बालोतरा। स्थापीय पुलिस ने शनिवार रात रबारियों का टांका इलाके में एक किराए के मकान में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 15 लाख के क्रिकेट सट्टे का हिसाब-किताब व अन्य सामान बरामद किया।
थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस दल ने रबारियों का टांका स्थित एक किराए के मकान में दबिश देकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे शांतिलाल पुत्र अखेराज निवासी बालोतरा, इंसाफ पुत्र मोहम्मद सफी निवासी बालोतरा, सुनील पुत्र केवलचंद ओसवाल निवासी पचपदरा को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 14 लाख 70 हजार 750 रूपए का हिसाब-किताब, 6 मोबाइल, टीवी आदि बरामद हुए।
कार-बाइक की टक्कर में दो घायल
बालोतरा . आसोतरा मार्ग पर शनिवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार दो जने घायल हो गए। बिठूजा निवासी हितेष पुत्र तुलसीदास व उमरलाई निवासी बालूदास पुत्र चन्द्रदास संत बाइक लेकर कीटनोद से बालोतरा की तरफ आ रहे थे। आसोतरा रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे में हितेष व बालूदास घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के पायलट महेन्द्र माली व ईएमटी दिनेश पटेल ने घायलों को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया।
दुष्कर्म का एक आरोपित गिरफ्तार
स्थानीय महिला थाने में दर्जदुष्कर्म और अपहरण के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि 25 अप्रेल को महावीर नगर निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी नाबालिग लड़की के साथ चार जनों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित प्रकाश पुत्र किशनाराम नाई निवासी बलदेव को गिरफ्तार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें