रविवार, 13 जनवरी 2019

बाड़मेर। कल से दुपहिया वाहन चालक घर से हेलमेट पहनकर ही निकले ,नही तो कटेगा चालान

बाड़मेर। कल से दुपहिया वाहन चालक घर से हेलमेट पहनकर ही निकले ,नही तो कटेगा चालान

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । जिलेभर में सोमवार से दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना तथा चार पहिया वाहनों को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट नही लगाये होने तथा दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट पहनने पकड़े जाने पर पुलिस नियमों अनुसार कार्यवाही करते हुए चालान काटेगी।

नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा के निर्देशो पर यातायात पुलिस ने जिलेभर में अलग अलग जगहों पर शुरुवाती तीन दिनों में दुपहिया वाहनो पर वाहन चालकों से समझाईश करने के साथ ही वाहन रैली निकाल कर हेलमेट पहनने को लेकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया। अब सोमवार यानी कल से चालान काटने की कार्यवाही शुरू करेगी।

*ना किसी से बात सिर्फ कार्यवाही*

बिना हेलमेट पकड़े जाने पर सीधा चालान ही काटेगा क्योंकि पुलिस आपके किसी जान पहचान वाले से बात नही करते हुए सीधी कार्यवाही करेगी ।


*चालान के डर से वाहन को इधर - उधर, तेज रफ्तार से नही भगाए , हादसा हो सकता है*

दुपहिया वाहन चालक कई बार चालान काटने के डर से अपने वाहन को इधर - उधर करने के साथ तेज रफ्तार से भगाते है तो ऐसे में कई बार हादसे ही हो जाते है । इसलिए आप घर से निकले तो हेलमेट पहन ले अन्यथा चालान कटवा ले । ऐसा करने से कम से कम आप किसी हादसे का शिकार नही होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें