गुरुवार, 27 मार्च 2014

"आप लोकसभा उम्मीदवार ने गुप्त मीटिंग के बहाने बुलाकर किया गैंगरेप"

गुना। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी (आप) पर अंगुलियां उठ गई। पार्टी की महिला विंग की पूर्व संयोजिका ने बुधवार को आप के 4 नेताओं पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इसमें गुना शिवपुरी लोकसभा से आप प्रत्याशी भी शामिल है। महिला ने बुधवार को कंपू पुलिस से शिकायत की कि चारों ने करीब एक साल पहले उसके साथ चाकू की नोंक पर कई बार दुष्कर्म किया। मंंुह खोलने पर हत्या की धमकी दी। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से महिला ने शिकायत करनी चाही, लेकिन बात नहीं कराई गई। महिला के आरोप से आप में खलबली मच गई है। इधर, पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक सहित कई कार्यक र्ता थाने पहुंचे और गैंगरेप की शिकायत को राजनीतिक रंजिश बताकर धरने पर बैठ गए। "आप लोकसभा उम्मीदवार ने गुप्त मीटिंग के बहाने बुलाकर किया गैंगरेप"

मीटिंग के बहाने बुलाया
कंपू टीआई दीनबंधु सिंह तोमर के मुताबिक शिंदे की छावनी निवासी महिला का आरोप है कि आप नेता श्ौलेन्द्र कुशवाह, अभिजीत बाघ, हिमांशु कुलश्रेष्ठ और मनुराज सक्सेना ने करीब एक साल पहले रात के वक्त उसे गुप्त मीटिंग के बहाने नयाबाजार स्थित पार्टी के दफ्तर में बुलाया। यहां चारों ने चाकू की नोंक पर उसके साथ गैंगरेप कर चुप रहने की धमकी दी। उसे डराकर चारों ने दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 तक कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। बचने के लिए महिला पार्टी और शहर छोडकर रायपुर मायके भाग गई। बुधवार को लौटी। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर शिकायत पर मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


भोपाल, दिल्ली से मिली नसीहत
महिला का कहना है उसने दुष्कर्म की शिकायत भोपाल में आप नेता अभय वर्मा, अक्षय हुंका से की। उसकी मदद करने की बजाए दोनों नेताओं ने उसे चुप रहने को कहा। अरविंद केजरीवाल को फोन कर घटना बताना चाही तो केजरीवाल के मीटिंग में होने का जवाब मिला।


मुझे धमका रहे हैं
पुलिस से शिकायत करने पर पार्टी के लोग मुझे चुप रहने की धमकी दे रहे हैं। थाने से मुझे बहला कर अगवा करने की कोशिश भी की गई। दिल्ली से भी लगातार चुप रहने की धमकियां मिल रही हैं। मैंने पुलिस को पूरी घटना बताई है। दुष्कर्मियों पर कार्रवाई चाहती हूं।
पीडित महिला


जांच के बाद होगी कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट का 12 नवंबर 2013 का आदेश है दुष्कर्म के किसी मामले की शिकायत तीन महीने बाद आती है तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। महिला ने घटना करीब एक साल पुरानी बताई है। पुलिस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करेगी।
वीरेन्द्र जैन, एएसपी

किसान नेता गंगाराम चौधरी नहीं रहे

किसान नेता गंगाराम चौधरी नहीं रहे


बाड़मेर बाड़मेर के दिग्गज किसान नेता गंगाराम चौधरी का बुधवार को निधन हो गया ,गंगाराम जी जोधपुर के एक अस्प्ताल में उपचार के लिए भर्ती थे। लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका पार्थिव शारीर बाड़मेर लाया गया ,शाम चार बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा। उनका पार्थिव शारीर कन्या छात्रावास में दर्शनार्थ रखा जायेगा।

"मूंछ की नहीं,जनता की लड़ाई"

बाड़मेर। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के नामांकन के पक्ष में बुधवार के आदर्श स्टेडियम में करीब चार घंटे चली बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने कर्नल सोनाराम चौधरी को जमकर कोसा और जसवंतसिंह को लेकर हुए भाजपा में घटनाक्रम पर चटखारे लिए।
सभा में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने कहा कि मेरे सामने चुनाव मैदान में दोनों प्रत्याशी मूंछ की लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन मैं जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं। वो लोग नामांकन करने को शक्ति प्रदर्शन मानकर बड़े-बडे नेताओं को लाए, यहां आज इस बैठक में सब बाड़मेर जैसलमेर का कांग्रेस का परिवार मौजूद है। विश्वास और विकास की ताकत है।

एमएलए को धमकाती है

पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि साठ साल केवल कांग्रेस का ही राज नहीं रहा अन्य कई प्रधानमंत्री आए। उनसे तो पांच साल तक शासन भी नहीं संभला। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने जसवंतसिंह को टिकट देने के बाद अपने विधायकों को बुलाकर धमकाया। जो अपने एमएलए को धमकाती है वो जनता की क्या सुनेगी? उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हरीश को जिताएं।

गुजरात में मुसलमान डरता है

पूर्व मंत्री अमीनखां ने कहा कि गुजरात में गरीबों और मुसलमानों की हालत खराब है। डरते है इसलिए कुछ नहीं कहते है।मोदी का शासन आया तो देश बर्बाद होगा।जसवंतसिंह का नाम लिए बगैर अमीन ने चुटकी लेते हुए कहा कि इनके तो नाम बड़े और दर्शन छोेटे। शिव की एकमात्र सीट मुसलमानों की थी जहां अपने बेटे को जसवंत ने खड़ा किया।अल्प संख्यक मतों के बूते सांसद बने मानवेन्द्रसिंह ने अपने कार्यकाल में मुस्लिम क्षेत्र में कोई विकास नहीं करवाया। उन्होंने मुसलमान मतदाताओं को बहकावे में नहीं आने की बात कही।कर्नल सोनाराम को घेरते हुए कहा कि उनका काम ही कलह करना है।कांग्रेस में खूब की और अब भाजपा भुगतेगी। वह अपने व्यापार के लिए भाजपा में गए है।

हवा निकल जाएगी

विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि भाजपा की प्रदेश में हवा निकल जाएगी। पानी की समस्या का समाधान कांग्रेस की देन है। कर्नल सोनाराम चौधरी कोई काम नहीं किया।कांग्रेस ने उनको खूब पद दिए। उनके जाने से कांग्रेस में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

कुछ नहीं किया

जिला प्रमुख मदनकौर ने कहा कि जसवंतसिंह ने वित्तमंत्री रहते हुए पानी की समस्या का भी समाधान नहीं दिया।कर्नल सोनाराम चौधरी सम्मान के बावजूद दूसरी पार्टी में गए यह हमारे पर आघात है।

धान-धूड़ एक भाव

पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि कांग्रेस ने एक रूपए किलोग्राम गेहूं गरीबों को दिया था और भाजपा ने आते ही बजरी के दाम भी बढ़ा दिए है। धान और धूड़ एकभाव कर गरीब की कमर तोड़ी है। रिफाइनरी लगाने की सरकार की मंशा हो न हो पर अब बाड़मेर से रिफाइनरी किसी हालत में जाने नहीं देंगे।

वसुंधरा, मोदी, जसवंत, कर्नल को कोसा

कांग्रेस नेता गोवर्द्धन कल्ला, महंत निर्मलदास, गोपाराम मेघवाल, पूर्व विधायक पदमाराम, शम्माखान, गफूरखां, रूपाराम धनदे, यज्ञदत्त जोशी, महेन्द्र कुमार, अब्दुला फकीर, गोवर्घनसिंह, ठाकराराम, गोविंद थोरी सहित अन्य ने संबोधन में नरेन्द्र मोदी, वसुंधराराजे, जसवंतसिंह और कर्नल सोनाराम को कोसा।

फिर छलका हेमाराम का दर्द

सभा में हेमाराम चौधरी का दर्द फिर छलक उठा।उन्होंने कहा कि मुझे चुनावों से पहले मतदाताओं के रूझान का अंदाज था। इसलिए चुनाव लड़ने से इनकार किया था, लेकिन पार्टी ने दबाव बनाया तो चुनाव लड़ना पड़ा।मालूम था कि आगे गड्ढा है, लेकिन गिरना पड़ा। उन्होंने कहा कि विकास कोई मायने नहीं रखता। आजकल जनता मानती है कि सारे नेता चोर हैं। रूपया कमाने के लिए यहां आते हैं, लेकिन सारे ऎसे नहीं होते।उन्होंने कहा कि अब राजनीति अच्छी नहीं है। करीब आधे घंटे के संबोधन में उन्होंने कहा कि मैने राजनीति में दिलचस्पी लेनी बंद कर दी।तीन महीने जीवन में बड़े आराम से रहा हूं। अब चुनाव है तो पार्टीके लिए दौड़ना पड़ रहा है।

पाकिस्तान से संबंध किसके

अमीनखां ने कहा कि विधानसभा चुनावों में उनका, गाजी फकीर और फतेह मोहम्मद का फोटो सोश्यल मीडिया पर लगाकर पाकिस्तान से संबंध बताए गए, लेकिन एक प्रत्याशी ने पाकिस्तान के एक धर्मगुरू के नाम के पर्चे बांटे। ऎसा हमने कभी नहीं किया। अब आप ही तय करे पाकिस्तान से संबंध किसके है।

भीड़ पर आज भी रही नजर

आदर्श स्टेडियम की यह तीसरी सभा थी।निर्दलीय जसवंतसिंह, भाजपा और कांग्रेस सहित आम लोगों में भी यह जिज्ञासा रही कि भीड़ किसके साथ ज्यादा थी।तीन दिन लगातार बड़ी संख्या में आदर्श स्टेडियम में पहुंचने का यह पहला अवसर रहा है। कांग्रेस के लोग भीड़ को लेकर काफी उत्साहित रहे। जिले के कांग्रेस के नेता एक मंच पर नजर आए। -   

जैसलमेर सुख समृद्धि व लक्ष्मी के लिए दयाड़ो जी को पूजा


जैसलमेर सुख समृद्धि व लक्ष्मी के लिए दयाड़ो जी को पूजा


  जैसलमेर



परंपरा और संस्कृति की नगरी जैसलमेर में दयाड़ो जी का पर्व श्रद्धा एवं लोक आस्था के साथ मनाया गया। महिलाओं का यह त्योहार सुख-समृद्धि और संपन्नता लाने वाला माना गया है। लोक आस्था है कि लक्ष्मी, सुख-संपन्नता व समृद्धि की चाह रखने वाली महिलाओं को दयाड़ो जी का त्योहार मनाना चाहिए। बुधवार को चैत्र वदी दशम के दिन महिलाओं ने ब्रह्मï मुहूर्त में उठकर घर की साफ-सफाई की और स्नान इत्यादि से निवृत्त होने के बाद नियम-विधान से दयाड़ो जी की पूजा-अर्चना की और महिलाओं ने सामूहिक रूप से कथा वाचन एवं श्रवण किया।

जैसलमेर में महिलाओं के कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं। होली के बाद चैत्र के अंधियारे पक्ष की दशम को यह त्योहार मनाया जाता रहा है। दयाड़ो जी का त्योहार हिंदू महिलाएं विधि-विधान के साथ मनाती है। बुधवार को शहर में महिलाओं को सजे-धजे और मंदिर जाते हुए देखा गया। इस दौरान सोनार किले स्थित लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में विशेष भीड़ रही। महिलाओं ने अन्न-धन के प्रतीक लक्ष्मीनाथ बाबे के दर्शन किए और उनसे समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

ऐसे की महिलाओं ने पूजा

महिलाओं ने घर की साफ-सफाई करने के बाद दयाड़ो जी की पूजा की। दीवार पर दयाड़ो जी का विग्रह बनाया गया। पूजा के दौरान दीवार पर आयत बनाया गया। इस आयत में 10 महिलाएं बनाई गई। खेजड़ी के नीचे माई और बाबा बनाया गया। माई से आशय लक्ष्मीमाता से है और बाबे से आशय विष्णु भगवान से है। इस आयत में पालना और पालने में झूलता लड़का बनाया गया। साथ ही सूरज-चांद और साखिया (स्वस्तिक) बनाया गया। विधि-विधान से पूजा की गई और दीवार पर बने दयाड़ो जी के चित्र पर के सामने 10 लड्डुओं का भोग लगाया गया। घर-परिवार की महिलाओं ने समूहगत रूप में दयाड़ो जी की कथा का श्रवण किया।

जसवंत सिंह के बढ़ते कद से परेशां थे राजनाथ मोदी। जसवंत कि पूरी कहानी

जसवंत सिंह के बढ़ते कद से परेशां थे राजनाथ मोदी। जसवंत कि पूरी कहानी 



बाड़मेर। जसवंत सिंह एक बार फिर अकेले हैं, और इस बार भी बीजेपी ने उनको अकेला कर दिया। टिकट नहीं दिया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भले ही उन्हें पसंद ना करें। संघ परिवार को खुश रखने की कोशिश में बहुत सारे भाजपाई भी भले ही जसवंत सिंह को हमेशा अपने निशाने पर रखे रहें। और बीजेपी भले ही उनका टिकट काटकर उनकी इज्जत का मटियामेट करने की कोशिश कर ले। लेकिन समूचे देश को अपने जिन नेताओं पर गर्व होना चाहिए, उन इने-गिने सबसे बड़े नामों में जसवंत सिंह का नाम भी सबसे ऊंचे शिखर पर लिखा हुआ हैं। फिर भी बीजेपी ने उनका लोकसभा का टिकट काट दिया है। इस तथ्य और ब्रह्मसत्य के बावजूद कि बाड़मेर में जसवंत सिंह अपनी छवि की वजह से अजेय उम्मीदवार हैं। और देश के किसी भी संसदीय क्षेत्र में दो-सवा दो लाख मुसलमान एकमुश्त किसी भाजपाई के साथ हैं, तो वह अकेले जसवंत सिंह ही हैं। बाडमेर का सबसे बड़ा दर्द यह है कि जसवंत सिंह का टिकट उन कांग्रेसी कर्नल सोनाराम के लिए काटा गया, जिनका इस पूरे जनम में बीजेपी से नाता ही सिर्फ अटलजी से लेकर आडवाणी और नरेंद्र मोदी तक को गालियां देने का रहा। वसुंधरा राजे चुनाव से चार दिन पहले सोनाराम को कांग्रेस से बीजेपी में लाईं और लोकसभा के लिए लड़ने भेज दिया। वसुंधरा के इस अदभुत अंदाज से राजनीति अवाक है। लोग हत्तप्रभ, और बाड़मेर बेबस।
बीजेपी ने सबसे पहले मुरली मनोहर जोशी को बनारस से बेदखल किया। फिर भोपाल से लड़ने की लालकृष्ण आडवाणी की इच्छा पर उनकी इज्जत उछाली। और अब जसवंत सिंह को जोर का झटका बहुत जोर से दिया। यह नए जमाने की नई बीजेपी का नया रिवाज है। कभी संस्कारों वाली पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी का यह नया चेहरा है। माना कि राजनीति में चेहरे बदलते देर नहीं लगती। लेकिन बीजेपी जैसी बेहतर पार्टी में बुजुर्ग चेहरों को बहुत बेरहमी से बदरंग करके उनसे बदला लिया जाएगा, यह किसी को नहीं सुहा रहा है। बीजेपी के बुजुर्ग अपने जीवन के आखरी दिनों में आज सम्मान की खातिर खाक छानते दिख रहे हैं। और बाहर से आए दलबदलुओं का दिल खोलकर स्वागत किया जा रहा है। बीजेपी में बुजुर्गों के अपमान पर उसकी सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे तक को कहना पड़ा कि आडवाणी, जिन्होंने पार्टी को बनाया और उसे प्रतिष्ठा दिलाई, वे भी अपने टिकट के लिए इंतजार करते रहे। यह आडवाणी का अपमान नहीं तो और क्या है।

वैसे तो राजनीति में कोई भी नहीं भूलता। लेकिन पिछली बार 2004 में, शिमला बैठक में जसवंत सिंह को बुलाने, फिर बीच रास्ते में ही रोककर पार्टी से निकाल देने का फरमान सुनाकर बीजेपी ने उनका जो अपमान किया था, उसे जसवंत सिंह शायद भूल गए होंगे। क्योंकि वे बड़े दिलवाले आदमकद के आदमी हैं। कारण था, जसवंत ने अपनी किताब में जिन्ना की तारीफ की थी। लेकिन देश जब-जब चिंतन करेगा, तो जिन्ना के मामले में ज्यादा बड़ा पाप तो लाल कृष्ण आडवाणी का था। क्योंकि जसवंत सिंह ने तो लिखा भर था। आडवाणी तो जिन्ना के देश पाकिस्तान जाकर उनकी मजार पर माथा टेकने के बाद फूल चढ़ाकर यह भी कह आए थे कि जिन्ना महान थे। फिर देर सबेर बीजेपी संघ परिवार की भी अकल ठिकाने आ ही गई। उसे भी मानना पड़ा कि आडवाणी के अपराध के मुकाबले जसवंत के जिन्ना पर विचार अपेक्षाकृत कम नुकसान देह थे। लेकिन ताजा संदर्भ में तो जसवंत सिंह सिर्फ और सिर्फ वसुंधरा राजे की त्रिया हठ वाली राज हठ के शिकार हैं।

राष्ट्रीय परिपेक्ष्य को छोड़कर बात अगर सिर्फ प्रदेश की दीवारों के दाय़रे की करें, तो राजस्थान की राजनीति में अब तक के सबसे बड़े नेताओं के रूप में मोहनलाल सुखाडिय़ा और भैरोंसिंह शेखावत अब इस दुनिया में न होने और खुद के सीएम रहते हुए कांग्रेस का सफाया हो जाने के बावजूद कांग्रेस में सबसे विराट हो जाने वाले अशोक गहलोत आज भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। उसी तरह, सबसे बड़े राजनयिक और राजनीतिक के रूप में जसवंत सिंह देश के सामने हैं। लेकिन इस बात का क्या किया जाए कि बीजेपी और व्यक्तिगत रूप से वसुंधरा राजे उनके इस कद का ही कबाड़ा करने पर उतारू हैं। वैसे, अपना मानना है कि जसवंत सिंह राजस्थान के नहीं, पूरे देश में आदमकद के आदमी हैं। और अपना तो यहां तक मानना है कि जसवंत सिंह जैसे नेता को, जीवन के इस अत्यंत ऊंचे और आखरी मोड़ पर आकर बीजेपी से जुड़े भी रहना चाहिए कि नहीं, यह चिंतन का विषय है।

राजस्थान में जिस तरह से वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी सत्ता में आई, उसी तरह से इस चुनाव के बाद देश में भी सरकार बन गई और अगर बन पाए, तो नरेंद्र मोदी का पीएम बनना उनका निजी पराक्रम होगा। लेकिन वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह के बारे में देश को सिर्फ यह जरूर याद रहेगा कि उंचे कद के आला नेताओं की गरिमा को इन दोनों के काल में जितनी ठेस पहुंची और बीजेपी का संगठन के स्तर पर जितना कबाड़ा हुआ, उतना पार्टी के चौंतीस सालों के इतिहास में कभी नहीं हुआ। वसुंधरा राजे ने भी बड़े नेताओं के मानमर्दन का कोई मौका नहीं छोड़ा। स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत से लेकर, ललित किशोर चतुर्वेदी, हरिशंकर भाभड़ा, भंवरलाल शर्मा, रघुवीर सिंह कौशल जैसों को सार्वजनिक रूप से खंडहर कहने का वसुंधरा राजे ने जो राजनीतिक पाप किया था, उसका हिसाब अभी बाकी है। और यह तो गुलाबचंद कटारिया और घनश्याम तिवारी सहित ओमप्रकाश माथुर की किस्मत बहुत बुलंद है, लेकिन फिर उनको ठिकाने लगाने की वसुंधरा की कोशिशें तो अब भी जारी हैं ही। पार्टी का टिकट कटवाने और न देने का हक हासिल होने के बावजूद देश की राजनीति में आज भी वसुंधरा राजे और राजनाथ सिंह, जसवंत सिंह से बड़े नेता नहीं हैं। और अपना तो यहां तक मानना है कि राजनीति में जसवंत सिंह जैसी विश्व स्तरीय गरिमा प्राप्त करने के लिए इन दोनों को शायद कुछ जनम और लेने पड़ सकते हैं। राजनाथ सिंह ने भी कह दिया है कि बाड़मेर से उम्मीदवार को बदलना अब संभव नहीं है। लेकिन कोई भी इसका असली कारण नहीं बताता कि आखिर जसवंत सिंह को उम्मीदवारी से आउट क्यों किया गया। क्या सचमुच बीजेपी ने अपने बुजुर्गों का सम्मान करना बंद कर दिया है?

भले ही वह समूचे मंत्रिमंडल का फैसला था, फिर भी कुछ लोगों को हक है, तो वे कंधार के कसूर को हमारी विदेश नीति में नीहित कूटनीतिक मजबूरी न मानकर सिर्फ जसवंत सिंह की निजी गलती मानकर उनको कघटरे में खड़ा कर सकते हैं। लेकिन यह तो आपको भी मानना ही पड़ेगा कि उस कटघरे में खड़े होने के बावजूद जसवंत सिंह का कद उनका न्याय करनेवाले किसी भी जज से ज्यादा बड़ा है। जसवंत सिंह प्रभावशाली हैं, शक्तिशाली भी और समर्थ भी। राजनीतिक कद के मामले में उनको विराट व्यक्तित्व का राजनेता कहा जा सकता है। व्यक्तितव अगर विराट नहीं होता, तो दार्जीलिंग के जिन पहाड़ों से उनका जीवन में कभी कोई नाता नहीं रहा, वहां से भी लोगों ने निर्दलीय जिताकर उन्हें संसद में भेजकर अपने पहाड़ों से भी बड़ी उंचाई बख्श दी।

दरअसल, पूरे विश्व के राजनयिक क्षेत्रों में जसवंत सिंह को एक धुरंधर कूटनीतिज्ञ के रूप में देखा जाता है। विदेशी सरकारों के सामने जसवंत सिंह की जो हैसियत है वह एसएम कृष्णा से कई लाख गुना और नटवर सिंह, प्रणव मुखर्जी आदि के मुकाबले कई गुना ज्यादा बड़ी है। भाजपा में तो क्या देश की किसी भी पार्टी में विदेश के मामलों में उनकी टक्कर का कूटनीतिक जानकार नहीं है, यह कांग्रेस भी जानती है, आप भी और हम भी। और राजनीतिक कद नापा जाए, तो वसुंधरा राजे तो खैर उनके सामने कहीं नहीं टिकतीं, राजनाथ सिंह तक राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का बावजूद जसवंत सिंह के मुकाबले बहुत बौने हैं। लेकिन राजनीति का भी अपना अलग मायाजाल होता है। यह बीजेपी का सनातन दुर्भाग्य है या बड़े नेताओं की किस्मत का दुर्योग कि जो लोग कभी उनके दरवाजे की तरफ देखते हुए भी डरते थे, वे आज उन्हें आंख दिखा रहे हैं। लेकिन यह तो बीजेपी की किस्मत की कमजोरी का कमाल ही कहा जा सकता है कि जसवंत सिंह जैसा बहुत बड़ा नेता आज अलग थलग होकर निर्दलीय लड़ने को मजबूर हैं और उनके मुकाबले बहुत बौने लोग बहुत बड़े पदों पर बिराजमान होकर जसवंत सिंह जैसों की किस्मत लिखने के मजे ले रहे हैं। राजनीति भले ही इसी का नाम है। लेकिन इस सवाल का जवाब किसी के पास है कि आखिर जसवंत सिंह का कसूर क्या है?

बुधवार, 26 मार्च 2014

जैसलमेर एक्सप्रेस में चोरियों की जांच शुरू

लखनऊ
हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस में सोमवार रात दो डिब्बों से कई यात्रियों का सामान गायब होने के मामले में डीआरएम ने जांच शुरू करा दी है। चोरी के साथ ही यात्रियों के हंगामे के दौरान करीब दो घंटे ट्रेन लेट होने के मामले को भी जांच में शामिल किया गया है।

बुधवार को जांच अधिकारियों ने कई कर्मचारियों के बयान लिए। जैसलमेर एक्सप्रेस के एस-5 व एस-6 कोच से कई यात्रियों का सामान चोरी हो गया था। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर सोमवार रात डेढ़ बजे कई यात्रियों ने हंगामा किया था। इस मामले में डीआरएम जगदीप राय ने स्टेशन प्रबंधक एके दोहरे व आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एसआर त्रिपाठी को जांच कमिटी में शामिल किया था।

कुछ यात्रियों का आरोप था कि वह जब खाने-पीने का सामान लेने के लिए चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतरे तो उस दौरान सामान चोरी हुआ था। जबकि जीआरपी व आरपीएफ के लोगों का मानना है कि ट्रेन के लखनऊ पहुंचने से पहले ही यात्रियों का सामान चोरी हो चुका था। रेलवे सुरक्षा बल ने सभी प्लेटफार्मों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं।जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि फुटेज देखने के बाद पता चलेगा कि कौन-कौन से लोग उस प्लेटफार्म पर सामान सहित उतरे थे और उनमें से हंगामा करने वाले यात्री कौन थे। आरपीएफ कंट्रोल में एक हफ्ते तक सीसीटीवी फुटेज आसानी से मिल सकते हैं।

बाड़मेर में जसवंत v/s बीजेपी


बाड़मेर   टिकट बंटवारे से नाराज जसवंत सिंह जहां निर्दलीय मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बने कर्नल सोनाराम ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से मंगलवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। बीजेपी ने जसवंत सिंह को दरकिनार करते हुए इस सीट से सोनाराम को उम्मीदवार बनाया। ऐसे में अब यहां जसवंत बनाम बीजेपी का मुकाबला होना तय हो चुका है क्योंकि जसवंत कह चुके हैं कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे। जसवंत सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि लोकतंत्र के लिए 'व्यक्ति पूजा' सही नहीं है और इससे पार्टी को नुकसान होगा। जसवंत ने कहा, 'पार्टी जिस तरह एक व्यक्ति पर पूरा ध्यान लगा रही है, वह सही नहीं है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ऐसा नहीं चल सकता।' जसवंत सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, 'शायद राजनाथ सिंह ने किसी 'योजना' के तहत मुझे पार्टी से दूर किया है। वहीं, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जसवंत सिंह का नाम लिए बगैर कहा, 'टिकट देने का निर्णय पार्टी का है। पार्टी के निर्णय को सभी को स्वीकार करना चाहिए।'
......................
टिकटों बंटवारे पर कोई विवाद नहीं : जेटली
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

बीजेपी के सीनियर लीडर अरुण जेटली ने कहा है कि एक दो जगह को छोड़कर बाकी कहीं भी टिकट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ उन लोगों को ही बीजेपी में टिकट विवाद लगता होगा, जो टीवी देखते हैं। जब रिजल्ट आएंगे तो पता चलेगा कि कहीं कोई विवाद था ही नहीं। पार्टी मुख्यालय में उन्होंने कहा कि अब तक पार्टी 400 से ज्यादा सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित कर चुकी है, लेकिन एकाध जगह को छोड़ दें तो कहीं भी विवाद नहीं है। हालांकि उन्होंने जसवंत सिंह के मामले में कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों ही इशारों में यह संकेत जरूर दे दिया कि अब पार्टी शायद उनकी मान मनौव्वल न करे। उन्होंने बताया कि अभी भी एनडीए में कई और दलों के आने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश में भी दूसरे दलों से बीजेपी की बातचीत चल रही है और इसी वजह से अब तक बीजेपी ने आंध्रप्रदेश के लिए उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है।




वहीं, जसवंत सिंह को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देने को 'राजनीतिक मजबूरी' बताया। सिंह ने 'टाइम्स नाउ' को दिए इंटरव्यू में कहा, 'राजनीतिक मजबूरियों के चलते हम इच्छा के बावजूद जसवंत सिंह: टिकट नहीं दे सके। मुझे भी इस बात का दुख है।'

सोनिया के खिलाफ चुनाव में उतर सकती हैं उमा भारती



रायबरेली में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में भाजपा रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ फायरब्रांड हिन्दुत्व नेता उमा भारती को चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि दल उमा भारती को झांसी के बजाए उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चुनाव लड़ाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
Image Loading

भाजपा ने पहले ही उमा भारती के झांसी सीट से लड़ने की घोषणा की है। सूत्रों का कहना है कि भारती के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष को कड़ी चुनौती दी जा सकेगी। कांग्रेस द्वारा वाराणसी सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ किसी लोकप्रिय हस्ती या मजबूत स्थानीय नेता को उतारने का फैसला किए जाने के बाद भागवा पार्टी बदलाव पर विचार कर रही है।

योगगुरु बाबा रामदेव ने भी रायबरेली से उमा भारती की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए इस संबंध में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया था, मैं भाजपा से अपील करता हूं कि वह अपनी मजबूत नेता उमा भारती को रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ उतारे। पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की है कि रामदेव ने उमा भारती की उम्मीदवारी के संबंध में भाजपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत की है।

मौलाना की गिरफ्तारी से मुश्किल में पड़े मोदी



अहमदाबाद। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कथित तौर पर मिलकर 2002 के दंगों का बदला लेने के लिए षड्यंत्र रचने के आरोप में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने हैदराबाद के एक जाने माने उदारवादी मौलाना मोहम्मद अब्दुल कादरी को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तार के बाद मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थक मुस्लिम घबरा गए हैं।
मौलाना की गिरफ्तारी से मुश्किल में पड़े मोदी


चुनावी साल मे हुई यह गिरफ्तारी मोदी द्वारा मुसलमानो को अपनी ओर करने की कोशिशों पर नकारात्मक असर डाल सकती है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार देशभर में मुस्लिम नेताओं से मुलाकात कर उनके डर को दूर कर अपने पक्ष में समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।




मामला 11 साल पुराना है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पिछले साल जून में मौलाना गुजरात आए थे और प्रदेश के दक्षिण इलाके में यह खुले आम घूमे थे। दभेल स्थित इस्लाम की एक बड़ी संस्था के साथ साथ मिफ्ता उल उलूम तराज मदरसा में भी उन्होंने शांति की बात की थी।




मोदी के एक कट्टर समर्थक और जाने माने मुस्लिम नेता ने कहा कि ऎसा नहीं है कि मौलाना साहब भगोड़ा थे। पिछले साल वह गुजरात आए थे और उन्होंने एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। इस गिरफ्तारी से समाज में मोदी के खिलाफ संदेश जाएगा।




उन्होंने कहा, यह गिरफ्तारी हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओवेसी जैसे कट्टरवादी नेताओं को मोदी पर हमला बोलने के लिए राजनैतिक मुद्दा मिल जाएगा। ऎसे नेता मौलाना साहब की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए उन मुस्लिम नेताओं पर भी हमला बोलने का मौका मिल जाएगा जो गुजरात के मुख्यमंत्री के समर्थक हैं।




काफी खुले विचारों वाले माने जाने वाले मौलाना कावी हैदराबाद में मदरसा अशरफुल उलूम के संथापक हैं और उनके बड़े मुफ्ती अब्दुल मुघनी हैदराबाद स्थित जमियत ए उलामा के उपाध्यक्ष हैं।

कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी ने नामांकन दाखिल किया

कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी ने नामांकन दाखिल किया

बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी ने अपना ना मांकन बुधवार को अधिकारी भानु प्रकाश एटूरु के समक्ष पेश किया। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक मेवाराम ,जैन पूर्व मंत्री अमिन खान , हेमाराम चौधरी ,रूपाराम धंदे ,शम्मा खान ,उषा जैन सहित कई और कार्यकर्ता उपस्थित थे

--

foto....जैसलमेर कि जनता ने जसवंत का किया अभूतपूर्व स्वागत ,धार्मिक स्थलो पर दी धोक







जैसलमेर कि जनता ने जसवंत का किया अभूतपूर्व स्वागत ,धार्मिक स्थलो पर दी धोक


बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व केंद्रीय वित् व् विदेश मंत्री जसवंत सिंह जी ने बुधवार सुबह जैसलमेर के आराध्या देव लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में भगवान् विष्णु व् लक्ष्मी की आरती में हिस्सा लिया और दर्शन कर चुनाव में विजयी होने की कामना की, उनके साथ में उनकी धर्मपत्नी शीतल कँवर, पुत्र भूपेंद्र सिंह, रिश्तेदार शम्भू सिंह, रणवीर सिंह मौजूद थे, सुनार किले के निवासियो ने उनका भव्य स्वागत किया।

जैसलमेर कि जनता द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया। अपने चुनाव प्रचार से पहले जसवंत सिंह ने लक्ष्मीनाथ जी मंदिर और माता रानी भटियानीजी मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर धोक दी। जैसलमेर शहर में जसवंत सिंह का जगह जगह कार्यकर्ताओ ने स्वागत कर उन्हें भरपूर समर्थन का विश्वास दिलाया

वडोदरा: कांग्रेस प्रत्याशी का लड़ने से इनकार



नई दिल्ली। कांग्रेस अभी वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कैंडीडेट ढूंढ ही रही थी कि वडोदरा से मोदी के खिलाफ उसके प्रत्याशी ने भी अपना टिकट सरेंडर कर दिया है। पार्टी ने अब यहा से आनन-फानन में राहुल गांधी के करीबी मधुसूदन मिस्त्री को टिकट दिया है। दूसरी ओर मनीष तिवारी का इस बार चुनाव न लड़ना तय हो गया है और लुधियाना से पार्टी ने उनकी जगह रवनीत सिंह बिट्टू को कैंडीडेट बना दिया है। पार्टी ने करप्शन के आरोपों पर सुरेश कलमाड़ी का टिकट भले ही काट दिया हो लेकिन अशोक चव्हाण से उसे कोई गुरेज नहीं है और नांदेड़ से उसने चव्हाण को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया है।



कांग्रेस ने वडोदरा सीट पर हुई प्राइमरी में जीत हासिल करने वाले नरेंद्र रावत को टिकट दिया था लेकिन नरेंद्र मोदी के यहां से उम्मीदवार बनने के बाद नरेंद्र रावत ने आज अपना टिकट सरेंडर कर दिया और आलाकमान से अपील की कि यहां से किसी कद्दावर नेता को उम्मीदवार बनाया जाए जो मोदी का मुकाबला करने में सक्षम हो। कांग्रेस ने रावत की जगह अब अपने यूपी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को उम्मीदवार बनाया है। मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे मौका दिया है। मोदी भी लड़ें, मैं भी लड़ूंगा। देखते हैं कौन जीतता है। मिस्त्री ने कहा कि मोदी भला क्यों सेफ सीट ढूंढ रहे हैं। उनको खुद पर भरोसा नहीं है। क्यों नहीं वो साबरकांठा से चुनाव लड़ते। मैं उनकी सीट पर लड़ रहा हूं, वो क्यों नहीं मेरी सीट पर लड़ते। मिस्त्री ने कहा कि वाराणसी से भी मोदी के खिलाफ मजबूत कैंडीडेट आएगा।
दूसरी ओर कांग्रेस ने आज अपने जो उम्मीदवार घोषित किए हैं उनमें लुधियाना से मनीष तिवारी की जगह रवनीत सिंह बिट्टू को टिकट दिया गया है। यानी सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी इस बार चुनाव नहीं लड़ने जा रहे। वहीं पार्टी ने नांदेड़ से आदर्श घोटाले में फंसे अशोक च्वहाण को टिकट थमा दिया है। पार्टी प्रवक्ता अजय माकन का कहना है कि कोई भी कोर्ट या कानून बाध्य नहीं करता कि अशोक चव्हाण चुनाव न लड़ सकें। किसी कोर्ट का ऐसा ऑर्डर नहीं है कि वो चुनाव न लड़ें। कलमाड़ी के खिलाफ चार्जशीट है लेकिन अशोक चव्हाण के खिलाफ कोई चार्जशीट भी नहीं है। चव्हाण के मुद्दे पर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि सारे नियम हमारे लिए ही थोड़े हैं।

जैसलमेर में जसवंतसिंह कार्यकर्ताओं से मिले बनाई रणनिती

जैसलमेर में जसवंतसिंह कार्यकर्ताओं  से मिले बनाई रणनिती

समर्थको को किया आस्वस्त , हर हाल में लड़ेगे लोकसभा चुनाव
 


जैसलमेर - बाडमेर लोकसभा सीट से भाजपा के बागी उम्मीदवार जसवंतसिंह जैसलमेर आये तथा अपने समर्थको से मिले उन्होंने समर्थको को आस्वस्त करते हुए कहा की वह हर हाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगे जैसलमेर पहुँच कर सिंह ने बागी तेवर भी दिखाए

भाजपा से बागी होकर लोकसभा चुनाव में बाडमेर जैसलमेर से ताल ठोकने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतंिसंह कल बाडमेंर में अपने नामांकन व जनसभा के बाद कल रात्रि करीब 11 बजे स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचे थे । सिंह के साथ आज सवेरे से ही लोगो का मिलने मिलाने का दोर चलता रहा। जसवंत से गांव - गॉव से उनके सर्मथक मिलने पहुचे। ग्रामिणो ने जसवंत से भेट की व अपने सर्मथन का भरोषा दिलाया साथ ही भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के साथ कांग्रेस छोड भाजपा में आये सोनाराम को टिकट दिये जाने पर रोष व्यक्त किया। जसवंत ने आज सवेरे से अपने क्रार्यक्रताओ की नब्ज टटोली साथ ही भावी चुनावो के प्रचार प्रसार को लेकर रणनिती बनाई।सिंह ने जैसलमेर पहुचकर कर बगावती दिखाते हुवे कहा की में अब खडा हुॅ और 29 तारीख तक देख ले में किसी सुरत में नही बैठुंगा। जैसलमेर के लोगो में सिंह के प्रती उत्साह व सर्मथन पर खुषी जताई व कहॉ मेरा जन्म जैसलमेर में हुआ है यह मेरा घर ननीहाल है इसी के दम पर आगे बढुंगा। आलाकामान से समर्पक के सवाल पर उन्होंने कहा की मेरे साथ नही जनता के साथ धोखा हुआ है जिसे विधानसभा में जनता ने नकारा और जो दल बदल कर मोके की राजनिती कर रहा है उसे में, भाजपा क्रार्यक्रर्ता और जनता कतई कबुल नही करेंगे। उन्होंने कहा की आलाकमान से अब 17 के बाद अब बात करेंगे।

मंगलवार, 25 मार्च 2014

मैंने अपने लिए राजनीति नहीं की, पार्टी ना छोड़े जसवंत: राजे

बाड़मेर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के समर्थन में सभा कर जसवंत सिंह पर पलटवार किया। इस दौरान राजे ने कहाकि,"बाड़मेर से टिकट देने का फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक के आधार पर लिया गया है।" जसवंत सिंह द्वारा वसुंधरा राजे पर लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कहाकि,"मैंने कभी अपने लिए राजनीति नहीं की बल्कि राजस्थान के लिए राजनीति की।"मैंने अपने लिए राजनीति नहीं की, पार्टी ना छोड़े जसवंत: राजे
जसवंत सिंह का नाम लिए बिना उन पर निशान साधते हुए राजे ने कहा कि,"परिवार में सबको साथ होना चाहिए। पार्टी नहीं छोड़नी चाहिए, जो कुछ भी पार्टी करती है उसे स्वीकार करना चाहिए।" उन्होंने आगे कहाकि,"मैं हमेशा मेरे लोगों के साथ रही हूं और उनके साथ खड़ी रही हूं। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जो भी निर्णय लिया है वह पार्टी में सब पर लागू होता है।"

राजे ने कहाकि," जब हमने शिव विधानसभा सीट से जालम सिंह का टिकट काटा तो उन्होंने कोई विरोध नहीं किया। वाजपेयीजी ने एक बार मुझसे कहा था कि विचारों में भेद हो सकता है लेकिन हमें संगठित रहना चाहिए।"

पार्टी का निर्णय सर्वोपरि उसे मानना चाहिए वसुंधरा राजे

पार्टी का निर्णय सर्वोपरि उसे मानना चाहिए वसुंधरा राजे


बाड़मेर राज्य कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पार्टी ने जो फैसला किया उसे मन कर पार्टी का सहयोग करे। वसुंधरा राजे बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में भाजपा प्रत्यासी कर्नल सोनाराम चौधरी के समर्थन में आम सभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनावो में भी कई वर्त्तमान विधायको के टिकट कट कर दुसरो को दिए। फिर भी वे लोग पार्टी के साथ रहे ,वसुंधरा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए राजस्थान कि सभी पचीस सीटो पर विजय हासिल करना हें। उन्होंने कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी हें उसे सभी के सहयोग कि जरुरत हें ,उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अभी से जुट जाये और मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जी जन लगा दे। वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्स्थं में विकास कि लहर हें। विकास को ध्यान में रख कर आम लोगो को राहत देगी ,उन्होंने कहा कि आपसे किया हर वादा पूरा करने का प्राण हें। इस अवसर पर जोधपुर प्रत्यासी गजेन्द्र सिंह ,बाड़मेर प्रत्यासी कर्नल सोनाराम चौधरी ,सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

BJP के कर्नल सोना राम ने बाड़मेर से नामांकन दाखिल किया

बाड़मेर: कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बने कर्नल सोनाराम ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाश ने  बताया कि भाजपा के कर्नल सोनाराम ने दो सेट नामांकन के दाखिल किए है।

भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को दरकिनार करते हुए बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कर्नल सोनाराम को भाजपा का उम्मीदवार बनाया।

सोनाराम आज अपने सर्मथकों के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। पूर्व सांसद सोनाराम का राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वाकयुद्व चला था और उन्होंने पिछले सप्ताह कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। कर्नल सोनाराम को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर भाजपा में शामिल कर टिकट दिया गया है।

भाजपा द्वारा कर्नल सोनाराम को बाड़मेर सीट का उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज जसवंत सिंह ने कल अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया था।

जसवंत सिंह के पास हैं 3 अरबी घोड़े और 51 गाय

जसवंत सिंह के पास हैं 3 अरबी घोड़े और 51 गाय

बाड़मेर   बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बाड़मेर संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले जसवंत सिंह के पास तीन अरबी घोड़ों और 51 थारपारकर गायों सहित करीब सात करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह की ओर से नामांकन पत्र में चल और अचल संपत्ति के बारे में यह जानकारी दी गई है।
Jaswant-Singh
शपथ पत्र के मुताबिक सिंह के पास एक ट्रैक्टर, एक फिएट, एक टाटा सफारी और एक टाटा मेरिना कार है और उनकी पत्नि के पास दो टोयटा इन्नोवा के सहित तीन गाड़ियां हैं। निर्वाचन विभाग के सूत्रों के मुताबिक निर्दलीय उम्मीदवार जसवंत सिंह के पास 49,83,510.08 रुपए कीमत की चल संपत्ति है जिसमें से 51,570 रुपए नकदी है। अचल संपत्ति की कीमत 6,14,50,000 रुपए है। उनकी पत्नि शीतल कुमारी के पास 77,56,480.17 रुपए की चल संपत्ति और 3,62,35,000 रुपए की अचल संपत्ति है।

पूर्व विदेश मंत्री के पास 51 थारपारकर गाय जैसलमेर में और बाडमेर में हैं। तीन अरबी घोडे़ (उनमें से दो सऊदी अरब के राजकुमार ने भेंट किया था जबकि एक का जन्म भारत में हुआ है) हैं, जिनकी कीमत क्रमशः तीन लाख चालीस हजार और तीन लाख रुपए हैं। शपथ पत्र के मुताबिक सिंह और उनकी पत्नी पर कोई लेनदारी नहीं है।

76 साल के पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। बीजेपी ने अपने सीनियर नेता जसवंत के अनुरोध को दरकिनार करते हुए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम को बाड़मेर से टिकट दिया। इसी वजह से सिंह ने यह कदम उठाया है।

वसुंधरा ने कहा,जसवंत सिंह ने सीट को लेकर कभी बात नहीं की

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह पर पलटवार किया है। राजे ने कहा,जसवंत सिंह ने अपने लिए सीट को लेकर कभी उनसे बात नहीं की। बकौल राजे,उन्होंने कभी बात नहीं की। उन्होंने एक शब्द नहीं कहा। उन्होंने हर चीज को ऎसे ही लिया। अगर कुछ था तो हवा में था। वसुंधरा ने कहा,जसवंत सिंह ने सीट को लेकर कभी बात नहीं की
जसवंत सिंह ने सोमवार को बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद जसवंत सिंह ने एक रैली की। इस दौरान उन्होंने वसुंधरा राजे और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर धोखा देने का आरोप लगाया था।

जसवंत सिंह ने कहा था कि पार्टी ने उन्हें तीन सीटों के विकल्प दिए थे। इसके जवाब में वसुंधरा राजे ने पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त की। बाड़मेर से पार्टी उम्मीदवार कर्नल सोनाराम मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान वसुंधरा राजे उनके साथ होगी।

मानवेन्द्र बेडरेस्ट पर नहीं जायेंगे वसुंधरा कि रेली में

मानवेन्द्र बेडरेस्ट पर नहीं जायेंगे वसुंधरा कि रेली में 

बाड़मेर। आज बाड़मेर में बीजेपी की जो रैली होने जा रही है। इसे लेकर बीजेपी का विज्ञापन स्थानीय अखबारों में छपा है। इस विज्ञापन में सभा में बोलने वालों की लिस्ट छपी है। इस लिस्ट के मुताबिक जसवंत सिंह के बेटे और बाड़मेर के विधायक मानवेंद्र सिंह भी जनसभा को संबोधित करेंगे।मानवेन्द्र के करीबी सूत्रो के अनुसार मानवेन्द्र बीएड रेस्ट पर हे। चिकित्सको कि सलाह पर। 



ये विज्ञापन बाड़मेर बीजेपी की तरफ से छपवाए गए हैं। इस सभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी हिस्सा लेंगी। ये जनसभा बीजेपी उम्मीदवार कर्नल सोनाराम के समर्थन में की जा रही है। सभा वहीं होगी जहां कल जसवंत सिंह की रैली हुई थी।



बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद जसवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भर दिया है। बाड़मेर से उनके बेटे मानवेंद्र विधायक हैं। मानवेंद्र दो दिन पहले वसुंधरा की बुलाई बैठक में नहीं पहुंचे थे। तब उन्होंने बीमारी का बहाना बना दिया था, लेकिन अब बीजेपी ने विज्ञापन के जरिए न केवल मानवेंद्र का नाम छापा है, बल्कि सभा को संबोधित करने वालों में उनका नाम भी डाला है।

आज वसुंधरा राजे भी बाड़मेर पहुंच रही है। वो 2 बजे बीजेपी प्रत्याशी कर्नल सोनाराम की सभा में पहुचेंगी। ये सभा बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में हो रही है सभा जहा कल जसवंत सिंह की सभा हुई। इस लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के 8 विधायक हैं। जिनमें से एक जसवंत के बेटे मानवेंद्र भी हैं।

जोधपुर से इंडियन मुजाहिदीन का एक और आतंकी गिरफ्तार

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। जोधपुर पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी बरकत को गिरफ्तार किया है। जोधपुर से इंडियन मुजाहिदीन का एक और आतंकी गिरफ्तार
आतंकी शाकिब अंसारी की निशानदेही पर बरकत की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस बरकत को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी। बरकत जोधपुर की शांतिप्रिय कॉलोनी का निवासी है। बरकत पर विस्फोटक सामग्री मुहैया कराने का आरोप है। शाकिब से पूछताछ कर पुलिस टीम ने बरकत के घर दबिश दी थी, लेकिन बरकत पहले ही फरार हो गया।

बरकत को फरार करने में मदद के आरोप में पुलिस ने शाकिब के परिवार से आदिल को गिरफ्तार किया था। वह इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर है और वर्तमान में एलबीएस स्कूल में पढ़ा रहा है। शाकिब अंसारी जोधपुर की बरकतुल्ला खां कॉलोनी का निवासी है। राजस्थान एटीएस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को जयपुर और जोधपुर से पांच आतंकी गिरफ्तार किए गए थे।

जयपुर से तीन आतंकी पकड़े गए थे। तीनों ही यहां से इंजीनियरिंग कर रहे थे और अंतिम वर्ष में थे। ये युवक पढ़ाई की आड़ में इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के राजस्थान मॉड्यूल के लिए काम कर रहे थे। पुलिस ने जोधपुर से भी एक आतंकी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार सुबह अजमेर रेलवे स्टेशन से आईएम के वांछित आतंकी वकास को पकड़ा। उसी की सूचना के आधार पर बाकी चारों आतंकी पकड़े गए। पाचों आतंकियों को दिल्ली ले जाकर एनआईए को सौंप दिया गया था,जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

आतंकी राजस्थान में मुंबई के 26/11 से बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। सूत्रों के मुताबिक निशाने पर जयपुर, जोधपुर के नामचीन बड़े होटलों के अलावा पुष्कर मेला, इजरायली पर्यटक और धार्मिक प्रतिेषान थे। विदेशी पर्यटकों व अति विशिष्ट व्यक्तियों को बंधक बनाने की योजना भी थी।

खुलासा। जसवंत सिंह का टिकट कटवाने में अम्बानी परिवार का षड्यंत्र ?

खुलासा। जसवंत सिंह का टिकट कटवाने में अम्बानी परिवार का षड्यंत्र ?


बाड़मेर जसवंत सिंह कि टिकट बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कट कर पुरे देश में भाजपा घिर गई हें ,जसवंत कि टिकट काटने पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता अपनी ही पार्टी को घेरने में लग गए हें ,आखिर राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे कि क्या मज़बूरी थी कि उन्होंने केंद्रीय चुनाव समिति में जसवंत कि टिकट का मशाला नहीं रखा तथा राजनाथ और वसुंधरा ने ही सब कुछ कर लिया ,अब बात सामने आ गयी कि जसवंत सिंह कि टिकट कटवाने में अम्बानी और जिंदल औद्योगिक घरानो का हाथ हें। बाड़मेर में तेल गेस और रिफायनरी के बड़े प्रोजेक्ट आये हुए हें ,इन पर अम्बानी और जिंदल ग्रुप कि निगाहे हें ,इन घरानो को जानकारी थी अगर बाड़मेर से जसवंत सिंह सांसद बन गए तो उनके मनसूबे पुरे नहीं होंगे ,चूँकि अम्बानी ग्रुप पचपदरा में प्रस्तावित रिफायनरी लेने के फ़िराक में हें। अटल बिहारी वाजपई सरकार में वित् मंत्री रहते हुए जसवंत सिंह ने अम्बानी ग्रुप के कई अनैतिक कार्यो को रोका था ,अम्बानी समूह जनता हें कि जसवंत सिंह के रहते अम्बानी को बाड़मेर में सफलता नहीं मिलनी हें ,इसी को ध्यान में रख भाजपा के दिग्गज नेताओ के साथ जसवंत को बाड़मेर से आने से रोकने का षड्यंत्र रचा गया ,इस षड्यंत्र में राजनाथ सिंह ने पूरी भूमिका तैयार कि ,राजनाथ के इशारे पर वसुंधरा ने ठेकेदार जन प्रतिनिधि कर्नल सोनाराम चौधरी को बाड़मेर से भाजपा कि और से चुनाव लड़ने को तैयार किया गया ,जसवंत सिंह कि टिकट क्यूँ कटी इसका जवाब भाजपा आज तक नहीं दे पाई ,जबकि सुषमा स्वराज ने भी खुलासा किया था कि जसवंत सिंह कि टिकट चुनाव समिति ने नहीं काटी ,


अम्बानी ग्रुप के इस षड़यंत्र का शिकार हुए जसवंत सिंह के समर्थको में सुगबुगाहट शुरू हो गयी ,आने वाले दिनों में मिडिया जगत इस मुद्दे को जबर्दस्त तरीके से सामने लाएगी। इस मुद्दे पर जसवंत समर्थक खुले आम वक्तव्य देने लगे हें। जसवंत सिंह के समर्थक दुर्जन सिंह भाटी ने बताया कि यह जगजाहिर है कि जसवंत का टिकट अम्बानी और जिंदल समूह ने कटवाया हें। चूँकि सांसद रहते हुए जसवंत सिंह के पुत्र ,मानवेन्द्र सिंह ने जिंदल समूह के राजवेस्ट पवार प्लांट के खिलान भूमि अवाप्ति मुद्दे पर जोरदार आंदोलन किया था। रिफायनरी मुद्दे पर भी उनका स्पष्ट रुख अम्बानी परिवार को परेशां कर रहा था ,इसीलिए उनका टिकट कटवा कर किसी अन्य को दिलाया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बाड़मेर में

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बाड़मेर में


बाड़मेर. भारतीय जनता पार्टी से बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं चौधरी के समर्थन में आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाली सभा को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया संबोधित करेगी।
भाजपा जिला मंत्री गोविंद मेघवाल ने बताया कि आदर्श स्टेडियम में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी के समर्थन में दोपहर 12 बजे सभा का आयोजन होगा। वहीं सभा से पहले चौधरी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। आमसभा को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, चिकित्सा मंत्री राजेंद्रसिंह राठौड़, भाजपा बाड़मेर जिलाध्यक्ष मेजर परबत सिंह, भाजपा जैसलमेर जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा संबोधित करेंगे। सभा में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे।

एक विवाह ऎसा भी: यहां होते है शादी से पहले बच्चे

वापी। संस्कारों के बिना समाज अधूरा है। किसी भी जाति-समाज मे सभ्यता के मानदंड भी संस्कारों के बिना पूरे नहीं होते। यदि विवाह का खर्च उठाने का सामथ्र्य न हो तब भी युवा साथ रहकर प्राकृतिक आचरण करते हैं, लेकिन सभ्यता का तकाजा है कि वे अंततोगत्वा विवाह अवश्य करें।
यही कारण है कि दक्षिण गुजरात के कई गांवों में आदिवासी समाज के लोग कई वर्षो तक बिना विवाह साथ रहते तो हैं, मगर बिना विवाह सांसारिक जीवन अधूरा मानते हैं।

इसी अधूरेपन को संपूर्ण करने के लिए सोमवार को तुतरखेड़ गांव में आयोजित सामूहिक विवाह मे 101 ऎसे आदिवासी जोड़ों ने विवाह किया जो कई साल से साथ रह रहे थे और कई बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं।

सबसे दिलचस्प यह है कि इनमें से कई ऎसे लोग थे जो खुद तो विवाह कर ही रहे थे, उसी मंडप के नीचे उनके बेटों का विवाह भी हो रहा था। शायद ही कोई दुल्हन ऎसी रही हो, जिसकी गोद में संतान न खेल रही हो। सामूहिक विवाह में 30 से लेकर 50 साल तक के लोगों ने विवाह किया।

वलसाड़ जिले के धरमपुर तालुका के तुतरखेड़ गांव में यह अनोखा विवाह आयोजन सोमवार को हुआ। महाराष्ट्र की सीमा से सटे इस गांव में विकास कार्य या उसकी बातें बेमानी है। अधिकांश आबादी कुंआरी है। यह लोग शादी तो करना चाहते हैं, मगर वैवाहिक खर्च वहन करने में अक्षम हैं।

उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए चंपक भाई और नाबटुक भाई मोवलिया और उनके मित्र मंडल की ओर पंचायत के सहयोग से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था, जिसमें 101 जोड़ों ने हिन्दू विधि से वैवाहिक रस्मों को पूरा कर विधिवत सांसारिक जीवन मे प्रवेश किया। इस बारे मे सरपंच केशव जादव का कहना है कि यह मान्यता है कि बिना शादी के मर जाने पर मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती।

बिना शादी के संसार तो शुरू हो जाता है, मगर शादी की रस्म अदा करने की इच्छा मन में हमेशा रहती है। इसके लिए जागरूकता की जरूरत पर बल देते हुए सरपंच ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सामाजिक संस्थाएं इस विस्तार में पहुंचकर यदि मदद करे तो आने वाले समय मे दिक्कत कम हो सकती है। 101 जोड़ों को आयोजक मंडल की तरफ जीवन जरूरी वस्तुएं भी भेंट स्वरूप प्रदान की गई। -  

सोमवार, 24 मार्च 2014

जैसलमेर पहुंचे जसवंत। ।समर्थको से मिलेंगे

जैसलमेर पहुंचे जसवंत। ।समर्थको से मिलेंगे 

जैसलमेर भाजपा से बागी होकर लोकसभा चुनाव में बाडमेर जैसलमेर से ताल ठोकने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतंसिंह आज बाडमेंर में नामांकन भरने व जनसभा को सम्बोधित करने के बाद रात्रि करीब 11 बजे स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचे हैं। जैसलमेर में सिंह अपने होटल रावलकोट में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह से अपने समर्थकों से मिलने का दौर शुरू करेंगे। जैसलमेर पहुंचे सिंह थके थके से लग रहे थे। गौरतलब है कि बाडमेर से साथ जसवंतसिंह का जैसलमेर में भी काफी बडा जनाधार है और उसी जनाधार को टटोलने के लिये सिंह जैसलमेर आये हैं। सूत्रों की मानें तो कल दिन भर सिंह जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ मंत्रणा कर आगामी चुनावी रणनीति विमर्श करेंगे। राजपूत बाहुल्य क्षेत्र होने से जसवंतसिंह को जैसलमेर से काफी उम्मीदें हैं लेकिन कही न कहीं जसवंत सिंह की बगावत को लेकर भी राजपूतों सहित अन्य मतदाताओं में सिंह के प्रति सहानुभूति भी हैं।

अंधविश्वास लील गया 7 जिंदगी, 3 बच्चों की हत्या कर 4 ने की आत्महत्या

भुज। गुजरात के कच्छ की अंजार तहसील के निंगाल गांव में एक ही परिवार के चार जनों ने रविवार देर रात अपने तीन बच्चों की हत्या कर बाद में आत्महत्या कर ली। यह घटना आस-पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गई है। सोमवार दोपहर को जब एक साथ 7 जनों की शवयात्रा निकली, तो पूरा गांव गमगीन हो उठा।अंधविश्वास लील गया 7 जिंदगी, 3 बच्चों की हत्या कर 4 ने की आत्महत्या
बच्चों को पिलाया था जहर

पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वालों में राधू काना आहिर (32), उसकी पत्नी लक्ष्मी (30), लखु काना (30) एवं उसकी पत्नी कंकु बेन (26) ने पहले शाश्वत लखु (4), प्राची लखु (5) तथा श्याम राधु काना (7) को विषाक्त पिलाकर मार दिया, बाद में चारों ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के समय मकान के सभी खिड़की-दरवाजे बंद कर दिए गए थे। रविवार रात ही घर के दरवाजे खुलवाए जाने पर घटना का खुलासा हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार तीनों बच्चों को विषाक्त पिलाया गया था, जबकि अन्य चारों की मौत दम घुटने से हुई।

राधे मां का भक्त था परिवार

गांव वालों ने बताया कि यह परिवार राधे मां (बरसाना) का भक्त था। हर दिन शाम को यह परिवार अपने घर के दरवाजे बंद कर लेता था और ढोल नगाडों की थाप पर राधे मां की भक्ति किया करता था। लोगों ने बताया कि गांव वालों के साथ इन लोगों का मिलना-जुलना नहीं के बराबर था।

रविवार शाम को जब इस घर से ढोल-नगाड़ों की आवाज नहीं आई तो गांव वालों को आश्चर्य हुआ और उन्होंने जांच की तो अंदर का दृश्य देख कर सभी चौंक उठे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रविवार रात को ही बंद दरवाजे तोड़ कर सभी मृत देहों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डेढ़ करोड़ रूपए किए थे दान

पुलिस जांच के अनुसार यह परिवार पिछले 3 वर्ष से राधे मां के सम्पर्क में आया था और इसके बाद गांव वालों से भी विशेष संबंध न रखने वाला यह केवल राधे मां की भक्ति में ही लीन रहता था। डेढ़ वर्ष पहले मृतक राधु भाई तथा लखुभाई ने अपनी पुश्तैनी जमीन भी डेढ़ करोड़ में बेच दी थी और रूपया बरसाना स्थित राधे मां के आश्रम को दान कर दिया था।

यह परिवार गांव का मकान भी बेच कर बरसाना आश्रम में रहने जाना चाहता था, लेकिन परिजनों के विरोध के चलते ऎसा नहीं हो सका। मृतक राधू भाई की अन्य दो पुत्री पायल (15) तथा सोनल (7) आदिपुर में पढ़ती हैं। इस परिवार ने उन्हें भी घर पर बुलवाया था, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उन्हें छुट्टी देने से इनकार कर दिया था, इसलिए वे बच गई।

बाड़मेर दिन दहाड़े शहर में चैन स्नेचिंग

बाड़मेर दिन दहाड़े शहर में चैन स्नेचिंग
छगन सिंह चौहान 

बाड़मेर बाड़मेर में नही थम रही है लुट की घटनाये बाड़मेर शहर के करमुजी की गली में अज्ञात लुटेरो ने दिया लुट का अंजाम एक महिला के गले में पहना मंगलसूत्र ले भागे लुटेरे मोटर साइकल पर सवार थे नकाब पॉस लुटेरे कोतावली पुलिस पहुंची मोके पर दो माह में तीसरी घटना। बाड़मेर शहर का व्यस्ततम मार्ग हें करमु जी कि गली। अज्ञात लुटेरो ने विवाहिता का मंगलसूत्र लूट फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पहुँच जायजा लिया

दौसा में आमने-सामने होंगे सगे भाई, नमो की हरीश से टक्कर

जयपुर। कांग्रेस ने सोमवार को 16 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में राजस्थान की शेष बची हुई दो सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इसके तहत दौसा से केन्द्रीय मंत्री नमानोरायण को टिकट दिया गया है। वहीं भरतपुर सीट से डॉ.संजय यादव को मैदान में उतारा जाएगा। दौसा में आमने-सामने होंगे सगे भाई, नमो की हरीश से टक्कर
दौसा सीट पर मुकाबला रोमांचक हो गया है। यहां पर भाई-भाई ही आमने सामने हैं। भाजपा ने इस सीट से पूर्व आईपीएस हरीश मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है। हरीश मीणा कांग्रेस प्रत्याशी नमो नारायण के सगे भाई है।

अब ये देखना रोचक होगा कि जनता दोनों भाइयों में से किसे अपना प्रतिनिधि बनाकर संसद भेजती है। गौरतलब है कि नमो नारायण मीणा 2009 के आम चुनावों में टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र से चुने गए थे। इसके साथ ही प्रदेश की सभी 25 सीटों से दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

ब्लास्टिंग खबर बाड़मेर कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी का नामांकन रोका पार्टी ने?जसवंत सिंह को समर्थन पर विचार


ब्लास्टिंग खबर बाड़मेर कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी का नामांकन रोका पार्टी ने?जसवंत सिंह को समर्थन पर विचार

बाड़मेर राष्ट्रिय नेता जसवंत सिंह के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के बाद कांग्रेस के बाड़मेर जैसलमेर सीट पर बिगड़े समीकरणों के बीच खबर आ रही हें कि पार्टी ने कांग्रेस प्रत्यासी हरीश चौधरी को नामांकन से रोक दिया हें। पार्टी दिग्गज नेता जसवंत सिंह को समर्थन पर विचार कर रही हें ,निजी चेनल इंडिया टीवी के हवाले से आई पुख्ता खबर में बताया गया हें कि जसवंत सिंह के निर्दलीय नामांकन और उसके बाद जसवंत सिंह कि आम सभा में उमड़े जन सैलाब ने कांग्रेस और भाजपा के सरे गणित बिगाड़ दिए ,कांग्रेस के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जसवंत सिंह से बात होने कि चर्चा कि खबर हें। सूत्रानुसार राहुल गांधी जसवंत सिंह जैसे कद्दावर राजपूत नेता कि लोक प्रियता को भुनाना चाहते हें लोकसभा चुनावो में। हरीश चौधरी छबीस मार्च को नामांकन दाखिल करने वाले हें। हरीश चौधरी वर्त्तमान राजनितिक माहौल में तीसरे नंबर पर चल रहे हें। दिग्गज नेता जसवंत सिंह के मैदान में आ जेन से मुकाबला रोचक हो गया हें ,,नरेंद्र मोदी के चुनाव स्थल बनारस के बाद देश भर कि निगाहें भाजपा के बागी जसवंत सिंह के चुनावी मैदान बाड़मेर पर नज़ारे लगी हें। इस खबर कि अधिकारिक पुष्टि दो दिनों से चर्चाए जोरो पर हें कि कांग्रेस जसवंत सिंह को समर्थन देना चाह रही हें ,इससे ओअहले कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता के माध्यम से बाड़मेर से टिकट ओफ्फर कि थी ,

रणनीति के तहत जसवंत-मानवेंद्र में दूरी!

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के शिव से भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह भी आज अपने पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बाड़मेर से नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ नजर नहीं आए। सिंह के साथ भाजपा का कोई विधायक नहीं था उनके पुत्र मानवेन्द्र सिंह ने भी दूरी बनाए रखी।
यह कहा जा रहा है कि रणनीतिक रूप से सिंह अपने पुत्र को साथ नहीं लाए। दोनों पिता पुत्र में काफी समय तक बातचीत हुई थी तथा यह माना जा रहा था की मानवेन्द्र भी उनके साथ रहेंगे। इससे पहले मानवेन्द्र ने अपने पिता के साथ जाने में हिचक दिखाई थी वह कहा था कि वह एक महिने की छुट्टी पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रविवार को जब बाड़मेर जिले के विधायकों की बैठक बुलाई तो उसमें मानवेन्द्र नहीं आए। विधायकों का कहना था कि जनता जसवंत सिंह के साथ है अत: तब राजे ने विधायकों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में खड़े हो जाए तो जनता भाजपा उम्मीदवार कर्नल सोनाराम के साथ आ जाएगी।

पूर्व के न्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह ने बाड़मेर से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर भारतीय जनता पार्टी के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है। सिंह अपने 200 वाहनों के काफिले के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे तथा नामांकन पत्र दाखिल किया। समर्थकों ने भाजपा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

भाजपा के उम्मीद्वार कर्नल सोनाराम के समर्थन में मंगलवार को एकजनसभा होगी जिसे मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सम्बोधित करेगी। सिंह के समर्थन में क्षेत्र के विधायक भी साथ आ गए थे लेकिन राजे की समझाइश के बाद वह मान गए। सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से भाजपा को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। - 

जसवंत ने कहा राजनाथ और वसुंधरा राजे ने गद्दारी कि



जसवंत ने कहा राजनाथ और वसुंधरा राजे ने गद्दारी कि 

बाड़मेर। बाड़मेर से पार्टी उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज जसवंत सिंह ने भाजपा के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने सोमवार को बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।

जसवंत सिंह अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बाड़मेर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके सामने हैं भाजपा के कर्नल सोनाराम और कांग्रेस के हरीश चौधरी। सोनाराम को टिकट देने के कारण जसवंत सिंह नाराज थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जसवंत सिंह ने बाड़मेर में रैली की। इसमें उन्होंने भाजपा नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई।

जसवंत सिंह ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर धोखा देने का आरोप लगाया। बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा,राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए मैंने वसुंधरा राजे के नाम का सुझाव दिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए राजनाथ सिंह के नाम का सुझाव दिया। इन दोनों ने मुझे धोखा दिया।

"राहत महसूस कर रहा हूं"
जसवंत सिंह ने कहाकि नामाकंन दाखिल करने के बाद वह राहत महसूस कर रह हैं। साथ ही उन्होंने कहाकि पार्टी में तानाशाही आ गई है। "नामांकन दाखिल कर मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं। पार्टी में नए और पुरानी विचारधारा की लड़ाई है। ये केवल मेरे साथ धोखा ही नहीं है बल्कि एक तरह से तानाशाही है। जिसके तहत वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपमान किया जा रहा है।"

ऎसा तो कोई चपरासी के साथ भी नहीं करता
जिन्ना को सेकुलर कहने के बाद पार्टी से निकाले जाने के मुद्दे को याद करते हुए जसवंत सिंह ने कहाकि,"शिमला कंवेंशन के बाद जिस तरह से उन्हें निकाला गया, उस तरह से किसी चपरासी को भी नहीं निकाला जाता है।" उन्होंने कहाकि उस घटना के बाद मेरे परिवार के लोगों ने भाजपा में फिर से शामिल होने से इंकार किया था। मेरे परिजनों ने कहाकि भाजपा अब कांग्रेस की तरह हो गई है और केवल वोट बैंक की राजनीति करने लगी है।

आडवाणी ने दिया था टिकट को समर्थन
जसवंत सिंह ने कहाकि मैंने पार्टी को टिकट देने के लिए तीन विकल्प दिए थे। इनमें से बाड़मेर भी एक है। इस बारे में लाल कृष्ण आडवाणी ने मुझे आश्वासन देते हुए कहा था,"क्यों नहीं?" इसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया ग

आडवाणी का आशीर्वाद लेकर जसवंत ने भाजपा के खिलाफ ठोकी ताल

आडवाणी का आशीर्वाद लेकर जसवंत ने भाजपा के खिलाफ ठोकी ताल

बाड़मेर लोकसभा टिकट नहीं मिलने से आहत पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा छोड़ने के बारे में जसवंत सिंह सोमवार शाम तक फैसला लेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले सूत्रों के अनुसार जसवंत ने वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से फोन पर बात की। बातचीत के दौरान आडवाणी ने जसवंत को चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी।
आडवाणी का आशीर्वाद लेकर जसवंत ने भाजपा के खिलाफ ठोकी ताल
इससे पहले रविवार को उन्होंने बाड़मेर से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। जसवंत सिंह ने कहा था कि ये उनका अंतिम चुनाव होगा और इसे वे अपने घर से ही लड़ना चाहेंगे। हालांकि पार्टी से इस पर ध्यान नहीं दिया और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कर्नल सोनाराम को टिकट दे दी।

पिता के साथ आए मानवेन्द्र


वहीं शिव से भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह भी अपने पिता जसवंत सिंह के साथ आ गए हैं। इससे पहले मानवेन्द्र ने अपने पिता के साथ जाने में हिचक दिखाई थी। उन्होंने रविवार को अस्वस्थता के चलते पार्टी के कामकाज से एक महीने की छुट्टी मांगी थी। वहीं बदलते घटनाक्रम के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बाड़मेर जिले के विधायकों की बैठक बुलाई तो उसमें मानवेन्द्र नहीं आये। विधायकों का कहना था कि जनता जसवंत सिंह के साथ है। इस पर राजे ने विधायकों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में खड़े हो जाए तो जनता भाजपा उम्मीदवार कर्नल सोनाराम के साथ आ जाएगी।

मुख्यमंत्री जाएंगी बाड़मेर
वहीं कर्नल सोनाराम के पक्ष में भाजपाइयों को करने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर जाएंगी। सोनाराम के नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री राजे मौजूद रहेंगी। साथ हीइस मौके पर पर वह रैली को भी संबोधित कर सकती हैं।

किसी ने नहीं किया सम्पर्क

जसवंत सिंह कहा कि पार्टी छोड़ने के बारे में 48 घंटे की समय सीमा तय किए जाने के बावजूद भाजपा से किसी ने भी उनसे सम्पर्क करने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा, "यदि मैं अपने घर और पार्टी के बारे में भावुक नहीं हूं तो मैं किस बारे में भावुक होऊंगा, यदि पार्टी ने मुझसे बात करने का निर्णय किया है तो वे मेरा नम्बर जानते हैं और यह भी कि मुझ तक कैसे पहुंचा जा सकता है। जब से मैं यहां हूं, किसी ने भी मुझसे सम्पर्क करने का प्रयास नहीं किया।

मैं फर्नीचर का टुकड़ा नहीं :
उनकी (जसवंत सिंह की) सेवाओं का उपयुक्त ढंग से उपयोग करने की भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं फर्नीचर का टुकड़ा नहीं हूं। "समायोजन" विशेषण अपने आप में मानसिकता को दर्शाता है। आप सिद्धांतों का समावेश नहीं कर सकते और यह अपमानजनक है।" चुनाव के बाद भरपाई करने की पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए सिंह ने कहा, "मैं इस विचार को खारिज करता हूं और मैं इसके पीछे की मानसिकता को भी खारिज करता हूं। "

रविवार, 23 मार्च 2014

पार्टी नहीं छोड़ेंगे, बाड़मेर से पर्चा दाखिल करेंगे जसवंत

लोकसभा टिकट नहीं मिलने से आहत पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने शनिवार को कहा है कि उन्होंने निदर्लीय उम्मीदवार के रूप में बाड़मेर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है और वे सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने हालांकि अभी तक पार्टी नहीं छोड़ी है और कहा है कि वे अगला कदम उठाने से पहले अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। पार्टी नहीं छोड़ेंगे, बाड़मेर से पर्चा दाखिल करेंगे जसवंत
दार्जिलिंग संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे 76 वर्षीय भाजपा नेता कांग्रेस से हाल में पार्टी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम को बाड़मेर सीट का प्रत्याशी बनाए जाने से काफी आहत हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वे टिकट नहीं मिलने के बावजूद चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा, "हां, मैं बाड़मेर से सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर रहा हूं। निर्दलीय या नहीं यह पार्टी के रूख पर निर्भर करेगा।

विचार-विमर्श करूंगा

भाजपा को 48 घंटे की समय सीमा दिए जाने और उनके इस्तीफे के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में बाड़मेर में अपने सहयोगियों एवं अन्य लोगों के साथ विचार-विमर्श करूंगा और उसके बाद ही कुछ निर्णय लूंगा।"

किसी ने नहीं किया सम्पर्क

जसवंत सिंह कहा कि पार्टी छोड़ने के बारे में 48 घंटे की समय सीमा तय किए जाने के बावजूद भाजपा से किसी ने भी उनसे सम्पर्क करने का प्रयास नहीं किया।

उन्होंने कहा, "यदि मैं अपने घर और पार्टी के बारे में भावुक नहीं हूं तो मैं किस बारे में भावुक होऊंगा, यदि पार्टी ने मुझसे बात करने का निर्णय किया है तो वे मेरा नम्बर जानते हैं और यह भी कि मुझ तक कैसे पहुंचा जा सकता है। जब से मैं यहां हूं, किसी ने भी मुझसे सम्पर्क करने का प्रयास नहीं किया।

मैं फर्नीचर का टुकड़ा नहीं : उनकी (जसवंत सिंह की) सेवाओं का उपयुक्त ढंग से उपयोग करने की भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं फर्नीचर का टुकड़ा नहीं हूं।

"समायोजन" विशेषण अपने आप में मानसिकता को दर्शाता है। आप सिद्धांतों का समावेश नहीं कर सकते और यह अपमानजनक है।" चुनाव के बाद भरपाई करने की पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए सिंह ने कहा, "मैं इस विचार को खारिज करता हूं और मैं इसके पीछे की मानसिकता को भी खारिज करता हूं। ऎसा अनुमान है कि वे सरकार बना लेंगे और मुझे कोई स्थान दे देंगे। वे इसे अपने पास रख सकते हैं।"

शब्दों के पीछे असम्मान

जसवंत सिंह ने कहा कि इन शब्दों की शृंखला के पीछे के बारे विचार अहंकार और असम्मान से परिपूर्ण हैं। राजस्थान में जसवंत सिंह समर्थकों की ओर से नरेंद्र मोदी का पोस्टर फाड़े जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर पोस्टर फाड़े गए हैं, तब मैं समझता हूं कि यह प्रदर्शित करता है कि क्या हो रहा है।

लोकेन्द्र सिंह कालवी को भाजपा से पाली से टिकट ?

लोकेन्द्र सिंह कालवी को भाजपा से पाली से टिकट ?


बाड़मेर करनी सेना प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कालवी द्वारा लोकसभा का बसपा से झुंझनु से नामांकन दाखिल बाद वसुंधरा राजे ने कालवी को पाली से टिकट प्रस्ताव दिया हें। इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ हें।

राजपुताना समाज का होली मिलन समारोह संपन्न


राजपुताना समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

केशवपुरम दिल्ली स्थित महाराणा प्रताप भवन में आज राजपुताना समाज (रजि.) का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले राजस्थान सहित कई प्रदेशों के राजपूतों ने भाग लिया|

समारोह को भारत के मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़, मुख्य अतिथि मेघसिंह शेखावत, ओनार सिंह, कुंवर राजेंद्र सिंह बसेठ, पत्रकार अवनीश सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता मगसिंह राठौड़, कुंवरानी निशाकंवर आदि ने संबोधित किया तथा प्रेम सिंह राठौड़ ने मंच का संचालन किया|

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न लोगों को अलग अलग कार्यक्षेत्रों में उचाईयां छूकर कर समाज का गौरब बढ़ाने हेतु पगड़ी पहना कर सम्मानित भी किया गया|

समारोह के आखिर में संस्था के अध्यक्ष देवीसिंह नरुका ने सभी आगंतुकों को अपने संबोधन में धन्यवाद ज्ञापित किया|

5 दशक बाद जसवंत लड़ेंगे बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव

जोधपुर। लोकसभा टिकट नहीं मिलने से आहत पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने शनिवार को कहा है कि उन्होंने निदर्लीय उम्मीदवार के रूप में बाड़मेर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है और वे सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने हालांकि अभी तक पार्टी नहीं छोड़ी है और कहा है कि वे अगला कदम उठाने से पहले अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

दार्जिलिंग संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे 76 वर्षीय भाजपा नेता कांग्रेस से हाल में पार्टी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम को बाड़मेर सीट का प्रत्याशी बनाए जाने से काफी आहत हुए हैं।

नहीं ली पार्टी से किसी ने खोज खबर

ऎसा बताया जा रहा है कि जसवंत द्वारा पार्टी छोड़ने के बारे में 48 घंटे की समयसीमा तय किए जाने के बावजूद किसी ने भी अभी तक उनसे संपर्क नहीं साधा है। जबकि अपनी अवहेलना से आहत हुए जसवंत सिंह की दिली इच्छा थी कि पार्टी की तरफ से उनसे इस विषय पर बातचीत की पहल की जाए।

राजनाथ की टिप्पणी का दिया कड़ा जवाब

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की उनकी सेवाओं का उपयुक्त ढंग से उपयोग करने की टिप्पणी का कड़ा जवाब देते हुए जसवंत ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने इस मानसिकता का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि मैं कोई फर्नीचर का टुकड़ा नहीं कि जब चाहो तब हटा दो।

शब्दों के पीछे असम्मान

जसवंत सिंह ने कहा कि इन शब्दों की श्ृंखला के पीछे के बारे विचार अहंकार और असम्मान से परिपूर्ण हैं। राजस्थान में जसवंत सिंह समर्थकों की ओर से नरेंद्र मोदी का पोस्टर फाड़े जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर पोस्टर फाड़े गए हैं, तब मैं समझता हूं कि यह प्रदर्शित करता है कि क्या हो रहा है।

राजस्थान से गहरा नाता
1960 के दशक में जसवंत सिंह को पहली बार राजस्थान के कद्दावर नेता और उपराष्ट्रपति रहे दिवंगत भैरोसिंह शेखावत ने ही जनसंघ में शामिल किया था और उन्हें ही जसवंत का पॉलिटिकल मेंटर माना जाता है। 1980 में राज्यसभा सदस्य बनने के बाद के आने वाले सालों में जसवंत सिंह ने सफलता पूर्वक अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में दो बार वित्त मंत्री और एक बार एक्स्टरनल अफेयर मिनिस्ट्री का कार्यभार भी संभाला।

राजस्थान के अजमेर में चर्चित मेया कॉलेज से पढ़ चुके जसवंत भारतीय सेना में एक अफसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
-   

मैं टेबल या कुर्सी नहीं हूं जिसे कहीं भी एडजस्ट कर दिया जाए।

नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने पार्टी से बगावत कर दी है। जसवंत सिंह बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। जसवंत सिंह की भाजपा से बगावत, बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे
जसवंत सिंह ने रविवार को कहा,मैं सोमवार दोपहर 4.30 बजे बाड़मेर से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करूंगा। बकौल जसवंत सिंह,पहले उन्होंने कहा,मेरा अनुरोध एडजस्ट नहीं किया जा सकता। बाद में कहा,मुझे एडजस्ट कर दिया जाएगा। मैं टेबल या कुर्सी नहीं हूं जिसे कहीं भी एडजस्ट कर दिया जाए। इस तरह का बयान घमंडी और अपमानजनक है।

मैं एडजस्टमेंट की राजनीति में विश्वास नहीं करता। मैंने कभी अन्य दल में शामिल होने के बारे में विचार नहीं किया। कांग्रेस को सपना नहीं देखना चाहिए। मैं जातियों की राजनीति नहीं करता। मेरे अंदर किसी तरह का घमण्ड नहीं है। भाजपा ने सिद्धातों से समझौता किया है। आखिरी चुनाव अपने घर से लड़ना चाहता था। पार्टी ने टिकट नहीं दिया। अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।

भाजपा ने जसवंत सिंह को बाड़मेर से उम्मीदवार नहीं बनाया। भाजपा ने हाल ही में पार्टी मेे शामिल हुए कर्नल सोनाराम को बाड़मेर से टिकट दे दिया। इससे जसवंत सिंह नाराज हो गए। इस बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जैसलमेर और बाड़मेर के आठ विधायकों को जयपुर बुलाया है। जसवंत सिंह के बेटे और शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पार्टी से एक माह का अवकाश मांगा है।

जिस्म फरोशी करने से मना किया, तो काट डाले महिला के ब्रेस्ट

मुंबई। एक दिल दहला देने वाले मामले में महाराष्ट्र के भिवांदी जिले में एक 23 वर्षीय युवती द्वारा जिस्म फरोशी मना करने पर उसके रिश्तेदारों ने उसका एक ब्रेस्ट काट डाला। हमलावरों में एक महिला और दो पुरूष शामिल हैं। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों पुरूष फरार हैं। जिस्म फरोशी करने से मना किया, तो काट डाले महिला के ब्रेस्ट
सूत्रों के मुताबिक, युवती के रिश्तेदार उसे नौकरी का झांसा देकर मुंबई लेकर आ गए थे। भिववांदी में उन्होंने उसे जिस्फ फरोशी करने वाले इलाके में बेच दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी महिला ने अपने पति और पीडिता के रिश्तेदार के साथ मिलकर उसके ब्रेस्ट काट डाले। यही नहीं, उन्होंने युवती की लोहे के डंडों से भी पिटाई की।

पीडिता की जानकारी मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करवाई। युवती को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

टिकट के लिए भाजपा नेता ने अपनी बेटी को बेचा, दामाद ने की हत्या

गाजियाबाद। दिल्ली के निकट साहिबाबाद में भाजपा नेता धर्मवीर चौधरी की उन्हीं के दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मृत नेता अपनी बेटी को दूसरे नेताओं के साथ सोने के लिए मजबूर करते थे। साहिबाबाद के रहने वाले धर्मवीर चौधरी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष भी थे। टिकट के लिए भाजपा नेता ने अपनी बेटी को बेचा, दामाद ने की हत्या
उन्हें गोली मारने के बाद दामाद सुनील ने साहिबाबाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। आरोपी ने बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले मृत नेता की बेटी से हुई थी। लेकिन पिछले 8 महीने से मेरी बीवी मेरे साथ ना रहकर अपने पिता के घर में रहने लगी थी। पिता ने मेरी पत्नी को जबरदस्ती अपने घर में रखा हुआ था। वह पार्टी की ओर से टिकट पाने के लालच में नेताओं को अपनी बेटी और मेरी पत्नी को उनके घरों में गंदे काम के लिए भेजा करता था। इलाके में रसूख होने के कारण कोई इससे उलझना नहीं चाहता था। मैं अपने ससुर की इन हरकतों से बहुत परेशान हो गया था, इस कारण आज मैंने उसे गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि सुनील की 4 लड़कियां और 2 लड़के हैं।

राजस्थान में आईएम के चार आतंकी गिरफ्तार



जोधपुर। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले राजस्थान में बम धमाकों की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली से आई एटीएस की स्पेशल ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने जयपुर और जोधपुर में अलग-अलग छापेमारी की। इस दौरान 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी इंडियन मुजाहदीन से जुड़े बताए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया गया है।



जयपुर और दिल्ली से आई एटीएस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार आतंकारियों के पास से लैपटॉप और बम बनाने की सामग्री के साथ कई सामान बरामद हुए है। तीन आतंकारियों को जयपुर के प्रतापनगर और झोटवाड़ा क्षेत्र से दबोचा गया। जबकि एक को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ कई नेता इनके निशाने पर थे।




सूत्रों के अनुसार आतंकियों के पास बड़ी मात्रा में विस्फोट सामग्री, टाइमर बम के साथ कई विस्फोट सामग्री बरामद हुआ है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आतंकियों के निशाने पर जयपुर के आठ अहम ठिकाने भी थे।




शुरूआती पूछताछ में पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बिड़ला मंदिर, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, महरान गड़ किला जैसी जगहें जहां देसी-विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है, वहां ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।




गिरफ्तार आतकियों में एक आतंकी आईएम का बड़ा चेहरा है। इसका नाम है जिया उर रहमान उर्फ वकास। कई बम धमाकों के आरोपी वकास पर दस लाख का इनाम घोषित किया हुआ था। वकास इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासिन भटकल का खास है। इनके कब्जे से करीब 50 किलो विस्फोट भी बरामद किए गए हैं। -

जसवंत सिंह के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब डोली से पचपदरा तक उमड़ी हज़ारो कि भीड़ ,जसवंत का रोड शो


जसवंत सिंह के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब


डोली से पचपदरा तक उमड़ी हज़ारो कि भीड़ ,जसवंत का रोड शो


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह कि टिकट काटने के बाद पहली बार गृह जिले बाड़मेर कि सीमा में प्रवेश पर हज़ारो समर्थको ने पहुँच जसवंत का उत्साह के साथ स्वागत कर उनके समर्थन में नारे लगाये। जसवंत का उनके समर्थक बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे ,खुली जीप में सवार जसवंत सिंह के साथ करीं आठ किलोमीटर लम्बी वाहन रेली साथ थी ,आठ किलोमीटसर् सड़क मार्ग जसवंत समर्थको से भरा था ,


कद्दावर नेता जसवंत सिंह कि भाजपा द्वारा टिकट काटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए जसवंत सिंह रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे बाड़मेर जिले कि सरहद पर पहुंचे जहा अपर जनसमूह ने जसवंत का जोरदार स्वागत कर उनकी हौसला अफजाई कि। यहाँ पहुंचे जसवंत सिंह हज़ारो कि तादाद में समर्थक देख गाड़ गाड़ हो गए ,जसवंत सिंह के काफिले में डोली से पचपदरा तक वाहनो का रेला लगा था ,


जसवंत सिंह का डोली ,सरवड़ी ,कल्याणपुरा ,धावा ,अराबा ,पटाऊ ,नागाणा में भी हज़ारो कि टाडा में समर्थक पहुंचे ,जसवंत सिंह ने कुल देवी नागनेशिया माता मंदिर में धोक लगा नागाणा माता का आशीर्वाद भी लिया ,जसवंत सिंह का पचपदरा पहुँचाने पर खारवाल समाज द्वारा स्वागत किया गया ,जसवंत सिंह के रोड शो में उमड़े जन समूह ने उनकी लोकप्रियता के संकेत विरोधियो को दे दिए ,

भगत सिंह की कुर्बानी का दिन है आज

भारतीय इतिहास में 23 मार्च 1931 एक सुनहरे दोनों ही अर्थो में लिखा गया था। आज ही के दिन इंकलाब जिंदाबाद करने वाले क्रांतिकारी भगतसिंह तथा उनके साथी सुखदेव और राजगुरू को लाहौर जेल में फांसी दी गई थी। स्वयं को नास्तिक मानने वाले भगतसिंह कहते थे कि देश की आजादी सिर्फ अपने बूतेहासिल की जा सकती है और इसके लिये ईश्वर का सहारा लेना बेमानी है। शहीदे आजम के अनुसार ईश्वर की मौजूदगी का अहसास व्यकित को कमजोर बनाता है।भगत सिंह की कुर्बानी का दिन है आज
लाहौर जेल में बंदी धार्मिक स्वाभाव के क्रांतिकारी बाबा रणधीर सिंह द्वारा नास्तिक और घंमडी कहे जाने पर शहीदे आजम ने डायरी में अपना पक्ष रखते हुये लिखा,"मैं अहंकारवश सर्वशकितमान ईश्वर पर विश्वास नही करता हूं यह मानना गलत है। क्योंकि व्यकितगत अहंकार वह है जिसमें मनुष्य खुद को ईश्वर का प्रतिद्धंदी समझने लगे अथवा स्वंय को ही ईश्वर मानने लगे। ऎसा व्यक्ति किसी न किसी रूप में ईश्वर के अस्तित्व को मानता है जिसका अर्थ वह सात्विक है।" आर्यसमाजी परिवार में 28 सितम्बर 1907 को जन्मे भगतसिंह अपने विद्यार्थी जीवन में वह दो प्रहर गायत्री मंत्र का जाप करते थे और सिख होने के नाते लंबे केश रखते थे मगर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन्हे अराजकतावादी नेता बाकु निन, साम्यवाद के पिता मार्क्स के अलावा क्रांतिकारी लेनिन और त्रात्सकी को पढ़ने का मौका मिला।

यह सभी नास्तिक थे और अपनी बदौलत एक बड़े लक्ष्य को हासिल कर सके। भगत सिंह ने लिखा, मैं एक मनुष्य हूं और इससे अधिक कुछ और नही। मेरा जन्म भारत माता को गुलामी के बेडियों से मुक्त कराने के लिये हुआ है और इसके लिये मुझे किसी ढाल अथवा सहारे की जरूरत नहीं। इसके लिये बटुकेश्वर दत्त समेत मेरा कोई मित्र मुझे नास्तिक अथवा घंमडी कहे इससे मेरा लक्ष्य अथवा सोच नही बदल सकती।

शहीदे आजम ने लिखा कि सीआईडी अधीक्षक न्यूमन ने 1927 में लाहौर में उनसे काकोरी कांड में शामिल क्रांतिकारियों का नाम बताने के बदले रिहाई का प्रस्ताव कि या जिसे नकारने पर उन्हें मौत की सजा भुगतने के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी । जेल अधिकारियों ने सजा से बचने के लिये उन्हे न्यूमन की सलाह मानने अथवा दो समय ईश्वर का मंत्र जपने की सलाह दी। मगर नास्तिक होने के कारण उनकी यह तरकीब काम न आ सकी। भगतसिंह ने 12 वर्ष की अल्प आयु में ही जलियांवाला बाग नरसंहार से क्रोधित भगतसिंह ने जनरल डायर समेत समूची अंग्रेजी हुकूमत का सफाया करने का संकल्प ले लिया था।

वर्ष 1921 में महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेज सरकार के खिलाफ चलाए गए असहयोग आंदोलन में शामिल होने के लिये भगत सिंह ने स्कूली शिक्षा की तिलांजलि दे दी थी । वर्ष 1922 में गोरखपुर के चौरीचौरा कांड से भगत बहुत व्यथित हुए थे और उन्होने अंहिसा का रास्ता छोड़कर देश को आजाद कराने का संकल्प लिया था। परिजनों की मर्जी के अनुसार विवाह से इंकार करने के सवाल पर क्रातिकारी का कहना था कि उच्च कोटि के प्रेम के लिये स्वतन्त्रता का वातावरण चाहिये और इसलिए वह देश को गुलामी के बंधन से आजाद किये बिना विवाह के लिये सोच भी नही सकते। लाहौर सेन्ट्रल जेल में फांसी पर झूलने से पहले उन्होने अंग्रेज मजिस्ट्रेट को कहा था कि आप बेहद भाग्यशाली है जो आपको यह देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है कि एक भारतीय अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये किस तरह हंसते हंसते फांसी पर लटकना पसंद करता है।

'अस्तित्व खो रहा तिलवाड़ा पशु मेला'




बालोतरा सा'ब मेळा रो पूरो ही मटीयामेट हो ग्यो है, अठे बरसों सूं आवों हो पर अबे कसम खावों के अगली बार आवों तो राम दुहाई...ये पीड़ा है विश्व विख्यात श्रीमल्लीनाथ तिलवाड़ा अश्व मेले में पहुंचे पशुपालकों की। प्रशासनिक उपेक्षा के चलते साल दर साल यह मेला अपना अस्तित्व खोने लगा है। जहां पहले इस मेले में पूरे देशभर से पशुपालक पहुंचते थे और विदेशों से भी पर्यटक उम्दा नस्ल के अश्व खरीदने व देखने पहुंचते थे। अब अव्यवस्थाओं के चलते मेला एक चौथाई ही नहीं भरता। दशकों से आ रहे कई पशुपालक पहुंचते हैं, उनकी इतनी बुरी गत होती है कि वे कसम खाते हैं कि अगली बार नहीं आएंगे। मेले में अब तक करीब पांच सौ पशु व सैकड़ों पशुपालक पहुंच चुके है। रविवार से पशु पालन विभाग की ओर से यहां चौकियां स्थापित की जाएगी और 27 मार्च को झंडारोहण होगा।    शनिवार को मेले में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो पशुपालकों की दयनीय स्थिति सामने आई।

पशुपालक खरीदते हैं दो रुपए लीटर पानी : 

करीब दो दशकों से हर बार मेले में आने वाले पाली जिले से यहां पहुंचे पशुपालक काजीखां कहते हैं पशुपालन विभाग की ओर से अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। हमे 50 लीटर का जरीकेन यहां एक सौ रुपए में खरीदकर खुद की व पशुओं की प्यास बुझानी पड़ रही है। ऐसे में मेला बहुत ही महंगा साबित हो रहा है। मेलों की ऐसी बुरी गत के चलते अब तो पशुपालन से ही मोहभंग होने लगा है।
तावड़े तपों हों, पाणी ने तरस ग्या
पाली के पास ही रावलसा से आए जसराज पुरोहित तो जैसे बिफर ही गए। पुरोहित यहां 22 वर्षों से आ रहे हैं। वे कहते हैं, हर साल अव्यवस्थाएं बढ़ ही रही है। सरकार एक तरफ पशुपालकों को बढ़ावा देने की बात करती है और यहां तो परेशान किया जा रहा है। पुरोहित कहते हैं न पानी की व्यवस्था है और न ही चारे की। जबकि पहले रियायती दरों पर चारा मिलता था, बकायदा बिजली-पानी की व्यवस्था रहती थी।
कब कोई लूट ले : मेड़ता से आए किशनाजी प्रजापत तो दो दिन पूर्व मेले में हुई जहरखुरानी की घटना से घबराए हुए हैं। वे कहते हैं मेले में चल एटीएम लगाने की मांग हर बार उठती है, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। पशुपालन विभाग के अधिकारी गौर ही नहीं करते। यदि जिम्मेदार विभाग किसी बैंक से बात करे तो यहां चल एटीएम की व्यवस्था आराम से हो जाए।
वे कहते हैं यहां हर पशु व्यापारी खरीद-फरोख्त के लिए आता है तो लाजमी है लाखों रुपए पास में होते हैं। ऐसे में हर वर्ष यहां जहरखुरानी की घटनाएं बढ़ गई है। इससे गरीब पशु पालक तो लुटता ही है, किसी की जान तक जा सकती है।

पानी के कार्यादेश हो गए हैं, रियायती दर पर चारा
॥पानी सप्लाई के कार्यादेश आज ही हुए हैं। शाम को पानी के टैंकर पहुंचा दिए थे। रियायती दर पर चारे के लिए को-ऑपरेटिव सोसायटी व्यवस्था करती है, इसके लिए कल ही बात करेंगे।
बीआर जेदिया,
जिला पशुपालन अधिकारी, बाड़मेर