मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे ..मंगलवार, ४ अक्टूबर, 2011

सड़क हादसे में एक की मौत 
बाड़मेर  मोटरसाइकिल से शिव जा रहे गूंगा पटवारी की ट्रैक्टर से टक्कर होने के कारण अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई। भाडख़ा के हैडकांस्टेबल मेवाराम ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े सात बजे शिव की ओर जा रहे गूंगा पटवारी जसवंत कुमार मीणा निवासी करौली की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। 


मां वांकल भजन संध्या में खुशबू ने बिखेरी भक्ति की महक

बाड़मेर  बाड़मेर निवासी सूरत प्रवासी बाड़मेर जैन युवा संगठन सूरत की ओर से प्रतापजी की प्रोल गोलेच्छा मैदान में सजी भक्ति संध्या में जोधपुर की गायिका खुशबू कुंभट ने माता के भजनों की ऐसी सरिता बहाई कि उपस्थित श्रोता देर रात तक गोते लगाते रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम के अध्यक्ष मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर,विशेष अतिथि उषा जैन चेयरमेन नगर पालिका,रिखबदास मालू अध्यक्ष जैन श्री संघ,दुर्गादास पड़ाईया,अध्यक्ष अचलगच्छ जैन श्री संघ,मुकेश जैन सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ के आतिथ्य में मां वांकल के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या का आगाज किया गया। गोलेच्छा मैदान में सजी इस भक्तति संध्या में मां के भक्ति गीतों पर क्या जवान क्या बूढ़े सभी झूमते नजर आए। चलो बुलावा आया है भजन पर तो गायिका खुशबू मां के जयकारे लगाते हुए भक् तों के बीच आई तो एकबारगी महिलाएं मां के जैकारे के साथ गायिका के संग झूमने लगी। संघ के सदस्यों की ओर से सजाई इस भक्ति शाम में हर सदस्य भक्तों की सेवा में लगा नजर आया। वहीं गणेश मालू,हनुमान मालू,रमेश बोहरा,गणपत भंसाली व ओमप्रकाश संखलेचा के सहयोग ने कार्यक्रम को ऊंचाइयां बख्शी।

ओम बन्ना के मंदिर में जागरण आज

धनाऊ  धनाऊ से पांच किलोमीटर दूर भोजावास में नवनिर्मित ओम बन्ना के मंदिर (भोमियाजी) में मंगलवार रात 9.00 बजे जागरण का आयोजन होगा। नरेश चौधरी ने बताया कि जागरण में कलाकार रुघाराम जाखड़ एवं सुरेश शर्मा एंड पार्टी के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन पुनमाराम चौधरी करेंगे।


बढ़े मलेरिया के रोगी

बालोतरा  शहर व गांवों में मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। आलम यह है कि सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे मरीजों में से पचास फीसदी मरीज मलेरिया से पीडि़त हैं। उपचार की सुविधा नहीं होने तथा बचाव के साधन विकसित नहीं होने के कारण इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि प्रति सप्ताह औसत डेढ़ सौ से दो सौ मलेरिया प्लाज्मोडियम वाइवेक्स से ग्रसित रोगी चिन्हित किए जा रहे हैं। शहर के अलावा सिवाना, सिणधरी को सबसे अधिक प्रभावित माना जा रहा है। नाहटा हॉस्पिटल में रविवार को एक पीएफ मरीज सामने आया है। पिछले एक सप्ताह में मलेरिया के मरीजों की तादाद दिन ब दिन बढ़ रही है।

बारिश का मौसम जाते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया। नाहटा हॉस्पिटल में ओपीडी दिन ब दिन बढ़ रही है। इसके साथ ही मलेरिया रोगियों की तादाद भी बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह में 18 मरीज मलेरिया पीवी के पाए गए। वहीं रविवार को गुड्डी पुत्री पूनाराम भील के पीएफ होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह सिणधरी में पिछले एक सप्ताह में 40 से अधिक मलेरिया पीवी के मरीज सामने आए हैं। सिवाना, पचपदरा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रोगियों की तादाद बढऩे से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। 
एक सप्ताह में डेढ़ सौ से दो सौ पीवी के मरीज सामने आए
अस्पताल में मरीज तो बढ़े पर दवा नहीं 

बालोतरा  गांधी जयंती पर शुरू हुई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण के दूसरे दिन भी दवाइयों की किल्लत रही। सुबह से ही दवा के लिए भीड़ लग गई।चिकित्सा विभाग की ओर से दवा उपलब्धता के दावों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दवाओं की सूची में सर्जिकल आइटम भी जोड़ देने के बाद भी सूची डेढ़ सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही है।

नाहटा अस्पताल में सोमवार को सुबह नौ बजे ही मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। चिकित्सकों की जांच के बाद मरीज सीधे निशुल्क दवा वितरण काउंटरों पर पहुंचने लगे। जहां पर आधी ही दवाइयां उन्हें नसीब हो पाई। जबकि आधी दवाइयां तो दूसरे दिन भी बाजार से ही खरीदनी पड़ी। नाहटा हॉस्पिटल में दो सौ तीस में से केवल 131 तरह की दवाइयां ही मुहैया हो पाई। वहीं सीएचसी व पीएचसी पर तो 55 प्रकार की दवाइयां ही उपलब्ध हैं।

सर्जिकल सामग्री की भी कमी-नाहटा हॉस्पिटल में सोमवार को भी सर्जिकल सामग्री की सप्लाई नहीं हो पाई। इस स्थिति में मरीजों को बाजार से ही सामग्री खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा।

गूंजे मां के जयकारे


जसोल  कस्बे में स्थित शक्तिपीठ माता राणी भटियाणी के मन्दिर में इन दिनों दिन भर मेले सा माहौल बना हुआ है। शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में मां भटियाणी धाम में नियमित रूप से धार्मिक आयोजन व पूजा अनुष्ठान जारी है। देश के विभिन्न प्रान्तों से हर दिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे शक्ति उपासकों के जय जयकारों से जसोल धाम दिन भर गूंजता रहता है। सोमवार को भी यहां पर बड़े मेले केा नजारा बना रहा। जसोल मां राणी भटियाणी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारों में खड़े रहे। माता राणी भटियाणी, सवाईसिंह राठौड़, लालसिंह राजा, आदि के मन्दिर में पूजा-अर्चना कर प्रसादी चढ़ाई। मंगलवार को होमाष्टमी के अवसर पर मारवाड़ सहित आस-पास के जिलों व राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ यहां आएंगे।

हर तरफ गरबा की धूम


सिवाना कस्बे सहित आस-पास के गांवों में नवरात्रा के दौरान गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है। कस्बे में स्थित शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कस्बे में स्थित आशापुरा माता मंदिर व पादरू स्थित ब्रह्मपुरी आदि स्थानों पर युवक- युवतियां गरबों में थिरक रहे हैं। नवरात्रा के दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।

रमणिया  क्षेत्र के महिलावास में मेघवालों का वास बेरा बाग व मालियों का बेरा पर गरबा नृत्यों का आयोजन किया जा रहा है। गरबा संगीत की धुनों पर थिरकते युवक-युवतियों को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ रहा है। कस्बे में सनातन गरबा मंडल की और से गौर का चौक, महालक्ष्मी गरबा मंडल की ओर से शिव सागर रोड, मेघवाल समाज की ओर से शिव कुटिया व होली का थान पर गरबों का आयोजन किया जा रहा है।

पचपदरा गुजरात की तर्ज पर स्थानीय नगर के भारतमाता चौक, आईमाता के मन्दिर, भरावों के वास, भंडारियों के वास, आदर्श नगर, मेघवालों के वास सहित अनेक मौहल्लों में गरबों की धूम मची हुई है। देर रात चलने वाले गरबा नृत्य में महिलाओं की भीड़ नजर आ रही हैं। गुजराती गीतों पर गरबों व डांडिया रास से नगर में ग्रामीणों की ओर से खूब लुत्फ उठाया जा रहा हैं। आयोजकों की ओर से गरबों में अच्छे प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आयोजक समितियों की ओर से शारदीय नवरात्रा के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरबों का जादू अनेक मौहल्लों के परवान पर चढ़ा है। गरबों खेलने के दौरान बड़े बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे को गरबा महोत्सव मे पांव थिरकते नजर आ रहे हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें