मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

अन्ना बोले कांग्रेस पार्टी को वोट ने दे

अन्ना बोले कांग्रेस पार्टी को वोट ने दे
नई दिल्ली। अन्ना की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम केन्द्र सरकार के लिए फिर से सिरदर्द बन सकती है। अन्ना हजारे मंगलवार को अपने गांव रालेगन सिद्धी में प्रेस कॉन्फ्रेस कर देश वासियों से कांग्रेस पार्टी को वोट ने देने की अपील की है। केंद्र सरकार द्वारा जन लोकपाल बिल को नहीं लाने पर अन्ना ने आगामी समय में मतदान करने वाले मतदाताओं से अपील की है।

अन्ना इस अवसर पर यूपी चुनाव पर अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र तक जनलोकपाल बिल संसद में पेश नहीं किए जाने पर वे हरियाणा के हिसार सहित उन पांच राज्यों का दौरा करेंगे जहां आने वाले समय में चुनाव होने वाले हैे।

हिसार से होगी मिशन की शुरूआत
अन्ना ने कहा कि हिसार में उपचुनाव को देखते हुए वे सबसे वहां का दौरा करेंगे। जनलोकपाल बिल पेश नहीं किए जाने पर वे मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देने की अपील करेंगे।

हिसार के बाद अन्ना का अगला पड़ाव यूपी होगा। इसके तहत वे लखनऊ में चुनाव से पहले तीन दिन का अनशन करेंगे।

भाजपा ने किया समर्थन
पत्रकारों के सवाल पर अन्ना ने कहा कि भाजपा सहित कई पाट्रिüयों ने उन्हे लोकपाल बिल पर समर्थन दिया है। वे इस बिल के समर्थन में हैं। लेकिन लोगों से फिर भी यह अपील करेंगे लोकपाल के समर्थन वाली पार्टियों के भी चरित्रशील उम्मीदवारों को वोट दे। बुरे और भ्रष्ट लोगों से किनारा करें।

भाजपा संघ से संबंध नहीं
हालांकि कांग्रेस के विरोध पर अन्ना ने कहा कि भाजपा और संघ से उनका कोई संबंध नहीं है। जो इस तरह की बात करतें हैं उन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए।

भट्ट की गिरफ्तारी गलत
अन्ना ने गुजरात के निलंबित आईपीएस संजीव भट् ट की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो किया वह सही नहीं है। यह लोकशाही के लिए खतरे की घंटी है।

उल्लेखनीय है कि समाजसेवी अन्ना हजारे यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाने के संकेत पहले ही दे चुके हैं। यदि ऎसा होता है उनका यह अभियान कई दलों के समीकरण को बिगाड़ सकता है। जनलोकपाल बिल पर अन्ना हजारे की यह मुहिम यूपी की राजनीति में खलबली मचा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें