रविवार, 4 मई 2014

मोदी सरकार में आडवाणी के रोल पर बोले राजनाथ



Rajnath-Singhनई दिल्ली
यदि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनती है तो सबसे सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी क्या करेंगे? बीजेपी ने पहले ही प्रधानमंत्री कैंडिडेट की घोषणा कर दी है ऐसे में आडवाणी की भूमिका क्या होगी? इन सवालों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को हर दिन जूझना पड़ रहा है। अब तक वह कह रहे थे कि अपनी भूमिका आडवाणी खुद तय करेंगे, लेकिन 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लोकसभा इलेक्शन के बाद पार्टी नेताओं से इस मसले पर बातचीत की जाएगी।

वहीं कुछ दिन पहले तक सरकार में शामिल न होने की बात कहते रहे राजनाथ ने इस इंटरव्यू में कहा कि उन्हें सरकार में शामिल होने से कोई एलर्जी नहीं है, लेकिन मैं अभी अपनी भूमिका से खुश हूं।


आडवाणी की शख्सियत पूर्व उपप्रधानमंत्री की है, ऐसे में क्या वह सरकार का हिस्सा होंगे? इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम चुनावी नतीजे आने के बाद एक साथ बैठकर सभी मसलों को सुलझाएंगे। इस मीटिंग का हिस्सा आडवाणी जी भी होंगे। राजनाथ ने कहा कि बीजेपी और सहयोगी दलों को लोकसभा चुनाव में पर्याप्त सीटें मिलेंगी और हम सरकार बनाएंगे। 16 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद सरकार गठन और मंत्रियों के सिलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

बीजेपी की सरकार बनने की स्थिति में सीनियर नेता सुषमा स्वराज, नीतिन गडकरी समेत औरों की भूमिका क्या होगी? इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बीजेपी पार्ल्यामेंट्री बोर्ड तय करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में कई समर्थ और ईमानदार नेता हैं। इलेक्शन बाद हम इस पर गंभीरता से विचार करेंगे कि किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाए।

 

राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी के कई नेता स्वयंसेवक रहे हैं, फिर भी सरकार का कंट्रोल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाथों में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने आप में सभी स्वयंसेवक हैं। हम लोगों को संघ के अनुभव और मार्गदर्शन की जरूरत होती है। हम खुद ही कई मसलों पर संघ से चर्चा करते हैं। मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि आरएसएस कभी भी हुक्म नहीं चलाता है। राजनाथ सिंह ने इस बात को खारिज कर दिया कि बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सरकार बनाती है तो ध्रुवीकरण की राजनीति को अप्रासंगिक बना देगी।

राजनाथ सिंह ने इस बात को कबूल किया बीजेपी अल्पसंख्यकों में खास कर मुस्लिमों का दिल जीतने में नाकाम रही। लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि हम इस मसले पर दोबारा कोशिश करेंगे। राजनाथ ने कहा कि यदि हम पांच साल सरकार में रहते हैं तो मुस्लिमों के बीच बने डर को खत्म कर देंगे।

 

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अल्पसंख्यकों के बीच 'हिन्दुत्व फोबिया' वोट हासिल करने के लिए फैलाते हैं। हमारी सरकार बनती है तो वोट बैंक की ऐसी रणनीति को खत्म करने पर काम करेगी। राजनाथ ने उन आरोपों को बेतुका बताया कि वह रणनीति के तहत मोदी को पीछे कर खुद पीएम की कुर्सी तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मोदी को आगे किया है और वही पीएम बनेंगे।

महाराष्ट्र : रायगढ़ के पास पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, आठ की मौत



रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास दिवा−सावंतवाड़ी पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रोहा के अस्पताल में भेजा गया है।

Maharashtra: Four boggies of passenger train derail near Raigarh, eight killed 

 पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजे निदी गांव के पास एक सुरंग में हुआ, जब पैसेंजर ट्रेन का इंजन और इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से कोंकण रूट को बंद कर दिया गया है।

मोदी ने 'कागजी टाइगर' ताने पर ममता को दिया जवाब




बांकुरा (पश्चिम बंगाल)
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के उन पर कसे गए 'कागजी टाइगर' के ताने का बेहद करारा जवाब दिया है। खुद को 'असली टाइगर' बताते हुए मोदी ने शारदा चिटफंड घोटाले, राज्य में महिलाओं पर जुल्म को लेकर ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने ममता पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत से वापस जाना ही होगा।

modi मोदी के पूरे भाषण में ममता के उन पर कसे गए 'कागजी टाइगर' के ताने की टीस हावी दिखाई दी। मोदी ने अपने भाषण की करीब-करीब हर लाइन में ममता के 'कागजी टाइगर' के ताने का जवाब दिया। शुरुआत उन्होंने उस शारदा चिटफंड घोटाले से की, जिसमें तृणमूल सरकार बुरी तरह घिरी हुई है।

चिटफंड घोटाले के बहाने ममता पर वारः मोदी ने कहा, 'बंगाल का कोई सच्चा टाइगर है तो वह बंगाली नौजवान है। मैं हैरान हूं दीदी एक पेपर टाइगर से डरती हैं। कागज के टाइगर से आप इतना डर रही हो, जब असली टाइगर सामने आएगा तो होगा क्या दीदी। आप टाइगर की बातें कर रही हैं, जबकि टाइगर उसमें होता है जो शारदा चिटफंड के दोषियों को जेल में डाल दे। मामले की जांच करे और गरीबों के पैसे पास दिलाए। तब टाइगर मानेंगे। टाइगर कभी चोर,लुटेरों को बचाने का काम नहीं करता है।' मोदी ने आगे कहा, 'यह कैसी सरकार है कि कोई भी कंपनी खोल दे, नेताओं का आशीर्वाद ले ले, चार फोटो निकलवा दे और फिर जनता की जेब काटते रहें और सरकार में बैठे लोग तालियां बजाते रहें।'

मोदी ने बंगाल के लोगों का दिल जीतने की कोशिश करते हुए कहा कि दीदी चाहे उन्हें जितनी गालियां दें, वह कभी भी बदले की भावना से काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, 'हम राजनीति में बदले की भावना से नहीं, बदलाव के लिए आए हैं। दीदी मेरे ऊपर कितने ही हमले क्यों न करें, कितने ही गलत आरोप क्यों न लगाएं, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि बंगाल की सेवा करने का मौका मिलेगा, तो पीछे नहीं रहूंगा। दीदी ने मुझे क्या कहा, दीदी ने कितनी गालियां दीं, इस आधार पर काम नहीं करूंगा।

बंगाल के लिए डबल फायदे का फॉर्म्युलाः मोदी ने कहा कि उनके पास पश्चिम बंगाल के लिए डबल फायदे का फॉर्म्युला है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में मजूबत सरकार बनती है तो दीदी को भी सारी नाटकबाजी और तू-तू, मैं-मैं बंद कर अपनी सरकार चलानी पड़ेगी। अगर मैं अच्छा काम करूंगा तो वह भी अच्छा करने के लिए मजबूर होंगी। इससे बंगाल को डबल फायदा होगा। इस तरह बंगाल के लोगों के दोनों हाथ में रसगुल्ले होंगे और पता चल जाएगा कि सच्चा टाइगर कौन है।'

मोदी ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में रेप की घटना पर बवाल को लेकर भी ममता सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि नवरात्र पर पश्चिम बंगाल की तरह गुजरात में भी रातभर दुर्गा की उपासना का पर्व चलता है, लेकिन वहां लड़कियां रात में कहीं भी सुरक्षित आ जा सकती हैं। जहां पेपर टाइगर बैठा है वहां बेटियां सलामत हैं, लेकिन जहां आप सच्चे टाइगर की बात कर रही हैं, भारत सरकार का रेकॉर्ड कहता है कि आपका राज्य महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित तीन राज्यों में से एक है।

मोदी ने अपने भाषण में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने ममता सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के बहाने वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, 'दीदी इतनी टाइगर की बातें करती हैं, लेकिन चिंता घुसपैठियों की करती हैं। दीदी घुसपैठियों की सेवा में लगी हैं। अगर वह उनकी बजाय टाइगर की सेवा करतीं, तो देशभर से टूरिस्ट बंगाल में आते और लोगों को रोजगार मिलता।' मोदी ने कहा कि बीजेपी के विचार साफ हैं। वोटबैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद किया है। बांग्लादेश से गैरकानूनी रूप से घुसे घुसपैठियों को वापस जाना ही होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के बांग्लादेशियों का देश में स्वागत किय जाएगा।

गुड़ामालानी डोडा नहीं मिलने पर मची हड़कंप , किया हाइवे जाम

गुड़ामालानी डोडा नहीं मिलने पर मची हड़कंप , किया हाइवे  जाम 

 प्रकाश चंद विश्नोई 



गुड़ामालानी  पिछले तीन माह से डोडा पोस्त के नशेड़ी पोस्त की कम आपूर्ति से परेशान है। नशेड़ियों ने जमकर मचाया बवाल भाजप सरकार को जिम्मेदार ठहराया। डोडा-पोस्त की दुकान के ठेकेदार की ओर से समय पर डोडा-पोस्त नहीं देने के विरोध में नशेडिय़ों सड़क के बीच लेटकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हाइवे किया जाम, जाम के कारन परेशान चलने वाहनो की लगी भरी संख्याओं कतार। कई नशेडिय़ों को नशा नहीं मिलने से उनकी स्थिति नाजुक थी। ठेकेदार द्वारा डोडा-पोस्त को पांच दिन पहले ब्लैक में बेचने के खिलाफ नशेड़ी विरोध कर रहे थे, जिसके कारण ठेकेदार ने दुकान बंद कर दी। इसके बाद समय पर डोडा-पोस्त नहीं मिलने के कारण नशेडिय़ों ने सड़क पर लेटकर दुकानदार के खिलाफ नारेबाजी और आबकारी अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया। कई दिनों से डोडा नशेड़ी परेशान हैं।

 वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार इसकी आपूर्ति करने वाली अनुबंधित फर्म से आपूर्ति करने के लिए सकारात्मक पहल करने की बात कर रहे हैं। पोस्त का वितरण हमेशा नए सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है। डोडा पोस्त की दुकानों पर मांग के अनुरूप उन्हें डोडा नहीं मिलने से नशेडिय़ों के साथ उनके परिजन भी मुश्किल में है। नशेड़ियों ने बताया कि कामकाज छोड़ कर डोडा पोस्त के लिए कतार में लगना पड़ रहा है।

रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ रेलवे का ईएसएम

जयपुर। सीबीआई की जयपुर यूनिट ने शनिवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल मेन्टेनर (ईएसएम) धर्मसिंह मीणा को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
jaipur cbi unit arrest railway employee taking bribeटीम ने यह कार्रवाई अजमेर के किशनगढ़ स्थित बांदरसिंदरी थाना इलाके में की। मीणा अजमेर रेल मंडल के बांदरसिंदरी के पास गहलौटा स्टेशन पर कार्यरत है।

मीणा ने गहलौटा स्टेशन पर एक केबल जुड़वाने के बदले परिवादी दीपक शर्मा से 25 हजार रूपए मांगे थे। मीणा इसी राशि को लेने जगमाल गुर्जर नामकव्यक्ति के साथ पाटन गांव में आया था।

यहां मुख्य चौराहे पर ही दीपक शर्मा से रिश्वत लेते समय सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने मीणा के साथी जगमाल गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई दोनों को जयपुर लेकर आई है।

केबल जुड़वाने के मांगे 25000 : दीपक की संजय कंस्ट्रक्शन के नाम से कम्पनी है। उसके ठेकेदार एक पुल का निर्माण कर रहे थे। इसी दौरान स्टेशन की एक केबल टूट गई थी।

जिसको जुड़वाने के नाम पर मीणा 25 हजार रूपए रिश्वत मांग रहा था। मामला 20 हजार रूपए में तय होने के बाद दीपक ने सीबीआई में शिकायत की।

स्टेशन अधीक्षक को पकड़ा
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल के चौमूं-सामोद स्टेशन के अधीक्षक बी.पी.पहाडिया को सतर्कता दल ने बिल सत्यापित करने की एवज में रिश्वत लेते धर-दबोचा। जांच के दौरान उन्हें एक कर्मचारी से 50 रूपए लेते पकड़ा गया। -

सऊदी में पहली बार महिला को प्लेन उड़ाने का लाइसेंस -



रियाद। सऊदी अरब में पहली बार किसी महिला को विमान उड़ाने का लाइसेंस जारी किया गया है। सऊदी अखबार अरब न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि 35 साल की हनादी अल-हिंदी ने किंगडम होल्डिंग कंपनी के लिए लक्जरी श्रेणी वाले चौड़े बॉडी के छोटे विमानों को उड़ाना शुरू किया है। अखबार के मुताबिक किंगडम होल्डिंग कंपनी के मालिक सऊदी शहजादे अलवलीद बिन तलाल हैं।

First woman to get pilot license in Saudi Arabiaहिंदी पहले से ही लाइसेंस धारी पायलट हैं लेकिन अब तक वे सऊदी अरब के भीतर उड़ान नहीं भर सकती थीं लेकिन शहजादे के समर्थन से उन्हें इसका सर्टिफिकेट पाने में मदद मिल गई। उन्होंने कहा, ये बहुत मुश्किल था पायलट होने के बावजूद मैं अपने देश में विमान नहीं उड़ा सकती थी। हिंदी ने सऊदी गजट अखबार को बताया कि ये उनके पिता का सपना था कि उनकी कोई एक औलाद पायलट बने। उन्होंने जब जॉर्डन के मिडिल ईस्ट अकादमी में 2001 में आवेदन दिया था तो वहां के प्रबंधक हैरत में पड़ गए थे। उन लोगों ने हिंदी के पिता से पूछा भी कि क्या वे पारपंरिक रूप से पुरूषों का पेशा माना जाने वाले इस करियर में अपनी बेटी को बढ़ते हुए देखना चाहेंगे।

सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगी रोक के बावजूद हिंदी को पायलट का ये लाइसेंस दिया गया है। वहां महिलाएं लंबे समय से इस सरकारी नीति का विरोध करती रही हैं लेकिन अक्टूबर में एक सरकारी प्रवक्ता ने साफ तौर पर दोबारा से ये कहा था कि औरतों को गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं है। -

ये है पाकिस्तान की एक खूबसूरत डेस्टिनेशन, हर साल जाते हैं भारतीय पर्यटक



पाकिस्तान का नाम आते ही लोग एक आंतकवाद पोषित देश की छवि गढ़ने लगते हैं। विश्व में भी इस देश की छवि आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले देश के रूप में ही बनी है। सीमा पर भारत-पाक में तनातनी आम बात है। इन सबके बावजूद पाकिस्तानी पर्यटकों का भारत आना और भारतीय पर्यटकों के पाकिस्तान जाना लगा रहता है।

ये है पाकिस्तान की एक खूबसूरत डेस्टिनेशन, हर साल जाते हैं भारतीय पर्यटक 
आज हम आपको पाकिस्तान के एक खूबसूरत पर्यटक स्थल की सैर पर ले जा रहे हैं। दोनों पड़ोसी देशों की मुहब्बत की कहानी बयां करती गुलजार की ये लाइने तो सभी ने सुनी होंगी- आंखों का वीजा नहीं लगता है, सपनों की सरहद होती नहीं, बंद आंखों से रोज मैं सरहद पार चला जाता हूं मिलने मेहंदी हसन से, सुनता हूं उनकी आवाज को चोट लगी है, अब कहते हैं सूख गए हैं फूल किताबों में, शीरीं-फरहाद भी बिछुड़ गए हैं, शायद मिले वो ख्वाबों में....

ये है पाकिस्तान का एक खूबसूरत डेस्टिनेशन, हर साल जाते हैं भारतीय पर्यटक 


सैफ उल मलूक

ये है पाकिस्तान का एक खूबसूरत डेस्टिनेशन, हर साल जाते हैं भारतीय पर्यटक 

सैफ उल मलूक पाकिस्तान का एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यह, पर्शियन युवराज सैफ उल मलूक की कहानी को बयां करता एक रमणीय स्थल है। सैफ उल मलूक लेक नारन टाउन से 8 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। नारन टाउन खैबर पख्तूनख्वा जिले में पड़ता है।
सैफ उल मलूक लेक की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी। यह लेक यहां पाई जाने वाली ब्राउन ट्राउट मछली के लिए फेमस है। इस मछली का वजन 7 किलोग्राम से भी ज्यादा होता है।

ये है पाकिस्तान का एक खूबसूरत डेस्टिनेशन, हर साल जाते हैं भारतीय पर्यटककब जाएं
इस लेक को देखने का सबसे अच्छा वक्त मई और जून है। इन दो महीनों में से आप कभी भी सैफ उल मलूक लेक को देखने के लिए जा सकते हैं। सर्दियों में यह लेक बर्फ से ढक जाती है। इसके आस-पास की सड़के भी बर्फ से ढक जाती हैं। 




ये है पाकिस्तान का एक खूबसूरत डेस्टिनेशन, हर साल जाते हैं भारतीय पर्यटक

आईपीएल पर सट्टा, तीन गिरफ्तार



बालोतरा। स्थापीय पुलिस ने शनिवार रात रबारियों का टांका इलाके में एक किराए के मकान में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 15 लाख के क्रिकेट सट्टे का हिसाब-किताब व अन्य सामान बरामद किया।

IPL betting, three arrested थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस दल ने रबारियों का टांका स्थित एक किराए के मकान में दबिश देकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे शांतिलाल पुत्र अखेराज निवासी बालोतरा, इंसाफ पुत्र मोहम्मद सफी निवासी बालोतरा, सुनील पुत्र केवलचंद ओसवाल निवासी पचपदरा को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 14 लाख 70 हजार 750 रूपए का हिसाब-किताब, 6 मोबाइल, टीवी आदि बरामद हुए।

कार-बाइक की टक्कर में दो घायल

बालोतरा . आसोतरा मार्ग पर शनिवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार दो जने घायल हो गए। बिठूजा निवासी हितेष पुत्र तुलसीदास व उमरलाई निवासी बालूदास पुत्र चन्द्रदास संत बाइक लेकर कीटनोद से बालोतरा की तरफ आ रहे थे। आसोतरा रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में हितेष व बालूदास घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के पायलट महेन्द्र माली व ईएमटी दिनेश पटेल ने घायलों को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया।

दुष्कर्म का एक आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय महिला थाने में दर्जदुष्कर्म और अपहरण के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि 25 अप्रेल को महावीर नगर निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी नाबालिग लड़की के साथ चार जनों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित प्रकाश पुत्र किशनाराम नाई निवासी बलदेव को गिरफ्तार किया। 

रेगिस्तान का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी



वाइल्ड लाइफ देखने का शौक रखने वाले राजस्थान का माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य (वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ) जरूर जाएं। यह अभयारण्य प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ पक्षियों से गुलजार रहता है। माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के माउंट आबू की पर्वतमालाओं के बीच स्थित है। इस हिल स्टेशन की सैर पर आने वाले पर्यटक माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य जरूर घूमते हैं। यह बहुत ही सुंदर और दर्शनीय स्थल है। अभयारण्य माउंट आबू का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। ईको टूरिज्म होने के कारण यह अभयारण्य प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आकर्षण है। इस अभयारण्य की स्थापना सन 1960 में की गई थी। यहां पर्यटक विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां और जीवजन्तु देख सकते हैं जो प्रकृति प्रेमियों और वन्य जीवन उत्साहियों के लिए एक शानदार जगह है। माउंट आबू वन्य जीवन अभयारण्य में फूलों की विविधता पाई जाती है। यहां लगभग 820 प्रजाति के पौधे पाए जाते हैं। यहां ऑर्किड फूलों की बड़ी विविधता भी पाई जाती है। हरियाली से घिरे होने के अलावा यह अभयारण्य अपने जीवजन्तुओं के लिए भी प्रसिद्ध है। वन्यजीव प्रेमी यहां अनेक अद्वितीय और दुर्लभ प्रजातियों के जानवर देख सकते हैं। यहां पक्षियों की लगभग 250 और पौधों की 110 से भी ज्यादा प्रजातियां देखी जा सकती हैं। पक्षियों में रूचि रखने वालों के लिए यह अभयारण्य एक आदर्श जगह है। इस अभयारण्य में मुख्य रूप से तेंदुए, स्लोथबियर, मोर, सांभर, चिंकारा, जंगली सूअर, नीलगाय, खरगोश, जंगली मुर्गा, तीतर और लंगूर आदि पाए जाते हैं।

कैसे जाएं

वायुमार्ग-माउंट आबू का निकटतम हवाई अड्डा उदयपुर है जो 185 कि.मी. दूर है।

रेल मार्ग- माउंट आबू का निकटतम रेलवे स्टेशन आबू रोड है जो कि मात्र 28 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। माउंट आबू पर्वतीय स्थल के लिए यहां से टैक्सियां उपलब्ध रहती है।

सड़कमार्ग- देश के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा माउंट आबू पहुंचा जा सकता है।

11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले



रुद्रप्रयाग। 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट रविवार को सुबह छह बजे मेष लग्न पर पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस बीच, शनिवार को भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली केदारनाथ पहुंच गई। अभी तक केदारनाथ यात्रा के लिए सात सौ स्थानीय लोगों समेत एक हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है। हालांकि, यात्रा पड़ावों पर व्यवस्थाएं अभी आधी अधूरी ही हैं।

 

 भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली ने गत शुक्रवार को गौरीकुंड में विश्राम किया। शनिवार सुबह मंदिर के पुजारियों एवं वेदपाठियों ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली की पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात भगवान केदार की डोली ने ग्रीष्मकालीन निवास स्थान केदारनाथ की ओर प्रस्थान किया। उत्सव डोली जंगलचट्टी, रामबाडा, लिनचोली आदि स्थानों से होते हुए शाम को केदारनाथ पहुंची।

शंकराचार्य गद्दी व गाडू घड़ा पहुंचा बदरीनाथ मंदिर:

बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ धाम के कार्यवाहक रावल के तिलपात्र के बाद अब पांच मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नरेंद्रनगर स्थित टिहरी महाराजा के दरबार से लक्ष्मीनारायण मंदिर सिमली के बाद गाडू घड़ा यात्रा योग ध्यान बदरी मंदिर पहुंच गई है। जोशीमठ नृसिंह मंदिर से आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी भी इस यात्रा के साथ पांडुकेश्वर लाई गई। रविवार को कुबेर जी और उद्धव की उत्सव डोली के साथ शंकराचार्य गद्दी व गाडू घड़ा बदरीनाथ धाम पहुंचेगा। शनिवार सुबह नृसिंह मंदिर जोशीमठ में पूजा अर्चना के बाद भगवान को भोग लगाया गया। ठीक 11 बजे नृसिंह मंदिर मठांगण से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के साथ गाडू घड़ा यात्रा कार्यवाहक रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के संरक्षण में योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना हुई। शंकराचार्य गद्दी के योगध्यान बदरी मंदिर में पहुंचने के बाद सबसे पहले कार्यवाहक रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी व उसके बाद अन्य श्रद्धालुओं ने भी पूजा अर्चना की। रविवार सुबह 10 बजे उद्वव, कुबेर, शंकराचार्य गद्दी व गाडू घड़ा कार्यवाहक रावल की अगुवाई में बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगा।

पंचतीर्थो का जल ग्रहण करेंगे पुजारी:

भले ही नायब रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का तिलपात्र कर बदरीनाथ धाम के कार्यवाहक रावल की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी हो। लेकिन, बदरीनाथ मंदिर में पूजा करने से पहले रावल को पंचतीर्थो का जल ग्रहण करना पड़ेगा। बदरीनाथ में ऋषिगंगा, कुर्मधारा, प्रह्लाद धारा, तप्तकुंड व अलकनंदा का जल ग्रहण करने के बाद ही रावल मंदिर की पूजाओं में शामिल हो सकते हैं। यह परंपरा रविवार को यात्रा के बदरीनाथ पहुंचने के तुरंत बाद निभाई जाएगी।

सभी धर्मो का तीर्थ स्थल अजमेर



अजमेर राजस्थान का पाचवां बड़ा शहर है। पर्वतीय क्षेत्र में बसा अजमेर अरावली पर्वतमाला का एक हिस्सा है। देश के सबसे पुराने पहाड़ी किलों में से एक तारागढ़ किला अजमेर शहर की रक्षा करता है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह दरगाह अजमेर शरीफ का भारत में बड़ा महत्व है।

ख्वाजा मोइनुद्धीन चिश्ती की दरगाह-ख्वाजा साहब या ख्वाजा शरीफ अजमेर आने वाले सभी धर्मो के लोगों के लिए एक पवित्र स्थान है। सूफी संत ख्वाजा मोइउद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हर साल उर्स का आयोजन होता है। विश्व प्रसिद्ध अजमेर उर्स के मौके पर लाखों लोग चादर चढ़ाने आते हैं। चांदी के दरवाजे वाली इस दरगाह का निर्माण कई चरणों में हुआ जहां संत की मूल कब्र है जो संगमरमर की बनी है। मक्का के बाद सभी मुस्लिम तीर्थ स्थलों में इसका दूसरा स्थान हैं, इसलिए इसे भारत का मक्का भी कहा जाता हैं।

आनासागर झील

अजमेर शहर के बीच बनी यह सुंदर कृतिम झील यहां का सबसे रमणीक स्थल है। आनासागर झील 13 किमी के क्षेत्र में फैली है जो पृथ्वी राज चौहान के पितामह अनाजी चौहान द्वारा निर्मित की गई थी। इसके जल में संध्या के समय किनारे पर खड़े विशाल नाग पहाड़ का प्रतिबिंब झलकता है।

पुष्कर-

पुष्कर राजस्थान के अजमेर जिले में एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है। पुष्कर राजस्थान में विख्यात तीर्थस्थान है। पर्यटकों का स्वर्ग तीर्थराज पुष्कर में प्रतिवर्ष प्रसिद्ध पुष्कर मेला लगता है जिसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भी आते हैं। यहां पवित्र पुष्कर झील है और नजदीक में ब्रह्मा जी का पवित्र मंदिर है जिससे प्रति वर्ष अनेक तीर्थयात्री यहां आते हैं।

अढाई दिन का झोपड़ा-

यह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह से आगे कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस खंडहरनुमा इमारत में 7 मेहराब एंव हिन्दू-मुस्लिम कारीगिरी के 70 खंबे बने हैं तथा छत पर भी शानदार कारीगिरी की गई है। आधे दिन का झोपड़ा एक मस्जिद है। कहा जाता है कि इसे केवल ढाई दिन के समय में बनाई गई। यह मस्जिद भारतीय-मुस्लिम वास्तुशैली का एक अच्छा उदाहरण है।

सोनी जी की नसियां

करोली के लाल पत्थरों से बना यह ख़ूबसूरत दिगंबर मंदिर जैन तीर्थंकर आदिनाथ का मंदिर है। लाल पत्थरों से बना होने के कारण इसे लाल मंदिर भी कहा जाता है। यह 1864-1865 ईस्वी का बना हुआ हैं।

अकबर का किला-

अकबर का किला एक राजकीय संग्रहालय भी है। यहां प्राचीन मूर्तियां, सिक्के, पेंटिंग्स, कवच आदि रखे हुए हैं। अंग्रेजों ने यहीं से जनवरी 1616 में मुगल बादशाह जहांगीर से भारत में व्यापार करने की इजाजत मांगी थी। अकबर प्रति वर्ष ख्वाजा साहब के दर्शन करने तथा राजपुताना के युद्धों में भाग लेने के लिए यहां आया जाया करते थे।

चारधाम यात्रा बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री



बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। आस्था के इन पथों पर हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जैसा की शुरूआती दौर में ही सरकारी मशीनरी यात्रा को लेकर संजीदा नजर आ रही है, नि:संदेह देखने और सुनने में यह अच्छा लग रहा है, लेकिन धरातल पर झांकने की ज्यादा जरूरत है।

यह सही है कि यात्रा रफ्ता-रफ्ता परवान चढ़ेगी, पर इसका यह मतलब कतई नहीं कि सरकारी तंत्र भी इंतजार की मुद्रा में बैठा रहे। चारधाम यात्राओं का अभी तक का अनुभव इतना अच्छा नहीं है कि बेफिक्र होकर काम चल जाएगा। हर साल अव्यवस्थाओं से दो चार होकर श्रद्धालुओं का मूड उखड़ता है, यह अलग बात है कि आस्था की इस डगर पर श्रद्धालु तमाम परेशानियों की परवाह किए बगैर उत्साह से पग भरते नजर आते हैं, लेकिन यह देखकर जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है। चारधाम यात्रा मार्गो पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना सरकारी तंत्र की पहली जिम्मेदारी है। खानपान से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्थाएं इस दायरे में आती हैं। ऐसा भी नहीं की सरकार ने अभी तक इस तरफ ध्यान नहीं दिया, पर हालिया निरीक्षणों में जो तस्वीर उभरकर सामने आई, उसे देखते हुए आने वाले दिनों में दिक्कतें पैदा होने की आशंकाओं को खारिज नहीं किया जा सकता। यात्रा का पिछले सालों का रुख देखें तो मई के तीसरे सप्ताह से ये चरम की तरफ बढ़ने लगती है, तब सारे इंतजाम धरे के धरे रह जाते हैं। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि इस बार ऐसा नहीं होने देंगे, पर कह देने से ही कुछ नहीं बदलने वाला। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए ठोस योजना के साथ काम करने की जरूरत है। सरकारी तंत्र को इस पर गंभीरता से काम करना होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस विभाग ने हेल्पलाइन शुरू की है, इसका लाभ जरूर मिलेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है। यहां एक बात पर जरूर ध्यान देना होगा कि श्रद्धालुओं के साथ पुलिस का व्यवहार वाकई मित्रवत रहे, यात्रा के दरम्यान कई बार ऐसे भी मौके आ सकते हैं, जब परेशानियों की वजह से श्रद्धालु तुनकमिजाजी पर दिखाने लगें, उस वक्त पुलिस को खाकी वाली छवि से बाहर निकलना होगा। पिछली कुछ यात्राओं में पुलिस का खराब रवैया सामने आ चुका है, हालांकि इसके लिए उन पर अनुशासन का डंडा भी चला, पर इस तरह के हालत पैदा न होने देने की कोशिश की जानी चाहिए। श्रद्धालुओं पर भी यह बात लागू होती है कि वेवजह किसी बात को तूल न दें। कुल मिलाकर यही कामना कि देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सफल और सुखमय हो।

शनिवार, 3 मई 2014

बाड़मेर माँ ने अपने प्रेमी के हाथो बेटी कि इज़्जत लुटवाई



बाड़मेर माँ ने अपने प्रेमी के हाथो बेटी कि इज़्जत लुटवाई


बाड़मेर. बिजराड़ थाना क्षेत्र के देदूसर गांव में शराब के नशे में धुत युवक-युवती के उत्पात मचाने को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंगा रम के इसी गांव कि एक महिला के साथ अवैध सम्बन्ध थे ,षुक्रवार कि रात दोनो मे थे ,महिला ने अपनी पुत्रि को प्रेमि के साथ बिस्तर पर जाने को कहा तो बेटी ने ईसका विरोध किया ,इसके बावजूद युवक ने महिला कि पटरी कि इज़्जत उतार दी ,बात ग्रामीणो तक पहुँचि तो उन्होने महिला और उसके प्रेमी को भाले बुरा कहा तो झगड़े पर उतारू हो गये। इधर महिला की ठाणे हकीकत बयान कि तो पुलिस ने मा और उसके प्रेमी के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिय। 

हेड कांस्टेबल हरखा राम ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि युवक गंगाराम पुत्र भैराराम व एक युवती दोनों शराब के नशे में गांव में उत्पात मचा रहे है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को गिरफ्तार किया। फिलहाल दोनों पुलिस की हिरासत में है।

बाड़मेर नाबालिग छात्रा के साथ अध्यापक ने किया बलात्कार ,अद्यापक गिरफतार





बाड़मेर नाबालिग छात्रा के साथ अध्यापक ने किया बलात्कार ,अद्यापक गिरफतार
 

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में निजी विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना जिले के भींयाड़ गांव की है। छात्रा ने विद्यालय प्रबंधक और एक अन्य अध्यापक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार पन्द्रह वर्षीय छात्रा ने मामला दर्ज कराया कि वह मातेश्वरी माध्यमिक विद्या मन्दिर में कक्षा नौ में पढ़ती है। अध्यापक ठाकराराम बेलदार ने परीक्षा में अंक बढ़ाने का लालच देकर दोस्ती का प्रस्ताव रखा। उसके मना करने पर भी अध्यापक नहीं माना। इस सम्बंध में विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्रसिंह से शिकायत की, लेकिन उसने भी स्कूल से बाहर निकालने की धमकी दी।

इस पर उसने जब दूसरी बार विद्यालय प्रबंधक से शिकायत की तो उसने व एक अन्य अध्यापक मनोहर लाल नाई ने उसके साथ ऑफिस में छेड़छाड़ की। छात्रा ने आरोप लगाया कि 30 अप्रेल को अध्यापक ठाकराराम बेलदार ने उसे बहला फुसलाकर घर से बाहर गिफ्ट देने के बहाने बुलाया। इसके बाद सड़क किनारे ले जाकर रात करीब 11-12 बजे उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह उसने घटना की जानकारी माता-पिता और मामा को दी। घटना के दो दिन बाद शनिवार को छात्रा ने शिव थाने में मामला दर्ज करवाया। - 

असम हिंसा - हमलों के डर से हजारों ने छोड़ा घर



कोकराझार। गुरूवार से अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों पर हो रहे आतंकी हमलों के डर से इलाके में हजारों ने लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं। हिंसा में असम के बक्सा जिले के एक गांव में शनिवार सुबह चार बच्चों सहित 9 और शवों के मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये शव खगराबारी गांव में मिले। बोडोलैंड के सभी क्षेत्रों- कोकराझार, चिरांग, बक्सा और सीमावर्ती क्षेत्रों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

Assam violence - Thousands flee their homes fearing more attacksशुक्रवार रात से शवों के मिलने के बाद से बोडोलैंड के अंदरूनी क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है। सशस्त्र उग्रवादियों ने गांव में आग लगा देने के बाद प्रभावित क्षेत्रों से लोग पलायन कर गए हैं। जिला प्रशासन को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सेना और अर्द्धसैन्य बल मदद कर रहे हैं। ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए हैं।

इससे पहले, शुक्रवार को बोड़ो आंतकियों ने एक समुदाय विशेष्ा को निशाना बनाकर अलग-अलग स्थानों पर हमला किया। इसमें बच्चों, महिलाओं सहित 23 लोग मारे गए हैं। नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोड़ोलैंड के संगबिजीत गुट (एनडीएफबी-एस) के सशस्त्र आंतकियों ने बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासनिक जिले (बीटीएडी) के तहत आने वाले असम के तीन जिलों में गुरूवार रात से हमले शुरू किए। इस क्षेत्र में कोकराझार और बक्सा जिले आते हैं। अपुष्ट खबरों के अनुसार मरनेवालों की संख्या पचास का आंकड़ा पार कर सकती है।

पीएम ने कड़े कदम उठाने के निर्देश
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम में हुई हिंसा के दोçष्ायों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने एक उच्चस्तरीय बैठक कर असम पुलिस को आतंकियों के साथ सख्ती के साथ पेश आने का निर्देश दिया है। स्थिति को नियंत्रण करने के साथ ही दोषी आंतकियों को तुरंत पकड़ने को कहा है। गोगोई ने स्थिति के नियंत्रण के लिए सेना व अर्द्ध सैनिक सुरक्षा बलों की मदद मांगी है। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने फोन कर गोगोई से सारी स्थिति का जायजा लिया। शिंदे ने हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे जाने की बात कही है।

मुख्यमंत्री पर आरोप
अल्पसंख्यक छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री तरूण गोगोई पर बीटीएडी इलाके में कानून व्यवस्था नहीं बनाए रखने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की।इस क्षेत्र में कोकराझाड़, बाक्सा, उदालगुड़ी और चिरांग जिले आते हैं। उक्त दोनों संगठनों के नेताओं ने दावा किया कि बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) की नेता और पूर्व मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्मा की ओर से अल्पसंख्यकों के मतदान पर दिए गए बयान के बाद हिंसा भड़की। -  

मासूम कि अपने वतन पाकिस्तान कि वापसी



मासूम कि अपने वतन पाकिस्तान कि वापसी

बाड़मेर पाक उ

च्चायोग से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को मोहम्मद मीर का परिवार नवजात के साथ थार एक्सप्रेस से षनिवार को पाकिस्तान वापस लौट गया। मुनाबाव स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से रवाना होने से पहले मोहम्मद मीर ने बताया कि एक सप्ताह बाद ही सही, लेकिन वतन वापस लौटने की अनुमति मिल गई। उसने बताया कि पाक उच्चायोग जाकर पासपोर्ट में बच्चे का फोटो व मोहर लगवाई गई।


गौरतलब है कि करीब दो माह पहले अपने रिश्तेदारों के पास जैसलमेर आए मोहम्मद मीर की पत्नी गर्भवती थी। जैसलमेर में मीर की पत्नी फातिमा ने अपने पिहर बासनपीर मे बच्चे को जन्म दिया। 25 अप्रेल को जब यह परिवार थार एक्सप्रेस से वापस पाकिस्तान लौटने लगा तो परिवार के सदस्य चार से बढ़कर पांच हो गए।


ऎसे में पाक अधिकारियों ने इस परिवार को वतन लौटने से रोक दिया। उसके बाद परिवार दिल्ली गया और पाक उच्चायोग की अनुमति व पासपोर्ट में नवजात को फोटो व अन्य कार्रवाई पूरी करवाने के बाद 2 मई को थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान रवाना हो गया।शनिवार सुबह सत बजे थर से मुनाबाव पहुंचें जहा इमिग्रेसन जॉंच के बद दोफाड़ दो बजे पाकिस्तान के लिये थॉर एक्सप्रेस से रवाना हो गए
--

"शराब" के चक्कर में पत्नी को जिंदा फूंका



भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा के जहाजपुर थानान्तर्गत गुढा गांव में शुक्रवार को शराबी पति ने शराब पीने से मना करने पर पत्नी पर केरोेसिन डालकर आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।

woman killed by her husband in bhilwaraपुलिस ने बताया कि जहाजपुर थाना क्षेत्र के गुढा गांव में शुक्रवार को सुबह 10-11 बजे से ही रामप्रताप मीणा (40) घर पर शराब पी रहा था। पत्नी नटी (33) के मना करने पर शराबी पति नाराज हो गया और करीब दो ढाई बजे पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

बाद में नटी को जहाजपुर के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि देर रात 11 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

देवर की शादी तय,भाभी ने लगाया रेप का आरोप



जयपुर। एक महिला ने अपने ही देवर पर शादी का झांसा देकर रेप करने और जबरन अबार्शन कराने का केस दर्ज कराया है। देवर की हाल ही में शादी तय होने के बाद महिला ने इस बारे में शुक्रवार को गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है।

woman raped by brother in law in jaipurथाने में दर्ज शिकायत के अनुसार धौलपुर निवासी 24 साल की छात्रा जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है और किराए पर गांधीनगर में ही रहती है। पीडिता ने बताया कि नदबई भरतपुर निवासी एक युवक के बाल विवाह कर दिया गया था। उसे अपना पति पसंद नहीं आया इस कारण उससे कभी कोई संबंध नहीं रखा। वह पढ़ाई के लिए जयपुर आ गई।

साल 2010 में उसके ससुराल वाले जयपुर आए। ससुर के कहने पर वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी रह देवर रविन्द्र कुमार के साथ जगतपुरा में किराए के मकान में रहने लगी। इस दौरान रविन्द्र ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। प्रेगनेंट होने पर अबॉर्शन करवा दिया। अब रविन्द्र दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों को पूछताछ के लिए तलब किया है।

कमाल! यहां किराये पर मिलते हैं बॉयफ्रेंड



नई दिल्ली। आज अधिकांश लोग अपनी पंसद की चीजें ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर खरीद रहे हैं लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बॉयफ्रेंड या ड्रोन भी खरीदा जा सकता है। बेशक इन सबको केवल एक ही वेबसाइट पर बिकते हुए देख सकते हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक चीन की ताओबाओ के पास 50 करोड़ पंजीकृत ग्राहक हैं। यदि ईबे और अमेजॉन को मिला दिया जाए तो यह आंकड़ा काफी बड़ा माना जाएगा। इस वेबसाइट पर प्रति मिनट औसतन 50,000 वस्तुओं की बिक्री होती है।

11 नवंबर 2013 को ताओबाओ ने सबसे बड़ी वार्षिक ब्रिकी को अंजाम दिया। इस दिन मात्र छह मिनट में करीब 1 अरब युआन की लागत वाली वस्तुओं का व्यापार हुआ। वहीं, पूरे दिन के दौरान 35 अरब युआन से ज्यादा की बिक्री की गई। इस वेबसाइट पर 80 करोड़ वस्तुएं मौजूद हैं। आपको इस वेबसाइट पर सब कुछ बिकता हुआ मिलेगा।

एक अंग्रेजी समाचार वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ताओबाओ वेबसाइट पर दुनिया की लगभग हर चीज मौजूद है। सबसे चर्चित प्रोडक्ट जो इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और यहां आने वालों के बीच बेहद चर्चित है, वो है ड्रोन।

पिछले नवंबर सीरियाई विद्रोहियों ने घोषणा की थी कि उन्होंने संघर्ष के दौरान सरकारी बलों द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन को मार गिराया है। उस ड्रोन की तस्वीर इंटरनेट पर जैसे ही आई, लोगों ने इसे पहचान लिया। यह वो प्रोडक्ट था जिसे ताओबाओ पर एक चीनी कंपनी ने बेचा था। 'डीजेआई फैंटम 2 क्वादकॉप्टर' नाम का यह ड्रोन एक रिमोट कंट्रोल फ्लाइंग डिवाइस है और इसके भीतर कैमरा भी लगा हुआ है। टीमॉल के आंकड़ें बताते हैं कि 'डीजेआई फैंटम 2 क्वादकॉप्टर' के 80 आइटम धड़ाधड़ बिके।

ताओबाओ डॉट कॉम का दूसरा अनोखा प्रोडक्ट है, किराए पर बॉयफ्रेंड। पश्चिम में मनाए जाने वाले क्रिसमस की तरह ही चीन के कैलेंडर के अनुसार नया साल अगले महीने से शुरू होने वाला है। नए साल के मौके पर चीनी परिवार और नाते-रिश्तेदार आपस में मिलते और जश्न मनाते हैं। लेकिन इस मौके पर सिंगल युवक और युवतियों को अपने परिवार वालों से, क्या तुम्हें कोई बॉयफ्रेंड मिला? जैसे कई शर्मिंदा कर देने वाले सवालों का सामना करना पड़ता है।

इसलिए चीन के नव वर्ष के ठीक पहले ताओबाओ डॉट कॉम पर बहुत बड़ी संख्या में किराए के बॉयफ्रेंड की सूची जारी गई है। किराए पर बॉयफ्रेंड की सेवा देने वाली एक कंपनी ने इसके बदले वसूली जाने वाली कीमतों की सूची कुछ यूं जारी की है।

- दूसरे शहर में परिवारवालों या नाते-रिश्तेदारों से मिलने जाना है तो कीमत है, प्रतिदिन 880 युआन।

-खरीदारी में बॉयफ्रेंड का साथ चाहिए तो कीमत है, प्रति घंटा 150 युआन।

- शिकायतें को साझा करते हुए यदि अपनी नकारात्मक ऊर्जा रिलीज करनी हो तो, देने होंगे प्रति 20 मिनट 50 युआन।
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में 5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf

नायब रावल को मिला बदरीनाथ के पूजा का अधिकार



जोशीमठ। श्री बदरीनाथ धाम के नायब रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का धार्मिक रीति रिवाजों के साथ तिलपात्र करा दिया गया है। तिलपात्र के साथ ही अब श्री बदरीनाथ धाम की पूजाओं का अधिकार नायब रावल को मिल गया है।

हालांकि वे कार्यवाहक रावल के रूप में कार्य करेंगे। गौरतलब है कि बदरीनाथ के मुख्य पुजारी (रावल) केशव प्रसाद नंबूदरी पर दिल्ली में एक महिला की ओर से छेड़खानी के आरोपों के बाद मंदिर समिति ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया था। मामले में निलंबित रावल केशव प्रसाद नंबूदरी के अभी तक इस्तीफा न दिए जाने के चलते नायब रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी को बदरीनाथ में कार्यवाहक रावल के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जोशीमठ के नृसिंह मंदिर प्रांगण में प्रात: नौ बजे रावल के कुल पुरोहित गिरीश चंद्र सती व बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने नायब रावल का तिलपात्र संपन्न कराया। नायब रावल का मुंडन संस्कार कर उन्हें श्री बदरीनाथ की आचरण नियमावली की शपथ दिलाई गई।

बदरीनाथ डिमरी पुजारियों के मूल गांव डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के द्वितीय चरण की यात्रा शुरू हुई। शुक्रवार की सुबह पवित्र कलश यात्रा सिमली होते हुए कर्णप्रयाग पहुंची।

यहां से नर्सिह मंदिर जोशीमठ में रात्रि विश्राम के लिए कलश यात्रा रुकेगी। यात्रा पड़ावों में पसरा जलसंकट

यात्रा मार्ग पर स्थित गौचर व कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। गौचर के रावलनगर वार्ड, शैलवसंतपुर, साकेतनगर सहित मुख्य बाजार के वार्ड में लोगों व यात्रियों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। उधर, कर्णप्रयाग के शक्तिनगर से लगे लाटूगैर में लगा हैंडपंप पिछले दो माह से ठप है।

सैटेलाईट फोन सुविधा मिलेगी-

यात्रा मार्ग पर बीएसएनएल ने यात्रियों के लिए डीएसपीटी लगाए गए है। निगम के महाप्रबंधक एचआर एके मित्तल ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों के लिए नई टिहरी के गंगनानी ब्रेव घाटी व हर्षिल में डीएसपीटी की व्यवस्था की गई है।

मामूली झगड़े के बाद नवविवाहिता ने की पति की हत्या



छत्तीसगढ़ की राजधानी से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित राजिम में शादी के 9 दिनों के बाद पति-पत्नी के बीच हुआ मामूली विवाद हत्या में बदल गया. नई नवेली पत्नी ने पति को मार अपनी मांग सूनी कर ली.

Symbolic photo क्या है पूरा मामला...
बुधवार की रात पति-पत्नी के बीच बहस के दौरान पत्नी के धक्के से पति का सिर चोटिल हो गया और उसके चीख-पुकार से घरवाले जाग न जाएं, यह सोचकर पत्नी ने उसके चेहरे को तकिए से दबा दिया. इससे पति का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने नवविवाहिता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

... इसलिए शुरू हुआ था झगड़ा
बताया जाता है की मासिक धर्म में चल रही पत्नी से पति ने शारीरिक संबंध बनाना चाहा, जिसके लिए पत्नी तैयार नहीं हुई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. राजिम थाना प्रभारी पी.पी. सिंह ने बताया की नवविवाहिता आरती सोनकर ने घटना को अंजाम देना कबूल किया है. धारा 302 के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है.

21 अप्रैल को हुई थी दोनों की शादी...
राजिम शहर से लगे ग्राम चौबेबांध निवासी श्यामाचरण सोनकर(22वर्ष) का विवाह 21 अप्रैल को धमतरी सारंगपुरी निवासी आरती सोनकर(19) के साथ हुआ था. 30 अप्रैल की रात को श्यामचरण और आरती के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया. बहस के बीच आरती ने श्यामाचरण को धक्का देने के साथ लात मार दी.

रात भर पति के शव के साथ बैठी रही पत्नी...
इससे उसका सिर पलंग की पाटी से टकरा गया और उससे खून निकलने लगा. पति चिल्लाए न और परिजन जान न जाएं, यह सोचकर आरती ने उसके मुंह को तकिए से दबा दिया. इससे कुछ ही देर में दम घुटने से पति की मौत हो गई. पति की मौत से बुरी तरह घबराई आरती ने पूरी रात इस बात की जानकारी घर के किसी सदस्य को नहीं दी.

आरती रातभर अपने पति के शव के साथ पलंग के पास बैठी रही. सुबह श्यामाचरण के पिता दुखूराम ने बहू से बेटे को उठाने को कहा. इस पर भी आरती चुप रही. फिर जेठानी प्रभाबाई ने कमरे में जाकर जब श्यामाचरण का शव देखा, तो परिजनों को इस वारदात की जानकारी हुई. अपराध की सूचना पर राजिम थाने की टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ के दौरान आरती ने पुलिस के सामने पूरी घटना सिलसिलेवार बताकर अपना गुनाह स्वीकार कर लिया.

जयपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

जयपुर। राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित तपोवन विहार के एक मकान में चल रही वेश्यावृत्ति को खुलासा करते हुए प्रताप नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को 4 महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।jaipur sex racket busted 8 arrested
गिरफ्तार दलाल किशनसिंह, सूरज सिंह राजपूत, ग्राहक गिरधारीलाल शर्मा और ऑटो चालक गणेशराम है।

सांगानेर एसीपी को मुखबिर से सूचना मिलने पर उनकी टीम ने दबिश दे अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि किशनसिंह पत्नी के साथ रहकर मुम्बई और कोलकाता से युवतियां लाकर वेश्यावृत्ति कराता था।

मुम्बई की एक और कोलकाता की दो युवती व किशनसिंह की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।

प्रताप नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि गिरधारीलाल शर्मा मूलत: उत्तर प्रदेश निवासी है और यहां प्रताप नगर में रहता है।

उत्तर प्रदेश में वह हत्या के मामले में जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद जयपुर आ गया था। - 

राजस्थान में है पक्षी प्रेमियों का स्वर्ग, जहां आते हैं रंग-बिरंगे प्रवासी पक्षी



अगर आप खूबसूरत रंग-बिरंगे प्रवासी पक्षियों को देखना और उनकी आवाज को सुनना चाहते हैं तो पक्षी विहार सबसे बेहतर जगह है। मनमोहक रंगबिरंगे पक्षियों के कलरव से गूंजता भारतपुर पक्षी विहार पर्यटकों को खूब लुभाता है। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान या केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान में स्थित एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है। इसको पहले भरतपुर पक्षी विहार के नाम से जाना जाता था। यह उद्यान पक्षी प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। विश्व धरोहर सूची में शामिल यह स्थान प्रवासी पक्षियों का भी बसेरा है। यह भारत का सबसे बड़ा पक्षी अभयारण्य है जो 1964 में अभयारण्य और 1982 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। यह उद्यान भरतपुर का सर्वाधिक प्रसिद्ध पर्यटन आकर्षण है। केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान का निर्माण लगभग 250 वर्ष पहले महाराजा सूरजमल ने करवाया था। यह राष्ट्रीय उद्यान 29 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।

1985 में यूनेस्को ने इस उद्यान विश्व विरासत स्थान की मान्यता दी। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक इस लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यान की सैर करने के लिए आते हैं। वर्तमान में इस पार्क में कछुओं की कई किस्में, मछलियों की 50 किस्में और उभयचरों की पांच किस्में पाई जाती हैं। इसके अलावा यह उद्यान पक्षियों की लगभग 375 किस्मों का प्राकृतिक आवास है। इस उद्यान में न केवल देश से बल्कि यूरोप, अफगानिस्तान, चीन, मंगोलिया, रूस और तिब्बत आदि से भी पक्षी आते हैं। 5000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर दुर्लभ प्रवासी पक्षी साइबेरियन क्रेन सर्दियों में यहां पहुंचते हैं जो पर्यटकों का मुख्य आकर्षण होते हैं। मानसून के मौसम के दौरान देश के प्रत्येक भागों से पक्षियों के झुंड यहां आते हैं। पानी में पाए जाने कुछ पक्षी जैसे सिर पर पट्टी और ग्रे रंग के पैरों वाली बतख, पिनटेल बतख, सामान्य छोटी बतख, रक्तिम बतख, जंगली बतख, वेगंस, शोवेलेर्स, सामान्य बतख, लाल कलगी वाली बतख आदि यहां पाए जाते हैं। यह राष्ट्रीय उद्यान सुंदर पक्षियों की 375 से अधिक प्रजातियों का बसेरा है। पक्षियों के अलावा पर्यटक जानवर जैसे काला हिरन, पायथन, सांबर, धब्बेदार हिरण और नीलगाय देख सकते हैं।

जसवंत ने किया एलान, अब नहीं लौटूंगा भाजपा में



नई दिल्लीभाजपा से दूसरी बार निष्कासित हुए बागी नेता जसवंत सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि अब वह निमंत्रण मिलने पर भी पार्टी में वापस नहीं आएंगे। लेकिन सबकुछ सही हुआ तो लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह मुद्दों पर राजग या किसी भी दूसरे गठबंधन को समर्थन कर सकते हैं। वह खुद तो भाजपा से बाहर ही रहना चाहते हैं लेकिन बेटे मानवेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई से वह आहत हैं। उन्होंने मानवेंद्र का बचाव करते हुए कहा कि वह हमारे चुनाव प्रचार में कभी नहीं गया। लेकिन उसे परेशान किया जा रहा है। यह उचित नहीं है।

बाड़मेर से भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद जसवंत पहली बार मीडिया से रू-ब-रू थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी से बाहर आने के बाद वह स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं और ऐसे ही रहना चाहेंगे। पार्टी ने और खासतौर पर भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी थी, जिसमें उनके लिए कोई जगह नहीं बची। वह अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अब उन्हें कोई चाहत नहीं है। लिहाजा भाजपा में वापस आने का सवाल ही नहीं है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा में हमेशा सामूहिक नेतृत्व की संस्कृति रही है। अब एकल नेतृत्व दिखने लगा है। पार्टी ने यह फैसला किया है और पार्टी को ही आगे तय करना है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति पर बोलना नहीं चाहते हैं लिहाजा यह नहीं जानते कि मोदी कैसे प्रधानमंत्री साबित होंगे।

वैशाख मास: सेवा है असली भक्ति



हमारी संस्कृति में सद्कार्यो एवं परोपकार को सर्वोपरि माना गया है। इसीलिए वैशाख मास में गरीबों की सेवा को ईश्वर की भक्ति के समतुल्य बताया गया है। 16 अप्रैल से शुरू हुए हैं वैशाख मास।

भारतीय संस्कृति में संवत्सर (वर्ष) के प्रत्येक मास का एक विशेष आध्यात्मिक महत्व माना गया है। हमारे ऋषियों ने हमारे अंतस को उन्नत बनाने हेतु ही पर्र्वो एवं मासों की विभिन्न अवधारणाएं दी हैं। वैशाख मास को परोपकार का मास माना जाता है, क्योंकि इस मास में वंचितों और गरीबों की मदद करने और प्राणिमात्र की सेवा करने को प्रमुखता दी गई है। भारतीय अध्यात्म और दर्शन का मानना है कि जीवों के प्रति सदाशयता और परोपकार ही वह कृत्य है, जिससे हमें पुण्य प्राप्त होता है।

वैशाख मास में भीषण गर्मी से प्यासे प्राणियों (पशु-पक्षी व मनुष्यों) को पानी पिलाना सर्वाधिक पुण्यदायक माना गया है। इसीलिए जो लोग साम‌र्थ्यवान हैं, वे इस माह जगह-जगह शीतल एवं स्वच्छ पानी पिलाने के लिए प्याऊ लगवाते हैं। पुराणों में तो यहां तक लिखा है कि हर प्रकार के दान और तीर्थस्थानों से जो पुण्यफल प्राप्त होता है, उससे भी अधिक पुण्य वैशाख में जलदान (पानी पिलाने) मात्र से मिल जाता है। प्यासों को पानी पिलाने से हजारों यज्ञों का पुण्यफल प्राप्त हो जाता है।

इस मास में सूर्य देव का ताप प्रचंडता लिए होता है। ऐसे में धनी लोग तो उससे राहत पाने की व्यवस्था कर लेते हैं, लेकिन गरीब लोगों को बड़ी परेशानी होती है। इसीलिए इस मास में आध्यात्मिक पुण्य प्राप्त करने के लिए कड़ी धूप से व्याकुल पथिकों के विश्राम की समुचित व्यवस्था करने का नियम बनाया गया है। कई लोग निर्धनों को पंखे और छाते का दान भी करते हैं। तवे की तरह तप रही धरती पर नंगे पैर चलने को विवश मनुष्यों को पहनने के लिए चप्पल देना भी श्रेष्ठ दान माना गया है। धर्मग्रंथों का कथन है कि वैशाख में गर्मी से पीडि़त प्राणी को आराम पहुंचाना साक्षात् भगवान की सेवा है। यह सही भी है, स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने गरीबों को ही तो दरिद्रनारायण का संबोधन दिया था और अपने शिष्य स्वामी विवेकानंद से कहा था कि गरीब लोग ही ईश्वर हैं, इनकी सेवा करें।

जीवों की सेवा से ही नारायण प्रसन्न होते हैं। तभी तो ग्रंथों में कहा गया है कि जो व्यक्ति धूप, भूख-प्यास और थकान से पीडि़त लोगों के भोजन, पानी और विश्राम का प्रबंध करता है, वह भव-बंधन से मुक्त होकर भगवान विष्णु की निकटता प्राप्त कर लेता है। इस मास में लोग सुराही-घड़े तथा पंखे-कूलर आदि का भी दान करते हैं।

ग्रंथों में वैशाख मास को पुण्यार्जन का पर्वकाल कहा गया है। स्कंदपुराण के अनुसार - न माधवसमा मासो न कृतेन युगं समम्। न च वेदसमं शास्त्रं न तीर्थम् गंगया समम्।। अर्थात 'वैशाख के समान कोई मास नहीं है, सतयुग के समान कोई युग नहीं है, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान कोई तीर्थ नहीं है।'

देवर्षि नारद अंबरीष को वैशाख मास का माहात्म्य बताते हुए कहते हैं- 'वैशाख मास को ब्रहमाजी ने सब मासों में सर्वोत्तम बताया है। यह मास अपनी दिव्य ऊर्जा के कारण साधक को अभीष्ट फल देने वाला है। भगवान विष्णु को प्रसन्न करने में यह मास सर्वोपरि है।' वैशाख मास में ब्रहममुहूर्त से लेकर सूर्योदय तक समस्त देवगण और तीर्थ नदी अथवा सरोवर के शुद्ध जल में वास करते हैं। इस मास को भगवान विष्णु के नाम 'माधव' से भी जाना जाता है। अस्तु भगवान विष्णु को अतिशय प्रिय होने के कारण इस मास में जो भी सत्कार्य किए जाते हैं, उससे श्रीहरि अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।

वैशाख मास के प्रारंभ होने के दिन प्रतिपदा तिथि से शिवलिंग पर सतत जलधारा हेतु जल से परिपूर्ण घट (अर्घा) लगा दिया जाता है। भगवान शंकर को पृथ्वी का स्वामी माना गया है। अतएव ग्रीष्म ऋतु-वैशाख और ज्येष्ठ मास में शिवलिंग पर निरंतर जलधारा का प्रबंध करना एक प्रकार से संपूर्ण पृथ्वी को सींचने के समान है। यह कार्य हमें इस बात की ओर ध्यान दिलाता है कि पृथ्वी पर जीवन के लिए जल कितना महत्वपूर्ण है। हम अपनी जल-संपदा को प्रदूषण से बचाएं।

वैशाख मास में भगवान महाकालेश्वर की नगरी अवंतिका (उज्जयिनी) की यात्रा करने की परंपरा है। सिंहस्थ कुंभ का मुख्य स्नान उज्जयिनी वैशाखी पूर्णिमा के दिन ही होता है। सिंहस्थ कुंभ का महापर्व उज्जयिनी में वैशाख मास में ही संपन्न होता है। प्रत्येक वर्ष उज्जयिनी की पंचकोशी-पंचेशानि यात्रा वैशाख मास में ही होती है। अवंतिका (उज्जयिनी) मंगल की जन्मभूमि बताई गई है, अत: इस मास के हर मंगलवार को श्रद्धालु मंगलनाथ के दर्शन-पूजन हेतु बड़े उत्साह के साथ आते हैं।

चांद्र (चंद्र संबंधी) संवत्सर का वैशाख मास 16 अप्रैल से प्रारंभ होकर 14 मई तक रहेगा, जबकि सौर (सूर्य संबंधी) संवत्सर का वैशाख 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश (मेष संक्रांति) के साथ शुरू हो चुका है और 14 मई तक सूर्य के मेष राशि में बने रहने तक रहेगा।

वैशाख मास हमें पुण्य अर्जित करने का अवसर देता है। इस मास में धर्माचरण (परोपकार आदि सत्कार्य) करने वाले को ही भगवान विष्णु की सामीप्य प्राप्त होता है।

मान्यता : यहां नि:संतान दंपतियों की गोद जरूर भर जाती है



समुद्र तल से 1350 मीटर की ऊंचाई पर कीलांचल पर्वत (ऋष्यलकु पर्वत) की तलहटी में स्थित सती मां अनुसूया मंदिर निसंतान दंपतियों के लिए साक्षात् भगवती से मिलन का तीर्थ है। कहते हैं कि यहां तप करने वाले नि:संतान दंपती की गोद जरूर भरती है। यह मान्यता सदियों से चली आ रही है।

वैसे तो सालभर इस मंदिर के कपाट खुले रहते हैं, परंतु प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में दत्तात्रेय जयंती पर यहां दो दिन का विशाल मेला लगता है। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 13 किलोमीटर सड़क मार्ग से मंडल पहुंचने के बाद पांच किलोमीटर पैदल चढ़ाई चढ़कर कीलांचल पर्वत की तलहटी में होते हैं मां अनुसूया के दर्शन। इस मंदिर में एक शिला पर गणोश की मूर्ति स्थापित है। गर्भगृह में सती मां अनुसूया की मूर्ति चांदी के छत्रों से जड़ी हुई है। मंदिर प्रांगण में शिव, पार्वती, गणोश के अलावा सती मां अनुसूया के पुत्र दत्तात्रेय की त्रिमुखी प्रतिमा विराजमान है।

अनुसूया मंदिर के निकट ही महर्षि अत्रि की तपस्थली भी है। सती मां अनुसूया के बारे में कथा प्रचलित है कि इसी स्थान पर त्रिदेव अर्थात ब्रह्मा, विष्णु व महेश ने मां के सतीत्व की परीक्षा लेनी चाही तो मां अनुसूया ने तीनों देवों को बालक बनाकर अपना स्तनपान कराया। यहां बारी प्रथा से पूजा-अर्चना की परंपरा है। मंदिर में सुबह छह बजे स्नान, श्रृंगार, पूजा, 10 बजे रोट, आटे का चूरमा, मालपुआ का भोग और शाम सात से आठ बजे के बीच संध्या आरती संपन्न होती है।

अनुसूया मंदिर

कपाट खुलने का समय: वर्षभर खुले

रहते हैं मंदिर के कपाट।

मौसम: अप्रैल से सितंबर तक मौसम

गर्म, कभी-कभार बारिश, अक्टूबर से

मार्च तक बारिश एवं बर्फबारी।

पहनावा: अप्रैल से सितंबर तक हल्के

वस्त्र, अक्टूबर से मार्च तक गर्म ऊनी

वस्त्र।

यात्री सुविधा: यात्रा पड़ावों पर मंदिर

समिति के गेस्ट हाउस, गढ़वाल मंडल

विकास निगम के गेस्ट हाउस व निजी

विश्राम गृह।

वायु मार्ग: 273 किलोमीटर दूर जौलीग्रांट

हवाई अड्डा।

रेल मार्ग: ऋषिकेश निकटतम रेलवे स्टेशन।

दूरी 253 किलोमीटर।

सड़क मार्ग: देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार।

शुक्रवार, 2 मई 2014

भाई 8 महीने से लूट रहा था बहन की अस्मत

मुंबई। एक किशोरी जब अपने घर पहुंची तो उसके मां-बाप उसे देखकर हक्के-बक्के रह गए। उसके चेहरे पर मारपीट के निशान थे। जब उसने सच बताया तो उनके होश ही उड़ गए। cousin raped girl in nagpur
उसने बताया कि उसका चचेरा भाई उससे सेक्स करने के लिए कहा, जब उसने इनकार कर दिया तो उससे मारपीट की।

16 वर्षीय पीडिता ने बताया कि आरोपी तरेंद्र बोरकार 8 महीने से उससे रेप कर रहा था। वह गर्भवती है। इस पर उसके मां-बाप ने पुलिस से शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना नागपुर की है।

सोने के दौरान किया रेप
किशोरी ने बताया कि वे दोनों एक ही मकान में रहते हैं। उसका परिवार नीचले फ्लोर पर रहता है तो आरोपी का परिवार पहली मंजिल पर। अगस्त 2013 में परीक्षा होने वाली थी। वह अपने चचेरे भाई के साथ ही उसके कमरे पढ़ती थी। कभी-कभी वह वहीं पर सो भी जाती थी।

एक रोज तरेंद्र ने उसके साथ बदसलूकी की तो उसने ऎतराज जताया। इस पर उसने चाकू के बल पर उससे रेप किया। फिर वह मार्च 2014 तक उससे रेप करता रहा।

गर्भपात का दबाव
उसने बताया कि जब उसे अपने गर्भवती होने का पता चला तो उसने तरेंद्र के मां-बाप से शिकायत की। इस पर वे लोग उस पर गर्भपात का दबाव डालने लगे।

लेकिन उसने अपने परिजनों से ये बात नहीं बताई। जब तरेंद्र ने फिर सेक्स करने का दबाव डाला और उससे मारपीट की तब उसने मां बाप का पूरी बात बताई।

"गुजराती वेश्या की तरह कर रहे मुंबई का शोषण"

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुजरात के व्यापारियों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि गुजरात के व्यवसायी जो नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं वे महाराष्ट्र दिवस क्यों नहीं मनाते हैं। gujarati traders exploit mumbai like a prostitute says uddhav thackeray
शिवसेना के मुख्यपत्र सामना में ठाकरे ने लिखा है कि ये गुजराती व्यवसायी महाराष्ट्र का वैसे ही शोषण कर रहे हैं जैसे कोई वेश्या का करता है।

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद शिवसेना ने गुजरातियों पर यह हमला बोला है। ठाकरे ने आगे लिखा है कि ये व्यवासायी कहते हैं कि उनको तो अपना व्यवसाय करना है और राजनीति से कोई लेना देना नहीं।

लेकिन अपने राज्य और जाति के एक शख्स को प्रधानमंत्री बनाने के लिए इकट्ठा होकर वोट करते हैं। लेकिन उनमें से कितने ने कभी अपना काम छोड़ कर महाराष्ट्र दिवस मनाया है।

ठाकरे ने लिखा है कि मुंबई रहकर वे धन संपदा का भरपूर लाभ ले रहे हैं। उन्होंने मुंबई का एक वेश्या की तरह शोषण किया है। जो लोग लोटा लेकर मुंबई आए उन्होंने अपने लिए संपत्ति और जमीन-जायदाद बना ली। मुंबई से यह धन दौलत अर्जित करने के बाद वे भारतीय राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं।

वे यह तय करने लगे हैं कि किसी पीएम बनाना चाहिए और किसको नीचे धकेलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो व्यवसायी और गुजराती मोदी के लिए एक साथ खडे हुए हैं उनको शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र के लिए भी साथ आना चाहिए और महाराष्ट्र दिवस को मनाना चाहिए। -

ख्वाजा के मजार पर राजे सरकार के मंत्रियों ने चढ़ाई चादर

जयपुर। अजमेर में प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 802वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से शुक्रवार को उनकी पवित्र मजार पर चादर पेश की गई।vasundhara raje ministers offer flowers to khwaja muinuddin chisti
मुख्यमंत्री राजे की ओर से चादर राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी समेत अन्य लोगों ने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए।

राजे ने चादर के साथ भेजे अपने संदेश में कहा है कि ख्वाजा गरीब नवाज ने पूरी दुनिया को प्यार, मोहब्बत, अमन और भाईचारे का पैगाम दिया। वे कौमी एकता के सच्चे हिमायती थे। ख्वाजा साहब के दरबार में देश-विदेश से सभी समुदाय के अनुयायी अकीदत के फूल पेश करने और दुआ मांगने आते हैं।

उन्होंने उर्स के मुबारक मौके पर मुल्क और दुनिया के दीगर मुल्कों से आने वाले तमाम जायरीन को मुबारकबाद देते हुए ख्वाजा गरीब नवाज से राज्य की तरक्की, खुशहाली, एकता और बहबूदी की दुआ की है।

मुख्यमंत्री के संदेश में कहा गया कि हिन्दुस्तान की सरजमीं को कई सूफी संतों और औलियाओं ने नवाजा है। ख्वाजा गरीब नवाज ऎसी ही एक शख्सियत हैं।

ख्वाजा साहब का 802वां उर्स चांद दिखाई देने के बाद एक मई से प्रारम्भ हुआ और शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के मौके पर हजारों की तादाद में ख्वाजा के अकीदतमंदों के बीच मुख्यमंत्री की ओर से चादर पेश की गई।

जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का संदेश दरगाह में पढ़कर सुनाया। खादिम अफसान चिश्ती ने चादर चढ़वाई और सभी को जियारत करवाई। अंजुमन कमेटी की ओर से सभी मंत्रीगण की दस्तारबंदी की गई और मुख्यमंत्री के लिए चुनरी और तबर्रूक भेंट किया। -

नरेन्द्र मोदी नहीं राजनाथ सिंह बनेंगे प्रधानमंत्री? -

पटना। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप जड़ा है। शुक्रवार को लालू ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह राजपूतों क बीच जाकर यह कह रह हैं कि चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी नहीं बल्कि वे खुद प्रधानमंत्री बनेंगे।rajnath singh going to rajput people and saying i will be pm not narendra modi, says lalu prasad yadav
यादव इससे पहले मंगलवार को नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनकी तुलना कसाई से कर चुके हैं। राजद प्रमुख ने टि्वटर पर लिखा, "वो हमसे क्या लड़ेंगे, जिन्हें देखकर कसाई भी शर्माता हो।" लालू ने खुद को धरतीपुत्र बताया। 

सुहागरात से पहले दुल्हन की हत्या

कोटा। महावीर नगर थाना इलाके में गुरूवार रात एक दुल्हन नेहा यादव की नए घर में प्रवेश (पगफेरे) से पहले ही उसके प्रेमी भारत सिंह ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।bride murdered by lover in kota
एकतरफा प्यार में पागल इस युवक भारत सिंह ने खुद को चाकू मार लिया। घायल अभियुक्त को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दुल्हन के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस मोर्चरी में रखवाया है।

एएसपी (सिटी) राजन दुष्यंत ने बताया कि उप निरीक्षक भंवरलाल यादव के बेटे दीपक की गुरूवार को ही मानपुरा में आयोजित यादव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में नेहा यादव से शादी हुई थी।

दूल्हा-दुल्हन घर पहुंचे तो पगफेरे से पहले उन्हें सामने ही स्थित एक पड़ोसी के मकान में ठहराने की व्यवस्था थी। यहीं भारत सिंह आ धमका। दूल्हा-दुल्हन के पीछे न जाने कब वह मकान में घुस गया।

ऊपर जाने के बाद उसने दूल्हे को थप्पड़ मारकर सीढियों पर गिरा दिया और दूल्हन को चाकू मार दिया। चाकू उसके ह्वदय पर लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद अभियुक्त भारत सिंह ने भी खुद को दो बार चाकू घोंप लिया।

अफरा-तफरी के बीच भंवरलाल ने उसके हाथ से चाकू छीना और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां दुल्हन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अभियुक्त का उपचार चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में यही बात सामने आई है कि अभियुक्त दुल्हन से एकतरफा प्यार करता था और दूसरे शादी होने से खफा होकर ही उसने यह क्रूर कदम उठाया। 

"काली रात" के बाद आई मुस्कराती सुबह

जैसलमेर।कहते हैं हर काली रात के बाद मुस्कराती सुबह आती है। सरहद के नियमो पर आखिरकार एक मां की ममता भारी साबित हुई। अल्लाह ने उसके जीवन मे खुशियां तो दे दी थी, लेकिन उनमे उल्लास के रंग अब भरे हैं।
"Black Night", I smile in the morning after
खुदा की रहमत को खता मानने वाले पाक को आखिरकार यह मानना पड़ा कि मां-बेटे की खुशियो के बीच कोई नियम या सियासी खेल आड़े नहीं आ सकता। फातिमा के धैर्य व ममता की आखिरकार जीत हुई है और अब शुक्रवार को वह अपने हमवतन के लिए रवाना होगी।



फातिमा को यहां जन्मे बच्चे को लेकर पिछले दिनों कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली यात्रा की लंबी थकावट, कागजी कार्यवाही के चक्कर व सुर्खियो मे रहने की विवशता के बीच आई समस्याओ के बावजूद अब फातिमा को किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है।


अब तक हुए कटु अनुभवो को जब फातिमा याद करती है तो उसकी पलकें भीग जाती है, लेकिन अगले ही पल जब वह फूल जैसे बच्चे को देखती है तो चेहरे पर फिर से लौट आती है एक मुस्कान।


गौरतलब है कि गत शुक्रवार को फातिमा नवजात बच्चे के साथ अपने वतन पाकिस्तान जा रही थी, तभी पाकिस्तानी अधिकारियो ने जीरो पॉइंट पर उसे रोक दिया। फातिमा उस समय तो अपने बच्चे के साथ वापस जैसलमेर आ गई, लेकिन यह प्रण ले लिया कि वह बच्चे को साथ लेकर ही जाएगी। जब वह अपने रिश्तेदारों के साथ दिल्ली में स्थित पाक उच्चायोग के पास पहुंची तो वहां उसके नवजात बच्चे को तस्दीक कर उसका फोटो भी पासपोर्ट में लगा दिया गया।


अब तक का घटनाक्रम


23 मार्च को फातिमा अपने भतीजे मीर मोहम्मद, पुत्री शकीना, पुत्र अरशद के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी।
गर्भवती होने की वजह से उसने 4 मई तक वीजा आगे बढ़वा दिया था।
गत 14 अप्रेल को उसने जैसलमेर के राजस्थान हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया।


25 अप्रेल को वह थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान के लिए रवाना हुई, लेकिन उसके बच्चे को आगे जाने की मंजूरी नहीं मिली।
29 अप्रेल को पाक उच्चायोग के मंजूरी मिलने के बाद बच्चे को पाक ले जाने का रास्ता हुआ साफ।

किशोरी की शादी 37 वर्ष के दूल्हे से

शेरगढ़।जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में तेरह साल की किशोरी की शादी 37 साल के दूल्हे से किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने केतु मद्दा निवासी दूल्हे लखसिंह को धर-दबोच लिया। बादमें उसे पाबंद कर छोड़ दिया। बालेसर तहसीलदार श्यामसुंदर सिंह के अनुसार, लखसिंह की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और उसके साढ़े चार वष्ाीüय लड़की है।


किशोरी का विवाह ना हो इसके लिए उसके परिजनों को भी पाबंद किया गया है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक केतु हामा निवासी 13 साल की किशोरी की शादी 37 साल के दूल्हे से कर रहा है, ऎसी शिकायत मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अमला गांव पहुंच गया। पुलिस को देख किशोरी के परिजन भूमिगत हो गए। इसके बाद पुलिस दल दूल्हे के गांव गया और उसे पकड़ लाए। किशोरी और उसके परिजन भी देर शाम मिल गए, जिन्हें पाबंद किया गया है।

जिला प्रशासन ने शेरगढ़ में 11 बाल विवाह रूकवाए। शेरगढ़ के उपखण्ड अधिकारी चूनाराम विश्नोई ने पुलिस-प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र में 11 बाल विवाह रूकवाने का दावा किया है। उन्होंने कार्रवाई कर सभी परिजनों को पाबंद किया है।


एसडीएम ने बताया कि स्कूल रिकार्ड के अनुसार सोलंकियातला निवासी हीराराम पुत्र गोर्घनराम मेघवाल की जन्म तिथि 7 अगस्त 1993 है । शादी के लिए बालिग होने की उम्र 21 वर्ष में चार महीने कम होने पर तहसीलदार श्रवणसिंह राजावत व शेरगढ़ के थानाधिकारी विकास कुमार ने उसका बाल विवाह रूकवाया। दूल्हा हीराराम के खिलाफ शेरगढ़ थाने में चचेरी बहन व बुआ ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया। इस पर दूल्हे को गिरफ्तार किया गया है।

यहां हीराराम की बारात नाथड़ाऊ जानी थी। दुल्हन नाबालिग है। वहां भी पटवारी ने उन्हें पाबंद किया है।
विश्नोई ने बताया कि नथासर (तेना) गांव में स्कूल में पढ़ रहीं दो छात्राएं नाबालिग हैं, जिनकी आखा तीज के दिन शादी तय की गई थी। सीडीपीओ ओमप्रकाश चौधरी व तहसीलदार राजावत ने उनके परिजनाें को पाबंद किया।


एसडीएम ने बताया कि बालेसर में चम्पाराम पुत्र खानूराम माली के पोते की बारात धीरपुरा जानी और बालेसर के ढलाराम माली के नाबालिग पुत्र की बारात शिवाराम के यहां जानी थी। कानूनन दोनों की उम्र कम पाई गई। लड़की 17 व लड़का 20 साल का होने पर बालेसर तहसीलदार श्यामसुंदरसिंह व प्रचेता स्नेहलता ने लिखित में नोटिस देकर परिजनों को पाबंद किया। घुडियाला में दो लड़कियों में से एक नाबालिग पाए जाने पर आरआई व ग्रामसवेक ने मौके पर पहुंच कर उन्हें पाबंद किया।



बाल विवाह रूकवाने की कई जगह कार्रवाई की जा रही है, लेकिन संपूर्ण कार्रवाई की केवल शेरगढ़ से ही सूचना आई है।-डॉ. प्रीतम बी यशवंतजिला कलक्टर, जोधपुर -  

अश्लील क्लिपिंग बना किशोरी से दुराचार

भिनाय।अश्लील क्लिपिंग बना टांटोटी की एक किशोरी से दुराचार का मामला सामने आया है। आरोपी दो माह पूर्व किशोरी को शादी का झांसा देकर इंदौर ले गया। पुलिस ने इंदौर की झुग्गी बस्ती में आरोपी को पकड़ लिया। थानाधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि ग्राम टांटोटी निवासी पीडिता के परिजन ने गत दो मार्च को टांटोटी निवासी आरोपी सत्यनारायण उर्फ कालू रेगर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।Teenager making obscene clipping misconduct

पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी के निर्देश पर भिनाय थाना पुलिस की एक टीम का गठन कर किशोरी की तलाश शुरू की। इस दौरान आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बन्द कर नया मोबाइल खरीदकर अपने दोस्त जाकिर से बात की। जाकिर की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी के इन्दौर में होने की जानकारी मिली।

पुलिस दल बुधवार रात इन्दौर पहुंचा तथा झुग्गी बस्ती में दबिश देकर आरोपी सत्यनारायण को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (8) पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर गुरूवार न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए गए। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी चंचल मिश्रा को सुपुर्द की गई है।

शादी का झांसा देकर ले गया


पीडिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी डीजे साउण्ड का काम करता है। एक दिन आरोपी ने उसे अकेला पाकर दुराचार किया तथा उसकी अश्लील वीडियो क्लिपिंग बना ली। क्लिपिंग को सार्वजनिक करने का भय दिखाकर आरोपी दुराचार करता रहा। तीन माह पूर्व आरोपी शादी का झांसा देकर इंदौर ले गया। वहां भी उसने दुराचार किया। इंदौर में पैसे खत्म होने पर आरोपी ने किशोरी को सब्ज बाग दिखाते उसके सोने के मांदलिए बेच दिए। -  

मानवेन्द्र अभी भी भाजपा विधायक। नहीं हुई लिखित कार्यवाही

मानवेन्द्र अभी भी भाजपा विधायक। नहीं हुई लिखित कार्यवाही 


जयपुर। बाड़मेर से बागी होकर चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह के पुत्र विधायक मानवेन्द्र सिंह को भाजपा ने अपने पिता का प्रचार करते हुए पाए जाने पर निलम्बित तो कर दिया, लेकिन ना तो उन्हें अभी तक नोटिस मिला है और ना ही विधायक दल से हटाने के लिए अभिशंसा भेजी गई है।
how proceeding on manvendra singh
प्रदेश भाजपा ने मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ पिता के पक्ष में प्रचार करने के ठोस सबूत जुटाकर आलाकमान को भेजे थे। इसे पार्टी ने अनुशासन भंग की श्रेणी में माना और 10 अप्रेल को उन्हें पार्टी से निलम्बित कर दिया था।

उसी दिन उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। हालांकि 21 दिन बीतने के बाद भी मानवेन्द्र सिंह को अब तक नोटिस नहीं मिला है। इसी प्रकार भाजपा ने उन्हें विधायक दल से हटाने के लिए विधानसभा में भी कोई चिटी नहीं भेजी है।

तब तक लागू रहेगा पार्टी का आदेश

मानवेन्द्र सिंह को भले ही पार्टी से निलम्बित किया गया हो, लेकिन वे अब भी सत्ताधारी भाजपा विधायक दल के आदेश से बंधे हुए हैं। जब तक उन्हें सत्ताधारी विधायक दल की सदस्यता से नहीं हटाया जाता, तब तक उन्हें भाजपा विधायक दल के हर आदेश को मानना होगा।

सूत्रों के मुताबिक पिछले समय में जितने भी विधायकों के निलम्बन भाजपा या कांग्रेस ने किए हैं, उनको विधायक दल से जल्दी नहीं हटाया गया था। इसके पीछे राजनीतिक दलों की यह रणनीति होती है कि यदि कहीं पार्टी को संख्या की जरूरत पड़े तो निलम्बित विधायक उनके खिलाफ नहीं जा सकता।

इनका कहना है

- मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है- मानवेन्द्र सिंह, विधायक शिव
  

- पार्टी की ओर से कोई अभिशंसा अभी तक नहीं मिली है।- कालू लाल गुर्जर, मुख्य सचेतक, राजस्थान विधानसभा -

वाराणसी में मोदी के खिलाफ प्रचार करेंगे हिंदू धार्मिक गुरू -



वाराणसी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी में अब दो शंकराचार्यो के विरोध का सामना करना पड़ेगा। पुरी के शंकराचार्य अधोक्षजानंद देवतीरथ और द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद मोदी के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे।
Two Hindu Religious Leaders to Campaign Against Narendra Modi in Varanasi
अधोक्षजानंद ने गुरूवार को कहा कि मोदी 2002 के दंगों का पापी है। वह न्यायप्रिय नेता नहीं है। शंकराचार्य ने कहा, "मैं वाराणसी जाऊंगा और उसका पर्दाफाश करूंगा। लोगों को बांटने वाले सत्तालोलुप का पर्दाफाश किया जाना चाहिए। न्यायप्रिय लोग उसका समर्थन नहीं कर सकते हैं। वाराणसी में मोदी के खिलाफ आप नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय मैदान में हैं लेकिन पुरी शंकराचार्य ने कहा कि वह किसी के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे, वे चाहेंगे कि धर्मनिरपेक्ष दल को जीत मिले। 2002 के दंगों के दौरान स्वयं गुजरात जाने की बात पर जोर देते हुए अधोक्षजानंद ने कहा कि संघ धर्म का इस्तेमाल लोगों को भ्रमित करने के लिए करता है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को वाराणसी भेजेंगे स्वामी स्वरूपानंद

द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद स्वयं वाराणसी नहीं जाएंगे, बल्कि मोदी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए अपने करीबी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को भेजेंगे। स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के कारण वह खुद वाराणसी नहीं जा सकेंगे।

हाल ही में स्वामी स्वरूपानंद ने हर हर मोदी के नारे का विरोध किया था और इसे भावना को आहत करने वाला बताया था। उन्होंने कहा था कि व्यक्ति पूजा बंद करो, अन्यथा ईश्वर मोदी को समाप्त कर देगा। इसके बाद मोदी ने अपने समर्थकों से हर-हर मोदी का स्लोगन बंद करने की अपील की थी।

दक्षिण भारत से जुड़ा बाड़मेर, यशवंतपुरम को हरी झंडी


दक्षिण भारत से जुड़ा बाड़मेर, यशवंतपुरम को हरी झंडी

 बाड़मेर



करीब एक साल पूर्व रेल बजट में बाड़मेर से दक्षिण भारत के लिए यशवंतपुरम रेल सेवा की घोषणा की गई थी। सवा साल बाद गुरुवार रात एक बजे यशवंतपुरम रेल को हरी झंडी दिखा दी। अब बाड़मेर वासी दक्षिण भारत तक सफर के लिए बसों में धक्के खाने की बजाय एसी में सफर कर सकेंगे। 14 एसी कोच की ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार की रात 1 बजे बाड़मेर से यशवंतपुरम के लिए रवाना होगी।
बाड़मेर से गुजरात के लिए फिलहाल कोई गाड़ी नहीं है। ऐसे में सीधे गुजरात व बैंगलोर के जुडऩे से यहां हजारों लोगों को रेल सेवा का फायदा मिलेगा। फिलहाल बाड़मेर से गुजरात के लिए केवल बस सेवा ही परिवहन का एक मात्र साधन थी, अब रेल सेवा के जुडऩे के बाद यहां की जनता की एयर कंडिशन ट्रेन से दक्षिण भारत तक सफर तय कर सकेगी। गुरुवार रात 1 बजे ट्रेन बाड़मेर रेलवे स्टेशन से रवाना की गई। इस दौरान रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

दो घंटे खड़ी रही ट्रेन, जोधपुर से आया दूसरा इंजन 


यशवंतपुरम रेल बाड़मेर से रवाना होने के बाद उत्तरलाई, बायतु, बालोतरा, समदड़ी, भीलड़ी, अहमदाबाद होते हुए यशवंतपुरम तक पहुंचेगी। करीब 2255 किमी. की दूरी तय करेगी। 16 कोच की ट्रेन में 14 कोच एयर कंडिशनर है। जिसमें प्रथम श्रेणी एसी को एक कोच, थ्री एसी के 9 और टू एसी के दो कोच रहेंगे। इसके अलावा एक पेंट्री कार व डब्ल्यूएलएलआरएन के दो कोच है। 

16 डिब्बों की इस यशवंतपुरम एक्सप्रेस में सभी एसी कोच है। सामान्य व आरक्षित कोच नहीं होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा। इसके लिए नागरिकों की ओर से सामान्य व आरक्षित कोच की भी मांग की जा रही है। 

बालोतरा. यशवंतपुर से चलकर बाड़मेर आने वाली यशवंतपुरम एक्सप्रेस का इंजन पहले ही दिन बालोतरा स्टेशन से बाड़मेर की ओर रवाना होते ही खराब हो गया। पॉवर इंजन में आई खराबी के चलते एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे बाड़मेर के यात्रियों को करीब दो घंटे तक बालोतरा स्टेशन पर परेशानियां झेलनी पड़ी। यही नहीं, यशवंतपुरम एक्सप्रेस निर्धारित समय के करीब आधा घंटा देरी से बालोतरा पहुंची। बालोतरा रेलवे स्टेशन मास्टर ओमप्रकाश चारण ने बताया कि यशवंतपुरम एक्सप्रेस सुबह करीब 6.25 बजे बालोतरा स्टेशन पहुंची। जहां स्टेशन पर ही पॉवर इंजन में खराबी आने के कारण करीब दो घंटे ट्रेन यहां खड़ी रही। यानि करीब 8.35 बजे जोधपुर से दूसरा इंजन आने पर एक्सप्रेस बाड़मेर के लिए रवाना हुई। इस दौरान दूरदराज बैंगलूर सहित अन्य जगहों से बाड़मेर के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 






आखाबीज खीच खाकर मनाई आखाबीज. घर-घर में रखे पंचधान के खळे।



जैसलमेर लोक पर्व आखाबीज का दिन जैसलमेर में पूजा अर्चना एवं उत्साह व उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को आखाबीज के दिन महिलाओं ने सुबह जल्दी उठकर पीपल की व घर में खळों की पूजा अर्चना की और आखाबीज का प्रसिद्ध भोजन खीच बनाया। इस दिन खीच के साथ बड़ी व ग्वार फली की सब्जी भी बनाई गई। आखाबीज के दिन पुरुष व बच्चे भी सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर पूजा अर्चना में लग गए और मंदिरों में भी सुबह-सुबह लोगों की टोलियां दिखाई दी। स्थानीय दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में सुबह से भीड़ का माहौल रहा। 

आखाबीज के अवसर पर लोगों ने अपने नाते रिश्तेदार व मित्रों के साथ एक-दूसरे के घर जाकर खीच का भोजन किया। शहर की गलियों में मित्रों के समूह एक-दूसरे के घर जाते हुए दिखाई दिए। 
अक्षय आकांक्षा के प्रतीक हैं खळे 




आखाबीज के दिन पारंपरिक रूप से हर घर में पंचधान के खळे बनाए जाते हैं। पूजा के स्थान अथवा अन्य किसी पवित्र एवं निरापद स्थान पर दैनिक जीवन में उपयोगी पंचधान की अलग-अलग ढेरियां बनाई जाती है। बीच की ढेरी के ऊपर तांबे के कलश में पवित्र एवं शुद्ध जल भरा जाता है। इस जल कलश के ऊपर मोली बंधा स्वरूप नारियल रखा जाता है। इस स्थल पर ही अनिवार्य रूप से एक दर्पण रखा जाता है और उपयुक्त पात्र में कुमकुम और चावल रखे जाते हैं। ये खळे घर की बुजुर्ग महिला द्वारा इस अक्षय आकांक्षा के साथ रखे जाते हैं कि जिस प्रकार आखाबीज और आखातीज का त्योहार सर्वदोष रहित त्योहार है और जीवन में अक्षयता की कल्पना को साकार करता है ठीक उसी प्रकार से इन खळों के रूप में रखा गया धान खेत खलिहानों में निरंतर उपजता रहे और घर परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि में सहायक बने। 
रामगढ़ में भी मनाई आखी बीज 
रामगढ़. कस्बे में आखा बीज पर्व पारंपरिक रूप से मनाया गया। इस दिन शगुन के तौर पर घरों में धान के खळे बनाए गए। आखा बीज के मौके पर घरों में बाजरे का खींच और ग्वार फली व काचर की सब्जी बनाई गई। सभी समाज के लोगोंने अपने अपने मोहल्लों में एक स्थान पर बैठ कर खींच का आनंद लिया। छोटों ने बड़ो के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। गांव ढाणियों में आखा बीज पर्व का खास महत्व है। 
अनिवार्य रूप से लगाते हैं तिलक 
आखाबीज एवं तीज के दिन खळों के स्थान पर रखे दर्पण एवं कुमकुम अक्षत से परिवार का प्रत्येक सदस्य अनिवार्य रूप से अपने भाल पर तिलक लगाता है। स्नान, ध्यान एवं पूजा पाठ के उपरांत प्रत्येक सदस्य वर्षपर्यंत व्यक्तिगत एवं पारिवारिक संपन्नता के निमित कुमकुम अक्षत का तिलक धारण करता है। 
बच्चों को चांदी के सिक्के पर खिलाया जाता है खीच 
लालन को उसकी दादी व ताई ने चांदी के सिक्के पर खीच रखकर खिलाया। यह परंपरा भी जैसलमेर में उत्साह के साथ मनाई जाती है। पिछले कुछ महीनों में जन्मे बच्चों को आखाबीज के दिन खीच खिलाने की परंपरा है। उत्साह के साथ घर घर में यह परंपरा निभाई गई। 


 खीच खाकर मनाई आखाबीज

आखाबीज के दिन पारंपरिक रूप से हर घर में पंचधान के खळे बनाए जाते हैं। पूजा के स्थान अथवा अन्य किसी पवित्र एवं निरापद स्थान पर दैनिक जीवन में उपयोगी पंचधान की अलग-अलग ढेरियां बनाई जाती है। बीच की ढेरी के ऊपर तांबे के कलश में पवित्र एवं शुद्ध जल भरा जाता है। इस जल कलश के ऊपर मोली बंधा स्वरूप नारियल रखा जाता है। इस स्थल पर ही अनिवार्य रूप से एक दर्पण रखा जाता है और उपयुक्त पात्र में कुमकुम और चावल रखे जाते हैं। ये खळे घर की बुजुर्ग महिला द्वारा इस अक्षय आकांक्षा के साथ रखे जाते हैं कि जिस प्रकार आखाबीज और आखातीज का त्योहार सर्वदोष रहित त्योहार है और जीवन में अक्षयता की कल्पना को साकार करता है ठीक उसी प्रकार से इन खळों के रूप में रखा गया धान खेत खलिहानों में निरंतर उपजता रहे और घर परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि में सहायक बने।

रामगढ़ में भी मनाई आखी बीज
रामगढ़. कस्बे में आखा बीज पर्व पारंपरिक रूप से मनाया गया। इस दिन शगुन के तौर पर घरों में धान के खळे बनाए गए। आखा बीज के मौके पर घरों में बाजरे का खींच और ग्वार फली व काचर की सब्जी बनाई गई। सभी समाज के लोगों ने अपने अपने मोहल्लों में एक स्थान पर बैठ कर खींच का आनंद लिया। छोटों ने बड़ो के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। गांव ढाणियों में आखा बीज पर्व का खास महत्व है।
अनिवार्य रूप से लगाते हैं तिलक
आखाबीज एवं तीज के दिन खळों के स्थान पर रखे दर्पण एवं कुमकुम अक्षत से परिवार का प्रत्येक सदस्य अनिवार्य रूप से अपने भाल पर तिलक लगाता है। स्नान, ध्यान एवं पूजा पाठ के उपरांत प्रत्येक सदस्य वर्षपर्यंत व्यक्तिगत एवं पारिवारिक संपन्नता के निमित कुमकुम अक्षत का तिलक धारण करता है।
बच्चों को चांदी के सिक्के पर खिलाया जाता है खीच
लालन को उसकी दादी व ताई ने चांदी के सिक्के पर खीच रखकर खिलाया। यह परंपरा भी जैसलमेर में उत्साह के साथ मनाई जाती है। पिछले कुछ महीनों में जन्मे बच्चों को आखाबीज के दिन खीच खिलाने की परंपरा है। उत्साह के साथ घर घर में यह परंपरा निभाई गई।





गुरुवार, 1 मई 2014

पहले प्रेमी विवाह, फिर काट डाला बीवी का गला

मुंबई। नागपुर में अवैध संबंधों के शक के चलते एक व्यक्ति ने अपनी बार डांसर पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी।mumbai man murdered wife in nagpur
पुलिस सूत्रों के अनुसार इमामवाड़ा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में पुलिस ने एक घर से बुधवार को 19 वर्षीय पूजा यादव उर्फ अलसिया का शव बरामद किया। पुलिस ने जब इस घर से पूजा का शव बरामद किया तो वहां ताला बाहर से लगा था और अंदर कमरे में पंखा चल रहा था।

घटना की जानकारी सबसे पहले मकान मालिक को लगी। मकान मालिक को इस कमरे का दो दिन से ताला लगा होने और अंदर पंखा चलने पर शक हुआ। उसने कमरे में देखा तो पूजा का शव पड़ा हुआ था।

मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर पूजा का शव बरामद किया। शव का परीक्षण करने पर पाया गया कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से गला काटकर की गई है।

हुआ था प्रेम विवाह
प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतका के पति मुंबई निवासी आसिफ शेख के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शरू कर दी है। पूछताछ में पता चला कि मृतका के माता पिता का देहांत हो चुका है और पिछले दो वर्ष से वह नागपुर के इंदिरा नगर में अपनी मौसी शोभा गायकवाड़ के पास रहती थी।

इसके पहले पूजा मुंबई में बार डांसर के रूप में काम करती थी। इसी दौरान बार में वेटर का काम करने वाले आसिफ उसकी पहचान होने के बाद दोनों में प्यार हो गया। लेकिन बाद मे पूजा नागपुर आ गई। करीब डेढ महीने पहले आसिफ भी नागपुर आ गया और उससे शादी कर ली थी।

आसिफ को मृतका के अन्य लोगों से अवैध संबंध होने का शक था।

"मायावती नहीं हैं कुंवारी, कराएं वर्जिनिटी टेस्ट"



लखनऊ। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती के बीच हालही में छिड़ी जुबानी जंग खत्म नहीं हुई। इस जुबानी जंग में नया मोड़ तब आ गया जब मुलायम सिंह की सहोयगी लीलावीत कुशवाहा ने मायावती को कौमार्य परीक्षण कराने की नसीहत दी है। यूपी महिला कल्याण निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही कुशवाहा ने कहा, "मायावती को अपना कौमार्य परीक्षण कराकर यह साबित करना चाहिए कि वे "श्रीमती" हैं या "कुंवारी"। मुलायम ने हालही में माया पर हमला करते हुए कहा था कि मुझे पता नहीं मैं मायावती को श्रीमती कहूं या कुमारी?
SP`s lilawati kushwaha controversial comment on mayawati
मुलायम की इस विवादित टिप्पणी के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने इस विवादित बताते हुए महिला विरोधी कहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सबको पता है कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को कितनी समय और सम्मान दिया था।

लीलावती ने मुलायम सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी कहा, बिल्कुल ठीक कहा है। साथ ही कुशवाहा ने कहा कि पूरी दुनिया को पता है कि मायावती कुंवारी नहीं हैं। यदि उन्हें नेताजी का बयान इतना बुरा लगा है, तो अपना कौमार्य परीक्षण करवा के दुनिया को बता दें कि क्या सही है?

सपा को वोट नहीं देने वाले मुसलमानों का हो डीएनए टेस्ट : आजमी



संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश)। हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबु आसिम आजमी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो मुसलमान सपा को वोट नहीं देगा, वह सच्चा मुसलमान नहीं है।
DNA test of those Muslims should be done who don`t vote for SP : Azmi
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में सपा की रैली को बुधवार रात संबोधित करते हुए आजमी ने कहा कि सपा और उसके मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सबसे ज्यादा काम और संघर्ष मुसलमानों के लिए किया।

उन्होंने कहा कि जो मुसलमान लोकसभा चुनाव में सपा को वोट नहीं देगा, वह सच्चा मुसलमान नहीं है।

आजमी ने कहा, जो मुसलमान मुलायम और सपा की मुखालफत कर दूसरे दलों को वोट करेगा, उनका डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए कि वह सच्चा है या नहीं।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों की हितैषी बनने के दावा करने वाली कांग्रेस हमेशा से मुसलमानों का शोषण करती आ रही है।

आजमी ने वादा किया कि सपा अगर इस चुनाव में केंद्र की सत्ता में आई तो वह सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करेगी।

-  

मोदी की जान को खतरा, सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग

नई दिल्ली। भाजपा ने बैंगलोर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट के मद्देनजर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। bjp demands to tighten modi security
भाजपा मोदी की जान को खतरा बताते हुए लोकसभा चुनाव से पहले से ही उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करती रही है।

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि जिस जगह पर ट्रेन में दोहरे विस्फोट हुए हैं, वह जगह उस जगह से ज्यादा दूर नहीं है जहां मोदी की बुधवार को रैली हुई थी।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने गृह मंत्रालय का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया था कि भारत विरोधी कुछ शक्तियां षडयंत्र रच सकती हैं और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इससे खतरा है।

उन्होंने कहा कि यह खतरा अभी जारी है और गृह मंत्रालय को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर खड़ी बैंगलोर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह हुए दोहरे बम धमाके में एक युवती की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये।