गुड़ामालानी डोडा नहीं मिलने पर मची हड़कंप , किया हाइवे जाम
प्रकाश चंद विश्नोई
गुड़ामालानी पिछले तीन माह से डोडा पोस्त के नशेड़ी पोस्त की कम आपूर्ति से परेशान है। नशेड़ियों ने जमकर मचाया बवाल भाजप सरकार को जिम्मेदार ठहराया। डोडा-पोस्त की दुकान के ठेकेदार की ओर से समय पर डोडा-पोस्त नहीं देने के विरोध में नशेडिय़ों सड़क के बीच लेटकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हाइवे किया जाम, जाम के कारन परेशान चलने वाहनो की लगी भरी संख्याओं कतार। कई नशेडिय़ों को नशा नहीं मिलने से उनकी स्थिति नाजुक थी। ठेकेदार द्वारा डोडा-पोस्त को पांच दिन पहले ब्लैक में बेचने के खिलाफ नशेड़ी विरोध कर रहे थे, जिसके कारण ठेकेदार ने दुकान बंद कर दी। इसके बाद समय पर डोडा-पोस्त नहीं मिलने के कारण नशेडिय़ों ने सड़क पर लेटकर दुकानदार के खिलाफ नारेबाजी और आबकारी अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया। कई दिनों से डोडा नशेड़ी परेशान हैं।
वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार इसकी आपूर्ति करने वाली अनुबंधित फर्म से आपूर्ति करने के लिए सकारात्मक पहल करने की बात कर रहे हैं। पोस्त का वितरण हमेशा नए सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है। डोडा पोस्त की दुकानों पर मांग के अनुरूप उन्हें डोडा नहीं मिलने से नशेडिय़ों के साथ उनके परिजन भी मुश्किल में है। नशेड़ियों ने बताया कि कामकाज छोड़ कर डोडा पोस्त के लिए कतार में लगना पड़ रहा है।
प्रकाश चंद विश्नोई
गुड़ामालानी पिछले तीन माह से डोडा पोस्त के नशेड़ी पोस्त की कम आपूर्ति से परेशान है। नशेड़ियों ने जमकर मचाया बवाल भाजप सरकार को जिम्मेदार ठहराया। डोडा-पोस्त की दुकान के ठेकेदार की ओर से समय पर डोडा-पोस्त नहीं देने के विरोध में नशेडिय़ों सड़क के बीच लेटकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। हाइवे किया जाम, जाम के कारन परेशान चलने वाहनो की लगी भरी संख्याओं कतार। कई नशेडिय़ों को नशा नहीं मिलने से उनकी स्थिति नाजुक थी। ठेकेदार द्वारा डोडा-पोस्त को पांच दिन पहले ब्लैक में बेचने के खिलाफ नशेड़ी विरोध कर रहे थे, जिसके कारण ठेकेदार ने दुकान बंद कर दी। इसके बाद समय पर डोडा-पोस्त नहीं मिलने के कारण नशेडिय़ों ने सड़क पर लेटकर दुकानदार के खिलाफ नारेबाजी और आबकारी अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया। कई दिनों से डोडा नशेड़ी परेशान हैं।
वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार इसकी आपूर्ति करने वाली अनुबंधित फर्म से आपूर्ति करने के लिए सकारात्मक पहल करने की बात कर रहे हैं। पोस्त का वितरण हमेशा नए सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है। डोडा पोस्त की दुकानों पर मांग के अनुरूप उन्हें डोडा नहीं मिलने से नशेडिय़ों के साथ उनके परिजन भी मुश्किल में है। नशेड़ियों ने बताया कि कामकाज छोड़ कर डोडा पोस्त के लिए कतार में लगना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें