आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेःचौधरी
बालोतरा पंचायत समिति में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं स्वच्छता उत्सव का शुभारंभ
बाड़मेर, 04 अक्टूबर। आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे। स्वच्छता के जरिए कई बीमारियों को रोका जा सकता है। सबको अपने आवास में शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए। महात्मा गांधी नरेगा एवं स्वच्छता अभियान के तहत मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना तथा इन्दिरा आवास के लाभार्थियों को नि:शुल्क शौचालय के निर्माण से लाभांवित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने यह बात बालोतरा पंचायत समिति मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं स्वच्छता उत्सव के शुभारंभ समारोह में कही।
चौधरी ने कहा कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र से अब आमजन को खासी सहुलियत होगी। यहां महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्य संपादित होंगे। नागरिक सेवा केन्द्र में पानी, बिजली, टेलीफोन बिल जमा करवाने की सुविधा होगी। इसके अलावा रेल,बस टिकट, जमाबंदी की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाने सरीखी कई सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इससे आमजन को एक ही स्थान पर कई सुविधाएं मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि विशोषकर ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता नहीं है। लोग खुले स्थानों पर शौच जाते है। इसकी वजह से गदंगी फैलने के साथ हैजा, पीलिया, टाइफाइड सरीखी कई बीमारियां फैलती है। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाकर कई बीमारियों से बचने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि सबको यह प्रयास करने होगें कि इन योजनाओं का फायदा वास्तविक जरूरतमंदों को मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार नियमित रूप से मोनिटरिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार आज की जरूरत है। सीमित परिवार के जरिए ही अपने बच्चों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ उनका भविष्य सुरक्षित रख सकते है। उन्होनें इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
बाड़मेरजैसलमेर सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेरजैसलमेर की आपसी भाईचारे एवं विश्वास की परंपरा रही है। इसको निभाते हुए विकास करना है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है। सरकार गरीबों के विकास के लिए पूरजोर प्रयास कर रही है। बाड़मेर जिले में बिजली उत्पादन होने से किसानों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को भूमि मुआवजे के रूप में प्रति बीघा 3 लाख रूपए दिलाए है। जबकि इससे पहले बेहद कम कीमत पर भूमि अवाप्त की गई थी। सांसद ने कहा कि गांवों के विकास के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गांवों के साथ ग्रामीणों की तकदीर बदलने में मददगार होंगे। अब ग्रामीण ग्राम पंचायत जाकर अपने कई महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखें। सफाई रखकर कई बीमारियों से बच सकते है। उन्होने कहा कि सरकार आवास के साथ नि:शुल्क शौचालय निर्माण करवा रही हैं, इसका ग्रामीणों को अधिकाधिक फायदा उठाना चाहिए।
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आम आदमी को सुविधा मिलेगी। प्रजापत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास योजनाओं को लागू कर इतिहास रचा है। गरीबों को नि:शुल्क मकान,दवाई के साथ घर पर ही महात्मा गांधी नरेगा के तहत रोजगार दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री छगनलाल श्रीमाली ने कहा कि स्वच्छता के जरिए कई रोगों से बच सकते है। उन्होंने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं स्वच्छता उत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। जिला समन्वयक स्वच्छता देवीसिंह चौधरी एवं डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने स्वच्छता संबंधी रोचक जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरूआत में बालोतरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी रंजन कुमार कंसारा ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं स्वच्छता उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान कला जत्था के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये स्वच्छता संबंधी संदेश दिया। समारोह में बालोतरा प्रधान जमना देवी गोदारा,बायतू प्रधान सिमरथाराम, बालोतरा उपखंड अधिकारी ओ.पी.विश्नोई समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान स्वच्छता संबंधित जानकारी देने वाले दशर्कों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया। इससे पहले प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी एवं सांसद हरीश चौधरी ने फीता काटकर बालोतरा पंचायत समिति में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया।
भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एक नजर में :
बालोतरा पंचायत समिति में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का निर्माण 33 लाख की लागत से हुआ है। यह राशि बीआरजीएफ , नाबार्ड,एसएफसी एवं पंचायत समिति की निजी आय से व्यय की गई है। यह भवन 3000 वर्ग फुट पर बना हुआ है। इस भवन में ईमित्र की स्थापना की जायेगी। जिसके द्वारा बिजली,पानी, टेलीफोन के बिल के जमा करवाने के साथ जनपयोगी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं टेर्निग हॉल (आरकेसीएल) में प्रिशक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर प्रिशक्षण दिया जायेगा। इसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना का पूरा कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इस भवन में सेटकाम के जरिए विद्यार्थियों को शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एमजीनरेगा कार्यस्थल रूम में महात्मा गांधी रा.ग्रा.रो.गा.स्कीम से संबंधित आम नागरिको के कार्य सम्पादित किये जायेगे। यहां कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी व सहायक अभियंताओ के बैठने की व्यवस्था रहेगी। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में नियमित रूप से विद्युतापूर्ति के लिए सोलर प्लांट लगाया गया है। बाड़मेर जिले की आठ पंचायत समितियों एवं 380 ग्राम पंचायतों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें से पंचायत समिति स्तर के 8 एवं ग्राम पंचायत स्तर के 140 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें