पुलिसकर्मी ने बीवी को पीट-पीटकर मार डाला



बांसवाड़ा।चरित्र पर शंका के चलते एक कांस्टेबल ने मंगलवार रात अपनी बीवी को लट से पीट-पीटकर मार डाला। कथित रूप से नशे में यह वारदात करने के बाद दूसरे दिन उसने हादसे में मौत बताने का प्रयास किया।
Wife beating policeman  killed knockout

हालांकि वह सफल नहीं हो पाया और पुलिस अधिकारियों ने तहकीकात कर शाम तक हत्या खुलासा किया। आरोपित ने भी वारदात कबूल की।पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार टांक ने बताया कि मूलत: आनंदपुरी क्षेत्र के आम्बादरा निवासी कांस्टेबल बापूलाल पुत्र कमजी पारगी को शाम को उसकी पत्नी सविता (30) की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।


वारदात रतलाम रोड पर कागदी पिक वियर के सामने आरोपित पारगी के किराए के कच्चे घर पर सोमवार रात में हुई। दोपहर बाद मामले को लेकर डीएसपी बागीदौरा एस.एस.भाटी के निर्देशन में सीआई चंद्रशेखर पालीवाल ने मौका मुआयना किया। मकान के आंगन में खून के धब्बे थे, वहीं खाट के पास बल्ली पर भी छींटे मिले।

खुलासे पर पुलिस ने मृतका के पिता सायण निवासी रूस्तम पुत्र कुहगा डामोर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर शाम को पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा।

 

टिप्पणियाँ