मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

मानवता फिर हुई शर्मसार, प्रसूता को खून देने के लिए डॉक्टर ने मांगी रिश्वत

एसीबी ने 600 रुपए लेते किया चिकित्सा प्रभारी को गिरफ्तार

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक प्रसूता को खून देने के लिए रिश्वत मांगने वाले चिकित्सा प्रभारी को गिरफ्तार किया है। पाली जिले के रायपुर अस्पताल का यह डॉक्टर 600 रुपए लेते रंगे- हाथों पकड़ा गया। ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि रायपुर तहसील के खींवल गांव निवासी पुखराज गुर्जर ने 3 अक्टूबर को यह शिकायत की थी। उसने बताया कि उसके भाई की पत्नी श्रीमती मैनादेवी का 2 अक्टूबर की रात रायपुर के राजकीय अस्पताल में प्रसव हुआ था।


प्रसव के बाद अच्छा इलाज करने तथा खून देने के बदले चिकित्सा प्रभारी डॉ. शांतिलाल ने उससे 600 रुपए देने को कहा। ब्यूरो अफसरों ने इस शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया और 4 अक्टूबर को उसे रंगे-हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई। मंगलवार सुबह परिवादी खून के बदले 600 रुपए की रिश्वत लेकर डॉ. शांतिलाल के पास पहुंचा। डॉक्टर ने परिवादी से रिश्वत राशि ली और उसी वक्त ब्यूरो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो टीम ने इलाज के कागजात और रिश्वत राशि दोनों जब्त कर लिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें