पेयजल व विद्युत योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी
बैठक के दौरान कलेक्टर गोयल ने स्वीकृत पेयजल व विद्युत योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की भी जरूरत महसूस की और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं के लंबित विद्युत कनेक्शन प्राथमिकता से देने और विद्युत आपूर्ति निर्धारित समयावधि अनुसार देने में किसी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजनांतर्गत कार्य में तेजी लाने और सभी 55 सौ बीपीएल परिवारों को नवंबर माह तक निशुल्क विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करने के निर्देश भी
कामा हरियाणा से लाकर क्षेत्र के किसानों को ब्लैक में खाद बेचने वालों के खिलाफ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दल ने कार्रवाई की। इस दौरान पांच गोदामों से बड़ी मात्रा में खाद के कट्टे बरामद किएगएहैं। इसकी कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
कार्रवाई सोमवार की सुबह शुरू की गई। कामां क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खाद की किल्लत है। कुछ खाद विक्रेताओं द्वारा हरियाणा से खाद लाकर महंगे दामों में बेचने की लगातार शिकायतें की जा रही थीं।भारी मात्रा में खाद विभिन्न गोदामों में रखा होने की शिकायत गत दिनों कुछ किसानों ने कामां उपखंड-अधिकारी महावीर सिंह राजपुरोहित एवं तहसीलदार केशवचंद शर्मा से की।इस पर सोमवार की सुबह एसडीएम व तहसीलदार बाईपास चौराहा स्थित बालाजी खाद बीज भण्डार की दुकान पर पहुंचे।यहां एक ट्रैक्टर ट्राली से खाद उतारा जा रहा था। एसडीएम के अनुसार यह खाद हरियाणा से लाया गया था।ट्राली में 187 खाद के कट्टे थे जिसे अधिकारियों ने कामां थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद खाद विक्रेता के स्टाक रजिस्टर आदि कागजातों को चेक किया गया, जिनमें इस खाद से संबंधित कुछ भी अंकित नहीं मिला और फर्म के संचालक बच्चू व राजू से कोई जवाब नहीं बना। इस पर फर्म के नीचे ही स्थित बेसमेंट में बने तीन अलग-अलग गोदामों में रखे डीएपी,यूरिया,सुपर फास्फेट के कट्टे बरामद कर लिए।इनमें 1081 डीएपी कारगिल के खाद के कट्टे, 769 आईपीएल डीएपी एवं 87 नर्मदा फास्फोरस के खाद के कट्टे शामिल हैं। शेष पेज १६ पर..
इसके बाद डीग रोड स्थित एमआरएफ टायर शोरूम में रखे 350 कट्टे डीएपी एवं 150 यूरिया के अलावा जिंक फास्फेट व अन्य उर्वरक जब्त किए है। खाद के सभी कट्टों को जब्त कर क्रय विक्रय सहकारी समिति कामां में रखवाने की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। कार्रवाई में कृ़षि विभाग के सहायक निदेशक डॉ.धर्मपाल सिंह,कृ़षि अधिकारी हुकमाराम शर्मा,सहायक वाणिज्य कर अधिकारी मनोज सिंघल,कृषि विभाग कामां के पूरनचंद आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें