मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

शक्तिपीठ भादरिया माता मंदिर

मेले में उमड़े श्रद्धालु  सप्तमी पर भरा मेला

उपखण्ड के शक्तिपीठ भादरिया माता मंदिर में नवरात्रि की सप्तमी के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा मेले का आयोजन किया गया। नवरात्रि के सप्तमी के अवसर पर भादरिया माता के दरबार में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता के दर्शन किए। रविवार की रात्रि में भादरिया मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर पोकरण, फलोदी, बाप, जैसलमेर सहित अनेक आस-पास गांवों के आने वाले दर्शनार्थ देर रात्रि तक माता के दरबार में पहुंच रहे थे। रविवार की रात्रि को श्रद्धालुओं द्वारा भादरिया माता के मंदिर को फूल मालाओं एवं आकर्षक रोशनी से सजाया गया।

सोमवार को पुराने मंदिर में भी आकर्षक रोशनी एवं फूल मालाओं की सजावट की गई। सोमवार को सुबह 4 बजे से ही मंदिर के आगे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह 7 बजे भादरिया राय माता मंदिर में आयोजित आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए दर्शनों के लिए मुख्य मंदिर के दो दरवाजे खोलकर भीड़ को नियंत्रित किया गया। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग लाइनों की व्यवस्था की गई तथा दानदाताओं के लिए भी अलग व्यवस्था की गई।

मंदिर में दिनभर रही दर्शनार्थियों की भीड़

नवरात्रि के सप्तमी के अवसर पर भादरियाराय माता के मंदिर में सोमवार को दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सप्तमी के अवसर पर मंदिर में परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं मिली। भादरिया में दिन भर दर्शनार्थियों ने माता के दरबार में पहुंचकर अमन चैन की खुशहाली की कामना की। दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को काफी समय तक इंतजार करना पड़ा। मंदिर समिति द्वारा प्रात:काल 4 बजे से मंदिर का मुख्य द्वार खोलकर श्रद्धालुओं के लिए दर्शन करने लिए व्यवस्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें