बिना ओपीडी देखे लौट गए डॉक्टर
बाड़मेर राजकीय अस्पताल बाड़मेर में मंगलवार को डॉक्टर न आने के कारण मरीजों को काफी इंतजार के बाद घर लौटना पड़ा।मंगलवार को सरकारी अवकाश होने के कारण राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी सुबह 9 से 11 बजे तक थी लेकिन डॉक्टरों के लेट आने के कारण वार्डों के मरीजों को देख लौट गए। जिसके कारण मरीजों को दो-तीन घंटे के इंतजार के बाद साढ़े ग्यारह बजे अस्पताल प्रशासन के कर्मचारी ने कहा कि आज डॉक्टर नहीं आएंगे तब मरीजों को मायूस होकर या तो घर लौटना जाना पड़ा या फिर दूसरे डॉक्टरों पास।
मरीज हुए मायूस
दूर-दूर के गांवों से मरीज अस्पताल में सुबह आठ बजे ही आकर बैठ गए थे लेकिन जब अस्पताल प्रशासन के कर्मचारी ने कहा कि आज डॉक्टर नहीं आएंगे तो मरीज कहने लगे कि कल फिर आना पड़ेगा। आज तो डॉक्टर साहब नहीं आए। तो कोई कह रहा था कि चलो दूसरे डॉक्टर को दिखा लेते है।
सिर्फ वार्ड के मरीजों को देखा और चले गए घर
मैं बीएसएफ 171 बटालियन में काम करता हूं मुझे हार्ट की बीमारी होने के कारण डॉक्टर को दिखाने के लिए आया था। मैं अस्पताल में सुबह साढ़े आठ बजे आया था लेकिन डॉक्टर नहीं आए।ञ्जञ्ज
उरवीर शर्मा
मैं तो आज छुट्टी पर हूं लेकिन मैने वार्ड में भर्ती मरीजों को देखा। डॉ राहुल बाम्बानिया की ड्यूटी चौहटन लगाई गई है। भास्कर ने पूछा कि डॉ. रविन्द्र शर्मा भी नहीं है तो उन्होंने कहा वार्ड में उनके 125 मरीज भर्ती है जिसके कारण ओपीडी नहीं देख पाए होंगे।ञ्जञ्ज
डॉ. आर के माहेश्वरी पीएमओ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें