देवर ने भाभी पर चलाई तलवार
लोगों ने बीच बचाव कर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया
पोकरण स्थानीय मालियों के बास में सोमवार दोपहर देवर ने अपनी भाभी पर तलवार से हमला बोल दिया।महिला को हमले में गंभीर चोटें आईं हैं। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
घायल महिला अनिता पत्नी धनराज माली (22) ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह जोधपुर से उनका मामा व भाई मिलने आया था। इसी बीच देवर किशोर पुत्र अलसाराम ने उन्हें अपशब्द कहे। भाई व मामा के चले जाने के बाद देवर ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया । दोपहर लगभग 1.30 बजे वह तलवार लेकर आया और उसपर वार शुरू कर दिया।इससे उसके हाथ, सिर, कंधे पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी गिरफ्तार, जांच शुरू
इस संबंध में थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि दोपहर में किशोर माली पुलिस थाने में आया तथा उसने तलवार से अपनी भाभी पर वार करने की बात कही। इसी बीच चिकित्सालय में घायल महिला के पहुंचने की सूचना मिली। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
खुद पहुंच गया थाने
अपनी भाभी पर हमला करने के बाद किशोर खुद थाने पहुंच गया।उसने पुलिस को बताया कि उसे अपनी करनी पर कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा कि मेरी भाभी ने घर में अन्य समुदाय के लोगों को बुलाया था। घर पर जो लोग आए थे वह उसके कुछ भी नहीं लगते थे। उसने कहा कि जब झगड़ा बढ़ गया तो वह चुपचाप सादोलाई तालाब के पीछे स्थित भोमियाजी का थान पहुंचा तथा वहां पर रखी तलवार चुरा लाया। घर पर आने के बाद जब भाभी ने उससे फिर से झगड़ा शुरू कर दी तो उसने हमला कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें