रविवार, 4 मई 2014

रेगिस्तान का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी



वाइल्ड लाइफ देखने का शौक रखने वाले राजस्थान का माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य (वाइल्ड लाइफ सेंचुरी ) जरूर जाएं। यह अभयारण्य प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ पक्षियों से गुलजार रहता है। माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के माउंट आबू की पर्वतमालाओं के बीच स्थित है। इस हिल स्टेशन की सैर पर आने वाले पर्यटक माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य जरूर घूमते हैं। यह बहुत ही सुंदर और दर्शनीय स्थल है। अभयारण्य माउंट आबू का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। ईको टूरिज्म होने के कारण यह अभयारण्य प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आकर्षण है। इस अभयारण्य की स्थापना सन 1960 में की गई थी। यहां पर्यटक विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां और जीवजन्तु देख सकते हैं जो प्रकृति प्रेमियों और वन्य जीवन उत्साहियों के लिए एक शानदार जगह है। माउंट आबू वन्य जीवन अभयारण्य में फूलों की विविधता पाई जाती है। यहां लगभग 820 प्रजाति के पौधे पाए जाते हैं। यहां ऑर्किड फूलों की बड़ी विविधता भी पाई जाती है। हरियाली से घिरे होने के अलावा यह अभयारण्य अपने जीवजन्तुओं के लिए भी प्रसिद्ध है। वन्यजीव प्रेमी यहां अनेक अद्वितीय और दुर्लभ प्रजातियों के जानवर देख सकते हैं। यहां पक्षियों की लगभग 250 और पौधों की 110 से भी ज्यादा प्रजातियां देखी जा सकती हैं। पक्षियों में रूचि रखने वालों के लिए यह अभयारण्य एक आदर्श जगह है। इस अभयारण्य में मुख्य रूप से तेंदुए, स्लोथबियर, मोर, सांभर, चिंकारा, जंगली सूअर, नीलगाय, खरगोश, जंगली मुर्गा, तीतर और लंगूर आदि पाए जाते हैं।

कैसे जाएं

वायुमार्ग-माउंट आबू का निकटतम हवाई अड्डा उदयपुर है जो 185 कि.मी. दूर है।

रेल मार्ग- माउंट आबू का निकटतम रेलवे स्टेशन आबू रोड है जो कि मात्र 28 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। माउंट आबू पर्वतीय स्थल के लिए यहां से टैक्सियां उपलब्ध रहती है।

सड़कमार्ग- देश के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा माउंट आबू पहुंचा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें