पानीपत. पुलिस ने उद्यमी प्रताप सिंह पर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने का षड्यंत्र रचकर डेढ़ लाख रुपए ठगने की आरोपी महावीर कालोनी निवासी शाइना मिर्जा को मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रोहित वत्स की अदालत में पेश किया।
जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने सोमवार को डीएसपी ट्रैफिक प्रदीप श्योकंद के कार्यालय से शाइना मिर्जा को गिरफ्तार किया था।
विदित हो कि सेक्टर-29 पार्ट-1 स्थित प्रताप हैंडलूम के मालिक प्रताप सिंह के खिलाफ दो महिलाओं ने 19 मार्च, 2011 को सेक्टर-29 पुलिस चौकी में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। दोनों महिलाओं ने राजीनामे का भरोसा दिलाकर प्रताप सिंह से डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए थे। इसी मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी प्रताप शर्मा ने भी उद्यमी पर दबाव डालकर एक लाख रुपए ऐंठ लिए थे। बाद में प्रताप सिंह ने इसकी शिकायत थाना चांदनी बाग में की।
इस मामले की जांच डीएसपी सिटी वीरेंद्र विज ने की थी, जिसमें प्रताप सिंह द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रताप शर्मा, सुनीता शर्मा, शालू, सरोज तलुजा और शाइना मिर्जा के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी सुनीता शर्मा, सरोज तलुजा व शालू की भी तलाश कर रही है।
सुरेंद्र काला को करनाल जेल भेजा
पुलिस के पहरे में मंगलवार को हत्यारोपी नारा निवासी सुरेंद्र (काला) को जेएमआईसी रोहित वत्स की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में करनाल जेल भेज दिया। पहले वह भौंडसी (गुड़गांव) जेल में था। जज ने उसके भौंडसी से करनाल जेल के आदेश किए हैं।
इससे पहले भी उसे तीन बार न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। विदित हो कि सुरेंद्र पर साथियों के साथ मिलकर 16 अप्रैल 2009 को अपने ही गांव के सुशील पुत्र कुलदीप की हत्या करने का आरोप है। इस संबंध में मतलौडा थाने में मामला दर्ज है। आरोपी सुरेंद्र ने गुड़गांव कोर्ट में इसी वर्ष 12 अगस्त को आत्मसमर्पण किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें