शुक्रवार, 2 मई 2014

ख्वाजा के मजार पर राजे सरकार के मंत्रियों ने चढ़ाई चादर

जयपुर। अजमेर में प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 802वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से शुक्रवार को उनकी पवित्र मजार पर चादर पेश की गई।vasundhara raje ministers offer flowers to khwaja muinuddin chisti
मुख्यमंत्री राजे की ओर से चादर राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी समेत अन्य लोगों ने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए।

राजे ने चादर के साथ भेजे अपने संदेश में कहा है कि ख्वाजा गरीब नवाज ने पूरी दुनिया को प्यार, मोहब्बत, अमन और भाईचारे का पैगाम दिया। वे कौमी एकता के सच्चे हिमायती थे। ख्वाजा साहब के दरबार में देश-विदेश से सभी समुदाय के अनुयायी अकीदत के फूल पेश करने और दुआ मांगने आते हैं।

उन्होंने उर्स के मुबारक मौके पर मुल्क और दुनिया के दीगर मुल्कों से आने वाले तमाम जायरीन को मुबारकबाद देते हुए ख्वाजा गरीब नवाज से राज्य की तरक्की, खुशहाली, एकता और बहबूदी की दुआ की है।

मुख्यमंत्री के संदेश में कहा गया कि हिन्दुस्तान की सरजमीं को कई सूफी संतों और औलियाओं ने नवाजा है। ख्वाजा गरीब नवाज ऎसी ही एक शख्सियत हैं।

ख्वाजा साहब का 802वां उर्स चांद दिखाई देने के बाद एक मई से प्रारम्भ हुआ और शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के मौके पर हजारों की तादाद में ख्वाजा के अकीदतमंदों के बीच मुख्यमंत्री की ओर से चादर पेश की गई।

जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का संदेश दरगाह में पढ़कर सुनाया। खादिम अफसान चिश्ती ने चादर चढ़वाई और सभी को जियारत करवाई। अंजुमन कमेटी की ओर से सभी मंत्रीगण की दस्तारबंदी की गई और मुख्यमंत्री के लिए चुनरी और तबर्रूक भेंट किया। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें