जवानों व अधिकारियों ने दी आहुतियां रामगढ़.सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित शक्तिपीठ मातेश्वरी तनोट रॉय मंदिर में होम अष्टमी के अवसर पर हुए हवन में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों व श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी तथा देश में शांति व खुशहाली की कामना की। हवन के पश्चात हुई आरती के दौरान समूचा मंदिर परिसर खचाखच भर गया। आरती के पश्चात माता के भंडारे में सैकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। दोपहर में हुई आरती में भारी संख्या में दूर दराज से आए श्रद्धालु शरीक हुए। माता तनोट के प्रति बढ़ती आस्था इस बात का प्रमाण है कि दूर दराज से सैकडों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंचते हैं। मंगलवार को अष्टमी के अवसर पर घंटियाली माता मंदिर में भी हवन किया गया। रामगढ़ में चहल पहल बढ़ी:मातेश्वरी तनोट रॉय मेले के चलते रामगढ़ कस्बे में इन दिनों चहल पहल बनी हुई है। दूर दराज से माता के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालु कस्बे में स्थित जलपान की दुकानों पर कुछ देर विश्राम करते हैं तथा जलपान कर तनोट के लिए प्रस्थान करते है। कस्बे में तनोट सड़क मार्ग पर स्थित दुकानों पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की रेलम पेल लगी रही । ग्रामीण चला रहे हैं रसोड़ा: तनोट माता के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ग्रामीणों द्वारा राम रसोड़ा लगाया गया है जहां भोजन, चाय व प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था निशुल्क की जा रही है। राम रसोड़े के संचालकों द्वारा तनोट माता के दर्शनार्थ पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को मान मनुहार कर भोजन कराया जाता है। तनोट में माता के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने की व्यवस्था तनोट माता ट्रस्ट की और से निशुल्क की जाती है। आईजी उमेश मिश्रा ने तनोट माता के दर्शन किए जैसलमेर जोधपुर रेंज के आईजी उमेश मिश्रा ने मंगलवार को जैसलमेर पहुंच सीमावर्ती तनोटराय मंदिर में दर्शन कर प्रदेश में अमन चैन की कामना की। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के अनुसार आईजी मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आए हुए हैं। बुधवार को वे पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। टैंकर के नीचे आने से बीएसएफ के जवान की मौत जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल की 27वीं वाहिनी के एक जवान की पानी के टैंकर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सम रोड स्थित 27वीं वाहिनी परिसर में सोमवार की रात्रि में टैंकर वाहन चालक द्वारा बेक लिया जा रहा था कि अंधेरे में वहां बैठा जवान राजेश कुमार गुर्जर (24) निवासी देवनगर झूंझुनू उसकी चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार सिर कुचल जाने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश 27वीं वाहिनी में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था। महिलाओं के साथ मारपीट पोकरण पुलिस थाना में मंगलवार को महिलाओं के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि धोलिया निवासी रूपा राम पुत्र हीरा राम विश्नोई ने बताया कि वह खेत में चारा काट रहा था तभी सुखाराम पुत्र भैराराम, जेठी पत्नी भैराराम, मांगीलाल पुत्र सुखाराम, शांति पत्नी सुखाराम तथा श्यामा पत्नी मांगीलाल ने खेत में कार्य कर रहे मेरे घरवालों पर हमला बोल दिया। जिसके कारण सोहनी पत्नी आबाराम विश्नोई तथा राजेश्वरी पत्नी ओमप्रकाश विश्नोई सहित कई रिश्तेदारों को चोटें आई। पुलिस ने धारा 143, 341, 323, 354, 379 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार जैसलमेरत्न शहर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली के पास लड़ाई झगड़े पर उतारू अमीर खां पुत्र अलाऊ खां व खट्टन खां पुत्र अलाउ खां निवासी जावंध जून को उप निरीक्षक पीरा राम ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। |
बुधवार, 5 अक्तूबर 2011
जैसलमेर...आज की खबर बुधवार, ५ अक्टूबर, 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें