जैसलमेर कोख में बच्चे का सिर धड़ से अलग होने का मामला, मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान सरकार को थमाया नोटिस
जैसलमेर के रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में महिला की डिलीवरी के दौरान स्टाफ द्वारा लापरवाही बरतने पर नवजात की मौत हो गई थी. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान सरकार को नोटिस थमाया है.
नई दिल्ली/जैसलमेर: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जैसलमेर के एक सरकारी अस्पताल में डिलवरी के वक्त कोख में बच्चे का सिर धड़ से अलग होने के मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस थमाया है. आयोग ने सरकार पर इससे रिपोर्ट भी मांगी है. इससे पहले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा पहले ही सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से रिपोर्ट मांग चुके हैं.
यह हृदयविदारक मामला जैसलमेर जिले के रामगढ़ में स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां कुछ दिन पहले महिला की डिलीवरी के दौरान अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से भ्रूण दो हिस्सों में टूट गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दो नौसिखियों के कारण नवजात के पैर में फ्रैक्चर हो गया था और लिवर डैमेज हो गया था. इस मामले में दोनों पुरुष नर्सों को सस्पेंड कर दिया गया है और केंद्र के इंचार्ज डॉ. निखिल शर्मा को भी हटा दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें