मां नागणेच्यां के दर्शन को लगी कतारें थोब होमाष्टमी पर नागाणा स्थित नागणेच्यां माता मंदिर में मंगलवार को अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो दिन भर जारी रहा। निज मंदिर में होमाष्टमी पर यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। पंडितों के मंत्रोच्चार पर दिन भर चले यज्ञ में आस-पास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर आहुतियां दी तथा क्षेत्र में समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। साथ ही दिन भर धार्मिक कार्यक्रम हुए, जिसमें स्थानीय कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। मंदिर परिसर में नेवरी, कल्याणपुर, मंडली, देरिया, मूल की ढाणी, चारलाई कला, बालोतरा, जोधपुर, सिरोही सहित कई क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस मौके मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा, दलपतसिंह बोलागुड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह थोब, हिम्मतसिंह मेसाणा, बसंत सिंह, गिरवरसिंह, हुकम सिंह देऊ सहित कई सदस्य और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। स्टालों पर जमकर हुई खरीदारी होमाष्टमी के मौके पर मंदिर परिसर में दिन भर रही श्रद्धालुओं की रेलमपेल से मेले सा माहौल बना रहा। मंदिर परिसर में प्रसादी सहित विभिन्न प्रकार की स्टालें भी लगाई गई। इन स्टालों पर ग्रामीणों ने खरीदारी का लुत्फ उठाया। |
बुधवार, 5 अक्तूबर 2011
मां नागणेच्यां के दर्शन को लगी कतारें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें