मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

स्वास्थ्य केंद्र पर ग्लूकोज में फंगस



स्वास्थ्य केंद्र पर ग्लूकोज में फंगस
सायला  कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायला में एक ग्लूकोज की बोतल में फंगस मिला है। जानकारी के अनुसार चिकित्सालय में नाबालिग झनका कंवर पुत्री मूलसिंह चौहान निवासी सायला को ग्लूकोज चढ़ाया जाना था। इस दौरान मरीज के परिजन उदयसिंह चौहान ने ग्लूकोज की बोतल में फंगस को देख लिया। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात कंपाउंडर को अवगत करवाया तो उसने दूसरा ग्लूकोज चढ़ाया। उदयसिंह ने भास्कर को बताया कि रविवार को झनका कंवर को मधुमक्खी ने काटा था, जिस पर चिकित्सा प्रभारी राजसिंह भंडारी को जांच करवाने के बाद अस्पताल में उपचार शुरू किया।

विशेषज्ञों के अनुसार फंगस वाला ग्लूकोज यदि खून में चढ़ जाता तो शरीर के किसी भी अंग में खराबी आ सकती है। इस प्रकार परिजन की सतर्कता से फंगस वाला ग्लूकोज से बचाव हो पाया।

॥झनका कंवर नाम की बालिका रविवार को उपचार के लिए आई थी। उसका उपचार अस्पताल में हुआ था। ग्लूकोज में फंगस की मुझे जानकारी नहीं है- डॉ. राजसिंह भंडारी, प्रभारी, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सायला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें