मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

बाड़मेर की पहली महिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान बुधवार को कार्यभार ग्रहण करेंगी

बाड़मेर की पहली महिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान बुधवार को कार्यभार  ग्रहण करेंगी


बाड़मेर बाड़मेर में नवनियुक्त प्रथम महिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधा बुधवार को कार्यभार ग्रहण करेंगी .डॉ वीणा प्रधान ने बताया की बुधवार को अपना पद ग्रहण करेंगी .बाड़मेर का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी .प्रथम महिला कलेक्टर होने के कारन वीणा प्रधान की जिओम्मेदारी और बढ़ जाएगी निवर्तमान कलेक्टर गौरव गोयल का राज्य सरकार ने अचानक तबादला कर भरतपुर कलेक्टर लगाया था .गोपालगढ़ में गौरव गोयल के शांति प्रयासों के चर्चे आम हो गए हें .उनके जाने के बाद से बाड़मेर कलेक्टर का पद रिक्त चल रहा था .डॉ वीणा प्रधान को कलेक्टर लगाने के प्रति लोगो में पहली महिला कलेक्टर को लेकर खासा उत्साह हें 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें