मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

गला घोंटकर वृद्धा की हत्या, पुत्रवधु घायल

गला घोंटकर वृद्धा की हत्या, पुत्रवधु घायल

भीनमाल  निकटवर्ती कोड़ी गांव में सोमवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर एक वृद्धा कर हत्या कर दी। इस दौरान कमरे में सो रही महिला को मारने के लिए उस पर चाकू से वार किया, लेकिन उसके चिल्लाने पर वह भाग गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कावतरा निवासी जूठा राम पुत्र लूंबाराम चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका ससुराल कोड़ी में हैं। रविवार रात्रि को उसकी सास देवू देवी (60) पति हीरा राम चौधरी घर के बाहर आंगन में सो रही थी। जबकि उसकी पुत्रवधू बदामी पत्नी मफाराम कमरे में सो रही थी। सोमवार तड़के करीब तीन-चार बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने देवू देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद कमरे में सो रही बदामी को मारने के लिए अंदर प्रवेश किया तो वह जाग गई। इस दौरान आरोपी ने उस पर चाकू से वार किया। जिससे उसकी पांचों अंगुलियों पर चोटें आई। बदामी द्वारा चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग लिया। घटना की सूचना पर थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी मय पुलिस दल ने मौका स्थल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना के समय मृतका का पुत्र घर पर नहीं था। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें