जोधपुर। जोधपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से दूध की कीमतों में दो रूपए की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। दूध की नई दर गुरूवार दोपहर दो बजे लागू होगी। डेयरी इस साल में पहली बार दूध की कीमतें बढ़ा रही है।
डेयरी के मार्केटिंग हैड वाई के व्यास के अनुसार परिवहन दरें बढ़ने और आवश्यकता के मुकाबले दूध की आवक कम होने से प्रति लीटर दो रूपए की बढ़ोतरी की गई है। प्लांट प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि वर्तमान में डेयरी को बाड़मेर, बालोतरा, पाली, बिलाड़ा, पोकरण, फलोदी, जैसलमेर से 60 से 65 हजार लीटर दूध मिल रहा है। इतनी दूर से दूध की आवक होने से खर्चा बढ़ रहा है। इसलिए रेट बढ़ाई गई है।
अब यह रहेगी दूध की रेट
दूध - पहले - अब
गोल्ड 44 कोई बदलाव नहीं
स्टैंडर्ड 36 38
टोंड 32 34
डबल टोंड 30 32
स्किम्ड (लाइट) 24 26
(कीमत प्रति लीटर में)-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें