सोमवार, 7 जनवरी 2019

जेसलमेर शहर को व्यवस्थित करने की जिला कलेक्टर की पहल*

जेसलमेर  शहर को व्यवस्थित करने की जिला कलेक्टर की पहल*

जेसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शहर निरीक्षण को प्रभावी बनाने के लिए एक नई पहल को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली है।।

जिला कलेक्टर ने बाडमेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि शहर में यातायात व्यवथा सलीके से करने के लिए स्थायी व्यवस्था की जा रही है ।उन्होंने बताया कि जल्द नियमित गस्त दल का गठन किया जाएगा जिसमे यातायात पुलिस और नगर परिषद के पांच पांच कार्मिक सम्मिलित होंगे।यह गश्ती दल शहर का दिन में दो बार भ्रमण कर यातायात व्यवस्थित करने की व्यवस्था देखेंगे।।उन्हें चालान काटने के अधिकार भी होंगे।।नियमित गस्त के बाद शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यक सुधार होगा।।जल्द नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक किरण कैग के साथ शहर का एक बार पुनः निरीक्षण कर योजना को मूर्तरूप देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें