मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

जनजन तक पहुंचायें मुफ्त दवा योजना की जानकारी मल्लिंगा


जनजन तक पहुंचायें मुफ्त दवा योजना की जानकारी मल्लिंगा 

प्रभारी मंत्री ने पोकरण में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का शुभारंभ किया 

पोकरण, 4 अक्टूबर/जिले के प्रभारी मंत्री एवं संसदीय सचिव गिर्राजसिंह मल्लिंगा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना मरीजों के कल्याण की अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक योजना है और इससे प्रदेश में स्वास्थ्य रक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण आयाम स्थापित होंगे। 
प्रभारी मंत्री मल्लिंगा ने मंगलवार को पोकरण के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए। 
समारोह की अध्यक्षता पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने की जबकि जिला कलक्टर एमपी स्वामी, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंदगोपाल पुरोहित, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अशोक शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक कल्याणमल बंजारा सहित अधिकारीगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 
आरंभ में प्रभारी मंत्री ने फीता काट कर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के अन्तर्गत स्थापित दवा वितरण केन्द्र का शुभारंभ किया। 
प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना का गांवों और ाणियों तक व्यापक प्रचारप्रसार करने और इस जन कल्याण की महती योजना की जानकारी जनजन तक पहुंचाने के लिए जन प्रतिनिधिगण, मीडियाकर्मी और समाज के जागरुक लोग सामाजिक दायित्वों की भावना से आगे आएं। 
उन्होंने कहा कि इस योजना की आशातीत सफलता के लिए जन सहभागिता और समर्पित भागीदारी जरूरी है और इसके लिए क्षेत्रवासियों के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी श्रेणियों के कार्मिकों को भी लोक सेवा की भावना से आगे आना होगा। 
मल्लिंगा ने इस योजना को आम आदमी के कल्याण की योजना बताया और कहा कि इसका जितना ज्यादा से ज्यादा प्रचार होगा उतना लोगों को लाभ मिलेगा। क्षेत्र में हर कहीं यह संदेश जाना चाहिए कि ईलाज के अभाव में किसी को कोई परेशानी नहीं होगी, सरकार ने इसके लिए सरकारी अस्पतालों में पुख्ता व्यवस्था कर दी है। 
अध्यक्षीय उद्बोधन में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने मुख्मंत्री नि:शुल्क दवा योजना को जरूरतमन्द मरीजों के कल्याण की योजना बताया और कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले बीपीएल मरीजों के लिए मुफ्त ईलाज की व्यवस्था की, उसी तर्ज पर अब मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना शुरू की गई है जो गरीबअमीर सभी के लिए है और यह योजना राजस्थान में अब तक की सबसे कड़ी योजना है जिसके माध्यम से सरकार जनता की सेवा का अपना वादा निभा रही है। 
विधायक शाले मोहम्मद ने पोकरण क्षेत्र में मलेरिया नियंत्रण के लिए प्रभावी उपायों पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए समय रहते पांच टीमों का गठन कर कार्यवाही की जा रही है और जहां जरूरत होगी वहां सारे ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे। 
उन्होंने पोकरण के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सत्तर शैय्याओं वाला घोषित कर दिया गया है और अब उसी के अनुरूप चिकित्सकीय संसाधन, स्टज्ञफ, जांच सुविधाओं और उपकरणों की व्यवस्था जल्द की जाएगी। 
जिला कलक्टर एम.पी. स्वामी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा इसका लाभ लेने का आह्वान क्षेत्रवासियों से किया। 
सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना को आम आदमी की योजना बताया और इसका लाभ लेने के लिए जागरुक रहने तथा अपने क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की अपील ग्रामीणों से की। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंदगोपाल पुरोहित ने योजना तथा इसके क्रियान्वयन के तमाम पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. पुरोहित ने बताया कि पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवा वितरण के लिए चार केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने जेनेरिक दवाइयों को बेहतर गुणवत्ता वाली एवं कारगर बताया और कहा कि मरीजों को रोगमुक्त करने में ये ज्यादा प्रभावी हैं। 
समारोह का संचालन मदनगोपाल जांगिड़ ने किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शर्मा ने आभार जताया। 
आरंभ में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. प्रजापत, चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. धर्मेन्द्र सुथार, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. कामिनी गुप्ता, मेल नर्स प्रथम रामदान बारहठ, नारायणदान, महीपालसिंह,जानकीलाल शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। 
चिकित्सालय निरीक्षण 
प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मल्लिंगा ने समारोह के बाद राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों तथा कक्षों का अवलोकन किया तथा भर्ती मरीजों से जानकारी ली। 
प्रदर्शनी का अवलोकन 
प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मल्लिंगा ने विधायक शाले मोहम्मद, जिला कलक्टर एमपी स्वामी, प्रधान वहीदुल्ला मेहर तथा अन्य अतिथियों के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के शुभारंभ अवसर पर लगाई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चेतना प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें