गुरुवार, 1 मई 2014

पत्नी की चिता तो ठंडी होने देते दिग्विजयः उमा भारती


नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक पत्रकार के साथ संबंधों पर ताना कसते हुए कहा है कि उन्होंने पत्नी की चिता ठंडे होने का इंतजार तो किया होता। उमा भारती ने कहा, 'चिता ठंडा होने तक तो इंतजार करते।'
umar
भारती ने कहा, 'उनकी मां, उनकी पत्नी मेरे प्रवचन सुनती थीं। मैं उनकी बहुत इज्जत करती थी... मैं दादा भाई से कहूंगी कि भारतीय संस्कृति की मान-मर्यादा तो होती है। आप कम से कम अपनी पत्नी की एक बरसी तो हो जाने देते। भारत की महिलाएं समझेंगी कि हमारे पति हमें प्यार नहीं करते... हम मरेंगी तो वे दूसरी शादी कर लेंगे। अब तो सब खुल्लम-खुल्ला हो ही गया है, लेकिन मेरी रिक्वेस्ट है कि वह कम से कम एक बरसी तो हो जाने दें।'

दिग्विजय सिंह ने एक दिन पहले ही स्वीकार किया था कि उनके राज्यसभा टीवी में काम कर रहीं ऐंकर अमृता राय के साथ संबंध हैं। अमृता ने भी इन संबंधों को कबूल करते हुए कहा था कि वह अपने पति के साथ तलाक की प्रक्रिया शुरू कर चुकी हैं और तलाक के बाद दिग्विजय सिंह से शादी करेंगी।


दिग्विजय सिंह की पत्नी का निधन पिछले साल हुआ था। उमा भारती ने इसी बात पर टिप्पणी की है कि उनकी पत्नी के निधन को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ और उन्होंने नया संबंध बना लिया। दिग्विजय ने अपने इस संबंध पर कहा है कि वह मोदी की तरह कायर नहीं हैं। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने अपनी शादी की बात छिपाकर रखी थी। दिग्विजय ने कहा, 'मैं अपने रिश्ते छिपाता नहीं हूं, जैसा कि नरेंद्र मोदी करते हैं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैं कायर नहीं हूं जैसा कि दुर्भाग्य से नरेंद्र मोदी हैं...मुझमें और नरेंद्र मोदी में यही फर्क है।'

SPG का घेरा तोड़ लोगों के बीच पहुंचीं प्रियंका



अमेठी। अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका वाड्रा पर एसपीजी सुरक्षा घेरे को तोड़ने का आरोप लगा है। आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका ने एसपीजी को दूर रहने को कहा। इसके बाद उन्होंने एसपीजी की तीन गाड़ियों को छोड़ दिया और कम सुरक्षा के साथ ही लोगों के बीच पहुंच गईं। कम सुरक्षा दायरे में प्रियंका करीब 45 मिनट रहीं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले का गंभीरता से लिया है। इस पूरे मामले में यूपी पुलिस गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजेगी।



प्रियंका को आज 10 बजे मुंशीगंज गेस्ट हाउस से निकलना था, लेकिन वह साढ़े 11 बजे के करीब निकलीं। बताया जा रहा है कि प्रियंका एसपीजी के अधिकारियों के जनता के प्रति व्यवहार से नाराज थीं। सूत्रों के मुताबिक संग्रामपुर में कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख बंटी सिंह को प्रियंका की जनसभा के दौरान एसपीजी के दो जवानों ने हाथ पकड़कर बाहर कर दिया था।



प्रियंका से कुछ लोगों ने की शिकायत की थी कि उनके आसपास सुरक्षा घेरा इतना ज्यादा रहता है कि लोग उनसे आसानी से मिल नहीं पाते। और सुरक्षा में लगे जवान लोगों को उनसे मिलने नहीं देते। प्रियंका कल रात से ही इस बात को लेकर एसपीजी के अधिकारियों से नाराज थीं।

तिरुपति बालाजी के दरबार में मोदी, किए दर्शन



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को बालाजी के दर्शन के लिए तिरुपति पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

गौरतलब है कि इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि नरेंद्र मोदी इसबार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कई सर्वेक्षणों में भी इस बात की भविष्यवाणी की गई है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना प्रबल है। उनकी रैलियों में उमड़ रहे अपार जनसमूह भी इस बात का इशारा करती है कि मोदी इस समय देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उधर, मोदी भी मंदिर-मंदिर जाकर भगवान से आर्शिवाद लेने का कोई मौका नहीं चूक रहे। नरेंद्र मोदी आज आंध्र में पांच रैलियों को संबोधित करेंगे।

 

टीवी शो पर पत्नी ने कबूली पति की हत्या

चेन्नई। निजी टीवी चैनल पर मंगलवार को प्रसारित हुए एक रियलिटी शो में एक महिला ने पति की हत्या करने की बात कबूल कर सनसनी फैला दी। बेबी कला ने कहा कि उसने 2010 में पुरूष मित्र गौरीशंकर के साथ साजिश रचकर पति को मार डाला था।woman arrested after confessing to murder on reality show in Chennai
बेबी कला ने टीवी चैनल में हत्या की स्वीकारोक्ति में कहा कि उसने यह अपराध इसलिए किया कि उसका प्रेमी दूसरी शादी करने की फिराक में था। कला के इकरारनामे के बाद पुलिस ने बेबी कला और गौरीशंकर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मामले के बारे में कहा कि विलीवाक्कम के सिडको नगर निवासी राधाकृष्णन की शादी 15 साल पहले कला से हुई। सालभर बाद ही दोनों झगड़ने लगे। फिर उसकी गौरीशंकर के साथ नजदीकियां बन गई।

उनके अनैतिक संबंधों में राधाकृष्णन रूकावट था। कला और शंकर ने तय किया कि वे उसे रास्ते से हटा देंगे। 17 जुलाई 2010 के दिन पॉलीथिन की थैली से राधाकृष्णन का दम घोंटकर हत्या कर दी गई। फिर अन्य लोगों को विश्वास दिलाया गया कि उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था।

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर धमाका, एक महिला की मौत, 10 घायल -



चेन्नई। चेन्नई सेंट्रले रेलवे स्टेशन पर धमाके की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार, धमाका प्लेटफॉर्म नंबर पर 9 पर हुआ। धमाके में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है।

धमाका सुबह 7.30 बजे के करीब हुआ। धमाका बेंगलूरू-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर हुआ। धमाके से ट्रेन की एस 4, एस 5 बोगी क्षतिग्रस्त हो गई।

घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के कारणों की अभी जांच जारी है।

अपहरण की कहानी में "लव स्टोरी" का मोड़, पुलिस चकराई -

जयपुर। राजधानी जयपुर के कटेवा नगर से बुधवार दोपहर एक किशोरी ने मौसेरी बहन के सरेराह अपहरण का हल्ला मचाकर पुलिस को घनचक्कर बना दिया।Missing teenager, Museri sister raised a kidnapping racket
उसने कहा कि बाजार से चूडियां खरीदकर लौटते समय वैन सवार 3-4 युवक आए और बहन को उठा ले गए।

इस पर पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव व अन्य अफसरों ने नाकाबंदी करवाई। वहीं, परिजनों ने जब किशोरी से पूछताछ की तो उसने मौसेरी बहन और रिश्तेदार युवक की प्लानिंग का खुलासा कर दिया।

पुलिस के मुताबिक बाबा रामदेव बस्ती निवासी मनीषा पुत्री हिम्मत ने परिजनों को मौसेरी बहन काजल (17) पुत्री गणेश मंगल मूलत: निवासी नवापुरा, बडौदा (गुजरात) के अपहरण की खबर दी।

घबराए परिजनों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और श्यामनगर थाना पुलिस को सूचना दी। मनीषा ने बताया कि बुधवार दोपहर सवा बारह बजे काजल के साथ मानसरोवर बाजार से चूडियां खरीदकर लौट रही थी। कटेवा नगर में वैन सवार तीन-चार युवक आए और हाथ पकड़ कर काजल को गाड़ी में खींच लिया।

रिश्तेदार के साथ गई
थानाधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि मनीषा से मां ने पूछताछ की तो उसने बताया कि काजल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शास्त्री नगर में रहने वाले रिश्तेदार शंभू के साथ गई है। उसने काजल को एक सिम भी दिलाई है, जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। काजल और शंभू फरार हैं। - 

गजब: पेशे से मजदूर, वेतन 1 लाख से ज्यादा


 


 बाड़मेर। यूं तो इनका काम अनाज की बोरियां ढोना है, लेकिन इनके वेतन-भत्ते पास करने वाले अधिकारी भी शरमा जाते हैं। बाड़मेर में भारतीय खाद्य निगम में 16 मजदूरों को वेतन से दोगुना ज्यादा तो इन्सेंटिव मिलता है।

इनका वेतन है 33,500 रूपए प्रतिमाह। इस पर हर माह इन्सेंटिव मिलता है करीब 80,000 रूपए। सालाना आय 13 लाख रूपए से ऊपर पहुंच जाती है। यह आय निगम के कई अधिकारियों से भी ज्यादा है। मार्च का ही उदाहरण लीजिए।

हर मजदूर को मासिक एक लाख रूपए मिले हैं। इस वित्त वर्ष में इन्होंने 3.60 लाख रूपए का आयकर भरा है। इनका रहन-सहन देख कोई कह नहीं सकता कि ये पेशे से मजदूर हैं।

ऎसा इसलिए
दरअसल, ये सभी सरकारी मजदूर हैं। 1991 में केंद्र सरकार ने एफसीआई गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को विभागीय श्रमिक पद पर स्थायी कर दिया था। बाड़मेर में भी 24 मजदूर स्थायी हुए थे, जिसके बाद वेतनमान तय हुआ।

यह शर्त भी लगी कि वेतनमान के तहत प्रत्येक मजदूर का दिन में 105 बोरी का लादना ड्यूटी का हिस्सा रहेगा। इसके अतिरिक्त लदान पर उसे इन्सेंटिव मिलेगा। फिलहाल यहां 16 मजदूर कार्यरत हैं।

ऎसे बनता है इन्सेंटिव
एक मजदूर को 105 से 30 प्रतिशत बोरियां तक अधिक उठाने पर 8 प्रतिशत इंसेंटिव मिलता है। यह इन्सेंटिव अगली 30-30 प्रतिशत बोरियों पर बढ़कर 25, फिर 35 और फिर 50 प्रतिशत तक मिलता है।

50 प्रतिशत इन्सेंटिव के साथ एक दिन का वेतन भी मिलता है। इसीलिए महीने के वेतन-भत्ते बन जाते हैं। ये मजदूर महीनेभर में 50-50 किलो की करीब एक लाख बोरियां उठाते हैं।

बुधवार, 30 अप्रैल 2014

होटल के बाथरूम की खिड़की तोड़ बंदी फरार



जोधपुर।बोम्बे मोटर्स चौराहे के पास बुधवार सुबह एक होटल के बाथरूम की खिड़की तोड़ एक बंदी मध्यप्रदेश पुलिस की पकड़ से भाग निकला। पुलिस ने उसके गांव सहित अन्य संभावित ठिकानों पर तलाशी ली, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। प्रतापनगर थाने में फरार होने का मामला दर्ज किया गया है। इस वारदात में बंदी के परिजनों और एमपी पुलिस की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।
Guests escaped convict broke the bathroom window

थानाधिकारी विद्याधर सिंह डूडी के अनुसार फरार बंदी फलोदी तहसील के लोरडिया गांव में गाजी मगरा निवासी अब्दुल गनी उर्फ गनी खान (35) पुत्र निजामुद्दीन है। वह दो वष्ाü से एनडीपीएस एक्ट के तहत एमपी के जावद जेल में बंद था। पशु क्रूरता अधिनियम के एक अन्य मामले में मंगलवार को उसकी जालोर जिले की सांचौर कोर्ट में पेशी थी।

अजमेर होते हुए मध्यप्रदेश जाने वाली बस बुधवार सुबह होने के कारण उन्होंने रात को जोधपुर में ठहरने का निश्चय किया। परिजनों की सलाह पर उन्होंने बोम्बे मोटर्स चौराहे के पास स्थित होटल में कमरा लिया। बंदी के आग्रह पर सिपाही ने हथकड़ी खोल दी। फिर उसने दरवाजा अंदर से बंद किया और खिड़की की जाली तोड़कर पाइप के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गया। संभवत: वहां पहले से वाहन तैयार खड़ा था।

धक्का देकर भागा

एमपी पुलिस का दावा है कि उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद नहीं करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद बंदी ने सिपाही को धक्का देकर दरवाजा अंदर से बंद किया और फिर खिड़की से कूद गया। धक्का देने से सिपाही के हाथ में चोटें भी आई।

 

पुलिसकर्मी ने बीवी को पीट-पीटकर मार डाला



बांसवाड़ा।चरित्र पर शंका के चलते एक कांस्टेबल ने मंगलवार रात अपनी बीवी को लट से पीट-पीटकर मार डाला। कथित रूप से नशे में यह वारदात करने के बाद दूसरे दिन उसने हादसे में मौत बताने का प्रयास किया।
Wife beating policeman  killed knockout

हालांकि वह सफल नहीं हो पाया और पुलिस अधिकारियों ने तहकीकात कर शाम तक हत्या खुलासा किया। आरोपित ने भी वारदात कबूल की।पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार टांक ने बताया कि मूलत: आनंदपुरी क्षेत्र के आम्बादरा निवासी कांस्टेबल बापूलाल पुत्र कमजी पारगी को शाम को उसकी पत्नी सविता (30) की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।


वारदात रतलाम रोड पर कागदी पिक वियर के सामने आरोपित पारगी के किराए के कच्चे घर पर सोमवार रात में हुई। दोपहर बाद मामले को लेकर डीएसपी बागीदौरा एस.एस.भाटी के निर्देशन में सीआई चंद्रशेखर पालीवाल ने मौका मुआयना किया। मकान के आंगन में खून के धब्बे थे, वहीं खाट के पास बल्ली पर भी छींटे मिले।

खुलासे पर पुलिस ने मृतका के पिता सायण निवासी रूस्तम पुत्र कुहगा डामोर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर शाम को पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा।

 

महंगाई का वार, सरस दूध 2 रूपये लीटर



जोधपुर। जोधपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से दूध की कीमतों में दो रूपए की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। दूध की नई दर गुरूवार दोपहर दो बजे लागू होगी। डेयरी इस साल में पहली बार दूध की कीमतें बढ़ा रही है।
Saras dairy hikes milk price by 2 rupees per litre



डेयरी के मार्केटिंग हैड वाई के व्यास के अनुसार परिवहन दरें बढ़ने और आवश्यकता के मुकाबले दूध की आवक कम होने से प्रति लीटर दो रूपए की बढ़ोतरी की गई है। प्लांट प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि वर्तमान में डेयरी को बाड़मेर, बालोतरा, पाली, बिलाड़ा, पोकरण, फलोदी, जैसलमेर से 60 से 65 हजार लीटर दूध मिल रहा है। इतनी दूर से दूध की आवक होने से खर्चा बढ़ रहा है। इसलिए रेट बढ़ाई गई है।




अब यह रहेगी दूध की रेट

दूध - पहले - अब

गोल्ड 44 कोई बदलाव नहीं

स्टैंडर्ड 36 38

टोंड 32 34

डबल टोंड 30 32

स्किम्ड (लाइट) 24 26

(कीमत प्रति लीटर में)- 

 

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत

बाड़मेर  सड़क हादसे में एक की मौत

बाड़मेर जिले के नेशनल हाई वे पन्द्र पर सनावड़ा गांव के समीप तेज गति और लापरवाही से वहां चला एक जने को टक्कर मर दी जिससे एक जने की मौत होगी . दिलीपकुमार पुत्र गोपाराम मेगवाल नि. सनावड़ा ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम हीरदान पुत्र सुखदान चारण नि. भींयाड द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भतीज के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर महिला ने आत्महत्या की

बाड़मेर महिला ने आत्महत्या की 

बाड़मेर  पपूराम पुत्र बाबूराम राव नि. रामपुरा खारड़ा ने पुलिस थाना गिड़ा में रिपोर्ट पेष की कि मुस्तगीस की माता का दिमागी सन्तुलन ठीक नही होने से आत्महत्या करना वगैरा पर पुलिस थाना गिड़ा में मर्ग प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

डोडा पोस्त के लिए प्रदर्शन ,पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज

डोडा पोस्त के लिए प्रदर्शन ,पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज


बाड़मेर जिले में गत पांच माह से डोडा पोस्त की किल्लत के शिकार नशेड़ियों ने रम्पुरा गांव के समीप रास्ता जाम कर डोडा की आपूर्ति बढ़ने की मांग राखी तो पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ आम रास्ता जाम करने का मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ,पुलिस के अनुसार रूपाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली ने पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जगमालराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी रामदेरीया वगैरा 30 द्वारा डोडा पोस्त नही मिलने के कारण एन.एच. 15 पर पत्थर डालकर हाईवे को जाम करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

बाड़मेर लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज 


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के  सिणली निवासी एक जने ने ने पुलिस थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम कालुराम पुत्र मोहनराम सरगरा वगैरा 3 द्वारा मुस्तगीस की बहिन को बहला फुसलाकर शादी करने की नियत से भगाकर ले जाना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

 

जैसलमेर शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई अवैध हथियारों सहित बड़ी मात्र में शराब बरामद ,दो गिरफ्तार

जैसलमेर शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई अवैध हथियारों सहित बड़ी मात्र में शराब बरामद ,दो गिरफ्तार 
जिले में शराब तस्करों के विरूद्ध पुलिस की 02 बडी कार्रवाईयाॅ


पुलिस कंट्रोल रूम की सतर्कता एवं मुस्तैद नाकाबंदी की बदौलत हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरी 02 बोलेरो गाडी एवं 01 जायलो गाडी बरामद, 01 गिरफ्तार

अवैध शराब से भरी बोलेरो गाडियों के आगे स्काॅटिंग वाहन जायलो गाडी बरामद तथा चालक भी गिरफ्तार

पिछा करती पुलिस पर फिल्मी स्टाईल में शराब से भरे पव्वे फेके, फिर भी पुलिस ने नहीं मानी हार लगातार करते रहे पिछा

 
जैसलमेर जिले की पुलिस ने शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद करने के साथ दो शराब तस्करो को मई हथियार गिरफ्तार किया .शराब तस्करो ने पुलिस की गाड़ियों पर बोतलों से हमला भी किया .इसके बावजूद पुलिस को  मिली

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा जिला जैसलमेर के आदेषानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही एंव लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.04.2014 को पुलिस थाना पोकरण के हल्का में हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरी 02 बालेरो गाडी एवं एवं शराब से भरे वाहनों की एस्कोटिंग करते 01 जायलो गाडी एवं जायलो गाडी के ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात रहे कि आज सुबह तड़के पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर को सुचना मिली की बाप की तरफ से 02 गाडियाॅ अवैध शराब का परिवहन करते हुए पोकरण की तरफ आ रही है। जिस पर पुलिस कंट्रोल ने इसकी सुचना वृताधिकारी पोकरण धरमाराम, प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को दी तथा नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये। जिसकी सुचना मिलते ही प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के निर्देशन में जेफाराम सउनि प्रभारी पुलिस थाना रामदेवरा, हैड कानि. चनणाराम, पुलिस थाना पोकरण, हैड कानि. सवाईसिंह हाईवे मोबाईल पोकरण के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर सरहद सादा में नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबंदी 02 बोलेरो वाहन बोलेरो सं. आर.जे. 19 यु.बी. 4967 व आर.जे. 04 टी.ए. 1123 व एक जायलो गाड़ी आते ही दिखाई दी जिनको रूकवाने का ईशारा दिया गया तो वह रूकी नहीं तथा नाकाबन्दी तोड़कर शगने लगी। जिसका पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया गया । दौरान पिछा बोलेरो में सवार शराब तस्करों द्वारा बोलेरो वाहन में श्री शराब के कार्टुनों में से शराब के पव्वे पुलिस के वाहन व जाब्ते पर फेकना शुरू किया। जिस पर भी पुलिस टीमों द्वारा हार नहीं मानी तथा लगातार पीछा जारी रखा। पिछा करने के काफी देर बार सरहद छायण में दो अलग-अलग वाहनों में अवैध शराब परिवहन करते हुऐ दो बोलेरो सं. आर.जे. 19 यु.बी. 4967 व आर.जे. 04 टी.ए. 1123 में क्रमषः 17 व 13 कार्टुन ईमपेक्ट ग्रीन विस्की पव्वों के हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद की गई। अवैध शराब परिवहन करने वाले वाहनों की एस्कोर्टिग करते हुऐ वाहन जाईलों वाहन सं. आर.जे. 19 टी.ए. 8300 को जब्त कर वाहन चालक सुरजमल पुत्र बंषीलाल ब्राहमण निवासी छायण पुलिस थाना रामदेवरा को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब तस्कर पृथ्वीसिंह ईन्दा निवासी बालेसर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाष की जा रही है। बरामदा शराब पर पुलिस थाना रामदेवरा में पृथक पृथक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।



पुलिस थाना नोख के हल्का में शराब तस्करो के विरूद्ध कार्रवाई

30 कार्टुन अंगे्रजी शराब से भरे पव्वों से व एक पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस बरामद व मुल्जिम महेन्द्रसिंह गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेषानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही एंव लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी वृत नाचना के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.04.2014 को पुलिस थाना नोख के हल्का में अवैध शराब से भरी 01 टाटा जीनीयों में 30 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं 1440 पव्वे एवं एक देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस मुल्जिम महेन्द्रसिंह पुत्र जबरंिसह राजपूत निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 30.04.2014 को हैड कानि. अमृतलाल हैड कानि0 49 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की नगरासर की तरफ से शराब से भरी गाडि़याॅ नोख होकर गुजरेगी। जिस पर अमृतलाल हैड कानि. मय कानि0 खेतपालंिसह, दिलीप कुमार, षिषुपाल, हिमताराम, पुखराज द्वारा रात्रि मंे नाकाबन्दी कर सुबह 6.30 ए.एम. पर आते हुए वाहन को ईषारा देने पर नहीं रोकने पर पीछा किया गया। जिसको पिछा कर दस्तयाब कर वाहन टाटा जीनीयो आरजे 15 सीए 1541 के अन्दर से 30 कार्टुन अंगे्रजी शराब से भरे पव्वों से कुल 1440 पव्वे व एक देषी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस मुल्जिम महेन्द्रसिंह पुत्र जबरंिसह राजपूत निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार कर बरामद किये व वाहन को जब्त किया वाहन चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाष जारी है। उक्त शराब की कीमत करीब एक लाख रूपये व वाहन कीमत करीबन दस लाख रूपये हेै। जिस पुलिस थाना नोख में आबकारी अधिनियम एवं आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं

पीटीईटी की परीक्षा तिथि घोषित



जोधपुर। बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) की परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है। इसके लिए प्रदेशभर में कुल 771 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
ptet date announced


पीटीईटी समन्यवक प्रो. रमन दवे ने बताया कि 11 मई को आयोजित पीटीईटी के लिए 3 लाख 5 हजार 293 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

जोधपुर से अमेरिका जा सकते हैं केवल 110 रूपए में

जोधपुर। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लगभग 12 साल से अमरीका का वीजा नहीं मिल पाया है लेकिन आप बिना किसी वीजा और पासपोर्ट के अमेरिका जा सकते हैं। वह भी जोधपुर से बस से, और मात्र 110 रूपए में।everyone can go to america by bus via jodhpur
शायद आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है तो हम आपको बताते हैं।

अमेरिका जाने के लिए सबसे पहले आपको जोधपुर जाना होगा। इसके बाद आप जोधपुर सिटी रोडवेज बसस्टैंड पहुंच जाएं। वहां से आप फलोडी जाने वाली बस पर बैठ जाएं। फिर आप बस कंडक्टर से अमेरिका के लिए टिकट मांगे।

अमेरिका नाम का छोटा सा गांव थार मरूस्थल के एक सिरे पर है। वह गांव जोधपुर जिले में आता है। यह जोधपुर से 110 किलोमीटर दूर है और फलोडी से 8 किलोमीटर दूर है।

इस गांव का नाम वास्तव में लोड़डियां है। लेकिन कुछ साल पहले यहां की पंचायत ने प्रस्ताव पास करके इस गांव का नाम अमेरिका रख दिया।

नाम बदलने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह था कि स्थानीय लोगों का मानना था कि इस गांव का पुराना नाम सुबह-सुबह लेने पर व्यक्ति को दिनभर खाना नहीं नसीब होता है। -  

17 साल की लड़की ने करा खौफनाक मजाक

वाशिंगटन। अमरीका के टेक्सास में एक उच्च विद्यालय को उस समय बंद कर दिया गया, जब एक छात्र के मोबाइल पर यह संदेश आया कि कोई छात्र स्कूल परिसर में हथियार लेकर आया है।texas student in custody after allegedly bring weapons to school
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बुधवार को बताया गया कि मंगलवार सुबह सेन एंटोनियो के मेडिसन हाई स्कूल में एक छात्र के मोबाइल पर अंजान नम्बर से संदेश आया, "मेरे पास हथियार है।

छात्र ने इस बात की सूचना शिक्षक को दी, जिसने स्कूल प्रशासन को अवगत कराया और उसके बाद सभी विद्याथियों को कमरों में बंद कर दिया गया। इसके तुरंत बाद उसी छात्र को फिर से एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था, "यह एक मजाक था।"

पुलिस ने पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कोई भी हथियार नहीं मिला। कुछ घंटों बाद स्कूल को सामान्य गतिविधि के लिए दोबारा खोल दिया गया। मामले में एक 17 वर्षीय किशोरी को गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले के नाक-कान काटे



बागलान मरकजी (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण करने वाले व्यक्ति को कड़ी सजा देने के इरादे से पीडिता के माता-पिता ने उसके नाक और कान काट लिए।
Parents chop off ears and nose of daughter`s rapist
लड़की के माता-पिता का आरोप है कि आरोपी ने कई बार उनकी बेटी का यौन शोषण किया। महिला कल्याण विभाग के प्रमुख खदिजा याकिन के अनुसार पीडिता ने अपने माता-पिता को बताया कि आरोपी ने चार महीने पहले उसका यौन शोष्ाण किया था। आरोपी पीडिता और उसके परिवार का जानकार है।

यह जानकारी मिलते ही लड़की के पिता अब्दुल कहर ने 32 वर्षीय आरोपी को अपने घर खाने पर बुलाया और फिर उसके नाक-कान काट लिए। पीडिता के पिता ने स्थानीय डारी भाषा में कहा, मैंने उसके नाक-कान काट लिए। मैं नहीं जानता कि उसके कान चूहे ले गए या नहीं, लेकिन उसकी नाक मैंने नाली में बहा दी।

पुलिस ने बुधवार को अब्दुल और उसकी पत्नी सुल्ताना को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि अब्दुल ने आरोपी के हाथ-पैर बांधकर बदला लेने के लिए उसके नाक कान काट लिए।
 

चांद दिखने की उम्मीद में खुला "जन्नती दरवाजा"

अजमेर। चांद रात में चांद दिखने की उम्मीद में सूफी संत ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती दरगाह में बुधवार तड़के जायरीन के लिए जन्नती दरवाजा खोल दिया गया। ख्वाजा साहब के 802वें सालाना उर्स के तहत सवेरे की खिदमत के बाद खोले गए जन्नती दरवाजे में प्रवेश करने के लिए जायरीन में होड़ लग गई। jannati darwaza opens
दरगाह परिसर में लोग मंगलवार रात से ही दरवाजे में प्रवेश के लिए लाइन लगाकर खडे थे। दरवाजे खुलते ही दरवाजे में प्रवेश के लिए जायरीन में धक्का मुक्की शुरू हो गई।

अंजुमन के उपाध्यक्ष सैयद कलीमुद्दीन ने बताया कि बुधवार को चांद रात है शाम को रजब माह का चांद दिखने की उम्मीद में आज आस्ताना खुलने के साथ ही जन्नती दरवाजा खोल दिया गया।

शाम को असर की नमाज के बाद यदि चांद दिखने की पुष्टि हिलाल कमेटी द्वारा कर दी जाती है तो ख्वाजा साहब के सालाना उर्स की रस्में शुरू हो जाएगी अन्यथा दरवाजा वापस बंद कर दिया जाएगा और गुरूवार को पुन: सवेरे जायरीन के लिए खोल दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चांद नहीं दिखा तो उर्स की पहली महफिल और ख्वाजा साहब की मजार का पहला गुसल गुरूवार की रात से शुरू होगा। उर्स की पहली महफिल और मजार के पहले गुसल की सदारत दरगाह दीवान जेनुल आबेदी की सदारत में होगा। ख्वाजा साहब का जन्नती दरवाजा जायरीन के लिए रजब माह की 6 रजब तक खुला रहेगा।

इससे पूर्व मंगलवार रात दस बजे बाद ख्वाजा साहब की खिदमत में खादिमों ने मजार पर साल भर पेश किए गए संदल को उतारने की रस्म शुरू की गई। खादिमों ने मजार से उतारे गए संदल को आस्ताने शरीफ में ही थैलियों में पैक किया गया।

ख्वाजा साहब की मजार से उतारे गए संदल को जायरीन में तवरूख के तौर पर वितरित किया जाता है। इस संदल को लेने के लिए जायरीन में होड़ देखी गई।

उल्लेखनीय है कि ख्वाजा साहब की मजार पर पूरे वर्ष संदल पेश किया जाता है जो सालाना उर्स शुरू होने के एक दिन पूर्व ही उतारा जाता है। जायरीन में संदल के प्रति विशेष उत्साह रहता है। जायरीन में यह धारणा है कि संदल के सेवन से कई तरह की बीमारियों से निजात मिली है।

चुनाव आयोग सख्त, रद्द हो सकती है उम्मीदवारी!

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बुधवार को अहमदाबाद की जनसभा को आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन टीवी चैनलों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने मोदी की की सभा का टेलीकास्ट किया।Election Commission, ec asks gujarat administration,  file fir against narendra modi, lok sabha election 2014
आयोग ने कहा है कि मोदी ने बुधवार सुबह मतदान करने के बाद अहमदाबाद में एक जनसभा की और उसका वीडियो आयोग ने देखा है। मोदी ने उसी लहजे एवं अंदाज में जनसभा को संबोधित किया और जिस तरह उन्होंने अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न कमल प्रदर्शित किया तथा बयान दिया और टीवी पर दिखा गया उससे पता चलता है कि उनका यह भाषण न केवल अहमदाबाद एवं बल्कि पूरे गुजरात तथा देश में चुनाव परिणामों को प्रभावित करने वाला है।

इसलिए आयोग का मानना हैे कि जिस दिन मतदान हो रहा है, उसदिन इस तरह की चुनावी सभा करना जन प्रतिनिधित्व कानून 195। की धारा 126 (1) तथा 126 (1) बी का सरासर उल्लंघन है। इसलिए आयोग मोदी तथा उन सबके खिलाफ एफआईआर या थाने में शिकायत दर्ज करने का निर्देश देता है जिन्होंने इस चुनावी सभा को संबोधित किया या आयोजित करने में भूमिका निभाई। अगर अहमदाबाद में निषेधाज्ञा कानून लागू किया गया हो तो भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 के तहत भी उनके खिलाफ एफआईआर या शिकायत दर्ज हो।

आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन टीवी चैनलों तथा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों ने मोदी की उस चुनावी सभा को दिखाया है, उनके खिलाफ भी जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 (1) बी के तहत एक अलग एफआईआर दर्ज किया जाए। आयोग ने यह भी कहा है कि मोदी तथा इन चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आयोग को बुधवार शाम तक इसकी सूचना भी दी जाए और प्राथमिकी एवं शिकायत की प्रतियां भी भेजी जाएं। गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की थी और मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की।

दिग्विजय ने टीवी एंकर से कबूल किया रिश्ता, करेंगे शादी



दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टीवी एंकर अमृता राय से अपना रिश्ता कबूल लिया है। इस संबंध में दिग्विजय ने सोशल साइट टि्वटर के जरिए अपने दिल की बात जाहिर की। गौरतलब है कि सिंह की पत्नी आशा सिंह का पिछले साल 27 फरवरी को निधन हो गया था। ये अमृता राय वहीं हैं जिनके साथ दिग्विजय का मंदिर में गुप्त रूप से पूजा करने का वीडियो लीक हुआ था। हालांकि उस दौरान दिग्विजय ने राय से अपन संबंधों का खंडन किया था।

दिगी राजा ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि,"मुझे अमृता राय से अपने संबंधों को स्वीकारने को लेकर कोई परेशानी हिचक नहीं है। उन्होंने और उनके पति ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दे दी है। एकबार उस पर फैसला हो जाए इसके बाद हम अपने रिश्ते को अमलीजामा पहना देंगे। लेकिन हमारी निजी जिंदगी में किसी और के दखल की मैं निंदा करता हूं।"

वहीं अमृता राय ने भी दिग्विजय से अपना रिश्ता कबूल लिया है। राय ने ट्वीट किया कि,"मैं अपनी पति से अलग हो गई हूं और हमने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। इसके बाद मैंने दिग्विजय सिंह से शादी करने का फैसला लिया है।"

कौन है अमृता राय
अमृता राय वर्तमान में एक न्यूज चैनल में टीवी एंकर है। इससे पहले कई न्यूज चैनल्स में काम कर चुकी है। राय के पति इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। दिग्विजय सिंह और अमृता राय का कुछ दिनों पहले एक मंदिर में साथ पूजा करने का वीडियो भी लीक हुआ था। उस समय सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाया था। साथ ही अपने संबंधों को सिरे से नकार दिया था।

चुनाव आयोग ने दिया मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश -



नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बुधवार को अहमदाबाद की जनसभा को आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ गुजरात के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन टी वी चैनलों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करनेका निर्देश दिया गया है जिन्होंने मोदी की आज की सभा का टेलीकास्ट किया।
Polling for 89 seats in 7th phase of LS elections on Wednesday
आयोग ने कहा है कि मोदी ने बुधवार सुबह मतदान करने के बाद अहमदाबाद में एक जनसभा की और उसका वीडियो आयोग ने देखा है। मोदी ने उसी लहजे एवं अंदाज में जनसभा को संबोधित किया और जिस तरह उन्होंने अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न "कमल" प्रदर्शित किया, बयान दिया और टी वी पर दिखा गया, उससे पता चलता है कि उनका यह भाषण न केवल अहमदाबाद एवं बल्कि पूरे गुजरात तथा देश में चुनाव परिणामों को प्रभावित करने वाला है।

इसलिए आयोग का मानना हैे कि जिस दिन मतदान हो रहा है, उस दिन इस तरह की चुनावी सभा करना जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 (1) तथा 126 (1बी) का सरासर उल्लंघन है। इसलिए, आयोग मोदी तथा उन सबके खिलाफ एफआईआर या थाने में शिकायत दर्ज करने का निर्देश देता है जिन्होंने इस चुनावी सभा को संबोधित किया या आयोजित करने में भूमिका निभाई।

आयोग ने कहा, अगर अहमदाबाद में निषेधाज्ञा कानून लागू किया गया हो तो भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 के तहत भी उनके खिलाफ एफआईआर या शिकायत दर्ज हो।



मोदी ने डाला वोट, कांग्रेस की आलोचना की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मताधिकार का इस्तेमाल किया, लेकिन प्रेस वार्ता में पार्टी का चुनाव चिन्ह दिखाने के मामले में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो जाएगी और नई व मजबूत सरकार सत्ता में आएगी।

उन्होंने कहा, चुनावी प्रक्रिया और मतदाताओं के विचारों का विश्लेषण करने के बाद मैं कह सकता हूं कि इस बार कोई भी चीज "मां-बेटे" की सरकार को नहीं बचा सकती है। एक मजबूत सरकार सत्ता में आएगी।

गुजरात के मुख्यमंत्री को स्याही लगी अंगुली और पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के साथ सेल्फी लेते देखा गया।

इस पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों की तरफ से विरोध के स्वर तेज हो गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि उनकी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके अनुसार मतदान के दिन मतदान केंद्र के अंदर या इसके आसपास चुनाव चिन्ह का प्रदर्शन प्रतिबंधित है।

इधर, आप नेता आशुतोष ने टि्वटर पर लिखा, मोदी को मतदान के दिन पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन करने की इजाजत कैसे दी जा सकती है? यह निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश का उल्लंघन है। क्या निर्वाचन आयोग कार्रवाई करेगा?

उन्होंने कहा, भाजपा ने मतदान के दिन घोषणापत्र जारी किया। मोदी ने मतदान के दिन रोडशो किया और अब पार्टी का चिन्ह दिखाया। क्या निर्वाचन आयोग कार्रवाई करेगा?

गांधीनगर संसदीय सीट पर मतदान करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि वह गुजरात की जनता को पहले की तरह समय न दे पाने के लिए माफी मांगते हैं।

देशभर में भारी संख्या में हो रहे मतदान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, बड़ी संख्या में हो रहे मतदान को देखते हुए लग रहा है कि यह चुनाव देश को नई मजबूती देगा।

उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के संसदीय सीट गांधीनगर का मतदाता होने पर खुद को भाग्याशाली बताया।

मोदी गुजरात के वड़ोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं।


राजनाथ व कलराज मिश्र ने किया मतदान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने बुधवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने जनता से मतदान करने की अपील की।

मतदान करने के बाद राजनाथ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में इस बार परिवर्तन की लहर है। "देश में इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है इसलिए सभी लोग मतदान करने जरूर पहुंचें। वह किसी भी राजनीतिक दल को वोट दे सकते हैं लेकिन मतदान जरूर करना चाहिए।"

राजनाथ लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस की डॉ. रीता बहुगुणा जोशी से है।

राजनाथ के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र ने भी बटलर पैलेस स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इससे पहले राज्यपाल बी. एल. जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और रीता बहुगुणा जोशी ने वोट डाला। राज्यपाल और उनकी पत्नी संतोष जोशी ने बुधवार सुबह करीब 8$ 30 बजे राजधानी के मांटेसरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोटा डाला।

मतदान के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए राज्यपाल ने कहा कि पूरे देश में मतदान प्रतिशत में अभूतपूर्व वृद्घि हुई है। उत्तर प्रदेश के मतदाता भी किसी से पीछे न रहें।

मतदाताओं से अपील करते हुए जोशी ने कहा, संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह करें तथा ऎसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें, जो देश को दुनिया की अग्रणी पंक्ति में ला खड़ा करे।

इसी मतदान केंद्र पर कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि राजधानी के मतदाताओं में काफी उत्साह है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहायक रहे शिव कुमार ने भी मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद कहा कि मतदाता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मॉल एवेन्यू स्थित मांटेसरी स्कूल के मतदान केंद्र पर सुबह करीब 8$ 30 बजे अपने मत का प्रयोग किया। मायावती ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उनके साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश मिश्र ने भी वोट डाला।

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में सात राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटों पर बुधवार दोपहर तक 25 से 45 प्रतिशत तक मतदान होने की खबर है। पश्चिम बंगाल की 9 सीटों के लिए भारी मतदान हो रहा है। राज्य में दोपहर तक 45 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे।

गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में दोपहर तक करीब 25 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट पर सुबह 11 बजे तक लगभग 14 प्रतिशत मतदान हुआ।

तेलंगाना में मतदान की रफ्तार धीमी रही। वहां दस बजे तक 14 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह मतदान करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी शामिल थे। मोदी गुजरात के वडोदरा से तथा आडवाणी गांधीनगर से चुनाव मैदान में हैं।

आज विभिन्न राजनीतिक दलों के कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी एवं अरूण जेटली, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, नेशनल कांफे्रंस के नेता और केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल की 9 सीटों के लिए दोपहर तक 45 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। पिछले चरणों के मतदान की तरह ही आज भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओ की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।

राज्य क ी हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग, बर्दवान (पूर्व), बर्दवान (पश्चिम), बर्दवान, दुर्गापुर, बोलपुर और वीरभूम संसदीय सीट पर कुल 87 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

राज्य के एक करोड़ 39 लाख 43 हजार 63 मतदान इनक ी चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर दोपहर तक औसतन 25 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

मोदी के क्षेत्र वडोदरा में 40 प्रतिशत से अधिक मतदान की सूचना है। आडवाणी के निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में 21 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस क्षेत्र में मोदी उनकी मां हीरा बा, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला आदि ने भी मतदान किया।

पंजाब के सभी तेरह लोकसभा क्षेत्रों में 11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी के सिंह ने बताया कि सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है और कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

ग्रामीण इलाकों में गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा है और इसे देखते हुए किसानों ने सुबह ही मतदान कर दिया था। कुछ इलाकों में सुबह तेज मतदान की खबरें हैं। शहरों में दिन चढ़ते ही बूथों पर बड़ी संख्या में लोगों की कतारें देखी गई।

बिहार में लोकसभा की 40 में से सात सीटों पर चिलचिलाती धूप के बीच पहले पांच घंटे में करीब 32.48 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार दोपहर बारह बजे तक सबसे अधिक 36 प्रतिशत मतदान मधेपुरा और बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में हुआ है।

समस्तीपुर (सु) में मतदान की गति थोड़ी धीमी है, जहां अभी तक 28 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया है। इसी तरह खगडिया में 34.59, मधुबनी और दरभंगा में 31-31 तथा झंझारपुर में 30 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उधर, साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में दोपहर 12 बजे तक 31 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया। झुलसा देने वाली भीषण गर्मी के बावजूद कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

हर उम्र के लोग बड़े उत्साह से मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। कई मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की भी लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए दोपहर तक करीब 25 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। मध्य उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र की इन सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

सुबह जल्दी मतदान करने वालों में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती शामिल हैं, जिन्होंने लखनऊ में मतदान किया। इस सीट पर भाजपा के राजनाथ सिंह और कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी के बीच मुकाबला है।

श्रीनगर सीट पर सुबह 11 बजे तक करीब 14 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला चुनाव मैदान मे हैं।

तेलंगाना की 17 लोकसभा तथा विधानसभा की 119 सीटों के लिए एक साथ मतदान हो रहा है।

-

पास से देख सकेंगे लालकिले की ऐतिहासिक बावली



नई दिल्ली। लालकिले की ऐतिहासिक बावली को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि इसे लालकिले के साथ बनाया गया था या फिर उससे पहले। इसके इतिहास को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है। क्योंकि लालकिले के स्मारकों के बारे में इस बावली का जिक्र नहीं है। मगर यह बात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) भी मान रहा है कि यह एक महत्वपूर्ण बावली है। मगर देशवासियों के लिए यह बावली इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है कि इस बावली में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाने वाले तीन वीर सैनिकों को रखा गया था। लालकिले के अंदर स्थित इस बावली पर लंबे समय से ताला लगा था और पर्यटकों का वहां तक जाना मना था। मगर एएसआइ ने अब इसके नजदीक जाने के लिए पर्यटकों को इजाजत दे दी है।

एएसआइ से जुडे़ सूत्रों का कहना है कि बावली के जिस भाग में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जेल बनाई गई थी, इस भाग को पर्यटकों को दिखाने पर विचार किया जा रहा है। मगर मुख्य समस्या सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है। एएसआइ के पास कर्मचारियों की कमी है और जेल के आगे वाला भाग खतरनाक है। बावली के अंदर बनी जेल को दिखाने के लिए इस भाग को बंद करना होगा या फिर पर्यटकों को रोकने के लिए उस भाग में कर्मचारी लगाने होंगे। मगर एएसआइ में यह बात तेजी से उठ रही है कि इसे पर्यटकों के लिए खोला जाना चाहिए। यहां बता दें कि लालकिले में प्रवेश करने के बाद जैसे ही आप छत्ता बाजार से आगे पहुंचते हैं, बाई ओर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय है। इसी रास्ते पर थोड़ा आगे जाकर दाहिनी ओर बावली है। इसी बावली के अंदर जेल बनी है। अंग्रेजों के खिलाफ बगावत कर ब्रिटिश आर्मी से लड़ाई के दौरान बर्मा में जनरल शाहनवाज खान और उनके दल को ब्रिटिश आर्मी ने 1945 में बंदी बना लिया था। नवंबर, 1946 में मेजर जनरल शाहनवाज खान, कर्नल प्रेम सहगल और कर्नल गुरुबक्श सिंह को इसी जेल में रखा गया था। इन पर अंग्रेजी हकूमत ने राजद्रोह का मुकदमा चलाया था, लेकिन भारी जनदबाव के चलते ब्रिटिश आर्मी के जनरल आक्निलेक को न चाहते हुए भी आजाद हिंद फौज के इन अफसरों को अर्थदंड लगाकर छोड़ने को विवश होना पड़ा था।

मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

परशुराम जयंती पर विशेष धनुर्विद्या के गुरु थे परशुराम

परशुराम जयंती पर विशेष धनुर्विद्या के गुरु थे परशुराम

परशुराम महर्षि जमदग्नि और रेणुका के महान पराक्रमी पुत्र थे जिन्होंने पृथ्वी को क्षत्रियहीन करने के लिए उनका 21 बार सामूहिक रूप से संहार किया था। भृगुवंशी होने से यह भार्गव।

जमदग्नि होने से जामदग्न्य और नाम से केवल राम होते हुए महादेव द्वारा उनके प्रसिद्ध शस्त्र पर परशु प्राप्त करने से परशुराम कहलाए। कहते हैं कि गुरु द्रोणाचार्य ने परशुराम से धनुर्विद्या की शिक्षा ली थी।

हरिवंशपुराण के अनुसार परशुराम से जुड़ी दो प्राचीन कहानियों का उल्लेख मिलता है। कहते हैं प्राचीन समय में महिष्मती नगरी पर शक्तिशाली हैययवंशी क्षत्रिय कीर्तिवीर्य अर्जुन (सहस्त्रबाहु) का शासन था। वह बहुत अभिमानी था और अत्याचारी भी।

एक बार अग्निदेव ने सहस्त्रबाहु से भोजन कराने का आग्रह किया। तब सहस्त्रबाहु ने घमंड में आकर कहा कि आप जहां से चाहें, भोजन प्राप्त कर सकते हैं, सभी ओर मेरा ही राज है। तब अग्निदेव ने वनों को जलाना शुरु किया।

एक वन में ऋषि आपव तपस्या कर रहे थे। अग्नि ने उनके आश्रम को भी जला डाला। इससे क्रोधित होकर ऋषि ने सहस्त्रबाहु को श्राप दिया कि भगवान विष्णु, परशुराम के रूप में जन्म लेंगे और न सिर्फ सहस्त्रबाहु का नहीं बल्कि समस्त क्षत्रियों का सर्वनाश करेंगे। इसी श्राप के फलस्वरूप भगवान विष्णु ने भार्गव कुल में महर्षि जमदग्नि के पांचवें पुत्र के रूप में जन्म लिया।

पृथ्वी बनीं गौ माता

एक अन्य कथा के अनुसार जब क्षत्रिय राजाओं का अत्याचार बहुत बढ़ गया तो पृथ्वी माता गाय के रूप में भगवान विष्णु के पास गईं और अत्याचारियों का नाश करने का आग्रह किया। तब भगवान विष्णु ने उन्हें वचन दिया कि वे धर्म की स्थापना के लिए महर्षि जमदग्नि के पुत्र में रूप में अवतार लेकर अत्याचारियों का सर्वनाश करेंगे।

धनुर्विद्या के गुरु थे परशुराम

पौराणिक कथा में वर्णित है कि महेंद्रगिरी पर्वत भगवान परशुराम की तप की जगह थी। परशुराम इस धरती पर ऐसे महापुरुष हुए हैं जिनकी धनुर्विद्या की कोई पौराणिक मिसाल नहीं है। पितामह भीष्म, द्रोणाचार्य और खुद कर्ण ने भी परशुराम से ही धनुर्विद्या की शिक्षा ली थी।

महाभारत में उल्लेख मिलता है कि अर्जुन धनुर्विद्या निपुण थे। अर्जुन साधना के बल पर पानी में देखकर घूमती हुई मछली की आंख को वेध दिया था। शास्त्रों के अनुसार चार वेद हैं और तरह चार उपवेद हैं।

इन उपवेदों में पहला आयुर्वेद है। दूसरा शिल्प वेद है। तीसरा गंधर्व वेद और चौथा धनुर्वेद है। इस धनुर्वेद में धनुर्विद्या का सारा रहस्य मौजूद है।

भारत में जन्में नवजात को पाक ले जाने की अनुमति

भारत में जन्में नवजात को पाक ले जाने की अनुमति


बाड़मेर पंद्रह दिन पहले भारत में जन्में पाकिस्तानी माता-पिता की संतान सोहेल को आखिरकार पाकिस्तान जाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। सोहेल की मां फातमा और रसूल खान ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों से मुलाकात की और उसके बच्चें को उसके साथ पाकिस्तान लाने की अनुमति मांगी।

पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों ने फातमा के आवेदन को तत्काल निस्तारित करते हुए महज कुछ ही घंटों के भीतर मासूम सोहेल को पाकिस्तान लाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी। रसूल खान ने बताया कि पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को पहले से ही पूरे मामले की जानकारी थी।

उसने बताया कि उनके आवेदन के साथ ही सोहेल को पाकिस्तान ले जाने की अनुमति दे दी गई है। रसूल खान के मुताबिक अब थार एक्सप्रेस के अगले फेरे में सोहेल अपने माता-पिता के साथ पाकिस्तान जाएगा। सोहेल की मां माई फातमा ने कहा कि वो दोनों देशों के अधिकारियों का शुक्रिया अदा करती है, जिन्होंने उसके बेटे की वतन वापसी में उसकी मदद की। उन्होंने कहा कि उसे खुशी है कि अब उसका बेटा उसके साथ जाएगा। इससे पहले पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा सोहेल को रोके जाने के बाद फातमा ने कहा था कि वह अपने बेटे के बिना पाकिस्तान नहीं जाएगी।

भगत सिंह को निर्दोष साबित करने के लिए पाकिस्तान की अदालत में याचिका



लाहौर
भारत की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले भगत सिंह को शहीद का दर्जा भले मिल गया हो लेकिन उन पर लगे आरोप आज भी कायम हैं। इन्हीं आरोपों से उन्हें निर्दोष साबित करने के लिए पाकिस्तान में एक कानूनी जंग शुरू हुई है। इसी के तहत 1928 में लाहौर के तत्कालीन सीनियर पुलिस एसपी की हत्या के मामले में भगत सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी गई है, ताकि इन महान स्वतंत्रता सेनानी को निर्दोष साबित किया जा सके।

याचिकाकर्ता भगत सिंह मेमोरियल के अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी ने जॉन पी सैंडर्स की कथित रूप से की गई हत्या को लेकर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी की सत्यापित प्रति की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने 11 अप्रैल को पुलिस को इस प्राथमिकी की प्रति कुरैशी को देने का आदेश दिया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान कुरैशी ने अदालत से कहा कि उन्होंने पुलिस को अदालत का आदेश दिखाया था, लेकिन उसने उन्हें प्राथमिकी की प्रति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सत्र अदालत ने लाहौर पुलिस के प्रमुख चौधरी शफीक को अदालत के आदेश का पालन करने के सिलसिले में नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है।
bhagat singh
कुरैशी ने कहा कि पंजाब पुलिस के कानूनी मामले विभाग के पास सन 1895 से 1928 तक के रिकॉर्ड हैं, लेकिन पुलिस ने 1928 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की हत्या के सिलसिले में दर्ज की गई एफआईआर उन्हें देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सिंह के मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधिकरण ने 450 गवाहों को सुने बगैर ही भगत सिंह को मृत्युदंड सुनाया। सिंह के वकीलों को उनसे जिरह करने का मौका नहीं दिया गया।

 कुरैशी ने सिंह के मामले को फिर से खोलने की मांग करते हुए लाहौर हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की है। उन्होंने कहा, 'मैं इस हत्याकांड में उन्हें निर्दोष साबित करना चाहता हूं।' लाहौर हाईकोर्ट ने इस सिलसिले में ग्रेटर बेंच बनाने के लिए मामले को मुख्य न्यायालय को भेज दिया है। गौरतलब है कि लाहौर साजिश कांड में भगत सिंह की कथित संलिप्तता को लेकर सुनवाई के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिंह को 23 मार्च 1931 को 23 साल की उम्र में फांसी पर लटका दिया था।

विदेशी बैंक में ब्लैक मनी रखने वाले 26 के नाम कोर्ट को सौंपे



नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में उन 26 नामों का खुलासा किया जिनके जर्मनी की लिचेंस्टीन बैंक में खाते हैं। सरकार ने उन 18 खाताधारकों के नाम भी सार्वजनिक कर दिए जिनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
Centre discloses names of all 26 account holders in Liechtenstein Bank
अन्य 8 खाताधारकों के नाम सीलबंद लिफाफे में सौंपे गए। जर्मनी ने 2009 में सभी खाताधारकों के नाम भारत को सौंपे थे। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि 18 लोगों के खिलाफ आयकर विभाग की जांच पूरी हो चुकी है। 17 के खिलाफ अभियोग शुरू हो चुका है।

एक की मौत हो चुकी है। कोर्ट ने कहा कि वह दस्तावेजों के कंटेट पर चर्चा करेगा और गुरूवार को सुनवाई करेगा। जिन 18 नामों को सार्वजनिक किया गया है उनमें से 5 धुपेलिया परिवार से हैं। ये अंम्ब्रूनोवा ट्रस्ट के ट्रस्टीज हैं। 4 मानिची और 4 रूविशा ट्रस्ट से हैं।
 

बाड़मेर सूर्य देवता का रौद्ररूप पारा छियालीस के पार ,जनजीवन अस्त व्यस्त

बाड़मेर  सूर्य देवता का  रौद्ररूप पारा छियालीस के पार ,जनजीवन अस्त व्यस्त 

बाड़मेर। जिले में तेज गर्मी का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा। तापमापी में पारा 46  डिग्री से अधिक पर मंगलवार को भी अटका रहा। तन झुलसाने वाली लू का प्रकोप देर रात तक जारी रहा। गर्मी के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों में समय परिवर्तित कर दिया है। चिकित्सा विभाग को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए है। प्रशासन ने जिले के सभी विद्यालयों में आठवीं तक की कक्षाओं की कक्षाएं सुबह 10 बजे तक ही लेने के निर्देश दिए है। यह आदेश 16 मई तक प्रभावी रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पृथ्वीराज दवे ने बताया कि जिला कलक्टर भानुप्रकाश एटुरू ने बढ़ी गर्मी को देखते हुए आठवीं तक के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 16 मई तक सुबह सात से दस बजे तक ही विद्यालय संचालित करने के निर्देश दिए है।

जिले में सोमवार को तापमान 45.1 डिग्री रहा। सूर्योदय के साथ ही गर्मी का असर शुरू हो गया। सुबह नौ बजते-बजते तो लू शुरू हो गई। सड़कों पर आवाजाही कम रही। दुपहरी में सूर्य के तल्ख तेवर से बचने के लिए लोग छांव तलाशते रहे। राजमार्ग व मेगाहाइवे पर वाहनों की आवाजाही कमजोर हो गई।

चिकित्सा विभाग हरकत में
गर्मी बढ़ने के साथ उल्टी,दस्त और बुखार के मरीज बढ़ने लगे है। साथ ही लू तापघात का खतरा भी बढ़ा है। ऎसे में चिकित्सा विभाग ने भी इंतजाम प्रारंभ कर दिए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. फूसाराम विश्नोई ने बताया कि बाड़मेर व बालोतरा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लू तापघात के मरीजों के लिए बैड की व्यवस्था रखें। कूलर, पंखे और बर्फ का प्रबंध होना चाहिए।

अघोषित विद्युत कटौती भी शुरू
शहर समेत जिले भर में गर्मी के साथ ही विद्युत की अघोषित कटौती भी शुरू हो गई है। शहर के राय कालोनी,पनघट रोेड, सदर बाजार आदि इलाकों में सुबह आठ बजे विद्युतापूर्ति ठप हो गई। करीब आधे घंटे बाद विद्युतापूर्ति बहाल हुई।

मनरेगा कार्य समय में परिवर्तन
गर्मी के मौसम को देखते हुए मनरेगा कार्यो का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक (बिना विश्राम काल के) निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि वर्तमान में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 9 घण्टे की कार्य अवधि मय विश्राम काल के निर्धारित है, लेकिन ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए विश्राम काल का प्रावधान नहीं रखने की स्थिति में 8 घण्टे की कार्यावधि निर्धारित की जा सकती है। कार्यस्थलों पर छाया, पानी एवं मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

थाने गई थी पति को छुड़ाने, पुलिसवालों ने लूटी अस्मत -

सांगली। आपराधिक मामले में बंद पति को छुड़ाने के लिए थाने गई एक महिला अस्मत लुटा बैठी। करीब 15 दिन तक पुलिस अफसर उसके साथ गंदा काम करते रहे, 5 लाख से ज्यादा रूपए भी ले लिए इसके बाद भी पति को नहीं छोड़ा। मामला तब खुला जब पीडित महिला ने सीधे कोर्ट में इस मामले की शिकायत दी। मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले का है। इस थाने में महिला के पति को गिरफ्तार कर बंद कर दिया गया था।allegedly sexually abusing a woman on the pretext of releasing her husband
35 वर्षीय पीडिता महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जून 2013 में उसके पति के खिलाफ झूठा आपराधिक मामला बनाया गया था और तब उसने कुलकर्णी और उनके सहायक काले से आग्रह किया था कि उनके पति को छोड़ दिया जाए। महिला के पति छोड़ने के लिए अधिकारियों ने महिला से पांच लाख रूपए और गलत संबंध बनाने की मांग की थी।

महिला ने पुलिस अधिकारियों को पांच लाख 25 हजार रूपए भी दिए। उसी रात काले ने महिला को एक होटल में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया और दूसरे दिन कुलकर्णी आए और उन्होंने भी महिला के साथ बलात्कार किया। महिला ने आरोप लगाया है कि दोनों उस दिन से 15 दिन तक लगातार उसकी इज्जत दोनों पुलिस अधिकारी लूटते रहे।

इसके बाद परेशान महिला ने सीधे जिला अदालत में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। अदालत ने दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने और जांच करने का आदेश दिया।

एक सस्पेंड, दूसरे पर भी गिरेगी गाज

महाराष्ट्र में सांगली जिला पुलिस अधीक्षक दिलीप सावंत ने सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी काले को एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में सोमवार को निलंबित कर दिया। इस मामले में एक अन्य आरोपी पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र कुलकर्णी (पुलिस प्रशिक्षण विभाग) पर भी गाज गिर सकती है।

पुलिस उपाधीक्षक कपिता नेरकर की जांच के बाद सावंत ने काले को निलंबित करने का आदेश दिया। जांच रिपोर्ट अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण विभाग को भेज कर उनसे कुलकर्णी पर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

चुनाव बाद राजे सरकार कराएगी वाड्रा को "सच का सामना"

नई दिल्ली। गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों के राजस्थान में खरीदी गईं जीमनों के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। raje government to probe vadra land deal after election says bjp
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार अगले महीने वाड्रा को इस मसले पर "सच का सामना" कराएगी।

भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि 16 मई को लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राजे सरकार राजस्थान में वाड्रा के जमीन सौदे के मामलों की गहन जांच क राएगी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के इस मामले पर चुप्पी साधे रहने से इस बात की आशंका बढ़ जाती है कि परिवार जमीन सौदों पर कोई बात छिपा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक विरोध का मसला नहीं है। यह राजे के चुनावी वादे का सवाल है, जिसमें उन्होंने अशोक गहलोत सरकार के दौरान हुई गड़बडियों की जांच क राने का आश्वासन दिया था, उनमें से ही एक वाड्रा मामला है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता हटने के बाद कानून अपना काम करेगा।

नेत्र शिविर में रोशनी गंवाने वालों की संख्या 25 पहुंची!

अजमेर। अजमेर-किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद आंखों में हुए संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 25 हो गई है। 25 expected to lose their eyesight after eye operation camp
एक दिन पहले जहां 7 मरीज आंखों में संक्रमण के कारण अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। वहीं मंगलवार को 18 और मरीज चिंहित किए गए हैं। उनकी भी आंखों की स्थिति गंभीर बताई गई है।

सभी मरीजों को फिलहाल अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। किशनगढ़ का अस्पताल प्रशासन और नेत्र शिविर आयोजक भी मरीजों के आंखों की रोशनी को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

राज्य में पांच साल बाद फिर से सामने आए आंखों में संक्रमण के मामलों को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर अंधता निवारण विभाग के संयुक्त सचिव इकबाल भारती मंगलवार सुबह जयपुर से किशनगढ़ पहुंच गए।

इधर अजमेर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिसोदिया, सहायक औषधि नियंत्रक ईश्वर यादव, ब्लॉक सीएमओ डॉ.के.के.सोनी आदि ने पूरी टीम के साथ किशनगढ़ तक की दौड़ लगाई। उपखण्ड अधिकारी सुखराम पोखर ने भी रिपोर्ट तलब की है।

हॉस्पिटल में 22 से 25 अप्रेल के बीच जिन मरीजों के ऑपरेशन हुए उनकी आंखों में संक्रमण की शिकायत सामने आ रही है।

18 नए मरीजों के नाम व उम्र

जेठाना निवासी उगमकंवर (70), कुचामन निवासी रामलाल शर्मा (60), नारकेड़ी निवासी भंवरीदेवी (70), नगर निवासी हरजी खारवाल (70), नारकेड़ी निवासी नन्दलाल सैन (60), हासियावास निवासी मनभर देवी (45), झंडावलिया निवासी मोहनसिंह (65), कुचामनसिटी निवासी सोहनीदेवी (65), अरांई निवासी मदन लुहार (68), गांधीनगर किशनगढ़ निवासी सोहनी देवी (70), बिहारीपोल किशनगढ़ निवासी गुमानीदेवी (70), मंडावरिया निवासी सूरजकंवर (70), बड़ू निवासी यासीन (60), करकेड़ी निवासी दाखादेवी (65), नयाशहर निवासी जरीना बानो (60), लेबाना निवासी शांतिदेवी (60), मुण्डोती निवासी हजूड़ी देवी (76), चमड़ाघर किशनगढ़ निवासी मलखा बेगम (58) की आंखों में भी जांच के बाद संक्रमण पाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार मरीजों की ऑपरेशन वाली आंख में संक्रमण से खतरे की आशंका है।

6 दवाइयों के लिए नमूने

सहायक औषधि नियंत्रक ईश्वर यादव ने किशनगढ़ पहुंच कर 6 दवाइयों के नमूने लिए हैं। इन्हें जांच के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से गई माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम ने ऑपरेशन थिएटर से नमूने उठाए हैं। जांच के बाद ही संक्रमण के कारणों का खुलासा हो पाएगा। -  

साध्वीवर्या श्री प्रियरंजना की 52 वी वर्धमान तप ओली का पारणा 2 मई को


साध्वीवर्या श्री प्रियरंजना की 52 वी वर्धमान तप ओली का पारणा 2 मई को

बाड़मेर

खतरगच्छीय पाष्र्वमणि तीर्थ प्रेरिका, गणरला गुरूवर्या श्री सुलोचना श्री जी म.सा. की विदुषी सुषिष्या, प्रवचन प्रभाविका, साध्वीरत्ना श्री प्रियरंजना श्री जी की 52 वर्धमान तप ओली का पारणा 2 मई आखातीज को अहमदाबाद में होगा।

गुरूभक्त खेतमल तातेड़ ने बताया कि साध्वीवर्या के वर्धमान तप की तपस्या काफी समय से निरन्तर चल रही है इससे पूर्व ज्ञात रहे कि साध्वीवर्या श्री के 50 वी वर्धमान तप ओली का पारणा बहमसर दादावाड़ी तीर्थ के पवित्र पावन प्रागण में दादागुरूदेव की छत्रछाया में सम्पन्न हुआ था और 51 वी वर्धमान तप की ओली का पारणा बाड़मेर में अभी यषस्वी और ऐतिहासिक चातुर्मास के दौरान आराधना भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ था और अभी 52 वी वर्द्धमान तप की ओली का पारणा दादागुरूदेव की छत्रछाया में दादा साहेब का पगलां नवरंगपुरा अहमदाबाद में 2 मई आखातीज शुक्रवार को प्रातः 10 बजे समारोहपूर्वक सम्पन्न होगा।

इस पावन प्रसंग पर देषभर से सैकड़ो गुरूभक्त और श्रद्धालु षिरकतकर पारणें की अनुमोदनार्थ करेंगे।

बालविवाह रोकने के लिये सभी को आगे आने की जरूरत - सिंह

बालविवाह रोकने के लिये सभी को आगे आने की जरूरत - सिंह

बाडमेर 29 अप्रेल ( ) आखातीज का त्योहार गांवो में आज भी अबूझ सांवे के रूप में मानने के साथ इसदिन पंडित से पूछे बिना कोई भी वैवाहिक कार्य शुभ माना जाता है ।

इसी कारण गांवो में विशेषकर लडकी को परायी अमानत समझ कर उसका विवाह जल्दी कराने की परम्परा रही है । परन्तु अब जागरूकता एंवम शिक्षा के बढावे के साथ कानूनी सख्ती के चलते बालविवाहो पर सख्ती से रोक लगी है ।

ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा नेहरू युवा केन्द एंवम केयर इन्डिया के सहयोग से चूली ग्राम पंचायत के लूणू नाडी पर आयोजित बालविवाह सामाजिक अभिशाप विषयक गोष्ठी को सम्बोन्धित करते सामाजिक कार्यकत्र्ता छेलसिंह ने व्यक्त किये । उन्होने बताया कि बाल विवाह से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना लडकियो को करना पडता है उन्हे विवाह के बारे में कोई समझ नही होती है । ना ही वो शारीरिक रूप से इसके लायक होती है । समय से पहले मिली जिम्मेदारी उन्हे जीवन भर अनेक बीमारियो से ग्रसित कर देता है । अभिभावको को अपनी लाडली के जीवन को खुशियो से भरने के लिये उनका विवाह अठारह वर्ष से पूर्व न करने का सकल्प दिलवाया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि बाल्यवस्था बच्चो के शिक्षा ग्रहण करने के साथ अपने लिये अच्छे रोजगार की तलाश के बाद अपने पैरो पर खडे होने के पश्चात विवाह के बंन्घन में बाघने के लिये अभिभावको को प्रयास करने चाहिये । उन्होने कहा कि विवाह खुशियो का मिलन होता है ऐसे में की गयी कोई गलती किसी के जीवन को हमेशा के लिये बीमार करें ऐसे प्रयासो से बचना चाहिये । प्रचार कार्य को सफल बनाने में दिलीपसिंह एंवम कन्हैयालाल राठोड का सराहनीय सहयोग रहा ।

डीएफपी बाडमेर द्वारा इस अवसर पर बालविवाह से होने वाली हानिया पर मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता दस प्रतिभागियो को कार्यालय द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये ।कार्यालय द्वारा इस अवसर पर बालविवाह न करने एंव किसी भी बाल विवाह में शिरकत न करने का संकल्प भी ग्रामीणो को दिलवाया गया ।

बाबा रामदेव के खिलाफ बाड़मेर मे इस्तगासा दायर

बाबा रामदेव के खिलाफ बाड़मेर मे  इस्तगासा दायर

दलित महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला

दलित संगठनों ने बयान की निंदा कर जताया रोष


बाड़मेर, 29 अप्रैल।

योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा 25 अप्रैल को अपने एक बयान में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दलित बस्तियों में जाने को लेकर दलित महिलाओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी एवं आपत्ति जनक बयान को लेकर बाड़मेर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में इस्तगासा दायर हुआ हैं। मामले की अगली सुनवाई 5 मई को तय की गई हैं। वहीं बाबा रामदेव के बयान को लेकर मंगलवार को विभिन्न दलित संगठनों ने निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

मंगलवार को भारमलराम पुत्र महेन्द्राराम मेघवाल निवासी नेहरू नगर बाड़मेर ने मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट के समक्ष एक परिवाद प्रस्तुत करते हुए बताया कि योग गुरू बाबा रामदेव ने अपने एक बयान में कांग्रेस उपाध्यक्ष के दलित बस्तियों के दौरे को लेकर आपति जनक बयान जारी करते हुए दलित महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की। बाबा रामदेव ने कहा था कि राहुल गांधी दलित गांवो मंे हनीमून मनाने जाते हैं। उनकी इस टिप्पणी से पूरे दलित समाज को आघात लगा हैं। उन्होंने इस बयान को लेकर बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर कड़ी सजा दी जाए। भारमलराम के अधिवक्ता नवलकिशोर लीलावत ने बताया कि बाबा रामदेव का दलित महिलाओं को लेकर जारी बयान आईपीसी की धारा 295 एवं 365 के तहत आता हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 5 मई को निर्धारित की गई हैं।

विभिन्न संगठनों ने रोष जतायाः

वहीं इस संबंध में विभिन्न संगठनों ने बाबा रामदेव के बयान की निंदा की हैं। मेघवाल समाज संस्थान के सचिव भोजाराम मेघवाल ने कहा कि बाबा रामदेव ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस तरह का बयान जारी किया हैं। वह राजनीति में शब्दों की मर्यादा भुल गए हैं। जो लोग बाबा को सिर पर चढ़ा सकते हैं वह इस तरह की गलत बयानबाजी करने वालो को उनकी सही स्थिति में भी पहुंचा सकते हैं। एनएसयूआई के अध्यक्ष तोगाराम ने कहा कि बाबा रामदेव का यह बयान साफ जाहिर करता हैं कि उनके दिल में दलितों के प्रति कैसे विचार हैं। इस तरह के बाबाओं को माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की ओर से त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो दलित समाज उग्र आंदोलन करने से नहीं हिचकेगा।

रविवार, 27 अप्रैल 2014

1 लाख मर्दो के साथ रात बिताकर बनाना चाहती है रिकॉर्ड -

शारीरिक संबंध बनाने की दीवानगी पाले बैठी यह युवती इन दिनों सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर छाई हुई है। 21 साल की इस युवती का एक लाख मर्दो के साथ सोने का सपना है।her dream to sleep with one lakh men
पोलैंड की रहने वाली इस युवती का नाम एनी लिसेव्सका है। एनी ने फेसबुक प्रोफाइल पर अपनी तस्वीर अपलोड कर उसके सपने को जग जाहिर किया है। एनी ने फोटो कैप्शन लिखा है कि "आपका नंबर अगला हो सकता है, अपना नंबर लगाने के लिए मेरी फोटो शेयर करें।"

अपना सपना पूरा करने के लिए एनी हमेशा सफर पर ही रहती है। एनी के मुताबिक उसने अभी तक 3000 मर्दो के साथ रात बिताई है। अपने इस बेतुके सपने को पूरा करने के लिए एनी पूरी दुनिया घूमना चाहती है।

एनी के ब्वायफ्रेंड को उसका यह सपना पसंद नहीं है लेकिन ब्वायफ्रेंड ने उसे छोड़ा भी नहीं है। एनी ने अपने सपने को साकार करने के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की है।

वेबसाइट पर एनी उटपटांग गतिविधियों के बारे में अपडेट करती रहती है। फेसबुक प्रोफाइल पर एनी कुछ दिन के अंतराल पर अपनी उत्तेजक फोटो अपलोड करती रहती है।

एनी अपना सपना पूरा कर अनोखा रिकार्ड कायम करना चाहती है। इस क्रम में एनी ने इजिप्ट जाने का प्लान किया था। लेकिन, वहां के लोगों ने एनी की मनशा जानने के बाद उसका कड़ा विरोध किया।

एनी के फेसबुक पेज को 80 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। रिकार्ड कायम कर एनी अपना नाम गिनीस बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में शुमार करना चाहती हैं।

पति को हुआ पड़ोसन से प्यार, महिला को न्यूड घुमाया

तपकरा। पति का पड़ोसन से प्यार करना एक महिला को इतना नागवार गुजरा कि उसने पहले तो पड़ोसन को निर्वस्त्र कर खूब पीटा। इससे भी जी नहीं भरा तो महिला ने दर्जनभर लोगों के साथ मिलकर पीडिता को उसी हालत में गांव में दौड़ाया भी। nude woman in the village rotated
जशपुर जिले में तपकरा के ग्राम में ढरबहार की इस घटना में पीडिता को बचाने आए अपने पति की भी महिला व गांव के दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर धुनाई की। पीडित पक्ष की शिकायत पर फरसाबहार पुलिस ने देवर-भाभी समेत गांव के 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पीडिता की शिकायत
पीडित महिला ने बताया कि शनिवार की शाम 7 बजे शनियारो लोहार, उसकी भाभी पार्वती और चार-पांच लोग उसके घर आए। शनियारो गाली-गलौज करते हुए उसे खींचकर बाहर ले गई। मारपीट के बाद शरीर के सभी कपड़े फाड़ डाले। ग्रामीण तमाशबीन बने रहे और आरोपियों ने निरीह महिला की जमकर पिटाई की।

आरोपी महिला का तर्क
आरोपी महिला शनियारो ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। पति नंदलाल लोहार का पड़ोसी महिला के साथ अवैध स?बंध है। इसे लेकर आए दिन घर में मारपीट होती रहती है। पति के व्यवहार से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। उधर, नंदलाल ने बताया कि घटना के समय वह मौजूद नहीं था। उसका कहना है कि यदि पीडिता मेरे साथ रहना चाहती है तो रह सकती है।

मामला अवैध सबंध का है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। फिलहाल 17 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- जे. एक्का, जांच अधिकारी -  

बाड़मेर शहर के बीचो बीच ज्वेलरी कि दुकान से पच्चीस तोला सोना पार



बाड़मेर शहर के बीचो बीच ज्वेलरी कि दुकान से पच्चीस तोला सोना पार



बाड़मेर जिला मुख्यालय के बीचो बीच स्थित माणक हॉस्पिटल के पास स्थित एक ज्वेलरी कि दुकान से अज्ञात महिलाओ ने करीब पचीस तोला सोना पार कर लिया। बाड़मेर शहर के सबसे व्यस्ततम रहवासी इलाके कलयाण पुर मे मानक होस्पिटल के पास भाडखा निवासी एक व्यक्ति कि ज्वेलरी कि दुकान पर महिलाए आई। महिलाओ ने घर में शादी होने कि बात कह कर सोने के आभुषण दिखाने को कहा ,व्यापारी आभूषण दिखाते अन्दर कुछ आभूषण लेने महिलाए आभूषण लेकर चंपत हो गयी ,महिलाओ के बारे मे कोइ जान्कारी नहि हो पाइए ,पुलिस को सुचना देने पर सिटि कोतवाली थाना अधिकरी कैलाश चंद्रा मीणा बल सहित मौकेः पर पहुंचें ,अभि पुलिस जान्कारी जता रही हं। दुकान में सी सी टी वी केमेरा नहि होने से चोर महिलओं क सुराग लगने मे दिक्कत आ रहि ह।

-- 

महिला ने किटी पार्टी के जरिए ठगे 2.25 करोड़, पति इंटेलीजेंस में एसआई

किटी पार्टी के माध्यम से संभ्रांत परिवार की महिलाओं को ऊंची ब्याज दर का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने की आरोपी ज्योति चंदानी को आदर्श नगर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ज्योति एक महीने से जगतपुरा में अक्षयपात्र के पास बालाजी टावर के फ्लैट में नौकरानी की बेटी के पास छिपी थी। यश पथ तिलक नगर निवासी सुषमा पावा ने एक करोड़ और गीतिका पावा ने साढ़े बाइस लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया था। इसके अलावा ज्योति के खिलाफ जवाहर नगर थाने में 28 लाख, भीलवाड़ा कोतवाली में 90 लाख रुपए की ठगी के मामले भी दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी के बाद 15 करोड़ रुपये की ठगी के अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं।
महिला ने किटी पार्टी के जरिए ठगे 2.25 करोड़, पति इंटेलीजेंस में एसआई
महिला का पति प्रकाश चंदानी इंटेलीजेंस में सब इंस्पेक्टर है और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रह चुके हैं। इस रौब के चलते ज्योति के खिलाफ आदर्श नगर व जवाहर नगर थाना पुलिस ने पहले तो मुकदमा ही दर्ज नहीं किया। बाद में इस्तगासे के माध्यम से पीडि़ताओं ने उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए।


पति होटल और प्रॉपर्टी में करता था निवेश
डीसीपी ईस्ट डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि ज्योति चंदानी उर्फ नूतन चंदानी उर्फ हेमा चंदानी 7 च 5, जवाहर नगर में रहती है। ज्योति चंदानी की किट्टी पार्टी क्लब में राजापार्क क्षेत्र के ५० संभ्रांत परिवारों की महिलाएं सदस्य हैं। ज्योति क्लब की सदस्याओं से ऊंची ब्याज दर का झांसा देकर पैसे लेती थी। इन पैसों को वह पति प्रकाश चंदानी के माध्यम से होटल व्यवसाय, प्रॉपर्टी में निवेश करती थी। सुषमा पावा और गीतिका के अलावा रामगली नंबर दो राजापार्क निवासी हेमलता चेचवानी ने 28 लाख रुपए ठगी का मामला दर्ज कराया था। प्रकाश चंदानी से पुलिस पूछताछ कर रही है। ज्योति के दो बैंकों के अकाउंट, लॉकर सीज कर दिए हैं और नामी बेनामी संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

विदेश भागने का था इरादा
मुकदमे दर्ज होने के बाद ज्योति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भागने की योजना बना ली थी। इसका पता पीडि़तों को लग गया था। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी देकर लुक आउट नोटिस जारी करवाया था। ज्योति अपनी नौकरानी की बेटी सीता व उसके पति रामसिंह तंवर के पास बालाजी टावर के फ्लैट नंबर 207 में एक माह से छिपी हुई थी। हेमलता चैचवानी के पति किशन चैचवानी और ठगी के शिकार अन्य लोग शनिवार को जगतपुरा स्थित फ्लैट पर पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। उनकी सूचना पर पहले प्रताप नगर थाना पुलिस पहुंची। बाद में आदर्श नगर थाना पुलिस के पहुंचने पर आरोपियों को उनको सौंप दिया। इस पर आरोपी महिला तो शांत बेड पर बैठी रही, जबकि उसे शरण देने वाली महिला फूट-फूट कर रोती रही।

चीन में अब बच्चों को स्कूलों में मिलेंगे कंडोम

बीजिंग। चीन ने आखिरकार स्कूलों में भी बच्चों को कंडोम बेचने का फैसला कर लिया। टीनएजर्स में बढ़ते सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान को मजबूती देने के लिए शांग्झी सिटी के स्कूली बच्चों को कंडोम मुहैया कराए जाएंगे। शहर की हेल्थ एंड प्लानिंग कमेटी के अनुसार इस निर्णय से टीनएजर्स को एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सकता है।sale of condoms allowed in school in china
हाल ही में जारी रिपोर्टों में बताया गया है कि चीन में एचआईवी एड्स के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। इनमें ज्यादातर 15 से 24 साल के उम्र के किशोर और युवा हैं। इससे पहले साल 2008 में जारी रिपोर्ट में 482 टीनएजर्स एड्स के शिकार हुए थे, यह संख्या 2012 में बढ़कर 1ए 387 हो गई।

स्कूलों में कंडोम बेचने के फैसले से बच्चों के अभिभावक खुश नहीं है। उनका तर्क है कि बच्चों को कंडोम बेचने से एनएज में सेक्स को और बढ़ावा मिलेगा। वे अभिभावक तो और परेशान हैं जिनके बच्चे इस बार मिडिल स्कूल में दाखिला लेने वाले हैं।

उधर, हेल्थ एंड प्लानिंग कमेटी की डायरेक्टर ल्यू लिंग का कहना है कि हम इस कोशिश में हैं कि 2015 तक एड्स के मरीजों की संख्या में 25 फीसदी कमी लाई जाए। इसी कोशिश को सफल बनाने के लिए स्कूलों में भी कंडोम बेचने का फैसला किया गया। अब स्कूलों में एड्स और अन्य सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से बचाव की शिक्षा भी दी जा रही है। -

"देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं, दरियादिली चाहिए" -

रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंची प्रियंका गांधी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश को चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं बल्कि दरिया जैसा दिल चाहिए। मालूम हो कि मोदी ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा था कि देश का विकास करने के लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए।priyanka hits back to modi, says no need a 56 inch chest to run country
मोदी पर करारा हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रायबरेली के लोग हमारा ही समर्थन करेंगे। पर यहां के लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि ये चुनाव देश के भविष्य का पुैसला करेंगे। इस बार बात सिर्फ एक सांसद का चुनाव करने की नहीं है। कुछ लोग सत्ता के गुरूर में खो रहे हैं जबकि राजनेताओं में नैतिकता चाहिए।

प्रियंका ने रायबरेली की जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की गुहार करते हुए कहा कि ये महात्मा गांधी का देश है, देश की एकता को बनाए रखने के लिए इस बार वोट करें। अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहीं प्रियंका गांधी लगातार मोदी पर हमलावर रूख अपनाए हुए हैं। इससे पहले उन्होंने अडाणी ग्रुप को फायदा पहुंचाने, महिला जासूसी कांड को लेकर भी मोदी की कड़ी आलोचना की थी।

हाल ही में उन्होंने गुजरात मॉडल को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि सिर्फ हवा हवाई से काम नहीं चलेगा। यह तो बताए कि इससे किसानों को कैसे फायदा होगा। मजदूरों का भविष्य कैसे बनेगा। हालांकि प्रियंका के इन हमलों का बीजेपी की तरफ से भी करारा जवाब दिया गया और उल्टे प्रियंका से सवाल पूछे गए कि वे खुद बताए कि उनके पति वाड्रा का बिजनस मॉडल क्या है। उन्होंने चंद लाख रूपयों से करोड़ों की संपत्ति कैसे बना ली।

शोध करने वालों को मिलेगी आर्थिक मदद

जयपुर। भारत के संस्थानों में विभिन्न विषयों पर शोध कर रहे पीएचडी स्टूडेंट्स आर्थिक मदद के लिए जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस फंड की स्कॉलरशिप के लिए मूलत: दो कैटेगिरी बनाई गई हैं :-
those who will research get funding
पहली कैटेगिरी में वे स्टूडेंट आते हैं, जो भारतीय मूल के हैं और भारत के ही किसी संस्थान से पीएचडी कर रहे हैं।
दूसरी कैटेगिरी में दूसरे एशियाई देशों के स्टूडेंट्स आते हैं, जो भारत के ही किसी संस्थान से पीएचडी कर रहे हैं।

इस स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट्स को टयूशन फीस, किताबों, स्टेशनरी और स्टडी टूर के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।

आवेदन अप्रैल और मई में किए जा सकते हैं। चुने गए स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और फिर चयनित स्टूडेंट्स की
अंतिम सूची बनाई जाती है। इस स्कॉलरशिप को प्राप्त करके आप अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

क्या है योग्यता
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड से स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आपको कुछ खास बातों पर ध्यान देना चाहिए। सबसे अहम
बात है कि आवेदन के समय आपके पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो।

इसके साथ सबसे जरूरी यह है कि आप भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीएचडी करने के लिए रजिस्टर्ड हों। यदि आवेदन के समय आपका रजिस्ट्रेशन पीएचडी के लिए किसी संस्थान में नहीं हुआ है, तो अन्य योग्यताएं पूरी करने पर भी आपको स्कॉलरशिप के योग्य नहीं माना जाएगा।

आपकी पीएचडी फुल टाइम होनी चाहिए और आपके पास गेट या नेट का मान्य स्कोर भी होना चाहिए। आवेदन के समय आपकी उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

जेएमएनएफ की स्कॉलरशिप भी मिलेगी
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फंड से दी जाने वाली यह स्कॉलरशिप पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को कुल दो साल तक के लिए दी जाएगी। इसमें दोनों ही कैटेगिरी के शोधार्थियों को मैंटेनेंस अलाउंस दिया जाएगा जिसमें प्रति माह 12 हजार रूपए की टयूशन फीस शामिल है। इसके अलावा इस स्कॉलरशिप के तहत देश भर में शैक्षणिक यात्राओं, किताबें और स्टेशनरी का अन्य सामान खरीदने के लिए प्रति वर्ष 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य शोध कर रहे शोधार्थियों को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाना है, ताकि किसी किस्म की आर्थिक
कठिनाई उनके शोध में बाधा की वजह न बने। चयन बहुत हद तक आवेदक के सिनॉपसिज पर भी निर्भर होगा।

आवेदन करने वालों में से इंटरव्यू के लिए आवेदकों का चयन और इंटरव्यू देने वालों में से सफल अभ्यर्थियों के चयन का निर्णय चयन समिति करेगी।

विषय और फॉर्म
जेएनएमएफ स्कॉलरशिप के लिए वे पीएचडी स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जो यहां बताई गई स्ट्रीम्स/सब्जेक्ट्स में स्पेशलाइजेशन
कर रहे हों-
फिजिकल साइंसेज, के मिकल साइंसेज, मैथेमेटिकल साइंसेज, बायोलॉजिकल साइंसेज, कंप्यूटर साइंसेज, इंजीनियरिंग साइंसेज,
एनवायरमेंटल साइंसेज, धर्म व संस्कृति में तुलनात्मक अध्ययन, भारतीय इतिहास व सभ्यता, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, जवाहरलाल नेहरू पर अध्ययन।

स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। गौरतलब है कि आवेदनकर्ता को
इंटरव्यू के लिए बुलाने या न बुलाने का अधिकार चयन समिति के पास सुरक्षित है।

कैसे करें आवेदन

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर है। यहां दिया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फिर उसे बताए दस्तावेजों के साथ अप्रैल और मई के दौरान नीचे दिए पते पर भेज दें।

आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज की फोटो लगानी है। फॉर्म के साथ ही 1500 शब्दों तक का सिनॉपसिज भेजना होगा। साथ ही आपके

सुपरवाइजर या गाइड की रिपोर्ट भी भेजी जानी है। आवेदन के लिए आपको इन दस्तावेजो के साथ 100 रूपए का डिमंड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर भी भेजना है। फॉर्म और ऊपर बताए दस्तावेजों को नीचे दिए पते पर जल्द से जल्द भेज दें-

एडमिनिस्ट्रेटीव सेक्रेटरी,
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल फण्ड,
तीन मूर्ति हाउस, नई दिल्ली-110011. - 

जयपुर नहीं, लंदन में होगा जयपुर साहित्य महोत्सव

जयपुर/नई दिल्ली। हमेशा सुर्खियों में रहने वाला जयपुर साहित्य महोत्सव इस बार लंदन में आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में हर साल ढाई लाख से अधिक लोग शिरकत करते रहे हैं। jaipur literature festival in this year in london
इस बार 15 से 26 मई तक लंदन के साउथ बैंक सेंटर के सहयोग से होने वाले दक्षिण एशियाई संस्कृति के इस अभूतपूर्व आयोजन "एलकेमी" में लेखकों, कवियों तथा विचारकों का समूह 18 मई को लंदन में जुटेगा। "एलकेमी" का दिने जयपुर साहित्य महोत्सव नाम होगा। महोत्सव की शुरूआत संगीत के सुरों के संग और समापन बहस के साथ होगा।

क्वीन एलियाबेथ हॉल में महोत्सव के टिकट वितरण की व्यवस्था की गई है। महोत्सव के दौरान विभिन्न विषयों मिथ एंड मेमरी, द ग्रेट इंडियन मेट्रोपोलिस, बॉलीवुड वाया लंदन, हू विल रूल द वर्ल्ड और सनसेट ऑन एंपायर आदि पर चर्चा होगी।

इस महोत्सव के सह निर्देशक विलियम डेलरिम्पल ने बताया कि साउथ बैंक सेंटर में दुनिया के अलग-अगल साहित्य पहलुओं से दर्शक परिचित हो सकेंगे। साउथ बैंक सेंटर में कला निर्देशक ज्यूड केली ने कहा कि ऎसा पहली बार है कि यह महोत्सव लंदन में आयोजित हो रहा है।

साल 2006 में महज 18 लेखकों की शिरकत से शुरू हुआ यह महोत्सव अब विशाल साहित्स महोत्सव का रूप ले चुका है। गत बार इसमें अमर्त्य सेन, दलाई लामा, विक्रम सेठ, झंपारानी, वीएस नायपॉल, रजा असलान, ओरहानपामुक, जंग चांग सरीखी दुनिया की हस्तियों ने शिरकत की थी।

पूरी होगी ख्वाहिश, पाक से अमिताभ को बुलावा

इस्लामाबाद। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पाकिस्तान आने की ख्वाहिश को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी शुजात हुसैन ने उन्हें यहां आने का न्योता दिया है। अमिताभ बच्चन ने गत महीने कहा था कि अगर उन्हें बुलाया जाए तो वह अपनी मां के मायके लाहौर आना चाहते हैं। amitabh bachchan will visit pakistan, ex pm invites him
पाकिस्तान आने की उनकी इस दिली ख्वाहिश को देखकर हुसैन ने पत्र लिखकर उन्हें बुलावा भेजा है। हुसैन ने अमिताभ को पत्र में लिखा है कि आपकी मां का जन्म और लालन पालन पंजाब के फैसलाबाद जिले में हुआ था। आपको यहां आकर उन जगहों को देखना चाहिए जहां आपकी मां ने अपनी जिंदगी के शुरूआती दिन बिताए। आपके यहां आने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच शंातिपूर्ण माहौल भी बनेगा।

अमिताभ ने पत्र के जवाब में लिखा है कि मुझे जैसे ही मौका मिलेगा, मैं पाकिस्तान आऊंगा। जैसा कि आपने कहा है कि मेरी मंा का जन्म फैसलाबाद के लायलपुर में हुआ था। उन्होंने लाहौर गवर्नमेंट कालेज में पढ़ाई की थी। मेरे नानाजी बार एट ला थे और पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री के पद पर रहे थे। पाकिस्तान से मेरी बहुत भावनात्मक यादें जुड़ी हैं जहां के लोगों ने फिल्म कुली के सेट पर मेरे साथ हुए हादसे के बाद मेरे स्वस्थ होने की कामना की थी।

'भाजपा का विनाश कर देंगे राजनाथ, मोदी को नहीं बनने देंगे पीएम' -



लखनऊ। पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ महाराज ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह नरेंद्र मोदी को कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा है कि राजनाथ खुद पीएम बनने की चाह रखते हैं लिहाजा वह मोदी को इस पद पर नहीं बैठने देंगे। लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने का सपना भी कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने देश में मोदी लहर होने को भी पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी और राजनाथ मुगालते में हैं। चुनाव के बाद इनकी औकात पता लग जाएगी। ये दोनों प्रधानमंत्री बनने के लिए आपस में ही लड़कर खत्म हो जाएंगे।

शंकराचार्य ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, जो व्यक्ति अपनी पत्नी के प्रति सात फेरों का वचन नहीं निभा पाया, उसे देश की जनता को वचन देने का कोई अधिकार नहीं है। ये लोग निजी स्वार्थ के लिए जनता को सिर्फ गुमराह कर रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी की भी जमकर आलोचना की। उन्होंने जब आडवाणी जिन्ना की मजार पर जाकर श्रद्धांजलि दे सकते हैं तो राजनाथ भी मुसलमानों के सामने सिर झुका सकते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश से भाजपा का नाश कर दिया। इस खास बातचीत में स्वामी ने कहा कि राजनाथ की तरफ से अभी से प्रधानमंत्री बनने के लिए लॉबिंग का काम भी शुरू हो चुका है।

स्वामी अधोक्षजानंद ने इस बातचीत में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को भगोड़ा करार देते हुए कहा कि राजनाथ जैसे लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं। एक भगोड़े की बजाय जनता एक सशक्त और जमीन पर रहकर कार्य करने वाले नेता को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनाथ ने हमेशा से ही बांटने वाली राजनीति की है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए यहां तक कह डाला कि ये समाज को गुमराह करने वाले लोग हैं, इनके लिए विकास का कोई मायने नहीं है।

इस बातचीत में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की भी जमकर आलोचना की और इस पर सांप्रदायिक लोगों का साथ देने का आरोप तक लगा डाला। उन्होंने कहा कि इस मामले में संघ ऐसा करके सबसे बड़ा देशद्रोही बन गया है। स्वामी अधोक्षजानंद ने कहा कि पूरे देश में जिस तरह की हवा बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वास्तव में वैसा कुछ नहीं है। बीजेपी की केंद्र में सरकार नहीं बनेगी। हिंदुओं को गुमराह करने वालों को भगवान कभी माफ नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा हमेशा से अलगाववादी रही है। ये लोग हिंदुओं और मुसलमानों को लड़ाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते रहे हैं। इस बातचीत में उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर भी खुलकर अपने विचार रखे। जगतगुरु ने कहा कि विकास के नाम पर इनका दावा खोखला है। इन लोगों ने एक बार राम मंदिर का मुद्दा उछालकर सरकार बनाई थी, लेकिन जब सरकार बन गई तब इन्होंने करोड़ों हिंदुओं को गुमराह किया। बाद में इन्होंने धारा 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दे को स्वार्थवश त्याग दिया।

-

दलित संगठनों ने बाबा रामदेव के खिलाफ खोला मोर्चा



नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में दिए विवादित बयान को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव मुश्किल में घिर गए हैं। हरिद्वार के दलितों ने बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Dalits stand up against Baba Ramdev over honyemoon remark
उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ दलित संगठनों ने दलितों से भाजपा के खिलाफ वोट करने की अपील की है। बिहार के एससी-एसटी कर्मचारी संघ के प्रवक्ता श्रवण कुमार पासवान का कहना है कि बाबा रामदेव भाजपा से जुड़े हुए हैं इसलिए दलितों को भाजपा के खिलाफ वोट देना चाहिए।

बाबा रामदेव ने कहा था कि राहुल गांधी की किस्मत फूटी हुई है। उन्हें शादी के लिए कोई लड़की नहीं मिल रही है। राहुल गांधी दलितों के घर पिकनिक और हनीमून मनाने जाते हैं। अगर राहुल गांधी समुदाय विशेष की लड़की से शादी करते हैं तो न केवल वह लड़की अमीर हो जाएगी बल्कि कांग्रेस उपाध्यक्ष भी पीएम बन जाएंगे।

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबा ने कहा,राहुल गांधी विदेशी दुल्हन खोज रहे हैं लेकिन उनकी मां सोनिया गांधी तब तक विदेशी दुल्हन लाने की अनुमति नहीं देगी जब तक उनका बेटा प्रधानमंत्री नहीं बन जाता। ऎसे में राहुल गांधी दलितों के घर पिकनिक और हनीमून मनाने जाते हैं लेकिन किसी दलित की लड़की से शादी नहीं करते। इस बयान को लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

इस बार अक्षय फल प्राप्ति व श्रेष्ठ मुहूर्त का महासंयोग लेकर आ रही आखातीज

ठ्ठ मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ होने के साथ खरीदारी के लिए भी शुभ है यह दिन
ठ्ठ ज्योतिषविदों की मानें तो इस संयोग में पूजा-अर्चना और शुभ कार्यों को चिर स्थायित्व प्राप्त होगा
 

जालोर दो मई को 11 साल बाद आ रही अक्षय तृतीया इस बार अक्षय फल प्राप्ति का महासंयोग लेकर रथ पर सवार होकर आ रही है। इस दिन उच्च राशि में 4 ग्रह व सभी शुभ मुहूर्तों का शुभ संयोग भी बन रहा है। यह दिन जहां मांगलिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ है। साथ ही खरीदारी के लिए भी यह दिन शुभ बताया जा रहा है। ज्योतिषविदों की मानें तो इस संयोग में पूजा-अर्चना और शुभ कार्यों को चिर स्थायित्व प्राप्त होगा। अगर अक्षय तृतीया पर ग्रह नक्षत्रों के साथ योगायोग को देखा जाए तो वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है जिसमें शुभ कार्यों के लिए पंचांग के सारे मुहूर्त विद्यमान रहेंगे। 2 मई को आ रही आखातीज में एक ओर जहां सूर्य अपनी उच्च राशि मेष और चंद्रमा वृष में होंगे, वहीं शुक्र और शनि भी इसी दिन उच्च राशि मीन व तुला में रहेंगे जो इस दिन की महत्ता को कई गुना बढ़ाएंगे। पंडित पवन दाधीच ने बताया कि सूर्य-चंद्रमा तो अक्षय तृतीया पर अक्सर आते रहते हैं लेकिन चार ग्रहों का एक साथ उच्च राशि में आने का संयोग दुर्लभ ही बनता है। इससे पहले ऐसा संयोग वर्ष 2003 में पांच ग्रहों का योग बना था, तब सूर्य-चंद्रमा के साथ मंगल, गुरु और शुक्र उच्च राशि में आए थे। आगे चार ग्रहों के उच्च राशि में आने का ऐसा संयोग 2019 और 2020 में बनेगा।
नौ रेखा का सावा और पंचांग के अन्य मुहूर्त भीत्नपंडित दाधीच के अनुसार इस दिन स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त होने के साथ ही पंचांग का नौ रेखा का सावा रहेगा। इसके अलावा गृहारंभ, गृहप्रवेश, देव प्रतिष्ठा, व्यापार आरंभ, कुआं पूजन, मुंडन संस्कार, मशीनरी आरंभ का शुभ मुहूर्त रहेगा।
अक्षय तृतीया का महत्वत्न शास्त्रानुसार क्षय कार्यों के स्थान पर अक्षय कार्य करने वाल दिन है अक्षय तृतीया। इसी दिन त्रेता युग का आरंभ हुआ, जो बढ़ोतरी कारक दिन माना जाता है। इसी दिन भगवान परशुराम का जन्म भी हुआ था। पंडित दाधीच के अनुसार चार सर्वश्रेष्ठ अबूझ मुहूर्तों में सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त इसे ही माना जाता है। इनमें अक्षय तृतीया के अलावा नवसंवत्सर, दशहरा, दीपावली शामिल हैं।
खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठत्न खरीदारी के लिए शुभ दिन होने के साथ व्यापार के लिए ये दिन विशेष रहेगा। इस दिन स्वर्णाभूषण, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वस्त्राभूषण करने पर पारिवारिक सुदृढ़ता का द्योतक रहेगा। व्यापार में भी रौनक बढ़ेगी।

इसलिए भी है खास
पंडित पवन दाधीच के अनुसार अक्षय तृतीया पर सुबह 11.18 बजे तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र शुरू हो जाएगा। चंद्रमा उच्च राशि में रहने के कारण दोनों ही नक्षत्रों की महत्ता को बढ़ाएगा। इसी दिन सुबह 11.18 से 12.04 बजे तक राजयोग बनेगा। इसके अलावा 11.18 से अगले दिन 1.08 बजे तक रवियोग बनेगा। ये सभी संयोग खरीदारी, शुभ कार्य और पूजा अर्चना में अक्षय फल प्राप्ति वाले साबित होंगे।
11 साल बाद उच्च राशि में 4 ग्रह व सभी शुभ मुहूर्तों का 2 मई को शुभ संयोग
ग्रह नक्षत्र

सांचौर अनिल पांड्या को पकड़ा एटीएस ने


बिरजू ठेकेदार की हत्या का आरोपी पांड्या सांचौर जेल से फरार हुआ था   साथी संजय के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहा था, जम्मू में दबोचा टीम ने



  सांचौर दारिया एनकाउंटर के गवाह बिरजू ठेकेदार की हत्या करने वाले अनिल पांड्या और संजय को राजस्थान एटीएस ने शुक्रवार शाम को जम्मू में दबोच लिया। दोनों आरोपियों को हत्या के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था मगर दोनों पिछले साल अक्टूबर में सांचौर जेल से फरार हो गए थे। दोनों के बारे में एटीएस को सूचना मिली थी कि वे वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे है। इस पर स्पेशल टीम जम्मू भेजी गई। जहां से दोनों को दबोच लिया। एटीएस टीम दोनों को लेकर जयपुर रवाना हो गई है।

एटीएस के एसपी डॉ. रवि ने बताया कि पांड्या और संजय के बारे में सूचना मिली थी कि वे वैष्णों देवी जा रहे है। सूचना के बाद टीम ने दोनों का पीछा किया और दबोच लिया। दोनों ने अन्य साथियों की मदद से बिरजू ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। कुछ समय बाद दोनों को गिरफ्तार करके सांचौर जेल में रखा गया था, लेकिन वे फरार हो गए थे।
दर्ज हैं लूट, हत्या सहित 20 मुकदमे : फतेहपुर के खांजी का बास गांव का रहने वाला अनिल उर्फ पांड्या पुत्र जगदीश प्रसाद फतेहपुर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, हत्या,शराब तस्करी, मारपीट व अपहरण के 20 मुकदमे दर्ज हैं। 2006 में उसके खिलाफ फतेहपुर कोतवाली थाने में मारपीट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था।

उसके बाद लगातार अपराध करता गया। सालासर व रतनगढ़ थानों में उसके खिलाफ हत्या के मुकदमे दर्ज हैं। बिरजू ठेकेदार हत्याकांड और सांचौर जेल से फरार होकर उसके साथ अपराध के कई किस्से जुड़ गए। वहीं पांड्या की गैंग पर 27 से ज्यादा मामले राजस्थान व हरियाणा में हैं।
सीकर पुलिस के लिए एक चिंता हुई खत्म, लेकिन नई बन रही गैंग भी चुनौती : सीकर. बलवीर बानूड़ा, राजू ठेहट और आनंदपालसिंह के बाद जरायम की दुनिया में नया नाम अनिल उर्फ पांड्या उभर रहा था। पांड्या सीकर पुलिस के साथ-साथ राजस्थान एटीएस व अन्य प्रदेशों की पुलिस के निशाने पर भी था। सीकर पुलिस के लिए वर्तमान में सिर्फ पांड्या ही सिर दर्द बना हुआ था। बाकी तमाम अपराधी सींखचों के पीछे हैं। अब एटीएस के द्वारा पकड़ में आने पुलिस के लिए बड़े अपराधियों की चिंता एकबारगी कम हुई है। क्योंकि उसके निशाने पर इलाके के कई भू माफिया थे। इसके अलावा गैंगवार की आशंका भी थी। अब पुलिस को सिर्फ उन अपराधियों को दबाना है, जो नई गैंग बनाकर सक्रिय होना चाहते हैं। हालांकि पांड्या गैंग पिछले कई महीनों से सीकर जिले में सक्रिय थी। इसका सबूत यह हैकि खूड़ के फार्म हाउस पर छापेमारी के दौरान उसके साथी के मौजूद होने की पुष्टि हुई थी।

॥एटीएस टीम ने पांड्या को गिरफ्तार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। फिलहाल एटीएस टीम उसे जयपुर लाकर मामले में कार्रवाई करेगी। जरूरत पडऩे पर सीकर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाएंगी और पूछताछ करेगी। - हैदर अली जैदी, एसपी
नवंबर 2012 में की थी बिरजू की हत्या
14 नवंबर 2012 : बिरजू ठेकेदार की चूरू जिले में हत्या के बाद चर्चा में आया।
22 अप्रैल 2013 : साथियों रामकुमार व महेश उर्फ पपिया के साथ पकड़ में आया। अवैध हथियार और बिरजू की हत्या में काम में ली गई पिस्टल बरामद।
23 अक्टूबर 2013 : सांचौर जेल से भाग निकला। जेल पहुंचे पांड्या के साथी बदमाशों ने प्रहरियों पर फायरिंग की। इन्होंने प्रहरियों से चाबी छीन ली और पांड्या, रामकुमार व एक अन्य बदमाश को छुड़ा लिया।

पोर्न स्टार को पूल में फेंका, अरबपति डैन पर केस

अरबपति और फेमस सेलिब्रिटी डैन बिलजेरियन अपनी महिला मित्रों के बीच काफी फेमस हैं। यही वजह है कि डैन को इंस्टाग्राम का सबसे हॉट सेलिब्रिटी माना जाता है। instagram biggest playboy dan bilzerian porn star roof breaking foot
पिछले दिनों एक शूट के दौरान डैन ने मजाक में 18 वर्षीय पॉर्न स्टार जैनिस ग्रिफ्ति को पूल में फैंक दिया जिससे जैनिस का एक पैर टूट गया।

डैन ने अपने किए पर माफी नहीं मांगी लेकिन पॉर्न स्टार ने उस पर मुकदमा ठोक दिया। गौरतलब है कि डैन बिलजेरियन फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम के सबसे बड़े प्लेब्वॉय सेलिब्रिटी हैं, और पेशे से पोकर प्लेयर हैं।