बुधवार, 26 मार्च 2014

जैसलमेर में जसवंतसिंह कार्यकर्ताओं से मिले बनाई रणनिती

जैसलमेर में जसवंतसिंह कार्यकर्ताओं  से मिले बनाई रणनिती

समर्थको को किया आस्वस्त , हर हाल में लड़ेगे लोकसभा चुनाव
 


जैसलमेर - बाडमेर लोकसभा सीट से भाजपा के बागी उम्मीदवार जसवंतसिंह जैसलमेर आये तथा अपने समर्थको से मिले उन्होंने समर्थको को आस्वस्त करते हुए कहा की वह हर हाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगे जैसलमेर पहुँच कर सिंह ने बागी तेवर भी दिखाए

भाजपा से बागी होकर लोकसभा चुनाव में बाडमेर जैसलमेर से ताल ठोकने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतंिसंह कल बाडमेंर में अपने नामांकन व जनसभा के बाद कल रात्रि करीब 11 बजे स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचे थे । सिंह के साथ आज सवेरे से ही लोगो का मिलने मिलाने का दोर चलता रहा। जसवंत से गांव - गॉव से उनके सर्मथक मिलने पहुचे। ग्रामिणो ने जसवंत से भेट की व अपने सर्मथन का भरोषा दिलाया साथ ही भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के साथ कांग्रेस छोड भाजपा में आये सोनाराम को टिकट दिये जाने पर रोष व्यक्त किया। जसवंत ने आज सवेरे से अपने क्रार्यक्रताओ की नब्ज टटोली साथ ही भावी चुनावो के प्रचार प्रसार को लेकर रणनिती बनाई।सिंह ने जैसलमेर पहुचकर कर बगावती दिखाते हुवे कहा की में अब खडा हुॅ और 29 तारीख तक देख ले में किसी सुरत में नही बैठुंगा। जैसलमेर के लोगो में सिंह के प्रती उत्साह व सर्मथन पर खुषी जताई व कहॉ मेरा जन्म जैसलमेर में हुआ है यह मेरा घर ननीहाल है इसी के दम पर आगे बढुंगा। आलाकामान से समर्पक के सवाल पर उन्होंने कहा की मेरे साथ नही जनता के साथ धोखा हुआ है जिसे विधानसभा में जनता ने नकारा और जो दल बदल कर मोके की राजनिती कर रहा है उसे में, भाजपा क्रार्यक्रर्ता और जनता कतई कबुल नही करेंगे। उन्होंने कहा की आलाकमान से अब 17 के बाद अब बात करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें