मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

राजस्थान के चर्चित साहित्यकार विजयदान देथा को नोबल पुरस्कार के लिए नामांकित किया


जयपुर। राजस्थान के चर्चित साहित्यकार विजयदान देथा को नोबल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। साहित्यकर्मियों के बीच "विज्जी" के नाम से विख्यात देथा को राजस्थान का शेक्सपीयर भी कहा जाता है। राजस्थान की लोक पृष्ठभूमि पर रचना लिखने वाले देथा की आठ सौ से अधिक कहानियां को अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है।

जोधपुर के बोरूंदा शहर में एक सितंबर 1926 को जन्मे विजयदान देथा ने राजस्थानी साहित्य को नया आयाम दिया है। उनकी प्रमुख रचना बांता री फुलवारी को भारत के साथ ही दूसरे देशों में भी ख्याति मिली।


इसके अलावा उनकी कहानी पर अभिनेता व निर्देशक अमोल पालेकर ने "पहेली" फिल्म बनाई, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और रानी मुखर्जी ने अभिनय किया। इसके अलावा देथा को पkश्री, बिहारी पुरस्कार, साहित्य अकादमी अवार्ड, भारतीय भाषा परिषद अवार्ड, मरूधरा पुरस्कार, साहित्य चूड़ामणि अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें