रविवार, 13 जनवरी 2019

बाड़मेर। कथित लव जिहाद मामले में पीड़िता का बड़ा खुलासा, कहा ' ब्रेनवॉश की कोशिश हुई

बाड़मेर। कथित लव जिहाद मामले में पीड़िता का बड़ा खुलासा, कहा 'ब्रेनवाश की कोशिस हुई'

बाड़मेर । कथित लव जिहाद के मामले में 9 महीने बाद पीड़िता ने आज अपनी पूरी दर्द भरी दास्तान सुनाई और कहा कि किस तरीके से उसका पहले ब्रेनवाश हुआ और उसके बाद उसको कश्मीर ले जाया गया और उसके बाद उसको किस तरीके से पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के एक गांव में रखा गया इन सब बातों पर पीड़िता ने बताया कि जब वह कॉलेज में पढ़ती थी तो।



इस दौरान गुलजार नाम के युवक ने उसकी कुछ तस्वीरें ले ली थी और फिर अशलील तस्वीर बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था तो उसने बातचीत शुरू की और उसके बाद जब वह बड़ौदा जा रही थी इस दौरान गुलजार ने उसे अहमदाबाद उतरने को कहा और अहमदाबाद से उसे दिल्ली होते हुए जम्मू-कश्मीर बुला लिया था उसके बाद उसको दो-तीन महीने तक जम्मू कश्मीर के इलाके में रखा गया।

ओर उसके बाद 3 महीने बाद अपने घर गुलजार ले गया जो कि पाकिस्तान से सटे कुपवाड़ा में है जहां पर उसी तरह तरीके की यातनाएं दी जाती थी और इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए उसके घर वाले उसके साथ जुल्म करते थे और उसे कहते थे कि नमाज अदा करो और साथ ही यह भी कहते थे कि गौ मांस खाने के लिए भी मजबूर करते थे जब वह मना करती थी तो उसका भाई उसे तरीके से यातनाएं देता था यहां तक की बंदूक से भी डरा धमका था था एक दिन जब गुलजार और उसका भाई उर्दू में कुछ बातचीत कर रहे थे तो पीड़िता ने उनकी बातचीत सुन ली और पीड़िता को लगा कि वह उसे दुबई भेजना चाहते हैं और इसी दिन से पीड़िता ने उनकी साजिश के बारे में पीड़िता को अंदेशा हो गया उसके बाद पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए मौके की तलाश कर रही थी ।

इस दौरान गुलजार श्रीनगर आ गया और जॉब करना शुरू कर दिया तो पीड़िता ने 1 दिन उसके जेब से पैसे चुराकर टिकट बना कर किसी तरीके से अपनी जान बचाकर वह अहमदाबाद आ गई और उसके बाद अपने घर वालों से बातचीत कर बाड़मेर आई उसने अपनी पूरी आपबीती अपने परिवार को बताएं बहरहाल इस पूरे मामले में पीड़िता पुलिस के पास कल ही पेश हुई थी तो इस दौरान एसपी ने पीड़िता की पूरी मदद करने के लिए उसे भरोसा दिया है और अब पीड़िता को भी लग रहा है कि पुलिस इस पूरे मामले में जल्दी उसके के बयान करवाएगी और उसे जल्दी न्याय मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें