बुधवार, 5 अक्तूबर 2011

रेप की झूठी शिकायत का केस, सलाखों के पीछे पहुंची शाइना मिर्जा


पानीपत. पुलिस ने उद्यमी प्रताप सिंह पर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने का षड्यंत्र रचकर डेढ़ लाख रुपए ठगने की आरोपी महावीर कालोनी निवासी शाइना मिर्जा को मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रोहित वत्स की अदालत में पेश किया।

जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने सोमवार को डीएसपी ट्रैफिक प्रदीप श्योकंद के कार्यालय से शाइना मिर्जा को गिरफ्तार किया था।

विदित हो कि सेक्टर-29 पार्ट-1 स्थित प्रताप हैंडलूम के मालिक प्रताप सिंह के खिलाफ दो महिलाओं ने 19 मार्च, 2011 को सेक्टर-29 पुलिस चौकी में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। दोनों महिलाओं ने राजीनामे का भरोसा दिलाकर प्रताप सिंह से डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए थे। इसी मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी प्रताप शर्मा ने भी उद्यमी पर दबाव डालकर एक लाख रुपए ऐंठ लिए थे। बाद में प्रताप सिंह ने इसकी शिकायत थाना चांदनी बाग में की।

इस मामले की जांच डीएसपी सिटी वीरेंद्र विज ने की थी, जिसमें प्रताप सिंह द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रताप शर्मा, सुनीता शर्मा, शालू, सरोज तलुजा और शाइना मिर्जा के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी सुनीता शर्मा, सरोज तलुजा व शालू की भी तलाश कर रही है।


सुरेंद्र काला को करनाल जेल भेजा

पुलिस के पहरे में मंगलवार को हत्यारोपी नारा निवासी सुरेंद्र (काला) को जेएमआईसी रोहित वत्स की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में करनाल जेल भेज दिया। पहले वह भौंडसी (गुड़गांव) जेल में था। जज ने उसके भौंडसी से करनाल जेल के आदेश किए हैं।

इससे पहले भी उसे तीन बार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। विदित हो कि सुरेंद्र पर साथियों के साथ मिलकर 16 अप्रैल 2009 को अपने ही गांव के सुशील पुत्र कुलदीप की हत्या करने का आरोप है। इस संबंध में मतलौडा थाने में मामला दर्ज है। आरोपी सुरेंद्र ने गुड़गांव कोर्ट में इसी वर्ष 12 अगस्त को आत्मसमर्पण किया था।

जैसलमेर...आज की खबर बुधवार, ५ अक्टूबर, 2011


जवानों व अधिकारियों ने दी आहुतियां


रामगढ़.सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित शक्तिपीठ मातेश्वरी तनोट रॉय मंदिर में होम अष्टमी के अवसर पर हुए हवन में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों व श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी तथा देश में शांति व खुशहाली की कामना की। हवन के पश्चात हुई आरती के दौरान समूचा मंदिर परिसर खचाखच भर गया। आरती के पश्चात माता के भंडारे में सैकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। दोपहर में हुई आरती में भारी संख्या में दूर दराज से आए श्रद्धालु शरीक हुए। माता तनोट के प्रति बढ़ती आस्था इस बात का प्रमाण है कि दूर दराज से सैकडों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंचते हैं। मंगलवार को अष्टमी के अवसर पर घंटियाली माता मंदिर में भी हवन किया गया।

रामगढ़ में चहल पहल बढ़ी:मातेश्वरी तनोट रॉय मेले के चलते रामगढ़ कस्बे में इन दिनों चहल पहल बनी हुई है। दूर दराज से माता के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालु कस्बे में स्थित जलपान की दुकानों पर कुछ देर विश्राम करते हैं तथा जलपान कर तनोट के लिए प्रस्थान करते है। कस्बे में तनोट सड़क मार्ग पर स्थित दुकानों पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की रेलम पेल लगी रही ।

ग्रामीण चला रहे हैं रसोड़ा: तनोट माता के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ग्रामीणों द्वारा राम रसोड़ा लगाया गया है जहां भोजन, चाय व प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था निशुल्क की जा रही है। राम रसोड़े के संचालकों द्वारा तनोट माता के दर्शनार्थ पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को मान मनुहार कर भोजन कराया जाता है। तनोट में माता के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने की व्यवस्था तनोट माता ट्रस्ट की और से निशुल्क की जाती है।



आईजी उमेश मिश्रा ने तनोट माता के दर्शन किए

जैसलमेर जोधपुर रेंज के आईजी उमेश मिश्रा ने मंगलवार को जैसलमेर पहुंच सीमावर्ती तनोटराय मंदिर में दर्शन कर प्रदेश में अमन चैन की कामना की। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के अनुसार आईजी मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आए हुए हैं। बुधवार को वे पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

टैंकर के नीचे आने से बीएसएफ के जवान की मौत

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल की 27वीं वाहिनी के एक जवान की पानी के टैंकर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सम रोड स्थित 27वीं वाहिनी परिसर में सोमवार की रात्रि में टैंकर वाहन चालक द्वारा बेक लिया जा रहा था कि अंधेरे में वहां बैठा जवान राजेश कुमार गुर्जर (24) निवासी देवनगर झूंझुनू उसकी चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार सिर कुचल जाने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश 27वीं वाहिनी में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था।

महिलाओं के साथ मारपीट

पोकरण पुलिस थाना में मंगलवार को महिलाओं के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि धोलिया निवासी रूपा राम पुत्र हीरा राम विश्नोई ने बताया कि वह खेत में चारा काट रहा था तभी सुखाराम पुत्र भैराराम, जेठी पत्नी भैराराम, मांगीलाल पुत्र सुखाराम, शांति पत्नी सुखाराम तथा श्यामा पत्नी मांगीलाल ने खेत में कार्य कर रहे मेरे घरवालों पर हमला बोल दिया। जिसके कारण सोहनी पत्नी आबाराम विश्नोई तथा राजेश्वरी पत्नी ओमप्रकाश विश्नोई सहित कई रिश्तेदारों को चोटें आई। पुलिस ने धारा 143, 341, 323, 354, 379 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार

जैसलमेरत्न शहर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली के पास लड़ाई झगड़े पर उतारू अमीर खां पुत्र अलाऊ खां व खट्टन खां पुत्र अलाउ खां निवासी जावंध जून को उप निरीक्षक पीरा राम ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

मां नागणेच्यां के दर्शन को लगी कतारें


मां नागणेच्यां के दर्शन को लगी कतारें


थोब होमाष्टमी पर नागाणा स्थित नागणेच्यां माता मंदिर में मंगलवार को अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दिन भर जारी रहा। निज मंदिर में होमाष्टमी पर यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। पंडितों के मंत्रोच्चार पर दिन भर चले यज्ञ में आस-पास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर आहुतियां दी तथा क्षेत्र में समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। साथ ही दिन भर धार्मिक कार्यक्रम हुए, जिसमें स्थानीय कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मंदिर परिसर में नेवरी, कल्याणपुर, मंडली, देरिया, मूल की ढाणी, चारलाई कला, बालोतरा, जोधपुर, सिरोही सहित कई क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस मौके मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा, दलपतसिंह बोलागुड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह थोब, हिम्मतसिंह मेसाणा, बसंत सिंह, गिरवरसिंह, हुकम सिंह देऊ सहित कई सदस्य और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

स्टालों पर जमकर हुई खरीदारी

होमाष्टमी के मौके पर मंदिर परिसर में दिन भर रही श्रद्धालुओं की रेलमपेल से मेले सा माहौल बना रहा। मंदिर परिसर में प्रसादी सहित विभिन्न प्रकार की स्टालें भी लगाई गई। इन स्टालों पर ग्रामीणों ने खरीदारी का लुत्फ उठाया।

बिना ओपीडी देखे लौट गए डॉक्टर


बिना ओपीडी देखे लौट गए डॉक्टर

बाड़मेर  राजकीय अस्पताल बाड़मेर में मंगलवार को डॉक्टर न आने के कारण मरीजों को काफी इंतजार के बाद घर लौटना पड़ा।मंगलवार को सरकारी अवकाश होने के कारण राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी सुबह 9 से 11 बजे तक थी लेकिन डॉक्टरों के लेट आने के कारण वार्डों के मरीजों को देख लौट गए। जिसके कारण मरीजों को दो-तीन घंटे के इंतजार के बाद साढ़े ग्यारह बजे अस्पताल प्रशासन के कर्मचारी ने कहा कि आज डॉक्टर नहीं आएंगे तब मरीजों को मायूस होकर या तो घर लौटना जाना पड़ा या फिर दूसरे डॉक्टरों पास।

मरीज हुए मायूस

दूर-दूर के गांवों से मरीज अस्पताल में सुबह आठ बजे ही आकर बैठ गए थे लेकिन जब अस्पताल प्रशासन के कर्मचारी ने कहा कि आज डॉक्टर नहीं आएंगे तो मरीज कहने लगे कि कल फिर आना पड़ेगा। आज तो डॉक्टर साहब नहीं आए। तो कोई कह रहा था कि चलो दूसरे डॉक्टर को दिखा लेते है।

सिर्फ वार्ड के मरीजों को देखा और चले गए घर
मैं बीएसएफ 171 बटालियन में काम करता हूं मुझे हार्ट की बीमारी होने के कारण डॉक्टर को दिखाने के लिए आया था। मैं अस्पताल में सुबह साढ़े आठ बजे आया था लेकिन डॉक्टर नहीं आए।ञ्जञ्ज

उरवीर शर्मा

मैं तो आज छुट्टी पर हूं लेकिन मैने वार्ड में भर्ती मरीजों को देखा। डॉ राहुल बाम्बानिया की ड्यूटी चौहटन लगाई गई है। भास्कर ने पूछा कि डॉ. रविन्द्र शर्मा भी नहीं है तो उन्होंने कहा वार्ड में उनके 125 मरीज भर्ती है जिसके कारण ओपीडी नहीं देख पाए होंगे।ञ्जञ्ज

डॉ. आर के माहेश्वरी पीएमओ



सीमा पर नहीं थमा मलेरिया



सीमा पर नहीं थमा मलेरिया
बाड़मेर सीमावर्ती गांवों में मलेरिया फैलता जा रहा है। मंगलवार को बीएसएफ की अलग-अलग बटालियनों के करीब आठ जवान राजकीय अस्पताल में एडमिट हुए। वहीं भुरटिया और थुंबली में स्नेक बाइटिंग के भी दो ग्रामीण अस्पताल में एडमिट हुए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीएसएफ की 81वीं बटालियन के जवान निहालसिंह पुत्र भूर सिंह (27), राजेंद्रसिंह पुत्र महेंद्रसिंह (38), धनसिंह पुत्र आनंद सिंह (35) और अलोक ठाकुर पुत्र रघु ठाकुर (36), 161वीं बटालियन के प्रेमदास पुत्र साई दास (51) व रणजीत पुत्र गोपीजी (22) और 171वीं बटालियन के नरेश कुमार पुत्र सुभाषचंद्र (41) और आजादसिंह पुत्र राजवीर सिंह (44) को मलेरिया के चलते राजकीय अस्पताल बाड़मेर में एडमिट कराया गया।

दो को सांप ने काटा: मंगलवार को ही दो ग्रामीणों को सांप ने काट लिया। जानकारी अनुसार भुरटिया निवासी चौथी देवी पत्नी मूलाराम (50) और थुंबली निवासी जेता राम पुत्र मालाराम (60) को सांप ने काट लिया। जिसके बाद इन्हें राजकीय अस्पताल में एडमिट कराया गया। मगर अस्पताल स्थित मुफ्त दवा केंद्र में स्नेक बाइटिंग की दवाइयां नहीं मिलने के कारण इन्हें मेडिकल स्टोर से करीब तीन हजार की दवाइयां खरीदकर लानी पड़ी।

बीएसएफ के आठ जवान मलेरिया से पीडि़त, अस्पताल में हुए भर्ती, दो ग्रामीणों को सांप ने काटा

विजयादशमी ,अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व

आश्विन मास के शु्क्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयादशमी यानी दशहरा पर्व मनाया जाता है। विजयादशमी अर्थात् देवी की विजय का पर्व। यह श्रीराम की रावण पर एवं माता दुर्गा की शुंभ-निशुंभ आदि असुरों पर विजय के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाला पर्व है। परंपरा के अनुसार इसे हम बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व के रूप में मनाते आए हैं। इस बार यह पर्व 6 अक्टूबर, गुरुवार को है।

विजयादशमी शक्ति की उपासना का पर्व है। शक्ति का अर्थ है - बल, सामथ्र्य और पराक्रम। हर व्यक्ति अपनी शक्ति का उपयोग अलग प्रकार से करता है। दुर्जन व्यक्ति ज्ञान का प्रयोग व्यर्थ विवाद या बहस में, धन का उपयोग अहं के दिखावे में, बल का प्रयोग दूसरों को पीड़ा पहुंचाने में करते हैं। इसके विपरीत सदाचारी व्यक्ति अपनी शक्ति का प्रयोग ज्ञान प्राप्ति, दूसरों की सेवा में एवं अपने धन का उपयोग अच्छे कार्यों में करते हैं। इस प्रकार शक्ति इंसान में कर्म, उत्साह और ऊर्जा का संचार करती है इसीलिए इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की रावण पर विजय सत्य की असत्य पर, धर्म की अधर्म पर एवं न्याय की अन्याय पर विजय थी।

भगवान राम ने जगत को संदेश दिया कि दुष्ट और अत्याचारी कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, किंतु शक्ति का दुरुपयोग अंत में उसके ही विनाश का कारण होता है। यह पर्व हमारें मन में विजय का भाव जगाता है एवं अपनी ज्ञान एवं विवेक रूपी शक्तियों का जागरण कर अपने अज्ञान रूपी अंधकार और स्वभाविक विकारों - काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह और मात्सर्य पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2011

आखिर क्यों ....बलि का बकरा क्यों बनाया रखवालो को .

आखिर क्यों ....बलि का बकरा क्यों बनाया रखवालो को .

राजस्थान का भरतपुर जिले का गोपालगढ़ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ हें ,समुदाय विशेष की आपसी हिंसा में आठ लोग मरे गए .हालत बहूत ख़राब थे .जिला कलेक्टर कृष्ण कुनाल एक नेक .दबंग ऑफिसर जिसकी जांबाजी के चर्चे गुर्जर आन्दोलन में सुने जब उन्हें वसुंधरा सर्कार ने गुर्जर आन्दोलन हेंडल करने के लिए बाड़मेर से करौली भेजा रातो रात हेलिकोप्टर में जाकर ज्वाइन किया .जांबाज ऑफिसर कुनाल हमेशा जनहित की सोच रखते हें गोपालगढ़ में भी जब समिदय विशेष के लोग आक्रोशित थे उस वक्त स्थति यह थी की गोली कुनाल को लगते लगते रह गयी संयम बरता मगर परिष्ठ्तिया विपरीत हो रही थी लोग उग्र हो रहे थे सर्कार के अधिकारियो से सलाश मशवरा किया मामला कैसे शांत हो चर्चा हुई ला एंड आर्डर की पालने की कुनाल ने तब तक आठ लोग मरे जा चुके थे प्रशासन द्वारा कड़े कदम नहीं उठाये गए होते तो शायद स्थातिया बेहद घम्भीर हो जाते यह आग कंहा तक फेलती कोई नंही जानता.कुनाल की दबंगता के कारन ही आग ज्यादा नहीं फेली .सर्कार के गृह मंत्री सहित आला अधिकारियो ने कुनाल की पीठ थप थापाई .कुनाल का स्थानान्तरण करने से एक घंटा पहले तक गृह मंत्री शांति धारीवाल का बयान था की प्रशासन ने अपना कान बखूबी किया .तारीफों के पुल बंधे जो चेनलो पर दिखाए गए .सरकार के नुमाईंदे जानते हें की कड़े कदम नहीं उठाये होते तो कब्रे बनाने की जगह नहीं होती गोपाल गढ़ में कुनाल जैसे अफसरों के साथ अन्याय महज वोटो की राजनीती के कारण हुआ जो अधिकारी वर्ग के होंसलो को पस्त करने वाला हें आगे भगवान् न करे यासी प्रिष्ठाती कंही और हुई तो कोनसा प्रशासनिक अधिकारी आगे बढ़ कर काम करेगा ,गेह्लोत्जी नैतिकता और सचाई की बात करते हें सच्चाई किसी से छिपि नहीं हें गहलोत जी स्वयं हकीकत जानते हें .जनता जानती हें फिर एक काबिल अफसर के साथ अन्याय महज वोटो की खातिर क्यों .हें कोई जवाब राजस्थान सरकार और मुखिया अशोक गहलोत जी राहुल गाँधी सोनिया गाँधी के पास .आप ही बताये सही हुआ या गलत फैसला जनता करे

रूद्रपुर: महिला को निर्वस्त्र कर की पिटाई

रूद्रपुर: महिला को निर्वस्त्र कर की पिटाई

रूद्रपुर। उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर के जनपद मुख्यालय में रविवार को हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू के बीच मंगलवार को कुछ उपद्रवियों ने एक महिला को निर्वस्त्र करके उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की जान बचाई।

ट्रांजिट कैंप इलाके में सुबह एक महिला जा रही थी कि तभी कुछ उपद्रवियों ने उसे घेर लिया और उसको निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई लगाना शुरू कर दी। पीडित महिला चीखती चिल्लाती रही लेकिन उपद्रवियों ने उसकी एक न सुनी। ट्रांजिट कैंप चौकी के प्रभारी कमाल हसन के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचने से उपद्रवी फरार हो चुके थे।

पुलिस ने महिला को सुरक्षित घर पहुंचाया। जिला चिकित्साधिकारी डा. एल एम उप्रेती ने बताया कि नगर में कर्फ्यू लागू होने के कारण जिला चिकित्साल्य में छुट्टी दिए जाने वाले मरीजों को उनके घर पहुंचने में परेशानियों के मद्देनजर 108 एम्बुलेंस से उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। कर्फ्यू के कारण लोगों को जरूरी खाद्य वस्तुओं की परेशानी से जूझना पड़ रहा है कर्फ्यू में अभी तक कोई ढील नहीं दी गई है।

पाकिस्तान में राजनीतिक संकटः 17 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया


व्यापार में तरजीही देश का दर्जा देगा पाक
इस्लामाबाद.मंगलवार को पाकिस्तान में हुए एक बड़े राजनीति घटनाक्रम में पाकिस्तान की गठबंधन सरकार मुश्किल में आ गई है। गठबंधन में शामिल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (पीएमएल-क्यू) के सभी १७ मंत्रियों ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है।


पीएमलक्यू का आरोप है कि पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी की सरकार देश से किए गए तमाम वादों पर नाकाम साबित हुई है।


पीएमएल-क्यू के वरिष्ठ नेता और सरकार में मंत्री रहे सालेह हयात ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार के काम से संतुष्ट नहीं थी इसलिए उनकी पार्टी के मंत्रियों ने पीपीपी की नाकाम सरकार से हटने का फैसला लिया।


पार्टी के सभी १७ मंत्रियों ने पार्टी प्रमुख चौधरी सुजाअत हुसैन को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं जो प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पास भेजे जाएंगे।
पीएमएल-क्यू के तमाम मंत्रियों ने तो इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी यह साफ नहीं किया गया है कि पार्टी सरकार को समर्थन जारी रखेगी या सरकार से पूरी तरह अलग हो जाएगी। यदि पीएमएल-क्यू विपक्ष में बैठती है तो यूसुफ रजा गिलानी की सरकार संकट में आ सकती है।

‘म्हारी भासा नै मानता देवौ,म्हारी जबान रौ ताळो खोलो ’

‘म्हारी भासा नै मानता देवौ,म्हारी जबान रौ ताळो खोलो ’

" राजस्थानी राखीया ,रेयसी राजस्थान और सगळी भासावां ने मानता

 राजस्थानी ने टाळौ क्युं, म्हारी जुबान पर ताळौ क्युं 

दुनिया की प्राचीन और श्रेश्ठतम भाशाओं में गिनी जाने वाली राजस्थानी भासा को मान्यता दिलाने के लिये संकल्पित मरुवाणी संघ की ओर से जैसलमेर और मोहनगढ़ की कई स्कूलों में दो दिवसीय पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया ।‘म्हारी भासा नै मानता देवौ,म्हारी जबान रौ ताळो खोलो ’ के नारे के उत्साह तले राजस्थान के विकास के लिये मायड़ भासा को मानता की मांग की । राश्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखे गये झकझोरने वाले पत्रों में छात्रों ने अपनी भाशा के प्रति सौतेले व्यवहार के लिये रोश जताया और भविश्य में इसके लिये उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी ।पहले दिन 2000 पोस्टकार्ड और अगले दिन 2500 पोस्टकार्ड लिख कर भेजे गये।

ेे
म्हांनै सांचेई आजादी दौ

राजस्थानी नै मानता दौ की गूंज में छात्रों में अपनी मातृभाशा राजस्थानी के लिये प्रेम ढुलका पड़ रहा था।
मरुवाणी संघ के जैसाणा पाटवी प्रवीणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हमारी भाशा को मान्यता के लिये यह छात्रों का आक्रोष है जो अब आखिर फट पड़ने वाला है।जब तक लक्ष्य नहीं मिल जाता हम ऐसे ही आंदोलन करते रहेगें। अपने ही प्रदेष में पिछड़ती भाशा के बारे में धन्नाराम ने छात्रों को संबोधित किया और इस संकल्प को जन -जन तक पहंुचाने के बारे में संकल्प दिलाया। जवाहर नवोदय मोहनगढ़ के बी डी षर्मा, एल वर्मा ,बी आर विष्नोई, अमरजीतसिंह, टी सी वर्मा ,राजष्वरी देवी ,आर एस मीणा ने सभी स्कूलों का प्रतिनिधित्व किया । राजस्थानी भाशा के कई पहलूओं और विषेशताओं के बारे राजकीय स्कूल के लक्ष्मणसिंह भाटी ने प्रकाष डाला। इस अभियान ने जनता में भी भाग लिया और उत्साह जताया।

2.

राजस्थानी भासा को आठवीं अनुसुची मे शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे अभीयान "म्हारी जुबान रो ताळौ खोलो " के तहत श्री मोहनगढ में सीनीयर स्कूल ,जवाहर नवोदय विधालय और खेतेश्वर विधा पीठ में कुल २९०० पोस्ट कार्ड भेजे गये
इस अभीयान में मरुवाणी संघ जैसलमेर के पाटवी प्रवीणसिंह राजपुरोहित ने राजस्थानी भासा के साथ हो रहै अन्याय को असहनीय बताया , राजस्थान में रहने वाले हर एक राजस्थानी का फ़र्ज बनता है कि वो राजस्थानी भासा को सम्मान दे . राजस्थानी भासा की मान्यता के लिये अपना साथ दें
राजस्थान की जनता गुंगी बनी हुयी है. मात्रभासा बोलने का अधीकार भी नहीं है हमें. केन्द्र सरकार राजस्थानी को मान्यता देने से हिचकिचा क्युं रही हैं..?
सीनीयर स्कूल के अध्यापक राणा राम जी और धन्ना राम जी ने छात्रों को राजस्थानी के बारे मैं अवगत कराया . और मात्रभासा की मान्यता की अनदेखी को बर्दाशत नहीं करने की चेतावनी दी
जवाहर नवोदय विधालय से बी.डी शर्मा , एल. वर्मा ,बी.आर विश्नोइ , अमरजीत सिंह, टी.सी वर्मा ,श्री मतिराजेश्वरी देवी, आर.एस मीणा .ने राजस्थानी भासा की महता पर विचार रखे
जारी रहेगा अभीयान -मरुवाणी संघ के पाटवी प्रवीण सिंह ने कहा कि जब तक राजस्थानी भासा को मान्यता नहीं मिलेगी ये अभीयान जारी रहेगा . उन्होने कहा कि ये तो शुरुवात हैं जब तक मंजिल नहीं मिलेगी ये सफ़र जारी रहेगा .उन्होने कहा की राजस्थानी को मान्यता नहीं होने के कारण राजस्थान के विकास के सारे मार्ग बन्द हैं.
छात्रो ने नारेबाजी में " राजस्थानी राखीया ,रेयसी राजस्थान और सगळी भासावां ने मानता राजस्थानी ने टाळौ क्युं, म्हारी जुबान पर ताळौ क्युं . राजस्थानी में कहे

आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेःचौधरी


आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेःचौधरी 

बालोतरा पंचायत समिति में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं स्वच्छता उत्सव का शुभारंभ 

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे। स्वच्छता के जरिए कई बीमारियों को रोका जा सकता है। सबको अपने आवास में शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए। महात्मा गांधी नरेगा एवं स्वच्छता अभियान के तहत मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना तथा इन्दिरा आवास के लाभार्थियों को नि:शुल्क शौचालय के निर्माण से लाभांवित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने यह बात बालोतरा पंचायत समिति मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं स्वच्छता उत्सव के शुभारंभ समारोह में कही। 
चौधरी ने कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र से अब आमजन को खासी सहुलियत होगी। यहां महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्य संपादित होंगे। नागरिक सेवा केन्द्र में पानी, बिजली, टेलीफोन बिल जमा करवाने की सुविधा होगी। इसके अलावा रेल,बस टिकट, जमाबंदी की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाने सरीखी कई सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इससे आमजन को एक ही स्थान पर कई सुविधाएं मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि विशोषकर ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता नहीं है। लोग खुले स्थानों पर शौच जाते है। इसकी वजह से गदंगी फैलने के साथ हैजा, पीलिया, टाइफाइड सरीखी कई बीमारियां फैलती है। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाकर कई बीमारियों से बचने की सलाह दी। 
उन्होंने कहा कि सबको यह प्रयास करने होगें कि इन योजनाओं का फायदा वास्तविक जरूरतमंदों को मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार नियमित रूप से मोनिटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार आज की जरूरत है। सीमित परिवार के जरिए ही अपने बच्चों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ उनका भविष्य सुरक्षित रख सकते है। उन्होनें इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। 
बाड़मेरजैसलमेर सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेरजैसलमेर की आपसी भाईचारे एवं विश्वास की परंपरा रही है। इसको निभाते हुए विकास करना है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है। सरकार गरीबों के विकास के लिए पूरजोर प्रयास कर रही है। बाड़मेर जिले में बिजली उत्पादन होने से किसानों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को भूमि मुआवजे के रूप में प्रति बीघा 3 लाख रूपए दिलाए है। जबकि इससे पहले बेहद कम कीमत पर भूमि अवाप्त की गई थी। सांसद ने कहा कि गांवों के विकास के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गांवों के साथ ग्रामीणों की तकदीर बदलने में मददगार होंगे। अब ग्रामीण ग्राम पंचायत जाकर अपने कई महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखें। सफाई रखकर कई बीमारियों से बच सकते है। उन्होने कहा कि सरकार आवास के साथ नि:शुल्क शौचालय निर्माण करवा रही हैं, इसका ग्रामीणों को अधिकाधिक फायदा उठाना चाहिए। 
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आम आदमी को सुविधा मिलेगी। प्रजापत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास योजनाओं को लागू कर इतिहास रचा है। गरीबों को नि:शुल्क मकान,दवाई के साथ घर पर ही महात्मा गांधी नरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है। 
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री छगनलाल श्रीमाली ने कहा कि स्वच्छता के जरिए कई रोगों से बच सकते है। उन्होंने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं स्वच्छता उत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। जिला समन्वयक स्वच्छता देवीसिंह चौधरी एवं डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने स्वच्छता संबंधी रोचक जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरूआत में बालोतरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी रंजन कुमार कंसारा ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं स्वच्छता उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान कला जत्था के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये स्वच्छता संबंधी संदेश दिया। समारोह में बालोतरा प्रधान जमना देवी गोदारा,बायतू प्रधान सिमरथाराम, बालोतरा उपखंड अधिकारी ओ.पी.विश्नोई समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान स्वच्छता संबंधित जानकारी देने वाले दशर्कों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया। इससे पहले प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी एवं सांसद हरीश चौधरी ने फीता काटकर बालोतरा पंचायत समिति में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। 

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एक नजर में : 


बालोतरा पंचायत समिति में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का निर्माण 33 लाख की लागत से हुआ है। यह राशि बीआरजीएफ , नाबार्ड,एसएफसी एवं पंचायत समिति की निजी आय से व्यय की गई है। यह भवन 3000 वर्ग फुट पर बना हुआ है। इस भवन में ईमित्र की स्थापना की जायेगी। जिसके द्वारा बिजली,पानी, टेलीफोन के बिल के जमा करवाने के साथ जनपयोगी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं टेर्निग हॉल (आरकेसीएल) में प्रिशक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर प्रिशक्षण दिया जायेगा। इसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना का पूरा कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इस भवन में सेटकाम के जरिए विद्यार्थियों को शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एमजीनरेगा कार्यस्थल रूम में महात्मा गांधी रा.ग्रा.रो.गा.स्कीम से संबंधित आम नागरिको के कार्य सम्पादित किये जायेगे। यहां कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी व सहायक अभियंताओ के बैठने की व्यवस्था रहेगी। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में नियमित रूप से विद्युतापूर्ति के लिए सोलर प्लांट लगाया गया है। बाड़मेर जिले की आठ पंचायत समितियों एवं 380 ग्राम पंचायतों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें से पंचायत समिति स्तर के 8 एवं ग्राम पंचायत स्तर के 140 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। 

राजस्थान के चर्चित साहित्यकार विजयदान देथा को नोबल पुरस्कार के लिए नामांकित किया


जयपुर। राजस्थान के चर्चित साहित्यकार विजयदान देथा को नोबल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। साहित्यकर्मियों के बीच "विज्जी" के नाम से विख्यात देथा को राजस्थान का शेक्सपीयर भी कहा जाता है। राजस्थान की लोक पृष्ठभूमि पर रचना लिखने वाले देथा की आठ सौ से अधिक कहानियां को अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है।

जोधपुर के बोरूंदा शहर में एक सितंबर 1926 को जन्मे विजयदान देथा ने राजस्थानी साहित्य को नया आयाम दिया है। उनकी प्रमुख रचना बांता री फुलवारी को भारत के साथ ही दूसरे देशों में भी ख्याति मिली।


इसके अलावा उनकी कहानी पर अभिनेता व निर्देशक अमोल पालेकर ने "पहेली" फिल्म बनाई, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और रानी मुखर्जी ने अभिनय किया। इसके अलावा देथा को पkश्री, बिहारी पुरस्कार, साहित्य अकादमी अवार्ड, भारतीय भाषा परिषद अवार्ड, मरूधरा पुरस्कार, साहित्य चूड़ामणि अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

बाड़मेर की पहली महिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान बुधवार को कार्यभार ग्रहण करेंगी

बाड़मेर की पहली महिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान बुधवार को कार्यभार  ग्रहण करेंगी


बाड़मेर बाड़मेर में नवनियुक्त प्रथम महिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधा बुधवार को कार्यभार ग्रहण करेंगी .डॉ वीणा प्रधान ने बताया की बुधवार को अपना पद ग्रहण करेंगी .बाड़मेर का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी .प्रथम महिला कलेक्टर होने के कारन वीणा प्रधान की जिओम्मेदारी और बढ़ जाएगी निवर्तमान कलेक्टर गौरव गोयल का राज्य सरकार ने अचानक तबादला कर भरतपुर कलेक्टर लगाया था .गोपालगढ़ में गौरव गोयल के शांति प्रयासों के चर्चे आम हो गए हें .उनके जाने के बाद से बाड़मेर कलेक्टर का पद रिक्त चल रहा था .डॉ वीणा प्रधान को कलेक्टर लगाने के प्रति लोगो में पहली महिला कलेक्टर को लेकर खासा उत्साह हें 

भारत ने तैयार किया दुनिया का सबसे सस्ता टेबलेट कंप्यूटर



जी हां, आखिर वो घड़ी आ गई है जिसका आपको था इंतज़ार। दुनिया का सबसे सस्ता टेबलेट कंप्यूटर अब तैयार है और कल इसे प्रदर्शित किया जाएगा।

भारत में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कंप्यूटर तैयार किया गया है। इसे पहले छात्रों को दिया जाएगा। इसकी कीमत 35 डॉलर यानी 1,750 रुपए है। लेकिन इसे बनाने में 3,000 रुपए का खर्च आया है। बची हुई राशि सरकार सब्सिडी के रूप में देगी।

यह टूलेट सस्ता होने के बावजूद कारगर है और यह गूगल के ऐंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें वाई फाई कनेक्शन की भी सुविधा है और क्लाउड स्टोरेज की भी व्यवस्था है। इसमें 256 एमबी रैम, 2 जीबी एसडी मेमरी कार्ड और 32 जीबी मेमरी स्लॉट भी है। इसकी बकायदा बिक्री दिसंबर में शुरू होगी।

इसे कनाडा में रह रहे एक भारतीय की कंपनी ने बनाया है। उसकी कंपनी डेटाविंड ने इंग्लैंड में काफी गैजेट बनाए हैं। कंपनी के प्रमोटर सुमीत सिंह तुली ने एक अंग्रेजी अखबार को कहा कि जब चीन सस्ते सामान बना सकता है तो भारत क्यों नहीं।


ध्यान रहे कि यह मानव संसाधन मंत्रालय की पहल पर तैयार किया गया है ताकि देश में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।

मानवता फिर हुई शर्मसार, प्रसूता को खून देने के लिए डॉक्टर ने मांगी रिश्वत

एसीबी ने 600 रुपए लेते किया चिकित्सा प्रभारी को गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक प्रसूता को खून देने के लिए रिश्वत मांगने वाले चिकित्सा प्रभारी को गिरफ्तार किया है। पाली जिले के रायपुर अस्पताल का यह डॉक्टर 600 रुपए लेते रंगे- हाथों पकड़ा गया। ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि रायपुर तहसील के खींवल गांव निवासी पुखराज गुर्जर ने 3 अक्टूबर को यह शिकायत की थी। उसने बताया कि उसके भाई की पत्नी श्रीमती मैनादेवी का 2 अक्टूबर की रात रायपुर के राजकीय अस्पताल में प्रसव हुआ था।


प्रसव के बाद अच्छा इलाज करने तथा खून देने के बदले चिकित्सा प्रभारी डॉ. शांतिलाल ने उससे 600 रुपए देने को कहा। ब्यूरो अफसरों ने इस शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया और 4 अक्टूबर को उसे रंगे-हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई। मंगलवार सुबह परिवादी खून के बदले 600 रुपए की रिश्वत लेकर डॉ. शांतिलाल के पास पहुंचा। डॉक्टर ने परिवादी से रिश्वत राशि ली और उसी वक्त ब्यूरो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो टीम ने इलाज के कागजात और रिश्वत राशि दोनों जब्त कर लिए हैं।

विजयदान देथा नोबल के लिए नामांकित

विजयदान देथा नोबल के लिए नामांकित

जयपुर। राजस्थान के चर्चित साहित्यकार विजयदान देथा को नोबल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। साहित्यकर्मियों के बीच "विज्जी" के नाम से विख्यात देथा को राजस्थान का शेक्सपीयर भी कहा जाता है। राजस्थान की लोक पृष्ठभूमि पर रचना लिखने वाले देथा की आठ सौ से अधिक कहानियां को अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है।


जोधपुर के बोरूंदा शहर में एक सितंबर 1926 को जन्मे विजयदान देथा ने राजस्थानी साहित्य को नया आयाम दिया है। उनकी प्रमुख रचना बांता री फुलवारी को भारत के साथ ही दूसरे देशों में भी ख्याति मिली।


इसके अलावा उनकी कहानी पर अभिनेता व निर्देशक अमोल पालेकर ने "पहेली" फिल्म बनाई, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और रानी मुखर्जी ने अभिनय किया। इसके अलावा देथा को पkश्री, बिहारी पुरस्कार, साहित्य अकादमी अवार्ड, भारतीय भाषा परिषद अवार्ड, मरूधरा पुरस्कार, साहित्य चूड़ामणि अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

नहर में कूदा परिवार, आठ की मौत

नहर में कूदा परिवार, आठ की मौत

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में एक ही परिवार के 10 लोगों ने खुदकुशी कर ली है। मंगलवार को परिवार के सभी सदस्यों ने विकासनगर इलाके के नहर में कूद कर जान दे दी। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए एक महिला को बचा लिया है। जबकि 8 लोगों के शव को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल है। पुलिस एक पुरूष सदस्य की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक परिवार के सभी सदस्य देहरादून के रहने वाले है। परिवार में बहन की मौत हो जाने से घर के सभी सदस्य डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। जिसकी वजह से सभी ने यह कदम उठाया। पुलिस ने महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। खुदकुशी का केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सरहद पर पाकिस्तानी नेट वर्क सक्रीय ...सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी

सरहद पर पाकिस्तानी नेट वर्क सक्रीय ...सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी 

बाड़मेर जिला दूरसंचार निगम लिमिटेड की माने तो बाड़मेर जिले की पाकिस्तान से लगती सरहद पर पाकिस्तानी नेटवर्क की घुसपेठ बदस्तूर जारी हें जिसका मुख्य कारण सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की कमजोरी हें .यह खुलासा जिला दूरसंचार अधिकारी जे एल माहवार ने आज पत्रकार वार्ता में किया .उन्होंने बताया की सरहद पर पकिस्तान का नेटवर्क लम्बे अरसे से सक्रीय हें इसे रोकने के प्रयास सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों द्वारा नहीं किया गया .थार एक्सप्रेस से आने वाले यात्री अपने साथ पाकिस्तानी मोबाइल और सीमे ले आते हें सुरक्षा एजेंसियों ने कभी यह पता करने की जहमत नहीं उठाई की पाकिस्तान से कितने यात्रियों के साथ मोबाइल और सीमे साथ थी .और कितने यात्री पाकिस्तान वापसी के समय अपने मोबाइल और सीमे वापस अपने साथ ले गए .आव्रजन जांच के दौरान इस तथ्य की जांच कभी की नहीं गयी .उन्होंने बताया की पाकिस्तानी नेटवर्क को रकने का एक मात्र उपाय सरहद पर जेमार लगाना हें चूँकि सरहद पर बी एस एन एल का सीधा हस्तक्षेप नहीं हें साथ ही जेमार लगाने में बड़ी धन राशी व्यय होगी यह व्यय हम करने की स्थति में नहीं हें यह काम सुरक्षा और खुफिया एजेंसिया केंद्र सरकार के साथ मिल कर कर सकती हें .बहरहाल दूर संचार निगम ने स्पष्ट टूर पर सरहद पर सक्रीय पाकिस्तानी नेटवर्क को स्वीकार किया हें साथ ही सरहद पर तेनात सुरक्षा एजेंसियों की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाया .साथ ही इस मामले में अपने हाथ खड़े कर दिए हें

kurnjan folk song marwadi

जनजन तक पहुंचायें मुफ्त दवा योजना की जानकारी मल्लिंगा


जनजन तक पहुंचायें मुफ्त दवा योजना की जानकारी मल्लिंगा 

प्रभारी मंत्री ने पोकरण में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का शुभारंभ किया 

पोकरण, 4 अक्टूबर/जिले के प्रभारी मंत्री एवं संसदीय सचिव गिर्राजसिंह मल्लिंगा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना मरीजों के कल्याण की अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक योजना है और इससे प्रदेश में स्वास्थ्य रक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण आयाम स्थापित होंगे। 
प्रभारी मंत्री मल्लिंगा ने मंगलवार को पोकरण के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए। 
समारोह की अध्यक्षता पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने की जबकि जिला कलक्टर एमपी स्वामी, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंदगोपाल पुरोहित, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अशोक शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक कल्याणमल बंजारा सहित अधिकारीगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 
आरंभ में प्रभारी मंत्री ने फीता काट कर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के अन्तर्गत स्थापित दवा वितरण केन्द्र का शुभारंभ किया। 
प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का गांवों और ाणियों तक व्यापक प्रचारप्रसार करने और इस जन कल्याण की महती योजना की जानकारी जनजन तक पहुंचाने के लिए जन प्रतिनिधिगण, मीडियाकर्मी और समाज के जागरुक लोग सामाजिक दायित्वों की भावना से आगे आएं। 
उन्होंने कहा कि इस योजना की आशातीत सफलता के लिए जन सहभागिता और समर्पित भागीदारी जरूरी है और इसके लिए क्षेत्रवासियों के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी श्रेणियों के कार्मिकों को भी लोक सेवा की भावना से आगे आना होगा। 
मल्लिंगा ने इस योजना को आम आदमी के कल्याण की योजना बताया और कहा कि इसका जितना ज्यादा से ज्यादा प्रचार होगा उतना लोगों को लाभ मिलेगा। क्षेत्र में हर कहीं यह संदेश जाना चाहिए कि ईलाज के अभाव में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी, सरकार ने इसके लिए सरकारी अस्पतालों में पुख्ता व्यवस्था कर दी है। 
अध्यक्षीय उद्बोधन में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने मुख्मंत्री नि:शुल्क दवा योजना को जरूरतमन्द मरीजों के कल्याण की योजना बताया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले बीपीएल मरीजों के लिए मुफ्त ईलाज की व्यवस्था की, उसी तर्ज पर अब मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना शुरू की गई है जो गरीबअमीर सभी के लिए है और यह योजना राजस्थान में अब तक की सबसे कड़ी योजना है जिसके माध्यम से सरकार जनता की सेवा का अपना वादा निभा रही है। 
विधायक शाले मोहम्मद ने पोकरण क्षेत्र में मलेरिया नियंत्रण के लिए प्रभावी उपायों पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए समय रहते पांच टीमों का गठन कर कार्यवाही की जा रही है और जहां जरूरत होगी वहां सारे ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। 
उन्होंने पोकरण के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सत्तर शैय्याओं वाला घोषित कर दिया गया है और अब उसी के अनुरूप चिकित्सकीय संसाधन, स्टज्ञफ, जांच सुविधाओं और उपकरणों की व्यवस्था जल्द की जाएगी। 
जिला कलक्टर एम.पी. स्वामी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा इसका लाभ लेने का आह्वान क्षेत्रवासियों से किया। 
सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना को आम आदमी की योजना बताया और इसका लाभ लेने के लिए जागरुक रहने तथा अपने क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की अपील ग्रामीणों से की। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंदगोपाल पुरोहित ने योजना तथा इसके क्रियान्वयन के तमाम पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. पुरोहित ने बताया कि पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवा वितरण के लिए चार केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने जेनेरिक दवाइयों को बेहतर गुणवत्ता वाली एवं कारगर बताया और कहा कि मरीजों को रोगमुक्त करने में ये ज्यादा प्रभावी हैं। 
समारोह का संचालन मदनगोपाल जांगिड़ ने किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शर्मा ने आभार जताया। 
आरंभ में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. प्रजापत, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. धर्मेन्द्र सुथार, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. कामिनी गुप्ता, मेल नर्स प्रथम रामदान बारहठ, नारायणदान, महीपालसिंह,जानकीलाल शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। 
चिकित्सालय निरीक्षण 
प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मल्लिंगा ने समारोह के बाद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों तथा कक्षों का अवलोकन किया तथा भर्ती मरीजों से जानकारी ली। 
प्रदर्शनी का अवलोकन 
प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मल्लिंगा ने विधायक शाले मोहम्मद, जिला कलक्टर एमपी स्वामी, प्रधान वहीदुल्ला मेहर तथा अन्य अतिथियों के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के शुभारंभ अवसर पर लगाई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चेतना प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन

पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं ने किए समाधि के दर्शन
रामदेवरा। पाकिस्तान के अमरकोट जिले से आए दर्शनार्थियों ने शनिवार को रामदेवरा पहुंच कर बाबा की समाधि के दर्शन किए और अमन, चैन व खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने गांव में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। पाकिस्तान के अमरकोट में हजारों हिन्दू परिवार निवास करते हैं। थार एक्सप्रेस शुरू होने के बाद हजारों लोग यहां आना पसंद कर रहे हैं।

पाक से आई सायरा कंवर ने बताया कि उनके रिश्तेदार बाड़मेर में निवास करते हैं। वे बाबा के दर्शन के बाद बाड़मेर जाएंगी और अपने रिश्तेदारों से मिलेंगी। रविवार को एक दर्जन से अधिक महिलाओं व पुरूषों ने बाबा की समाधि के दर्शन कर रामसरोवर, परचा बावड़ी, झूला पालना, गुरूद्वारा सहित अन्य स्थलों का अवलोकन किया तथा बाजार से जमकर खरीदारी की।

युवक को स्पेशल 'सरप्राइज' देने का कहकर घर बुलाया और.

राजकोट। शहर के सनसनीखेज हत्याकांड मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आज दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में मृतक हरेश भावङ्क्षसगभाई जरोली की लाश न्यारी डेम से बरामद की गई थी। मृतक की 10 वर्षीय बेटी ने पुलिस को बताया था कि हरेश अक्सर रीटा नामक युवती के घर जाया करता था।


इसी जानकारी के बाद से ही पुलिस रीटा के पीछे लगी हुई थी। अंतत: पुलिस की पूछताछ में रीटा ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और बताया कि उसने हरेश की हत्या अपनी एक सहेली की मदद से की थी।



रीटा के अनुसार हरेश से उसकी दोस्ती थी लेकिन हरेश उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था और इसके लिए वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। हरेश की इसी हरकत से तंग आकर विवाहित रीटा ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसे अपनी एक सहेली के घर यह कहकर बुलाया कि तुम्हें एक सरप्राईज देना है।



जब युवक घर पहुंचा तो रीटा उसे बेडरूम में ले गई और नाइलॉन की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या कर लाश स्कूटी मोपेड से न्यारी डेम में फेंक दी। हालांकि बिना किसी पुरुष की सहायता के बिना सुबूतों को इतनी सफाई से मिटाने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही।

अन्ना बोले कांग्रेस पार्टी को वोट ने दे

अन्ना बोले कांग्रेस पार्टी को वोट ने दे
नई दिल्ली। अन्ना की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम केन्द्र सरकार के लिए फिर से सिरदर्द बन सकती है। अन्ना हजारे मंगलवार को अपने गांव रालेगन सिद्धी में प्रेस कॉन्फ्रेस कर देश वासियों से कांग्रेस पार्टी को वोट ने देने की अपील की है। केंद्र सरकार द्वारा जन लोकपाल बिल को नहीं लाने पर अन्ना ने आगामी समय में मतदान करने वाले मतदाताओं से अपील की है।

अन्ना इस अवसर पर यूपी चुनाव पर अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र तक जनलोकपाल बिल संसद में पेश नहीं किए जाने पर वे हरियाणा के हिसार सहित उन पांच राज्यों का दौरा करेंगे जहां आने वाले समय में चुनाव होने वाले हैे।

हिसार से होगी मिशन की शुरूआत
अन्ना ने कहा कि हिसार में उपचुनाव को देखते हुए वे सबसे वहां का दौरा करेंगे। जनलोकपाल बिल पेश नहीं किए जाने पर वे मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देने की अपील करेंगे।

हिसार के बाद अन्ना का अगला पड़ाव यूपी होगा। इसके तहत वे लखनऊ में चुनाव से पहले तीन दिन का अनशन करेंगे।

भाजपा ने किया समर्थन
पत्रकारों के सवाल पर अन्ना ने कहा कि भाजपा सहित कई पाट्रिüयों ने उन्हे लोकपाल बिल पर समर्थन दिया है। वे इस बिल के समर्थन में हैं। लेकिन लोगों से फिर भी यह अपील करेंगे लोकपाल के समर्थन वाली पार्टियों के भी चरित्रशील उम्मीदवारों को वोट दे। बुरे और भ्रष्ट लोगों से किनारा करें।

भाजपा संघ से संबंध नहीं
हालांकि कांग्रेस के विरोध पर अन्ना ने कहा कि भाजपा और संघ से उनका कोई संबंध नहीं है। जो इस तरह की बात करतें हैं उन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए।

भट्ट की गिरफ्तारी गलत
अन्ना ने गुजरात के निलंबित आईपीएस संजीव भट् ट की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किया वह सही नहीं है। यह लोकशाही के लिए खतरे की घंटी है।

उल्लेखनीय है कि समाजसेवी अन्ना हजारे यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाने के संकेत पहले ही दे चुके हैं। यदि ऎसा होता है उनका यह अभियान कई दलों के समीकरण को बिगाड़ सकता है। जनलोकपाल बिल पर अन्ना हजारे की यह मुहिम यूपी की राजनीति में खलबली मचा सकती है।

लड़कियों ने ही लूट ली लड़की की इज्जत, न्यूड कर बनाया अश्लील MMS



चंडीगढ़. चार लड़कियों ने बीच सड़क पर रीना (बदला हुआ नाम) को कार में डालकर पीटा, उसके पैसे और मोबाइल छीन लिए और फिर उसके कपड़े उतारकर एमएमएस बनाया। रीना पुलिस को शिकायत देना चाहती हैं, लेकिन उन्हें बदनामी का डर है। सात दिन पहले यह घटना पंचकूला सेक्टर 4 के एक होटल के पीछे हुई। ट्राईसिटी में इस तरह का यह पहला मामला है, जब लड़कियों ने ही लड़की का एमएमएस बनाया है।


इस घटना की शुरुआत चंडीगढ़ के एक डिस्कोथेक से हुई। रीना से बदसलूकी करने, एमएमएस बनाने में चार लड़कियां शामिल हैं। चारों बीए की छात्राएं हैं और डिस्को में अक्सर नाइट पार्टी में नजर आती हैं। चारों लड़कियां पंचकूला में बतौर पीजी रहती हैं। रीना भी पंचकूला की रहने वाली हैं। इन लड़कियों ने रीना का एमएमएस दूसरों को बांट भी दिया है।


क्या है एमएमएस में

वारदात 26 सितंबर दोपहर करीब 2 बजे की है। एमएमएस में रीना को एक सफेद रंग की मारुति कार में बिठाया गया है। कार में लड़कियां रीना को पीटती हैं। उसका मोबाइल फोन छीन लिया जाता है। उसके बाद लड़कियां कार में ही उसकी जेब से पैसे निकालना चाहती हैं। रीना के विरोध करने पर उसे कार से बाहर उतारा जाता है और गालियां दी जाती हैं। फिर उसकी पिटाई की जाती है और जेबों की तलाशी ली जाती है।


इस दौरान 1000 रुपये निकलते हैं, जो लड़कियां अपनी जेब में रख लेती हैं। रीना कहती है कि पैसे उसके नहीं, मां के हैं, फिर भी उसे पीटा जाता है। रीना के कपड़े उतारकर एमएमएस बनाया जाता है।


19 साल की हूं, बदनाम न कर दें (रीना से फोन पर बातचीत)


आपको पीटा गया, लूटा गया, एमएमएस बनाया गया। एमएमएस आपका ही है? हां, मेरा है। मैं डर गई हूं, कहीं वह इंटरनेट पर मुझे बदनाम न कर दें। मैं कल जरूर शिकायत दूंगी।
आप लड़कियों को जानती हैं? जी हां, वह पंचकूला की हैं, डिस्कोथेक में उनसे मुलाकात हुई थी।
क्या-क्या हुआ आपके साथ? इन्होंने मुझे बुलाया, कार में बिठाया। मेरी पिटाई की और सड़क पर मेरे कपड़े उतारे। मेरे पैसे निकाले, मोबाइल छीना। मेरी उम्र मात्र 19 साल है, जिससे भी बात की उसने कहा बदनामी होगी, इसलिए मैंने कुछ नहीं किया।






अब क्या करेंगी? मेरा एमएमएस अब फैला दिया है, मैंने खुद एमएमएस देखा है और कई लोग मुझे इस एमएमएस के बारे में बता चुके हैं। मैं पुलिस से शिकायत करूंगी।


मुझे अभी जानकारी नहीं है, कि किसी लड़की के साथ ऐसी घटना हुई है। अगर इस तरह किसी लड़की को प्रताड़ित किया गया है और उसका एमएमएस बनाया गया है, तो आपको यकीन दिलाता हूं, कि लड़की के शिकायत देते ही तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी लड़कियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसमें आईटी एक्ट, शारीरिक शोषण और लूट का केस दर्ज किया जाएगा।
मुनीष चौधरी, डीसीपी पंचकूला

बेडरूम का सीन देख मोहल्ला रह गया अवाक, फूल गए हांथ-पांव!


रायपुर. खमतराई के शहीद नगर में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या के बाद आरोपी मोतीलाल सो नहीं सका। उसने अपने ही घर के बेडरूम में दोनों की लाशें गड़ा रखी थी। सोच-सोचकर उसकी नींद उड़ चुकी थी।

52 वर्षीय मोतीलाल पूर्व पत्नी 47 वर्षीय कुमारी बाई को छोड़ चुका था। उसके पांच बच्चे हैं। वह भी उसी मोहल्ले में रहती थी। मोतीलाल ने छह साल पहले 28 वर्षीय जानकी से दूसरी शादी की। जानकी की तीन बेटियां हैं। उसने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि 10 दिन पहले वह रात 12 बजे घर पहुंचा, तो दरवाजा बंद था। पीछे के रास्ते भीतर प्रवेश किया तो बेडरूम में पत्नी किसी दूसरे युवक के साथ सो रही थी। हंसिया और डंडा लेकर उसने दरवाजा खटखटाया।

जैसे ही पत्नी ने दरवाजा खोला, उसने हंसिए से उसके चेहरे और सिर पर वार किए। इसके बाद उस प्रेमी युवक पर भी हमला किया। डंडे से मारकर दोनों को बेहोश किया और फिर हंसिए से उनकी सांसें बंद होने तक वार किया। पूरा मोहल्ला इस दौरान सो रहा था। उसने उसी कमरे में कुदाल से गड्ढा खोदकर उन्हें रातोरात गाड़ दिया। इसके बाद घर में रखे सीमेंट की बोरी से उसने रात में ही फ्लोरिंग कर डाली। बच्चे तब तक सो रहे थे। उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी।
बेडरूम में लाशें देखकर स्तब्ध रह गया मोहल्ला : बेडरूम में लाशें निकालने के लिए पुलिस को दो घंटे तक खुदाई करनी पड़ी। खुदाई से जब लाश का कुछ हिस्सा दिखा तो बदबू की वजह से लोग खुदाई छोड़ भाग खड़े हुए। कोई भी व्यक्ति खुदाई करने के लिए तैयार नहीं था। साढ़े 3 बजे दोनों लाशें दिखाई दी। पुलिस और मीडिया को देखकर ही आसपास जबर्दस्त भीड़ एकत्र हो गई। जब लाशें घर से बाहर निकाली गईं, तो पूरे इलाके में जबर्दस्त बदबू का आलम था। लोग शव देखकर स्तब्ध रह गए।

गबन के मामले में जेईएन सस्पेंड

गबन के मामले में जेईएन सस्पेंड

डिस्कॉम में लाखों की सामग्री बेचने का मामला, गबन के अलावा निगम की सामग्री का दुरुपयोग करने के भी आरोप

बाड़मेर डिस्कॉम में लाखों रुपए के बिजली के उपकरणों की हेराफेरी करने वाले जेईएन सुरेश सेठिया को आखिरकार शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया। उसपर निगम की सामग्री को बेचने और प्राइवेट आवासीय कॉलोनियों में मनमानी तरीके से पोल खड़े कर देने का आरोप है। इस मामले में चार दिन पहले स्टोर कीपर को भी सस्पेंड किया जा चुका है। 
। सूत्रों के अनुसार उक्त जेईएन अपने पिता के नाम से डिस्कॉम में ठेका भी चलाता है।

ऑडिट में उजागर हुआ मामला

गत वर्ष ऑडिट में एल एंड टी कंपनी की ओर से जमा कराई गई सामग्री स्टोर में नहीं मिली। जिस पर ऑडिट टीम ने एईएन से जवाब-तलब किया। इसके बाद फिर विभाग ने जांच भी बिठाई।

पहले भी दो हो चुके हैं सस्पेंड

इसी मामले में अभी चार दिन पहले स्टोर कीपर किशोर दवे को सस्पेंड किया गया था। इससे पहले प्राइवेट कॉलोनियों में निगम की सामग्री का दुरुपयोग करने के मामले में जेईएन कैलाश चौधरी को भी सस्पेंड किया गया था।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे ..मंगलवार, ४ अक्टूबर, 2011

सड़क हादसे में एक की मौत 
बाड़मेर  मोटरसाइकिल से शिव जा रहे गूंगा पटवारी की ट्रैक्टर से टक्कर होने के कारण अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई। भाडख़ा के हैडकांस्टेबल मेवाराम ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े सात बजे शिव की ओर जा रहे गूंगा पटवारी जसवंत कुमार मीणा निवासी करौली की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। 


मां वांकल भजन संध्या में खुशबू ने बिखेरी भक्ति की महक

बाड़मेर  बाड़मेर निवासी सूरत प्रवासी बाड़मेर जैन युवा संगठन सूरत की ओर से प्रतापजी की प्रोल गोलेच्छा मैदान में सजी भक्ति संध्या में जोधपुर की गायिका खुशबू कुंभट ने माता के भजनों की ऐसी सरिता बहाई कि उपस्थित श्रोता देर रात तक गोते लगाते रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम के अध्यक्ष मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर,विशेष अतिथि उषा जैन चेयरमेन नगर पालिका,रिखबदास मालू अध्यक्ष जैन श्री संघ,दुर्गादास पड़ाईया,अध्यक्ष अचलगच्छ जैन श्री संघ,मुकेश जैन सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ के आतिथ्य में मां वांकल के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या का आगाज किया गया। गोलेच्छा मैदान में सजी इस भक्तति संध्या में मां के भक्ति गीतों पर क्या जवान क्या बूढ़े सभी झूमते नजर आए। चलो बुलावा आया है भजन पर तो गायिका खुशबू मां के जयकारे लगाते हुए भक् तों के बीच आई तो एकबारगी महिलाएं मां के जैकारे के साथ गायिका के संग झूमने लगी। संघ के सदस्यों की ओर से सजाई इस भक्ति शाम में हर सदस्य भक्तों की सेवा में लगा नजर आया। वहीं गणेश मालू,हनुमान मालू,रमेश बोहरा,गणपत भंसाली व ओमप्रकाश संखलेचा के सहयोग ने कार्यक्रम को ऊंचाइयां बख्शी।

ओम बन्ना के मंदिर में जागरण आज

धनाऊ  धनाऊ से पांच किलोमीटर दूर भोजावास में नवनिर्मित ओम बन्ना के मंदिर (भोमियाजी) में मंगलवार रात 9.00 बजे जागरण का आयोजन होगा। नरेश चौधरी ने बताया कि जागरण में कलाकार रुघाराम जाखड़ एवं सुरेश शर्मा एंड पार्टी के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन पुनमाराम चौधरी करेंगे।


बढ़े मलेरिया के रोगी

बालोतरा  शहर व गांवों में मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। आलम यह है कि सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे मरीजों में से पचास फीसदी मरीज मलेरिया से पीडि़त हैं। उपचार की सुविधा नहीं होने तथा बचाव के साधन विकसित नहीं होने के कारण इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि प्रति सप्ताह औसत डेढ़ सौ से दो सौ मलेरिया प्लाज्मोडियम वाइवेक्स से ग्रसित रोगी चिन्हित किए जा रहे हैं। शहर के अलावा सिवाना, सिणधरी को सबसे अधिक प्रभावित माना जा रहा है। नाहटा हॉस्पिटल में रविवार को एक पीएफ मरीज सामने आया है। पिछले एक सप्ताह में मलेरिया के मरीजों की तादाद दिन ब दिन बढ़ रही है।

बारिश का मौसम जाते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया। नाहटा हॉस्पिटल में ओपीडी दिन ब दिन बढ़ रही है। इसके साथ ही मलेरिया रोगियों की तादाद भी बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में 18 मरीज मलेरिया पीवी के पाए गए। वहीं रविवार को गुड्डी पुत्री पूनाराम भील के पीएफ होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह सिणधरी में पिछले एक सप्ताह में 40 से अधिक मलेरिया पीवी के मरीज सामने आए हैं। सिवाना, पचपदरा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रोगियों की तादाद बढऩे से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। 
एक सप्ताह में डेढ़ सौ से दो सौ पीवी के मरीज सामने आए
अस्पताल में मरीज तो बढ़े पर दवा नहीं 

बालोतरा  गांधी जयंती पर शुरू हुई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण के दूसरे दिन भी दवाइयों की किल्लत रही। सुबह से ही दवा के लिए भीड़ लग गई।चिकित्सा विभाग की ओर से दवा उपलब्धता के दावों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दवाओं की सूची में सर्जिकल आइटम भी जोड़ देने के बाद भी सूची डेढ़ सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है।

नाहटा अस्पताल में सोमवार को सुबह नौ बजे ही मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। चिकित्सकों की जांच के बाद मरीज सीधे निशुल्क दवा वितरण काउंटरों पर पहुंचने लगे। जहां पर आधी ही दवाइयां उन्हें नसीब हो पाई। जबकि आधी दवाइयां तो दूसरे दिन भी बाजार से ही खरीदनी पड़ी। नाहटा हॉस्पिटल में दो सौ तीस में से केवल 131 तरह की दवाइयां ही मुहैया हो पाई। वहीं सीएचसी व पीएचसी पर तो 55 प्रकार की दवाइयां ही उपलब्ध हैं।

सर्जिकल सामग्री की भी कमी-नाहटा हॉस्पिटल में सोमवार को भी सर्जिकल सामग्री की सप्लाई नहीं हो पाई। इस स्थिति में मरीजों को बाजार से ही सामग्री खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा।

गूंजे मां के जयकारे


जसोल  कस्बे में स्थित शक्तिपीठ माता राणी भटियाणी के मन्दिर में इन दिनों दिन भर मेले सा माहौल बना हुआ है। शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में मां भटियाणी धाम में नियमित रूप से धार्मिक आयोजन व पूजा अनुष्ठान जारी है। देश के विभिन्न प्रान्तों से हर दिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे शक्ति उपासकों के जय जयकारों से जसोल धाम दिन भर गूंजता रहता है। सोमवार को भी यहां पर बड़े मेले केा नजारा बना रहा। जसोल मां राणी भटियाणी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारों में खड़े रहे। माता राणी भटियाणी, सवाईसिंह राठौड़, लालसिंह राजा, आदि के मन्दिर में पूजा-अर्चना कर प्रसादी चढ़ाई। मंगलवार को होमाष्टमी के अवसर पर मारवाड़ सहित आस-पास के जिलों व राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ यहां आएंगे।

हर तरफ गरबा की धूम


सिवाना कस्बे सहित आस-पास के गांवों में नवरात्रा के दौरान गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है। कस्बे में स्थित शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कस्बे में स्थित आशापुरा माता मंदिर व पादरू स्थित ब्रह्मपुरी आदि स्थानों पर युवक- युवतियां गरबों में थिरक रहे हैं। नवरात्रा के दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

रमणिया  क्षेत्र के महिलावास में मेघवालों का वास बेरा बाग व मालियों का बेरा पर गरबा नृत्यों का आयोजन किया जा रहा है। गरबा संगीत की धुनों पर थिरकते युवक-युवतियों को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ रहा है। कस्बे में सनातन गरबा मंडल की और से गौर का चौक, महालक्ष्मी गरबा मंडल की ओर से शिव सागर रोड, मेघवाल समाज की ओर से शिव कुटिया व होली का थान पर गरबों का आयोजन किया जा रहा है।

पचपदरा गुजरात की तर्ज पर स्थानीय नगर के भारतमाता चौक, आईमाता के मन्दिर, भरावों के वास, भंडारियों के वास, आदर्श नगर, मेघवालों के वास सहित अनेक मौहल्लों में गरबों की धूम मची हुई है। देर रात चलने वाले गरबा नृत्य में महिलाओं की भीड़ नजर आ रही हैं। गुजराती गीतों पर गरबों व डांडिया रास से नगर में ग्रामीणों की ओर से खूब लुत्फ उठाया जा रहा हैं। आयोजकों की ओर से गरबों में अच्छे प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आयोजक समितियों की ओर से शारदीय नवरात्रा के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरबों का जादू अनेक मौहल्लों के परवान पर चढ़ा है। गरबों खेलने के दौरान बड़े बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे को गरबा महोत्सव मे पांव थिरकते नजर आ रहे हैं।




जिला अस्पताल व महिला अस्पताल के चिकित्सीय उपकरण ठीक कराने के निर्देश






पेयजल व विद्युत योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी
बैठक के दौरान कलेक्टर गोयल ने स्वीकृत पेयजल व विद्युत योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की भी जरूरत महसूस की और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं के लंबित विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता से देने और विद्युत आपूर्ति निर्धारित समयावधि अनुसार देने में किसी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजनांतर्गत कार्य में तेजी लाने और सभी 55 सौ बीपीएल परिवारों को नवंबर माह तक निशुल्क विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करने के निर्देश भी 

५ गोदामों से 20 लाख की खाद बरामद

कामा  हरियाणा से लाकर क्षेत्र के किसानों को ब्लैक में खाद बेचने वालों के खिलाफ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दल ने कार्रवाई की। इस दौरान पांच गोदामों से बड़ी मात्रा में खाद के कट्टे बरामद किएगएहैं। इसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

कार्रवाई सोमवार की सुबह शुरू की गई। कामां क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खाद की किल्लत है। कुछ खाद विक्रेताओं द्वारा हरियाणा से खाद लाकर महंगे दामों में बेचने की लगातार शिकायतें की जा रही थीं।भारी मात्रा में खाद विभिन्न गोदामों में रखा होने की शिकायत गत दिनों कुछ किसानों ने कामां उपखंड-अधिकारी महावीर सिंह राजपुरोहित एवं तहसीलदार केशवचंद शर्मा से की।इस पर सोमवार की सुबह एसडीएम व तहसीलदार बाईपास चौराहा स्थित बालाजी खाद बीज भण्डार की दुकान पर पहुंचे।यहां एक ट्रैक्टर ट्राली से खाद उतारा जा रहा था। एसडीएम के अनुसार यह खाद हरियाणा से लाया गया था।ट्राली में 187 खाद के कट्टे थे जिसे अधिकारियों ने कामां थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद खाद विक्रेता के स्टाक रजिस्टर आदि कागजातों को चेक किया गया, जिनमें इस खाद से संबंधित कुछ भी अंकित नहीं मिला और फर्म के संचालक बच्चू व राजू से कोई जवाब नहीं बना। इस पर फर्म के नीचे ही स्थित बेसमेंट में बने तीन अलग-अलग गोदामों में रखे डीएपी,यूरिया,सुपर फास्फेट के कट्टे बरामद कर लिए।इनमें 1081 डीएपी कारगिल के खाद के कट्टे, 769 आईपीएल डीएपी एवं 87 नर्मदा फास्फोरस के खाद के कट्टे शामिल हैं। शेष पेज १६ पर..

इसके बाद डीग रोड स्थित एमआरएफ टायर शोरूम में रखे 350 कट्टे डीएपी एवं 150 यूरिया के अलावा जिंक फास्फेट व अन्य उर्वरक जब्त किए है। खाद के सभी कट्टों को जब्त कर क्रय विक्रय सहकारी समिति कामां में रखवाने की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। कार्रवाई में कृ़षि विभाग के सहायक निदेशक डॉ.धर्मपाल सिंह,कृ़षि अधिकारी हुकमाराम शर्मा,सहायक वाणिज्य कर अधिकारी मनोज सिंघल,कृषि विभाग कामां के पूरनचंद आदि मौजूद थे। 


निशुल्क दवा के दावे फेल

निशुल्क दवा के दावे फेल



सिरोही  राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई मुफ्त दवा योजना के बाद जिलेभर के राजकीय अस्पतालों में बढ़ रहे आउटडोर के आंकड़े से मेडिकल विभाग सकते में आ गया है। पहले चरण में 200 प्रकार की दवाएं उपलब्ध करानी थीं, लेकिन योजना शुभारंभ के दूसरे दिन ही सरकारी अस्पतालों में 70-80 प्रकार की दवाइयां ही उपलब्ध हो सकीं। हैरानी की बात यह रही कि डॉक्टरों के पास दवा सूचियों में उपलब्ध दवाओं से दुगुनी संख्या थीं। इस गफलत में डॉक्टर वे दवाएं भी लिखते रहे जो काउंटरों पर थी ही नहीं। ऐसे में मरीज व परिजन चक्कर काटते रहे। ज्यादातर मरीजों को पांच में से दो या तीन दवाएं बाहर से भी खरीदनी पड़ी। ऐसे में सरकार की ओर से मरीजों को सभी आवश्यक दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराने के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं।

कुछ यूं बढ़ा आउटडोर का आंकड़ा : निशुल्क दवा योजना लागू होते ही जिले के सरकारी अस्पतालों में आउटडोर का आंकड़ा दुगुने से भी ज्यादा हो गया है। सिरोही के जिला अस्पताल में औसत आंकड़ा 350-400 मरीज प्रतिदिन है यह बढ़कर अब 750-850 तक पहुंच गया है। आबूरोड में 100-150 से 250-300 एवं शिवगंज में 300-350 से 700-800 तक पहुंच गया हैसोमवार को सिरोही में 726, शिवगंज में 840 एवं आबूरोड में 300 मरीज अस्पताल पहुंचे। बीते दिनों से अस्पतालों में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा मेडिकल विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है। अस्पतालों में पहले से ही सूची के अनुरूप सभी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पाई है। ऐसे में मरीजों का दबाव योजना पर भारी पडऩे लगा है।




क्या हकीकत, क्या फसाना

प्रथम चरण में सभी सरकारी अस्पतालों में 200 दवाएं उपलब्ध करानी थीं। सभी दवा वितरण केंद्रों पर यह सुनिश्चित किया जाना था कि किसी भी मरीज को दवा लेने में कोई दिक्कत न हो।

मुख्यमंत्री के बजट भाषण में दवा वितरण योजना की घोषणा होने के बावजूद आठ महीने में दवा का प्रबंध नहीं हो सका।

कोई भी योजना नई लागू होने के बाद नई व्यवस्था स्थापित होने में कुछ समय तो लगता ही है। उपलब्ध सूची के अनुसार सभी दवाएं आगामी कुछ दिनों में उपलब्ध करा दी जाएगी। हालांकि राष्ट्रीय कार्यक्रमों की दवाएं पहले से ही अस्पतालों में निशुल्क दी जा रही है।अन्य प्रकार की दवाइयां भी अस्पतालों में मौजूद होने से मरीजों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ४ अक्टूबर, २०११

नाड़ी में डूबने से युवक की मौत
आहोर निकटवर्ती रोड़ला गांव में शनिवार को बकरियां चराने गए युवक की रोडला स्थित चोपा नाड़ी में डूब जाने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रोडला निवासी गजा राम पुत्र चुनाराम मीणा ने रिर्पोट देकर बताया कि उसका पुत्र हरिशचंद्र उर्फ गेनिया (20) शनिवार को बकरियां चराने घर से गया हुआ था। शाम को बकरियां तो घर पर आ गई, लेकिन उसका पुत्र नहीं आया। जिस पर खोजबीन की तो रविवार को चोपा नाड़ी में उसका शव तैरता हुआ मिला। जिसकी सूचना आहोर पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी कैलाश दान बारहठ व एएसआई कुंदनसिंह देवड़ा मौके पर जाकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। 

नि:शुल्क दवाई योजना का शुभारंभ

सांचौर  नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क दवा अभियान का शुभारंभ प्रभारी एवं राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य और विधायक जीवा राम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब, असहाय वर्ग के साथ सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर नि:शुल्क दवाई योजना की शुरूआत की है। विधायक जीवा राम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को योजनाबद्ध ढंग से क्रियान्वित करके आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य होना चाहिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीसी पुंसल ने कहा कि नि:शुल्क दवा वितरण अभियान व वितरण की विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर केके गुप्ता ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को प्राथमिकता से लागू करने की बात कही। प्रधान डॉ. शमशेर अली ने कहा कि सरकारी अस्पताल में चिकित्सक प्रसुताओं के चैक राशि के बदले रिश्वत मांगते है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुखराम विश्नोई, चितलवाना प्रधान मनीषा मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी नाथूलाल मीणा, तहसीलदार सिराजुद्दीन,विकास अधिकारी किशनलाल विश्नोई, ओमप्रकाश शर्मा, राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़, रमेश मेहता चेयरमेन नगरपालिका, गोपसिंह देवड़ा थानाधिकारी, मोतीराम चौधरी, मदरूपसिंह राव, एडवोकेट जाला राम चौधरी, प्रतापसिंह, गंगाराम माली, हरचन्द राम पुरोहित, अमरा राम माली, रामगोपाल, भाखराराम मांजू, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. वासुदेव जोशी, डॉ. बाबूलाल विश्नोई, चुन्नीलाल पुरोहित और दिनेश पुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।







स्वास्थ्य केंद्र पर ग्लूकोज में फंगस



स्वास्थ्य केंद्र पर ग्लूकोज में फंगस
सायला  कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायला में एक ग्लूकोज की बोतल में फंगस मिला है। जानकारी के अनुसार चिकित्सालय में नाबालिग झनका कंवर पुत्री मूलसिंह चौहान निवासी सायला को ग्लूकोज चढ़ाया जाना था। इस दौरान मरीज के परिजन उदयसिंह चौहान ने ग्लूकोज की बोतल में फंगस को देख लिया। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात कंपाउंडर को अवगत करवाया तो उसने दूसरा ग्लूकोज चढ़ाया। उदयसिंह ने भास्कर को बताया कि रविवार को झनका कंवर को मधुमक्खी ने काटा था, जिस पर चिकित्सा प्रभारी राजसिंह भंडारी को जांच करवाने के बाद अस्पताल में उपचार शुरू किया।

विशेषज्ञों के अनुसार फंगस वाला ग्लूकोज यदि खून में चढ़ जाता तो शरीर के किसी भी अंग में खराबी आ सकती है। इस प्रकार परिजन की सतर्कता से फंगस वाला ग्लूकोज से बचाव हो पाया।

॥झनका कंवर नाम की बालिका रविवार को उपचार के लिए आई थी। उसका उपचार अस्पताल में हुआ था। ग्लूकोज में फंगस की मुझे जानकारी नहीं है- डॉ. राजसिंह भंडारी, प्रभारी, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सायला

गला घोंटकर वृद्धा की हत्या, पुत्रवधु घायल

गला घोंटकर वृद्धा की हत्या, पुत्रवधु घायल

भीनमाल  निकटवर्ती कोड़ी गांव में सोमवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर एक वृद्धा कर हत्या कर दी। इस दौरान कमरे में सो रही महिला को मारने के लिए उस पर चाकू से वार किया, लेकिन उसके चिल्लाने पर वह भाग गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कावतरा निवासी जूठा राम पुत्र लूंबाराम चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका ससुराल कोड़ी में हैं। रविवार रात्रि को उसकी सास देवू देवी (60) पति हीरा राम चौधरी घर के बाहर आंगन में सो रही थी। जबकि उसकी पुत्रवधू बदामी पत्नी मफाराम कमरे में सो रही थी। सोमवार तड़के करीब तीन-चार बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने देवू देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद कमरे में सो रही बदामी को मारने के लिए अंदर प्रवेश किया तो वह जाग गई। इस दौरान आरोपी ने उस पर चाकू से वार किया। जिससे उसकी पांचों अंगुलियों पर चोटें आई। बदामी द्वारा चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग लिया। घटना की सूचना पर थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी मय पुलिस दल ने मौका स्थल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना के समय मृतका का पुत्र घर पर नहीं था। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

मुख्यमंत्री आए और गए, पर नहीं पहुंची दवाएं

मुख्यमंत्री आए और गए, पर नहीं पहुंची दवाएं

जालोर मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने भले ही खुद आकर रानीवाड़ा में निशुल्क दवा योजना का शुभारंभ कर दिया हो, लेकिन यह महत्वाकांक्षी योजना जिले भर में औपचारिकताओं से भरी साबित हो रही है। खुद मुख्यमंत्री योजना की शुरूआत कर चले गए, लेकिन अभी तक किसी भी अस्पताल में पूरी दवाइयां नहीं पहुंच पाई हैं। इनमें भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तो पूरी तरह से अनदेखी की गई है। इन सभी केंद्रों पर मात्र 36 प्रकार की दवाइयां पहुंची हैं। इस बीच अस्पतालों में डॉक्टर्स के रिक्त पदों के कारण भी योजना का कोई विशेष लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। जिला अस्पताल समेत पूरे जिले में डॉक्टरों के पद रिक्त हैं। ऐसे में लोगों के सामने मजबूरी है कि वे या तो निजी अस्पतालों में इलाज करवाते हैं या वहां मौजूद किसी कंपाउंडर को दिखाते है। जिसकी लिखी दवाइयां अस्पताल में निशुल्क नहीं मिलेंगी।

दो दिन से काट रहा चक्कर : आहोर के समीप खारा निवासी दिलीप कुमार ने रविवार को अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया। डाक्टर ने उसे तीन दवाइयां लिखी। दिलीप कुमार को अस्पताल में मात्र एक दवा मिली। शेषत्नपेज 15

जबकि दो अन्य दवाइयों के लिए वह दो दिन से चक्कर काटता रहा। सोमवार शाम को उसने बाजार से यह दवा खरीदी। इधर, योजना के दूसरे दिन ही अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी रही। यहां कुल पांच डॉक्टर हैं। जिनमें से दो की सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी लगा दी गई और एक अवकाश पर था।

कहां कितनी पहुंची दवाएं

योजना शुरू होने के दूसरे दिन भी कहीं पर सारी दवाइयां नहीं पहुंची। जालोर में 99, भीनमाल में 81, रानीवाड़ा, सांचौर व सायला में 76, आहोर में 79 और जसवंतपुरा, हाड़ेचा व सियाणा में 75 दवाइयां पहुंची। इसी प्रकार सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मात्र 36 प्रकार की दवाइयां पहुंचाई गई हैं।



अस्पताल में चिकित्सकों का टोटा, मरीज परेशान

भीनमाल. राज्य सरकार द्वारा राजकीय अस्पतालों में नि:शुल्क दवाई वितरण के दूसरे दिन स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति और दवाइयों के अभाव में मरीजों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन कई मरीजों को निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ी। सवेरे करीब सवा नौ बजे राजकीय अस्पताल में डॉ. जीएस देवल, डॉ. एमएम जांगिड़, डॉ. प्रेमराज परमार, डॉ. अक्षय बोहरा के कक्ष खाली पड़े थे। एक कक्ष में बैठे डा. नेमीचंद जैन व डा. सोहन राज मेहता के कक्ष में मरीजों की भीड़ उमड़ी हुई थी। जिन्हें संभालना भी उनके लिए भारी बना हुआ था। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डा. एमएम जांगिड़ व डा. अक्षय बोहरा मुख्यमंत्री रानीवाड़ा आगमन के दौरान ड्यूटी पर कार्यरत थे। डा. प्रेमराज परमार अवकाश पर थे। जबकि ब्लॉक सीएमएचओ का कार्यभार देख रहे डा. गजेन्द्रसिंह देवल पोस्टमार्टम व अन्य सरकारी कार्यों में व्यस्त थे।

जल्द ही उपलब्ध होंगी सभी दवाएं

जिले के विभिन्न अस्पतालों में वितरण केंद्रों पर मांग के अनुसार दवाएं भिजवा दी गई हैं। वैसे पीएचसी लेवल पर विशेषज्ञों की कमी होने के कारण गंभीर रोगों से संबंधित दवाएं वहां नहीं भेजी गई हैं। जिला अस्पताल व ब्लॉक लेवल के अलावा बड़े स्थान पर संभावित मरीजों की संख्या के आधार पर दवाएं भेजी गई हैं। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आगामी 15 अक्टूबर तक अस्पतालों में सारी दवाएं पहुंच जाएंगी।

डॉ. अनिल जुनैदिया, जिला योजना प्रभारी

शक्तिपीठ भादरिया माता मंदिर

मेले में उमड़े श्रद्धालु  सप्तमी पर भरा मेला

उपखण्ड के शक्तिपीठ भादरिया माता मंदिर में नवरात्रि की सप्तमी के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा मेले का आयोजन किया गया। नवरात्रि के सप्तमी के अवसर पर भादरिया माता के दरबार में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता के दर्शन किए। रविवार की रात्रि में भादरिया मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर पोकरण, फलोदी, बाप, जैसलमेर सहित अनेक आस-पास गांवों के आने वाले दर्शनार्थ देर रात्रि तक माता के दरबार में पहुंच रहे थे। रविवार की रात्रि को श्रद्धालुओं द्वारा भादरिया माता के मंदिर को फूल मालाओं एवं आकर्षक रोशनी से सजाया गया।

सोमवार को पुराने मंदिर में भी आकर्षक रोशनी एवं फूल मालाओं की सजावट की गई। सोमवार को सुबह 4 बजे से ही मंदिर के आगे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह 7 बजे भादरिया राय माता मंदिर में आयोजित आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए दर्शनों के लिए मुख्य मंदिर के दो दरवाजे खोलकर भीड़ को नियंत्रित किया गया। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग लाइनों की व्यवस्था की गई तथा दानदाताओं के लिए भी अलग व्यवस्था की गई।

मंदिर में दिनभर रही दर्शनार्थियों की भीड़

नवरात्रि के सप्तमी के अवसर पर भादरियाराय माता के मंदिर में सोमवार को दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सप्तमी के अवसर पर मंदिर में परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं मिली। भादरिया में दिन भर दर्शनार्थियों ने माता के दरबार में पहुंचकर अमन चैन की खुशहाली की कामना की। दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। मंदिर समिति द्वारा प्रात:काल 4 बजे से मंदिर का मुख्य द्वार खोलकर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन करने लिए व्यवस्था की गई।

देवर ने भाभी पर चलाई तलवार


देवर ने भाभी पर चलाई तलवार

लोगों ने बीच बचाव कर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया


पोकरण  स्थानीय मालियों के बास में सोमवार दोपहर देवर ने अपनी भाभी पर तलवार से हमला बोल दिया।महिला को हमले में गंभीर चोटें आईं हैं। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

घायल महिला अनिता पत्नी धनराज माली (22) ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह जोधपुर से उनका मामा व भाई मिलने आया था। इसी बीच देवर किशोर पुत्र अलसाराम ने उन्हें अपशब्द कहे। भाई व मामा के चले जाने के बाद देवर ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया । दोपहर लगभग 1.30 बजे वह तलवार लेकर आया और उसपर वार शुरू कर दिया।इससे उसके हाथ, सिर, कंधे पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी गिरफ्तार, जांच शुरू

इस संबंध में थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि दोपहर में किशोर माली पुलिस थाने में आया तथा उसने तलवार से अपनी भाभी पर वार करने की बात कही। इसी बीच चिकित्सालय में घायल महिला के पहुंचने की सूचना मिली। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

खुद पहुंच गया थाने

अपनी भाभी पर हमला करने के बाद किशोर खुद थाने पहुंच गया।उसने पुलिस को बताया कि उसे अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा कि मेरी भाभी ने घर में अन्य समुदाय के लोगों को बुलाया था। घर पर जो लोग आए थे वह उसके कुछ भी नहीं लगते थे। उसने कहा कि जब झगड़ा बढ़ गया तो वह चुपचाप सादोलाई तालाब के पीछे स्थित भोमियाजी का थान पहुंचा तथा वहां पर रखी तलवार चुरा लाया। घर पर आने के बाद जब भाभी ने उससे फिर से झगड़ा शुरू कर दी तो उसने हमला कर दिया।

लपकों के खिलाफ नए पर्यटन एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

लपकों के खिलाफ नए पर्यटन एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

जैसलमेर जिले में पर्यटक सीजन एवं त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृत्ताधिकारियों, थानाधिकारियों, यातायात प्रभारियों, पर्यटक सुरक्षा दल प्रभारी के साथ ‘‘अपराध गोष्ठी‘‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने पर्यटक सुरक्षा दल प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्यटकों को परेशान करने वाले लपकों के विरुद्ध पर्यटन एक्ट 2010 के तहत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने सभी को उनके क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के विशेष निर्देश दिए तथा इसके अलावा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विशेष रूप से अवैध खनन पर रोक लगाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने विवादित भूखंडों पर 145 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जाए, जिले में बाहरी लोगों की तस्दीक करवाई जाए, जिले के अपराधी जो पाक में निवास कर रहे हैं, उनके वारंटों का निस्तारण करवाना, गम्भीर अपराध जैसे लूट, रेप आदि की रोकथाम के लिए कार्रवाई करना, जनता से समन्वय बनाने के लिए सीएलजी मीटिंग लेना आदि के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शराब पीकर, तेजगति तथा ज्यादा सवारियां भरकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर वृत्ताधिकारी पहाड़ सिंह का स्थानांतरण होने पर समस्त अधिकारियों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

गहलोत की पसंद की टीम

गहलोत की पसंद की टीम

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस को करीब 6 साल बाद नई टीम मिली है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बहुप्रतीक्षित प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी का सोमवार को ऎलान कर दिया। करीब चार महीने से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान की टीम का इंतजार हो रहा था। 58 सदस्यीय कार्यकारिणी में बी.डी.कल्ला व सी.पी.जोशी की टीम के लगभग सभी चेहरे बदल गए। जानकारों के अनुसार कार्यकारिणी संतुलित है। गहलोत खेमे को तवज्जो के साथ दूसरे धड़ों और दिल्ली में राजनीति कर रहे नेताओं की पसंद का भी ध्यान रखा है।

समन्वय और अनुशासन समिति भी

प्रदेश कार्यकारिणी के साथ समन्वय समिति और अनुशासन समिति का भी गठन किया है। राजस्थान प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में बनाई 12 सदस्यीय समन्वय समिति में मुख्यमंत्री गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान के साथ 3 केन्द्रीय मंत्रियों सी.पी.जोशी, सचिन पायलट व जितेन्द्र सिंह और लोकसभा में सदन के उपनेता शीशराम ओला को शामिल किया गया है।

काम : सत्ता व संगठन में तालमेल।

पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय अनुशासन समिति बनाई गई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार पहली बार फ्लेगशिप प्रोग्राम मोनेटरिंग कमेटी की घोष्ाणा की गई है। पूर्व मंत्री भगराज चौधरी इसके अध्यक्ष व सांसद अश्क अली टाक संयोजक बनाए गए हैं।
काम : सरकार की प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर नजर।

ये प्रमुख नेता नदारद

परसराम मोरदिया, रघु शर्मा, मुमताज मसीह, वीरेन्द्र पूनिया। इनमें मसीह लम्बे अरसे से पदाधिकारी थे, जबकि मोरदिया को समन्वय समिति में जगह मिली है। असंतुष्ट माने जाने वाले रघु, कर्नल सोनाराम, संयम लोढा, प्रतापसिंह खाचरियावास आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। समन्वय समिति में दो केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा और महादेव सिंह खण्डेला गायब हैं।

महेश जोशी भी नहीं

जयपुर के सांसद महेश जोशी किसी भी समिति में नहीं हैं।
अब मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियां!
अब जल्द ही मंत्रिमण्डल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। माना जा रहा है कि रणनीति के तहत कुछ नेताओं को टीम से बाहर रखा गया हो, शीघ्र ही उन्हें नियुक्ति मिल जाए।

8 चेहरे पुराने, इनमें 3 पदोन्नत किए

रघुवीर मीणा महासचिव से उपाध्यक्ष, पुखराज पाराशर व जगदीश चंद्र शर्मा सचिव से महासचिव। 5 फिर सचिव- सरोज चौधरी, अजित सिंह शेखावत, गिरिराज गर्ग, मीनाक्षी चंद्रावत, बिजेन्द्र सिंह शेखावत।

दागी मत्रियों को कहीं जगह नहीं

सरकार के दागी मंत्रियों महिपाल मदेरणा, रामलाल जाट, बाबूलाल नागर, भरोसी लाल जाटव को कहीं जगह नहीं मिली है। बसपा से कांग्रेस में आकर मंत्री बने छह विधायकों को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

टीम

58 सदस्य
09 उपाध्यक्ष
09 महामंत्री
39 सचिव
01 कोषाध्यक्ष