सोमवार, 7 जनवरी 2019

बारमेर गौरव गोयल ने तलाशी औद्योगिक विकास की संभावनाएं

बारमेर गौरव गोयल ने तलाशी औद्योगिक विकास की संभावनाएं
-

 अधिकारियों की बैठक लेकर दिए औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश


बाड़मेर, 06 जनवरी।
 रीको के महाप्रबंधक गौरव गोयल ने सोमवार को बालोतरा प्रवास के दौरान पचपदरा में रिफाइनरी के आसपास के इलाकों में पेट्रो केमिकल आधारित उद्योगों को स्थापना की संभावनाएं तलाशी। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर औद्योगिक विकास की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में रिको के महाप्रबंधक गौरव गोयल ने कहा पचपदरा में रिफाइनरी स्थापित होने के बाद काफी उद्योगों की संभावना है। उन्होंने बोरावास में उद्योग विभाग की आवंटित जमीन एवं आसपास के इलाकों में इसकी संभावना तलाशने के लिए कहा। उन्होंने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से उपलब्ध सरकारी जमीन की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार मेहता, रिको के रीजनल मैनेजर प्रवीण गुप्ता समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले गोयल ने रिफाइनरी एवं बोरावास क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बालोतरा शहर के औद्योगिक क्षेत्रों का अवलोकन करने के
उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनके समाधान का भरोसा दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें