मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

सरहद पर पाकिस्तानी नेट वर्क सक्रीय ...सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी

सरहद पर पाकिस्तानी नेट वर्क सक्रीय ...सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी 

बाड़मेर जिला दूरसंचार निगम लिमिटेड की माने तो बाड़मेर जिले की पाकिस्तान से लगती सरहद पर पाकिस्तानी नेटवर्क की घुसपेठ बदस्तूर जारी हें जिसका मुख्य कारण सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की कमजोरी हें .यह खुलासा जिला दूरसंचार अधिकारी जे एल माहवार ने आज पत्रकार वार्ता में किया .उन्होंने बताया की सरहद पर पकिस्तान का नेटवर्क लम्बे अरसे से सक्रीय हें इसे रोकने के प्रयास सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों द्वारा नहीं किया गया .थार एक्सप्रेस से आने वाले यात्री अपने साथ पाकिस्तानी मोबाइल और सीमे ले आते हें सुरक्षा एजेंसियों ने कभी यह पता करने की जहमत नहीं उठाई की पाकिस्तान से कितने यात्रियों के साथ मोबाइल और सीमे साथ थी .और कितने यात्री पाकिस्तान वापसी के समय अपने मोबाइल और सीमे वापस अपने साथ ले गए .आव्रजन जांच के दौरान इस तथ्य की जांच कभी की नहीं गयी .उन्होंने बताया की पाकिस्तानी नेटवर्क को रकने का एक मात्र उपाय सरहद पर जेमार लगाना हें चूँकि सरहद पर बी एस एन एल का सीधा हस्तक्षेप नहीं हें साथ ही जेमार लगाने में बड़ी धन राशी व्यय होगी यह व्यय हम करने की स्थति में नहीं हें यह काम सुरक्षा और खुफिया एजेंसिया केंद्र सरकार के साथ मिल कर कर सकती हें .बहरहाल दूर संचार निगम ने स्पष्ट टूर पर सरहद पर सक्रीय पाकिस्तानी नेटवर्क को स्वीकार किया हें साथ ही सरहद पर तेनात सुरक्षा एजेंसियों की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाया .साथ ही इस मामले में अपने हाथ खड़े कर दिए हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें