मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

युवक को स्पेशल 'सरप्राइज' देने का कहकर घर बुलाया और.

राजकोट। शहर के सनसनीखेज हत्याकांड मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आज दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में मृतक हरेश भावङ्क्षसगभाई जरोली की लाश न्यारी डेम से बरामद की गई थी। मृतक की 10 वर्षीय बेटी ने पुलिस को बताया था कि हरेश अक्सर रीटा नामक युवती के घर जाया करता था।


इसी जानकारी के बाद से ही पुलिस रीटा के पीछे लगी हुई थी। अंतत: पुलिस की पूछताछ में रीटा ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और बताया कि उसने हरेश की हत्या अपनी एक सहेली की मदद से की थी।



रीटा के अनुसार हरेश से उसकी दोस्ती थी लेकिन हरेश उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था और इसके लिए वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। हरेश की इसी हरकत से तंग आकर विवाहित रीटा ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसे अपनी एक सहेली के घर यह कहकर बुलाया कि तुम्हें एक सरप्राईज देना है।



जब युवक घर पहुंचा तो रीटा उसे बेडरूम में ले गई और नाइलॉन की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या कर लाश स्कूटी मोपेड से न्यारी डेम में फेंक दी। हालांकि बिना किसी पुरुष की सहायता के बिना सुबूतों को इतनी सफाई से मिटाने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें