिए मानवेन्द्र सिंह ने जेसलमेर में अकेडमी का सपना देखा है जिसे पूरा करने के लिए पूरी टीम अपने सार्थक प्रयास कर रहे है।।उन्होंने कहा कि युथ आइकॉन आईएएस नमित मेहता खुद खिलाड़ी है।उनके रहते खेलों का विकास अपेक्षित है।।

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा विजेता और उवविजेता टीमो को ट्रॉफी भेंट की गई।तो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।।प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर खुमान सिंह को युवराज चैतन्यराज सिंह की और से अतिथियों ने सम्मानित किया।साथ ही टूर्नामेंट में बेस्ट स्टॉपर सवाई सिंह,गोलकीपर राजेन्द्र सिंह और मैन ऑफ दी मैच अशोक चांदी,रेफरी पुष्पेंद्र सिंह,सोहनपाल सिंह,पंकज  को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सहयोगी रहे कार्यकर्ताओ को भी अतिथियों द्वारा समानित किया।

ये रहे उपस्थित

संघ कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,लवजीत कुमार,नरपत चौधरी, जितेंद्र कुमार खत्री ,दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र चुरा,विनोद वर्मा,अल्लाउदीन खान,प्रेम सिंह मिलन,खुमान सिंह,राजेन्द्र सिंह सिसोदिया,महावीर सिंह चौहान,चैनाराम,गुलाब सिंह,इमरान खान सहित कई मौजिज लोग उपस्थित थे।

फुटबॉल संघ द्वारा सभी अतिथियों का साफा माला पहना स्मृति चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया।।संघ कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान और संघ उपाध्यक्ष मनोहर सिंह कुंडा ने आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।। कर्र्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।

सोमवार, 7 जनवरी 2019

मानवेन्द्र हारे, लेकिन जनता के बीच गए...जीतने के बावजूद वसुंधरा ने अबतक नहीं रखा झालावाड़ में कदम

मानवेन्द्र हारे, लेकिन जनता के बीच गए...जीतने के बावजूद वसुंधरा ने अबतक नहीं रखा झालावाड़ में कदम

झालावाड़. राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए लगभग एक महीना होने को है, लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अभी तक अपने निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ नहीं आई है. एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह तो अपने क्षेत्र में हो आये, लेकिन वसुंधरा राजे को अभी तक अपने क्षेत्र की याद नहीं आई.

राजस्थान में बीजेपी की मुखिया के रूप में वसुंधरा राजे ने अपने गृह क्षेत्र झालावाड़ में तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन राज्य में उनको मुख्यमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है. ऐसा नहीं है कि बीजेपी को सिर्फ राजस्थान में ही सत्ता सत्ता से बेदखल होना पड़ा है, बल्कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी बहुमत नहीं ला सकी थी. इसके बावजूद शिवराज सिंह और डॉ. रमन सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र दौरा किया है.


शिवराज सिंह ने विधानसभा चुनाव परिणाम आने के कुछ दिनों बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी का दौरा किया. तो वहीं डॉ. रमन सिंह ने भी राजनांदगांव का दौरा किया है, लेकिन वसुंधरा राजे को अब तक झालावाड़ की याद नहीं आई. यहां तक की वसुंधरा राजे के प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह भी हारने के बावजूद झालावाड़ का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं, लेकिन वसुंधरा राजे ने अभी तक झालावाड़ की जमीन पर पैर नहीं रखा है.


गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा है. ये परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में भी असर डाल सकते हैं. इन चुनावों को नरेंद्र मोदी के लिए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था.

बारमेर गौरव गोयल ने तलाशी औद्योगिक विकास की संभावनाएं

बारमेर गौरव गोयल ने तलाशी औद्योगिक विकास की संभावनाएं
-

 अधिकारियों की बैठक लेकर दिए औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश


बाड़मेर, 06 जनवरी।
 रीको के महाप्रबंधक गौरव गोयल ने सोमवार को बालोतरा प्रवास के दौरान पचपदरा में रिफाइनरी के आसपास के इलाकों में पेट्रो केमिकल आधारित उद्योगों को स्थापना की संभावनाएं तलाशी। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में रिको के महाप्रबंधक गौरव गोयल ने कहा पचपदरा में रिफाइनरी स्थापित होने के बाद काफी उद्योगों की संभावना है। उन्होंने बोरावास में उद्योग विभाग की आवंटित जमीन एवं आसपास के इलाकों में इसकी संभावना तलाशने के लिए कहा। उन्होंने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से उपलब्ध सरकारी जमीन की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार मेहता, रिको के रीजनल मैनेजर प्रवीण गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले गोयल ने रिफाइनरी एवं बोरावास क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बालोतरा शहर के औद्योगिक क्षेत्रों का अवलोकन करने के
उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनके समाधान का भरोसा दिलाया।

रिफाइनरी मुद्दे पर CM गहलोत की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक...दिया ये 'खास' निर्देश

रिफाइनरी मुद्दे पर CM गहलोत की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक...दिया ये 'खास' निर्देश


बाड़मेर. रिफाइनरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमओ में एक उच्चस्तरीय बैठक हो रही है. गहलोत ने निर्देश दिए कि बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से 4 साल के अंदर पूरा कर दिया जाए.

इस बैठक में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, एचपीसीएल के एमडी एमके सुराणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठ मौजूद हैं. इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल और एचपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा भी मौजूद है. मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए कि बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से 4 साल के अंदर पूरा कर दिया जाए.


इससे पहले दोपहर में रिफाइनरी की हुई अहम बैठक एसीएस सुदर्शन सेठी ने ली. बैठक एचपीसीएल की वित्तीय स्थिति, ब्याज मुक्त ऋण पूर्व सरकार से हुई बातचीत हुई. 40000 करोड़ का मुनाफा  सहित विभिन्न पहलुओं को एचपीसीएल अधिकारियों के साथ विचार हुआ.
 

15 साल की लड़की पर आया साले का दिल! 'रंगबाज जीजा' ने अगवा कर, करवा दी शादी

15 साल की लड़की पर आया साले का दिल! 'रंगबाज जीजा' ने अगवा कर, करवा दी शादी

नई दिल्ली: रणहौला इलाके से 11वीं की छात्रा को अगवा कर उससे शादी रचाने वाले युवक को क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी मनजीत सिंह ने महज 15 साल की इस लड़की को अगवा कर एक साल तक उसे अपनी पत्नी बनाकर रखा. इस मामले में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था. वहीं दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.
अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन के अनुसार फरवरी 2018 में 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय लड़की का रणहौला इलाके से अपहरण हो गया था. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मनजीत उर्फ सोनू नामक युवक उसे अगवा कर ले गया है. परिजनों की शिकायत पर इस बाबत रणहौला थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस वारदात में आरोपी के परिवार वाले भी उसकी मदद कर रहे थे. इनमें उसका जीजा नरेश शामिल था जो रणहौला थाने का घोषित बदमाश है. पुलिस ने उसकी तलाश में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला.

क्राइम ब्रांच ने शुरू की तलाश
लड़की के परिजनों ने इस मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाइकोर्ट ने इस मामले में किशोरी को तलाशने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी. बीते शनिवार हवलदार अजय कुमार को सूचना मिली कि आरोपी मनजीत राजस्थान के झुंझुनू में रहता है. इस जानकारी पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश कुमार की टीम ने वहां छापा मारा. रविवार दोपहर पुलिस टीम ने झुंझुनू के तिब्बती मार्केट से उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी निशानदेही पर किशोरी को भी मुक्त करवा लिया.


मंदिर में कर ली थी शादी
आरोपी मनजीत ने पुलिस को बताया कि वह रोहिणी इलाके में ड्राइवर का काम करता था. वह रणहौला इलाके में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आता था. इस दौरान उसने पड़ोस में रहने वाली किशोरी से दोस्ती कर ली. 14 फरवरी 2018 को वह लड़की को बरगला कर अपने साथ ले गया और बाद में चंडीगढ़ के आर्य समाज मंदिर में जबरन उससे शादी कर ली. उसने चंडीगढ़ हाई कोर्ट में प्रोटेक्शन के लिए गुहार लगाई थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था.

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कैग बुधवार को पदभार ग्रहण करेगी*

 जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कैग बुधवार को पदभार ग्रहण करेगी*

*जेसलमेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कैग बुधवार को पुलिस अधीक्षक जेसलमेर का पदभार ग्रहण करेगी।वे बीकानेर से स्थानांतरित होकर आ रही हे. 

आईश्री सोनल माताजी का 12वा जन्मौत्सव आकली में मनाया जाएगा।

आईश्री सोनल माताजी का 12वा जन्मौत्सव आकली में मनाया जाएगा।

आज दोपहर श्री चालकनेशी युवा मण्डल द्वारा श्री सोनल माताजी का 12वा जन्मौत्सव आकली के चारण समाज भवन स्थित चालकनेशी माताजी मन्दिर में धूम धाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर पांच बजे शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान् हिंगलाजदान चारण आकली, समाजसेवी, व सचिव:- श्री तमिलनाडु चारण समाज चेन्नई होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सामाजिक सुधार हेतु कई नीतिगत ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
इस दौरान समाज के दो युवाओं को सम्मानित किया जायगा। गाँव के दो युवा जो हाल ही में एक अध्यापक एवं दुसरा वरिष्ठ अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए हैं।
अतः समाज बन्धुओं आप सभी को सूचित किया जाता हैं। कि श्री सोनल बीज को आई श्री सोनल माताजी जन्मौत्सव के कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावें,
कार्यक्रम की जानकारी नारायणदान चारण ने दी।

बालोतरा। बायतू, बाड़मेरः भीमरलाई के पास 4 वाहनों में भिड़ंत

 बालोतरा। बायतू, बाड़मेरः भीमरलाई के पास 4 वाहनों में  भिड़ंत

भीमरलाई फांटे के पास दर्दनाक सड़क हादसा
चार गाड़िया आपस मे टकराई
सड़क पर गाय आने से हुआ हादसा
हादसे में कई लोगों की मौत होने की खबर
पुलिस पहुंची मौके पर, घायलों को #बालोतरा अस्पताल पहुंचाया,
गम्भीर रुप से घायलों को #जोधपुर किया रेफर, #दुदवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, चारों वाहनों को नुकसान पहुंचा।

बारमेर कमेंट्री के दौरान माइक में करंट से मौत

 बारमेर कमेंट्री के दौरान माइक में करंट से मौत 



बारमेर धोरीमन्ना रोहिला  ( सोनङी ) मे आयोजित किक्रेट मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे भजनलाल पुत्र किशनाराम गोदारा  ( मास्टर ) को माईक से करन्ट लगने से हुई मौत हो गई,

जेसलमेर शहर को व्यवस्थित करने की जिला कलेक्टर की पहल*

जेसलमेर  शहर को व्यवस्थित करने की जिला कलेक्टर की पहल*

जेसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहर निरीक्षण को प्रभावी बनाने के लिए एक नई पहल को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली है।।

जिला कलेक्टर ने बाडमेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि शहर में यातायात व्यवथा सलीके से करने के लिए स्थायी व्यवस्था की जा रही है ।उन्होंने बताया कि जल्द नियमित गस्त दल का गठन किया जाएगा जिसमे यातायात पुलिस और नगर परिषद के पांच पांच कार्मिक सम्मिलित होंगे।यह गश्ती दल शहर का दिन में दो बार भ्रमण कर यातायात व्यवस्थित करने की व्यवस्था देखेंगे।।उन्हें चालान काटने के अधिकार भी होंगे।।नियमित गस्त के बाद शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यक सुधार होगा।।जल्द नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक किरण कैग के साथ शहर का एक बार पुनः निरीक्षण कर योजना को मूर्तरूप देंगे।

ब्यावर *बेटियो ने निभाया बेटे का फर्ज*

 ब्यावर *बेटियो ने निभाया बेटे का फर्ज*

ब्यावर / नंद नगर गली नंबर 2 निवासी बाबूलाल टांक की कल 6 जनवरी  रविवार को दुर्घटना में मृत्यु हो गई ।
बाबुलाल के सुनीता, पिंकी,अनिता, रीना ओर टीना कुल पांच लडकिया है, पुत्र नही है ।
उनकी पुत्रियों ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए पिता की अर्थी को कंधा दिया और अंतिम संस्कार के समय मुखाग्नि भी पुत्रियों ने ही दी ।
*इसीलिए कहते है बेटियां नही है बेटो से कम ।*

बाड़मेर, - जिला कलक्टर ने बायतु एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।

जन समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश
बाड़मेर, - जिला कलक्टर ने बायतु एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।



बाड़मेर, 06 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को बायतु एवं बालोतरा उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जन समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बायतु उपखंड मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के दौरान मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने आदान अनुदान की सूचियों की प्रगति तथा निष्पादित किए जा रहे राजस्व कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार ममता लहुआ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर गुप्ता ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ कार्मिकों से उनकी ओर से संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
इसके उपरान्त जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए आमजन को प्राथमिकता से राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आमजन की स्थानीय स्तर पर निपटाई जाने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएं। ताकि उनको जिला मुख्यालय अथवा उच्च स्तर पर जाना नहीं पड़े। जिला कलक्टर गुप्ता ने कृषि आदान अनुदान की सूचियों की प्रगति की जानकारी लेते हुए इसको यथाशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बालोतरा में संचालित प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अधिकाधिक पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाने के निर्देश दिए।
 इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल मेहता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राजसमन्द में भव्यता के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह


राजसमन्द में भव्यता के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

जिला कलक्टर ने विभागों और संस्थाओं को सौंपे दायित्व

सभी जिम्मेदारियां समय पर पूर्ण करें . पोसवाल

       राजसमन्दए 07 जनवरीध्जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर श्री बालकृष्ण स्टेडियम में होने वाले जिलास्तरीय मुख्य समारोह को पिछले वर्षों की तुलना में इस बार और अधिक भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए पूर्ण समन्वय एवं गंभीरतापूर्वक दायित्व संपादन का आह्वान विभागीय अधिकारियोंए शिक्षण संस्थाओं एवं आयोजन से संबंद्धजनों से किया है।

       जिला कलक्टर पोसवाल ने सोमवार अपराह्न राजसमन्द जिला कलक्ट्री सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में यह आह्वान किया।

       बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने प्रत्येक गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विभागों तथा संस्थाओं को परंपरागत दायित्व का बोध कराया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्दसिंह राणावत ने आयोजन को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान उप वन संरक्षक फतेहसिंहए उपखण्ड अधिकारी प्रवीण कुमारए पुलिस उपाधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगणए शिक्षण संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

       जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने आयोजन में सहभागिता निभाने वाले विभागोंए नगर निकाय और संस्थाओं से कहा कि वे आयोजन में नयापन लाएंए अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करेंए सांस्कृतिक संध्या को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय सांस्कृतिक दलों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें।

       जिला कलक्टर ने गणतंत्र दिवस सम्मान के लिए भिजवाए जाने वाले प्रस्तावों की विभाग के स्तर पर पहले ही गंभीरतापूर्वक संवीक्षा कर लिए जाने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि वे केवल सम्मान दिलाने की मंशा की बजाय ऎसे पात्र व्यक्तियों की ही अनुशंसा करें जो नौकरी के साथ निष्काम भाव से अतिरिक्त महत्वपूर्ण सेवा निभा रहे हों।

       उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सौंपे गए कार्यों को जिम्मेदारी के साथ समय पर पूर्ण करें और खुद मोनिटरिंग करते हुए संतुष्ट होंए तभी पूर्ण मानें।

       बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य समारोह में प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों के लिए अभ्यास का दौर 12 जनवरी से श्री बालकृष्ण स्टेडियम में आरंभ होगा।  जिलास्तरीय सम्मान के लिए प्रस्ताव 19 जनवरी तक आमंत्रित किए गए हैं। इनकी संवीक्षा 22 जनवरी को निर्धारित समिति द्वारा की जाएगी। ऎसे व्यक्तियों को सम्मान का पत्र माना जाएगा जो पिछले पांच वर्ष में सम्मानित नहीं हुए हों।

...000...

जालेार जिला कलक्टर ने शाखा प्रभारियों व कार्मिकों के साथ की चर्चा


 जालेार  जिला कलक्टर ने शाखा प्रभारियों व कार्मिकों के साथ की चर्चा

जालोर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला कलेक्टर कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों व कार्मिकों के साथ बैठक लेकर उनसे चर्चा की।
बैठक में जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने शाखा प्रभारियों व कार्मिकों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं संबंधी शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारित करें तथा आवश्यक सेवाओं संबंधी प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर बिना विलम्ब उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने आगामी लोक सभा आम चुनाव को सफलातपर्वूक सम्पन्न करवाने के लिए कामिकों को आपसी सामंजस्य व सजगता से कार्य करने का आह्वान किया। उन्हांेेने शाखा प्रभारियों व कार्मिकों को कार्य सहयोग के लिए आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर आॅपरेटर अथवा कार्य व्यवस्थार्थ कार्मिकों के मांग की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, प्रशासनिक अधिकारी भूराराम मीना, जिला कलेक्टर कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी व कार्मिक उपस्थित थे।
---

झालावाड़,मिड विंटर वाॅटर फाउल सेंसस आधे घंटे से भी कम समय में दिखे 25 प्रजाति के 800 पक्षी

झालावाड़,मिड विंटर वाॅटर फाउल सेंसस
आधे घंटे से भी कम समय में दिखे 25 प्रजाति के 800 पक्षी


झालावाड़, 07 जनवरी । सोमावार का दिन झालावाड़ में हो रहे मिड विंटर वाॅटर फाउल सेेंसस के लिए ऐतिहासिक रहा ए.सी.एफ ओम प्रकाश जांगिड ने बताया कि पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स के नेतृत्व में वोलेंटियर वाइल्ड लाइफ सांइस के स्टूडेंट्स एवं वन विभाग के फोरेस्टर व गार्डस नें लगभग आधे घंटे के अंदर 25 प्रजाति के लगभग 800 पक्षियों को रेजिस्टर किया। इस दौरान बडबेली तालाब पर बार हेडेड गूज़, नार्दन पिनटेल, युरेशिन विज़न, काॅमन टील, काॅमन पाॅचार्ड, फेरूजिनस पोचार्ड, कामन कूट ब्लैक स्टाॅर्क, गेडवाल, सारस क्रेन, कामन रेड शेंक, मार्श सेेंड पाइपर, काॅमन सेंड पाइपर, लिटिल स्टिंट, लिटिल रिंग्ड प्लोवर, सहित कई प्रवासी व स्थानीय पक्षी नज़र आए । बर्ड सेंसस में अनिल रोजर्स के साथ बनवारी यदुवंशी, रोहित कोहली, रवी नंदन, उवर्शी शर्मा, सुरेन्द्र शक्तावत आदि ने भाग लिया । आने वाले दिनों में सेंसस रेवा डेम सहित अन्य स्थानों पर ज़ारी रहेगा ।

जालोर,जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न

 जालोर,जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न

जालोर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं की चर्चा व समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों को झण्डा दिवस की बकाया राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सैनिक विश्राम गृह के निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गजेन्द्रसिंह राठौड, सुबेदार मेजर वीरमाराम पंवार, सार्जेन्ट मेघाराम चैधरी, डब्ल्यूओ सुखराम गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक अमरसिंह चम्पावत, ओमाराम पंवार व अशोक गुर्जर इत्यादि उपस्थित थे।
---000---
वोटर हेल्पलाइन स्थापित
जालोर, 7 जनवरी। जिला कलक्टर कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट कोन्टेक्ट सेन्टर को ‘‘वोटर हेल्पलाइन’’ के रूप में स्थापित किया गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) महेन्द्र सोनी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कोन्टेक्ट सेन्टर को वोटर हेल्पलाइन के रूप में जिला कलक्टर कार्यालय जालोर में नियंत्रण कक्ष के साथ स्थापित किया गया हैं। नियंत्रण कक्ष में वोटर हेल्प लाइन दो पारियों में प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्य करेगी। वोटर हेल्प लाइन के टोल फ्री नम्बर 1950 होंगे।
उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन में नागरिकों व मतदाताओं द्वारा चार प्रकार के बिन्दुओं पर काॅल किया जा सकता हैं । वोटर हेल्पलाइन मे इनफोरमेशन, फीडबैक, सजेशन व कम्पलेन के संबंध में काॅल की जा सकती हैं। प्राप्त शिकायतों को एनजीएसपी पोर्टल पर इन्द्राज किया जाकर शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
---000---
राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को
जालोर, 7 जनवरी। राजस्व अधिकारियों की बैठक 9 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागर मंे आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी ने बताया कि बैठक में राजस्व प्रकरणों आदि की समीक्षा की जाएगी ।
---000---
जालोर पंचायत समिति की साधारण सभा 9 जनवरी को
जालोर, 7 जनवरी। पंचायत समिति जालोर की साधारण सभा प्रधान श्रीमती संतोष कुमारी की अध्यक्षता में 9 जनवरी बुधवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति के सभा भवन में आयोजित की जाएगी।
जालोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कुलवंत कालमा ने बताया कि बैठक में पेयजल व विद्युत आपूर्ति समस्या, चिकित्सा विभाग व मौसमी बीमारियों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास की योजनाओं, महात्मा गांधी नरेगा सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
---000---