नई दिल्ली। आज अधिकांश लोग अपनी पंसद की चीजें ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर खरीद रहे हैं लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बॉयफ्रेंड या ड्रोन भी खरीदा जा सकता है। बेशक इन सबको केवल एक ही वेबसाइट पर बिकते हुए देख सकते हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक चीन की ताओबाओ के पास 50 करोड़ पंजीकृत ग्राहक हैं। यदि ईबे और अमेजॉन को मिला दिया जाए तो यह आंकड़ा काफी बड़ा माना जाएगा। इस वेबसाइट पर प्रति मिनट औसतन 50,000 वस्तुओं की बिक्री होती है।
11 नवंबर 2013 को ताओबाओ ने सबसे बड़ी वार्षिक ब्रिकी को अंजाम दिया। इस दिन मात्र छह मिनट में करीब 1 अरब युआन की लागत वाली वस्तुओं का व्यापार हुआ। वहीं, पूरे दिन के दौरान 35 अरब युआन से ज्यादा की बिक्री की गई। इस वेबसाइट पर 80 करोड़ वस्तुएं मौजूद हैं। आपको इस वेबसाइट पर सब कुछ बिकता हुआ मिलेगा।
एक अंग्रेजी समाचार वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ताओबाओ वेबसाइट पर दुनिया की लगभग हर चीज मौजूद है। सबसे चर्चित प्रोडक्ट जो इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और यहां आने वालों के बीच बेहद चर्चित है, वो है ड्रोन।
पिछले नवंबर सीरियाई विद्रोहियों ने घोषणा की थी कि उन्होंने संघर्ष के दौरान सरकारी बलों द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन को मार गिराया है। उस ड्रोन की तस्वीर इंटरनेट पर जैसे ही आई, लोगों ने इसे पहचान लिया। यह वो प्रोडक्ट था जिसे ताओबाओ पर एक चीनी कंपनी ने बेचा था। 'डीजेआई फैंटम 2 क्वादकॉप्टर' नाम का यह ड्रोन एक रिमोट कंट्रोल फ्लाइंग डिवाइस है और इसके भीतर कैमरा भी लगा हुआ है। टीमॉल के आंकड़ें बताते हैं कि 'डीजेआई फैंटम 2 क्वादकॉप्टर' के 80 आइटम धड़ाधड़ बिके।
ताओबाओ डॉट कॉम का दूसरा अनोखा प्रोडक्ट है, किराए पर बॉयफ्रेंड। पश्चिम में मनाए जाने वाले क्रिसमस की तरह ही चीन के कैलेंडर के अनुसार नया साल अगले महीने से शुरू होने वाला है। नए साल के मौके पर चीनी परिवार और नाते-रिश्तेदार आपस में मिलते और जश्न मनाते हैं। लेकिन इस मौके पर सिंगल युवक और युवतियों को अपने परिवार वालों से, क्या तुम्हें कोई बॉयफ्रेंड मिला? जैसे कई शर्मिंदा कर देने वाले सवालों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए चीन के नव वर्ष के ठीक पहले ताओबाओ डॉट कॉम पर बहुत बड़ी संख्या में किराए के बॉयफ्रेंड की सूची जारी गई है। किराए पर बॉयफ्रेंड की सेवा देने वाली एक कंपनी ने इसके बदले वसूली जाने वाली कीमतों की सूची कुछ यूं जारी की है।
- दूसरे शहर में परिवारवालों या नाते-रिश्तेदारों से मिलने जाना है तो कीमत है, प्रतिदिन 880 युआन।
-खरीदारी में बॉयफ्रेंड का साथ चाहिए तो कीमत है, प्रति घंटा 150 युआन।
- शिकायतें को साझा करते हुए यदि अपनी नकारात्मक ऊर्जा रिलीज करनी हो तो, देने होंगे प्रति 20 मिनट 50 युआन।
अलवर।
राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में
5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार
किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास
गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के
आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता
गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक
हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ
खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद
और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर।
राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में
5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार
किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास
गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के
आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता
गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक
हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ
खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद
और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
पुलिस से
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास
गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के
आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता
गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक
हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ
खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद
और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर।
राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में
5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार
किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास
गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के
आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता
गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक
हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ
खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद
और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
अलवर।
राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त कार्रवाई में
5.28 लाख रूपये का जुआ पकड़ में आया। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार
किया गया है। मामले में कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले के शाहजहांपुर के आसपास
गांवों में जुआ खेले जाने की खबर मिल रही थी। इस पर शनिवार को 3 बजे के
आसपास पुलिस और कोबरा टीम की संयुक्त टीम ने शाहजहांपुर के सासेंडी-जौनायता
गांव में कार्रवाई की। यहां पर काफी लोग जुआ खेले रहे थे। टीम की अचानक
हुई कार्रवाई से जुआरियों में खलबली मच गई।
इसके बाद जुआ
खेल रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लाख 28 हजार रूपये नकद
और ताश की गडि्डयां बरामद की। इसके तहत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
- See more at: http://www.patrika.com/news/police-seizes-bettings-528-lakh-rupees-in-alwar/1004756#sthash.vipD3BET.dpuf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें