सोमवार, 7 जनवरी 2019

झालावाड़,मिड विंटर वाॅटर फाउल सेंसस आधे घंटे से भी कम समय में दिखे 25 प्रजाति के 800 पक्षी

झालावाड़,मिड विंटर वाॅटर फाउल सेंसस
आधे घंटे से भी कम समय में दिखे 25 प्रजाति के 800 पक्षी


झालावाड़, 07 जनवरी । सोमावार का दिन झालावाड़ में हो रहे मिड विंटर वाॅटर फाउल सेेंसस के लिए ऐतिहासिक रहा ए.सी.एफ ओम प्रकाश जांगिड ने बताया कि पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स के नेतृत्व में वोलेंटियर वाइल्ड लाइफ सांइस के स्टूडेंट्स एवं वन विभाग के फोरेस्टर व गार्डस नें लगभग आधे घंटे के अंदर 25 प्रजाति के लगभग 800 पक्षियों को रेजिस्टर किया। इस दौरान बडबेली तालाब पर बार हेडेड गूज़, नार्दन पिनटेल, युरेशिन विज़न, काॅमन टील, काॅमन पाॅचार्ड, फेरूजिनस पोचार्ड, कामन कूट ब्लैक स्टाॅर्क, गेडवाल, सारस क्रेन, कामन रेड शेंक, मार्श सेेंड पाइपर, काॅमन सेंड पाइपर, लिटिल स्टिंट, लिटिल रिंग्ड प्लोवर, सहित कई प्रवासी व स्थानीय पक्षी नज़र आए । बर्ड सेंसस में अनिल रोजर्स के साथ बनवारी यदुवंशी, रोहित कोहली, रवी नंदन, उवर्शी शर्मा, सुरेन्द्र शक्तावत आदि ने भाग लिया । आने वाले दिनों में सेंसस रेवा डेम सहित अन्य स्थानों पर ज़ारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें