मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

गबन के मामले में जेईएन सस्पेंड

गबन के मामले में जेईएन सस्पेंड

डिस्कॉम में लाखों की सामग्री बेचने का मामला, गबन के अलावा निगम की सामग्री का दुरुपयोग करने के भी आरोप

बाड़मेर डिस्कॉम में लाखों रुपए के बिजली के उपकरणों की हेराफेरी करने वाले जेईएन सुरेश सेठिया को आखिरकार शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया। उसपर निगम की सामग्री को बेचने और प्राइवेट आवासीय कॉलोनियों में मनमानी तरीके से पोल खड़े कर देने का आरोप है। इस मामले में चार दिन पहले स्टोर कीपर को भी सस्पेंड किया जा चुका है। 
। सूत्रों के अनुसार उक्त जेईएन अपने पिता के नाम से डिस्कॉम में ठेका भी चलाता है।

ऑडिट में उजागर हुआ मामला

गत वर्ष ऑडिट में एल एंड टी कंपनी की ओर से जमा कराई गई सामग्री स्टोर में नहीं मिली। जिस पर ऑडिट टीम ने एईएन से जवाब-तलब किया। इसके बाद फिर विभाग ने जांच भी बिठाई।

पहले भी दो हो चुके हैं सस्पेंड

इसी मामले में अभी चार दिन पहले स्टोर कीपर किशोर दवे को सस्पेंड किया गया था। इससे पहले प्राइवेट कॉलोनियों में निगम की सामग्री का दुरुपयोग करने के मामले में जेईएन कैलाश चौधरी को भी सस्पेंड किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें