मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

लपकों के खिलाफ नए पर्यटन एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

लपकों के खिलाफ नए पर्यटन एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

जैसलमेर जिले में पर्यटक सीजन एवं त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृत्ताधिकारियों, थानाधिकारियों, यातायात प्रभारियों, पर्यटक सुरक्षा दल प्रभारी के साथ ‘‘अपराध गोष्ठी‘‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने पर्यटक सुरक्षा दल प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्यटकों को परेशान करने वाले लपकों के विरुद्ध पर्यटन एक्ट 2010 के तहत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने सभी को उनके क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के विशेष निर्देश दिए तथा इसके अलावा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विशेष रूप से अवैध खनन पर रोक लगाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने विवादित भूखंडों पर 145 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जाए, जिले में बाहरी लोगों की तस्दीक करवाई जाए, जिले के अपराधी जो पाक में निवास कर रहे हैं, उनके वारंटों का निस्तारण करवाना, गम्भीर अपराध जैसे लूट, रेप आदि की रोकथाम के लिए कार्रवाई करना, जनता से समन्वय बनाने के लिए सीएलजी मीटिंग लेना आदि के निर्देश दिए। इसके अलावा जिले में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शराब पीकर, तेजगति तथा ज्यादा सवारियां भरकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर वृत्ताधिकारी पहाड़ सिंह का स्थानांतरण होने पर समस्त अधिकारियों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें