सोमवार, 7 जनवरी 2019

रिफाइनरी मुद्दे पर CM गहलोत की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक...दिया ये 'खास' निर्देश

रिफाइनरी मुद्दे पर CM गहलोत की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक...दिया ये 'खास' निर्देश


बाड़मेर. रिफाइनरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमओ में एक उच्चस्तरीय बैठक हो रही है. गहलोत ने निर्देश दिए कि बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से 4 साल के अंदर पूरा कर दिया जाए.

इस बैठक में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, एचपीसीएल के एमडी एमके सुराणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठ मौजूद हैं. इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल और एचपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविंद शर्मा भी मौजूद है. मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए कि बाड़मेर रिफाइनरी के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से 4 साल के अंदर पूरा कर दिया जाए.


इससे पहले दोपहर में रिफाइनरी की हुई अहम बैठक एसीएस सुदर्शन सेठी ने ली. बैठक एचपीसीएल की वित्तीय स्थिति, ब्याज मुक्त ऋण पूर्व सरकार से हुई बातचीत हुई. 40000 करोड़ का मुनाफा  सहित विभिन्न पहलुओं को एचपीसीएल अधिकारियों के साथ विचार हुआ.
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें